गुरुवार, 30 जनवरी 2020

मरू महोत्सव २०२० में विश्व की एकमात्र कैमल माउंटेन बैंड जिसकी धुनें राष्ट्रभक्ति और लोक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेगी

मरू महोत्सव २०२० में विश्व की एकमात्र कैमल माउंटेन बैंड जिसकी धुनें राष्ट्रभक्ति और लोक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेगी 

चन्दन सिंह  भाटी


                           जैसलमेर फरवरी छह से नो तक आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव २०२० में एक बार फिर पर्यटकों के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानो से सज्जी कमल माउंटेन बैंड लोक गीत संगीत और राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वर लहरियां ख़ास आकर्षण का केंद्र होगी ,भारतीय सरहदों की निगेहबान सीमा सुरक्षा बल के जवान देश की सुरक्षा के साथ देश की लोक संस्कृति के सरंक्षण के प्रयासों में जुटी ,हें सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कमल टेटू शो और कैमल बैंड के  विश्व में ना केवल अपनी अलग पहचान बने अपितु कैमल बैंड  को गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ड्स रिकोर्ड में दर्ज करा लिया .देश की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवान राजस्थान की संस्कृति को भी विश्व पटल पर ले आये हें ,जवानों ने देश की सुरक्षा और संस्कृति के सरंक्षण का अनूठा प्रयोग किया जो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकोर्ड्स तक पहुंचा , चटख राजस्थानी रंगों से सजे धजे और गिनीज बुक ऑफ रिकार्डस में स्थान बनाने वाले दुनिया के एक मात्रा ऊंट बैंड (कैमल बैंड) की छटा देखते ही बनी। 1986-87 में स्थापित हुआ यह ऊंट बैंड दस्ता सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के जवानों से सुसज्जित था। दुनिया के इस अनूठे और अद्वितीय कैमल बैंड द्वारा राजपथ पर छोड़ी जाने वाली राष्ट्रभक्ति की शिहरण पैदा करती हें ,देशभक्ति का ज़ज्बा भी । कैमल बैंड दस्ते के साथ ही रेगिस्तान का जहाज माने जाने वाले ऊॅंटों पर राजस्थान-गुजरात के परिवेश में सुसज्जित उॅंट परेड दस्ता’ शामिल होता हें । कैमल माउंटेन बैंड में एक बैंड मास्टर और 34 अन्य कार्मिक होते हैं, जो ऊंटों पर सवारी करते हुए वाद्ययंत्र पर धुन बजाते हैं।सीमा सुरक्षा बल के विश्व के एक मात्र केमल माउंटेन बैंड की धुन पर उप समादेष्टा अमोल सिंह राठौड़ के निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने राजस्थानी गीतों की सुमधुर धुनों पर विभिन्न रोमांचकारी करतब प्रस्तुत कर देशी-विदेशी सैलानियों को अचंभित कर देते हें ।राजस्थानी लोक संस्कृति की पहचान बने इस बैंड ने राजपथ पर अपनी भागीदारी हर साल निभाई ,राजपथ से राजस्थानी संस्कृति का जलवा पुरे विश्व में दिखाया प्रती वर्ष मरू मेला  में अपनी सुखद उपस्थिति का अहसास करते हें सीमा सुरक्षा बल के जवान .

हॉस्टल में कैदियों की तरह रही छात्राओं ने वीडियो बनाकर बताई अपनी व्यथा, हॉस्टल ठेके पे

हॉस्टल में कैदियों की तरह रही छात्राओं ने वीडियो बनाकर बताई अपनी व्यथा, हॉस्टल ठेके पे

जैसलमेर: प्रदेश के सरकारी हॉस्टलों पर अकसर सवाल उठते रहते हैं. इस बार सवाल उठे हैं, जैसलमेर के एक मात्र महिला महाविद्यालय के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पर. छात्रावास में रहने वाली लड़कियों ने हॉस्टल वार्डन पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

लड़कियों ने हॉस्टल वार्डन पर इल्जाम लगाया है कि हॉस्टल वार्डन ने उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान कर दिया है. उनका हॉस्टल में रहना दूभर हो गया है.

इल्जाम लगाने वाली इन छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल वार्डन ने इन छात्राओं का हॉस्टल में रहना दूभर कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में छात्राएं दावा कर रही हैं कि हॉस्टल प्रशासन इन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है.


वीडियो में छात्राएं कहती नजर आ रही हैं कि इन्हें ना तो ठीक से खाना दिया जाता है, ना यहां का बाथरूम साफ रखा जाता है. खुद वार्डन नगेन्द्र बाला भी यहां नहीं रहती है. बल्कि, वार्डन ने किसी और महिला को ठेके पर हॉस्टल दे रखा है. जो अपने जवान बेटे के साथ हॉस्टल में रहती है. जबकि नियमों के मुताबिक, कोई पुरूष, गर्ल्स हॉस्टल में नहीं आ सकता है.

हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर इल्जाम लगाया है कि वार्डन का पोल ना खुल जाए इसलिए इन छात्राओं को उनके अभिभावकों से मिलने नहीं दिया जाता है.

छात्राएं इस वीडियो के जरिए कह रही हैं कि उन्हें धमकियां दी जाती हैं कि अगर उन्होंने किसी से हॉस्टल का राज खोला तो उनका कैरियर खत्म कर दिया जाएगा. उनके कागज खराब कर दिए जाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद   मीडिया की टीम हकीकत जानने हॉस्टल पहुंचे तो वहां टीम ने देखा कि एक लड़का हॉस्टल का गेट बंद कर रहा था.


  मीडिया की टीम ने देखा कि एक अभिभावक अपनी बेटी से मिलने यहां आए हुए हैं, लेकिन उन्हें अपनी छात्रा से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि हॉस्टल में रहने वाली एक महिला हॉस्टल के अंदर लड़कियों को बंद करके कहीं चली गई है.

परिजन का कहना है कि वो पिछले दो घंटे से अपनी बेटी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. टीम ने वहां देखा कि हॉस्टल वार्डन नगेंद्र बाला का पति छात्राओं को धमका रहा था कि आखिर मीडिया यहां पर कैसे पहुंच गई है. हॉस्टल वार्डन के पति समाज कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने लड़कियों को रेस्टिकेट करने की धमकी दी. हिम्मत सिंह लड़कियों को लगातार धमका रहा था.कविया पिछले दो दशकों से जैसलमेर में ही समाज कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। जैसलमेर द्वारा संचालित समस्त हॉस्टलों में अपने नजदीकी लोगो को नियम विरुद्ध हॉस्टल वार्डन लगा रखे हैं ,इस हॉस्टल में भी वार्डन का चार्ज एक अनपढ़ महिला को दे रखा हैं ,

इस पूरे मामले को लेकर जब हमने छात्रावास के जिम्मेदार समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से बात करनी तो बात करने से मना कर दिया . वहीं, जिला प्रशासन भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए बैठा है. ऐसे में सरहदी जिले के दूरदराज ग्रामीण इलाकों से यहां पढ़ाई करने के लिए आई छात्राओं को न्याय कौन दिलाएगा ये एक बड़ा सवाल है.

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

जैसलमेर नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

जैसलमेर  नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

*सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का होंसला बढ़ता है।।मेहता।।*






जैसलमेर राज्यपाल से गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता का जैसलमेर लौटने पर मंगलवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर टीम द्वारा अभिनन्दन किया गया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश ग़ज़्ज़ा,भँवर सिंह साधना,मनोज आर भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,गणपत सिंह सोलंकी,नवीन वाधवानी,प्रदीप गौड़,प्रदीप सिंह भाटी,मोहित वासु,पवन पंवार,सहित ग्रुप के सदस्यो ने नमित मेहता का साफा पहना,शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि आप लोगो के सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का हौसला बढ़ता है।।उन्होंने भावुक होकर कहा कि आप लोगो ने जो मान सम्मान दिया उससे मेरा दायित्व और बढ़ जाताहै जेसलमेर के बिकास के प्रति।।सभी सदस्यो ने जिला कलेक्टर का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही चार भूमाफिया गिरफतार व चार बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही 
चार भूमाफिया गिरफतार व चार बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त


जैसलमेर जिले में भूमाफियो के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्वू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसमलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देषन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम के नेतृत्व में सउनि दीपसिह मय   हैड कानि. जीवणाराम, कानि. सुमेरदान, महेन्द्रकुमार, यतेन्द्रसिह द्वारा अवैध बजरी खनन करने वालो के विरूद कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2020 को दौराने नाकाबंदी 01. सुराबखां पुत्र श्री मोहम्मद खां जाति भईया मुसलमान उम्र 38 साल पैषा ड्राइविग निवासी डेढा, 02. अधेष खां पुत्र पठाण खां जाति भईया मुसलमान उम्र 22 साल पैषा ड्राइविग निवासी डेढा 03. हनीफ खां पुत्र अमरदीन जाति मुसलमान जंज उम्र 23 साल ड्राइविग निवासी डेढा 04. यारमोहम्मद पुत्र अचारखां कौम चरस फकीर उम्र 25 साल ड्राइविग निवासी डेढा पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से चार  ट्रेक्टर-ट्रोली अवैध बजरी से भरी हुयी जब्त की गयी। अवैध बजरी खनन करने वालो के विरूद आगे भी अभियान जारी रहेगा।

बाड़मेर तीन मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, बालोतरा षहर में 08 मोटरसाईकिल चोरी की का खुलाषा कर 3 मोटर साईकले बरामद करने मंे सफलता

बाड़मेर तीन मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, बालोतरा षहर में 08 मोटरसाईकिल चोरी की का खुलाषा कर 3 मोटर साईकले बरामद करने मंे सफलता

बाड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा कस्बा बालोतरा में बढती मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुष लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा तथा वृताधिकारी, वृत बालोतरा  के निर्देशन में श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में श्री चुतराराम स.उ.नि., इन्द्रसिंह हैड कानि. 987, रामाराम हैड कानि0 788, उदयसिंह कानि. 1002, अषोक कुमार कानि0 1483, जोगाराम कानि. 1398, मेघाराम कानि. 1382 घनष्याम कानि0 1317 की एक विषेश टीम गठित की जाकर मोटर साईकल चोर गिरोह पर निगरानी रखने के निर्देष दिये गये।
              गठित विषेश टीम द्वारा मुखबीर से आसूचना प्राप्त कर वाहन चोरी में संलिप्त अपराधीयों पर गहनता से नजर रखी गई। दौराने तलाष संदिग्ध 1.  धर्माराम पुत्र नेनाराम जाति जाट उम्र 19 वर्श निवासी गोगाजी का मंदिर, षहर  पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर 2. राजूनाथ पुत्र केसनाथ जाति जोगी उम्र 21 वर्श निवासी आदर्ष स्कुल के सामने, जसोल, पुलिस थाना बालोतरा जिला बाड़मेर व 3. चैखाराम पुत्र जेठाराम जाति देवासी उम्र 22 वर्श निवासी पनावड़ा, पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त संदिग्धान द्वारा कस्बा  बालोतरा से कुल 08 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान की निषादेही से अब तक 3 मोटरसाईकिले बरामद की जा चुकी है। अन्य मोटरसाईकल बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है, मुलजिमान से गहन पुछताछ जारी है।

जैसलमेर, मरुस्थल में पर्यावरण विकास व विस्तार के लिए कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर, मरुस्थल में पर्यावरण विकास व विस्तार के लिए

कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर, 27 जनवरी/128 वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से.)पर्यावरण राज रिफ द्वारा मरु स्थल को हरा-भरा करने के लक्ष्य को लेकर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को गणतंत्र दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि 128 वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से) पर्यावरण राज. रिफ द्वारा इन्दिरा गांधी नहर क्षेत्र सहित मोहनगढ़ एवं जैसलमेर सैन्य क्षेत्र, बीकानेर आदि पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष लाखों की संख्या में पौधारोपण, वृक्ष संरक्षण, पर्यावरण चेतना, फल-फूल व औषधीय उद्यान विकास,  लोक जागरुकता गतिविधियों आदि के माध्यम से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। ईटीएफ के सराहनीय कार्यों की बदौलत विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जैसलमेर चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट, कोरोना वायरस के प्रति रहें सतर्क, बचाव के लिए रखें आवश्यक सावधानियां

जैसलमेर चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट,

कोरोना वायरस के प्रति रहें सतर्क,

बचाव के लिए रखें आवश्यक सावधानियां
corona virus के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर 27 जनवरी/कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने इस बारे में लोगों से सचेत रहने को कहा है।

उन्होंने बताया किचीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जैसलमेर जिले में भी कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिये समस्त चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है और इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्राें पर कोरोना वायरस के संभावित रोगी की पहचान होने पर तत्काल रोगी को जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय रैफर करने के लिए निर्देशित किया गया है। पर्यटन नगरी जैसलमेर के सभी होटल संचालकों को भी आवश्यक सजगता एवं सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

उन्हाेंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध में क्षेत्र में कार्यरत ए.एन.एम. के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जायेगा।

डॉ. बारूपाल ने जिले के समस्त नागरिकाें से अपील की है कि वे खाँसी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार, नाक बहना, गले में खराश, अस्थमा का बिगड़ना, निमोनिया तथा फेफड़ों में सूजन से ग्रसित होने पर तत्काल जागरूक रह कर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।

डॉ. बारूपाल ने इस बारे में सभी प्रकार की ऎहतियात बरतने का आह्वान करते हुआ कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जुकाम व निमोनिया ग्रसित रोगी के सम्पर्क से बचें, मॉस्क पहनें तथा समय-समय पर मॉस्क को बदलते भी रहें , अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार न छुएं और हाथों को साबुन से धोएं।

---000---

बाड़मेर काश ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होते सरहदी स्कूल के अध्यापको ने एक माह की तनख्वाह स्कूल विकास में देकर किया नवाचार

बाड़मेर काश ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होते 

सरहदी स्कूल के अध्यापको ने एक माह की तनख्वाह स्कूल विकास में देकर किया नवाचार 
पहल के लिए इमेज परिणामसंबंधित इमेज
बाड़मेर भारत पाक सीमा पर बसे बारमेर जिले के एक विद्यालय के अध्यापको ने ऐसा कारनामा कर दिखाया की उनके इस नवाचार के आगे हर कोई नतमस्तक हो रहा हैं ,जिले के शिव उप खंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  उनटल  अध्यापको ने अपने एक माह की तनख्वाह विद्यालय विकास के लिए समर्पित कर शिक्षक जगत को चौंका दिया ,यह पहला अवसर हे जब विद्यालय के पुरे स्टाफ ने अपने एक माह की तनख्वाह विद्यालय के विकास में दी ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश दान चारण ने बताया की विद्यालय में छह अध्यापक अध्यापिकाएँ लगे हुए हैं ,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी ने मिलकर विद्यालय के विकास के लिए आगे आने की बात राखी ,सरहदी इलाको में विद्यालय विकास के लिए भामाशाह ढूंढना मुश्किल काम हैं इसीलिए सभी स्टाफ ने तय किया की विद्यालय के विकास के लिए सभी अपनी एक माह की तनख्वाह समर्पित करेंगे ,इसके लिए बाकायदा विद्यालय के लेटर हेड पर प्रत्येक अध्यापक की सैलेरी डिटेल बनाकर स्वविवेक से विद्यालय विकास में एक माह की तनख्वाह देने की घोषणा की ,इन अध्यापको में प्रधानाध्यापक कैलाश दान चारण ने सर्वाधिक तरेपन हज़ार एक सौ अस्सी ,जीवनाराम कुमावत ने अड़तीस हज़ार एक सौ चालीस ,दिनेश कुमार सोनी ने पेंतीस हज़ार सात सौ पिच्यासी ,जगाराम कुमावत ,शीला मीणा ,रेखा कुमारी पालीवाल प्रत्येक के इक्कीस हज़ार तीन सौ तीस कुल एक लाख ीकरणवे हजार पिचानवे रूपये विकास में लगाने का निर्णय लिया,अध्यापको के इस अवचार और अनूठी पहल के लिए शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ,जिला कलेक्टर अंशदीप ने अध्यापको की पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की ,

मैं राउप्रावि, उटल, शिव, बाड़मेर के इन गुरुजनों को सेल्यूट करता हूँ, जिन्होंने अपना एक माह का वेतन अपने विद्यालय के नाम दान कर दिया | प्रधानाध्यापक जी से मेरा आग्रह है की विद्यालय में किसी भी अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता हो तो बस 1 आवेदन मुझ तक पहुंचा दें| आपकी हर संभव मदद होगी | डोटासरा शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार 

पाकिस्‍तान में फ‍िर एक हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया

पाकिस्‍तान में फ‍िर एक हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया

पाकिस्‍तान में फ‍िर एक हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया


इस्‍लामाबाद, । पाकिस्‍तान में हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों का उत्‍पीड़न निरंतर जारी है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। यहां उग्र भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। इसके पूर्व सिंध में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कुछ कट्टपंथी समूहों ने पत्‍थरबाजी की थी। इसके अलावा सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें भी आती रही है।

इमरान सरकार के तमाम आश्‍वासन के बावजूद पाकिस्तान में हिंदू और अन्य धर्म स्थलों को नुकसान पहुंचाने का क्रम नहीं रूक रहा है। पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला किया और तोड़फोड़ की। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कश्‍मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्‍होंने कई दफे यह आरोप लगाया है कि भारत में अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ उत्‍पीड़न हो रहा है। जबकि खुद उनके देश में अल्पसंख्यकों के साथ उत्पीड़न की खबरें कम होती नहीं दिख रही हैं। कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी। अब इससे पहले सितंबर महीने में भी सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी।

पाकिस्तान की मंत्री जरताज ने इमरान खान की मुस्कान को बताया 'कातिल', सोशल मीडिया पर बना मजाक
पाकिस्तान की मंत्री जरताज ने इमरान खान की मुस्कान को बताया 'कातिल', सोशल मीडिया पर बना मजाक
यह भी पढ़ें
पत्रकार नायला इनायत ने शेयर की तस्‍वीरें

सिंध प्रांत में मंदिर और मूर्ति को तोड़फोड़ की तस्‍वीरें पत्रकार नायला इनायत ने शेयर की है। उन्‍होंने घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया गया है। पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थल और उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सिंध प्रांत से हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कुछ घटनाएं भी चर्चा में रही थीं।


ननकाना साहिब गुरुद्वारे को बनाया निशाना 

कुछ माह पूर्व पाकिस्‍तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद से दुनिया भर से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु इस साल ननकाना साहिब पहुंच रहे हैं। इस घटना की निंदा पूरे विश्व में हुई जिसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी इसकी निंदा की थी। भारत में भी इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। 

रविवार, 26 जनवरी 2020

बाड़मेर*सीमावर्ती गांवो की मुस्लिम महिलाओं ने फहराया तिरंगा*

बाड़मेर*सीमावर्ती गांवो की मुस्लिम महिलाओं ने फहराया तिरंगा*


बाड़मेर जिले के भारत पाक सरहद पर बसे रामसर.उप  खंड के चाड़वा में 71 वे गणतंत्र दिवस पर   उस्ताद प्रोजेक्ट की हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र पर ग्रामीण मुस्लिम महिला द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया |केंद्र प्रमुख श्रीमती अमीनत बहन की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया जिसमें केंद्र की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं व अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया तथा इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर मिठाई बांटकर खुशियां जताई गई वे एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी गई इस मौके पर श्रीमती अमीनत बहन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन हमारा सविधान लागू किया गया था एक स्वतंत्र गणराज्य बनाने के लिए भारतीय सविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था जिसके उपलक्ष्य हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते हैं
      इस अवसर पर मांगीलाल हकीम खान नजीरा बानू आदि मौजूद रहे |

जैसलमेर गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में ध्वजारोहण किया पार्षद देवी सिंह चौहान ने*

जैसलमेर  गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में ध्वजारोहण किया पार्षद देवी सिंह चौहान ने*

*जैसलमेर वार्ड 11 के कर्मठ और लोकप्रिय पार्षद देवी सिंह चौहान ने गणतंत्र  दिवस पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गफूर भट्टा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया।।इस अवसर पर वार्ड 34 के पार्षद सिकंदर अली ने भी उनके साथ शिरकत की।।मुख्य अतिथि देवी सिंह चौहान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा संविधान दुनिया का श्रेष्ठ संविधान है।।हमे संविधान का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति का जज्बा हमारे दिल मे होना चाहिए।।विद्यालय परिवारों द्वारा मुख्य अतिथि और अतिथि का अभिनन्दन किया।।

जैसलमेर गुणसार लोक संगीत संसथान ने किया अनवर खान का स्वागत समारोह आयोजन*



जैसलमेर  गुणसार लोक संगीत संसथान ने किया अनवर खान का स्वागत समारोह आयोजन*


जैसलमेर कलाकार भवन जैसलमेर मे पदमश्री अवार्ड के लिए नामित श्री अनवर खा बईया का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे जैसलमेर के कई संगीत प्रेमी,सभी पत्रकार दीपक व्यास,चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान, श्री विमल भाटिया, श्री शिकंदर शेख,सुधीर जी,दीपक जी ,संतोष कुमार,श्री मनीष रामदेव जी,,श्री सी,पी,सुथार,मिरासी समाज अध्यक्ष श्री सलीम मुसे खा,अन्तर्राषट्रिय ख्यातिप्राप्त श्री गाज़ी खा बरना,श्री कमरुदींन जी ,श्री सादी खा,श्री रसूल खा,मुस्ताक खा सरुप खा शेख,अली खा,सोकत खा,रहमान खा लन्गा,बाबू खा,कूटले खा,डालू दास,रसूल खा सफी खा,गफूर खा,आदि सेकड़ो लोग रहे उपस्थित संस्थान अध्यक्ष श्री बक्स खा गुणसार ने किया साफा पहनाकर स्वागत ओर मीथाईया बांटि । सभी लोक संगीत जातियों मे खुशी की लहर । समस्त राजस्थान में लोगो मे लोक संगीत ले प्रेमियो मे उत्साह दलहने को मिला ।संस्थां अध्यक्ष ने अपने आप को बहुत खुश नसीब महसूस करते हुए सभी मीडिया जगत ओर आज इस प्रांगन मे पधारे सभी कला प्रेमियो का तहदिल से आभार प्रकट किया।

जैसलमेर 12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद, 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही 03 आरोपी गिरफतार

नशे के सौदागरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा नशे की गोलियाॅ बैचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जैसलमेर  12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद, 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही
03 आरोपी गिरफतार

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के 02 थानों मोहनगढ एवं नाचना में नहरी क्षेत्र में कार्यवाही
जैसलमेर जिले में लगातार नशीली दवाईयाॅ के बैचने के गिरोह के बारे में लम्बे समय से लगातार नहरी क्षेत्र में गिरोह सक्रिय होने की सुचना मिल रही थी। जिसमें गरीब लोगांे द्वारा अपनी गाडी कमाई लगातार इस नशे की गोलियाॅ में खर्च करने तथा नशे के गर्त में फसने की सुचनाऐं मिल रही थी। उक्त समस्त सुचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशाानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर जिला स्पेशल टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्र्देशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद करते हुए 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही कर 03 आरोपी  को गिरफतार किया गया।

पुलिस टीम का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के निर्देशन में जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कांतांिसंह ढिल्लो के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम सउनि मोहनलाल, हैड कानि. जगदान, आसुराम, कानि. दिनेश चारण, रामसिंह, सुरेश, मायाराम वाहन चालक उमाशंकर एवं साईबर सैल से हैड कानि. मुकेश बीरा व  कानि. भीमरावसिंह की गठित कर निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा नहरी क्षेत्र मंे मेडिकल स्टोर की आड में नशिली गोलियाॅ का बैचने का गोरखधंधा लगातार पनपना रहे थे। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नाचना क्षेत्र में 192 आरडी एसबीएस पर अशोक कुमार पुत्र मातुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी कल्याणों का वास, पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुझनु हाल 192 आरडी एसबीएस के कब्जा से 740 नशे की गोलियाॅ तथा पुलिस थाना मोहनगढ के हल्का क्षेत्र में 02 पीटीएम चैराहा पर त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम जाति कुम्हार, उम्र 35 साल पैशा दुकानदारी निवासी खींया हाल 2 पीटीएम चैराहा, सरहद सुल्ताना जो कुम्हावत मेडिकल स्टोर पीटीएम चैराहा पर संचालन करता है जिसके कब्जा से 2550 नशे की गोलियाॅ बरामद की तथा श्रवण कुमार पुत्र भंवराराम जाति जाट निवासी नारवा पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर हाल 2 पीटीएम सुल्ताना जो बालाजी मेडीकल स्टोर सुथारवाली का संचालन करता है। जिसके कब्जा से 8000 नशीली गोलियाॅ बरामद की गई व मोहनगढ में मेडीकल स्टोर का संचालक बलवान प्रजापत मौके से अपनी मेडिकल बंद कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है।

12000 नशे की गोलियाॅ बरामद कर 03 को किया गया गिरफतार
टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए जिले के 02 अलग-अलग थानों में कार्यवाही करते हुए कुल 12000 नशे की गोलियाॅ बरामद कर 03 व्यक्तियों
1. अशोक कुमार पुत्र मातुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी कल्याणों का वास, पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुझनु हाल 192 आरडी एसबीएस
2. त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम जाति कुम्हार, उम्र 35 साल पैशा दुकानदारी निवासी खींया हाल 2 पीटीएम चैराहा, सरहद सुल्ताना जो कुम्हावत मेडिकल स्टोर पीटीएम चैराहा
3. श्रवण कुमार पुत्र भंवराराम जाति जाट निवासी नारवा पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर हाल 2 पीटीएम सुल्ताना जो बालाजी मेडीकल स्टोर सुथारवाली को गिरफतार किया गया।
उपरोक्त तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर त्रिलोका राम व श्रवण कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण की तफतीश वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह एवं अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण की तफतीश नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका द्वारा की जा रही है।

टीम को किया जायेगा सम्मानित
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों  के नेतृत्व में टीम द्वारा जिले में पहली बार भारी मात्रा में नशीली गोलियाॅ बरामद 03 को गिरफतार करने पर टीम की जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा करतेे हुए इस कार्यवाही हेतु सम्मानित किया जावेगा। इसी तरह पूर्व में भी टीम द्वारा की गई कार्यवाहियाॅ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।

जिले में मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने एवं अन्य अवैध धंधो के खिलाफ अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
जिले में पीटीएम चैराहा पर जनता ने नशीली दवाईयों का नखीरा पडने पर खुशियाॅ मनाई। बुर्जूग एवं बच्चे पुलिस अधीक्षक का अभार व्यक्त कर रहे थे। किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थो, हथियारो, अवैध खनन, मिलावट खोरी की सुचना मिले तो जिला पुलिस अधीक्षक के वाट्सएप्प नम्बर 8764515201 एवं प्रभारी जिला स्पेशल टीम प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों के वाट्सएप्प नम्बर 7014670105 पर सुचना दे सकते। जिसका नाम एवं पता गोपनीय रखा जावेगा।

बाडमेर, गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर,  गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 71 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के सविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है तथा कई उपलब्धियां हासिल की है। एक वर्ष में रिफाइनरी के कार्य की प्रगति सराहनीय है। वहीं विद्युतिकरण, पेयजल एवं नेहरी क्षेत्र की स्कीमों में तीव्र गति से कार्य हो रहे है। सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी जिले तथा प्रदेश के विकास में भागीदार बने। उन्होने युवाओं से आहवान किया कि वे योग्य बन कर अपने कार्य क्षेत्र में काबिलियत के बूते स्थान हासिल करें। उन्होने कहा कि देश की महत्वपूर्ण व्यवस्था संविधान मे है, इसकी मूल भावना के अनुरूप देश, समाज एवं व्यक्तिगत रूप से चलना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि इस बार टिड्डी दल के हमले के रूप में विकट प्राकृतिक आपदा आई। बाड़मेर जिले के किसानों ने कमान संभाली तथा मजबूती के साथ मुकाबला किया। किसानों ने अपने संसाधनोें से तेज सर्दी के बावजूद रातो जागकर इसका संघर्ष किया। इस मौके पर चौधरी ने टिड्डी हमले का मुकाबला करने वाले श्रेष्ठ किसानों को राजस्व विभाग द्वारा एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष में 180 तहसीलों को ऑन लाईन किया गया है। उन्होने कहा कि आमजन दस रूपये शुल्क अदा कर नामान्तरकरण, तरमीम सहित राजस्व रेकर्ड की नकल ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। आने वाले समय में सम्पूर्ण राजस्व संबंधी रिकार्ड ऑनलाईन किया जाएगा।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी की छात्रा कुमारी पलक, देवी एवं पूजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर की कुमारी कविता, लक्ष्मी सुथार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 4 की कुमारी करिश्मा बोहरा एवं इम्मानुएल स्कूल के छात्र देवनारायण पूनिया ने किया। व्यायाम का निर्देशन सवाईसिंह इन्द्रा, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, चंचल चौधरी, अशोक कुमार खत्री, सुश्री अन्नू वशिष्ट, श्रीमती श्रीकंवर द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान मेरा देश महान........की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का नेतृत्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्रा कुमारी मीना, हेमलता, अणसी, देवी, कौशल्या द्वारा किया गया तथा स्वर एवं निर्देशन व्याख्याता दीपसिंह भाटी, कुमारी मनीषा, जमना, अफसाना, पूजा, लेहरी का था। समूह गान का संगीत निर्देशन पुरूषोतमदास जैन, पुरूषोतम सोलंकी एवं भीखा खा का था। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति दी गई।
पिरामिड का निर्देशन मुकेश आचार्य, तिलोकाराम सेजू एवं कमला चौधरी ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा वन्दे मातरम् ........ प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से डॉग शौ प्रस्तुत किया गया। इस शौ के अन्तर्गत बीएसएफ के प्रशिक्षित श्वानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए गुलदस्ता भेट करना, ओबिडियन्स शौ, रिफूजल ऑफ फूड, शाबासी, सेन्ट डिक्रीमनेशन, क्रोल पोजिशन, टेªक प्रदर्शन, फाइन्ड आउट, गारडिंग एवं एजिलिटी आदि का अदभूत प्रदर्शन किया गया। इसका निर्देशन डिप्टी कमाण्डेन्ट डा. एस.एम. जोहेब एवं मुख्य आरक्षक नन्दलाल यादव ने किया। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की 175 छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य धरती धोरा री .........की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जसोल, मोतीसरा, सनावडा एवं कमो का बाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए का प्रदर्शन किया गया। अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सूचना केन्द्र में जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। 
-0-

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया



जैसलमेर, 26 जनवरी/गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ध्वजारोहण  किया।

मुख्य अतिथि शाले मोहम्मद ने परेड निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने किया।

अपने उद्बोधन में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गणतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ बनाने में समर्पित भागीदारी का आह्वान करते हुए प्रदेश एवं जैसलमेर जिले के समग्र विकास की उपलब्धियों एवं कार्यों पर जानकारी दी।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग,  उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रावत, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, समाजसेवी गोविन्द भार्गव,  पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन हरिवल्लभ बोहरा, विजय कुमार बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया।

46 प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित 46 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

पद्मश्री के लिए चयनित लोक कलाकार अनवर खाँ बईया का सम्मान

केबिनेट मंत्री ने पद्मश्री के लिए चयनित जाने-माने लोक कलाकार अनवर खां बईया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पद्मश्री के लिए बधाई दी।

गौशाला सहित 6 आशा सहयोगिनियों को दिया गया पुरस्कार

समारोह में पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए श्री चैन पब्लिक गौशाला, पोकरण को 11 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार राज्य सरकार के विशेष निर्देशों के अनुसार  क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही शहरी आशा सहयोगिनी श्रीमती सुनीता गर्ग, श्रीमती चम्पा गर्ग एवं कविता सोनी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही ग्रामीण आशा सहयोगिनी श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती चन्दू एवं श्रीमती कमला कंवर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

व्यायाम और पिरामिड प्रदर्शन ने पाई सराहना

इस दौरान सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन हुआ। शहर के 20 विद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने किया। स्काउट्स-गाइड्स समूहों ने पिरामिड्स निर्माण की साहसिक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

समारोह में सेंट पॉल स्कूल, करणी बाल मन्दिर, एमानुअल मिशन स्कूल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय एवं किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति और लोक साँस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाने वाला साँस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

झाँकियाँ रही आकर्षण का केन्द्र

समारोह में विभिन्न विभागों और संस्थाओं की झांकियों ने खासा आकर्षण जगाया। कुल 21 झांकियों ने विकास, लोक चेतना, विभागीय गतिविधियों, मतदाता जागरुकता, योजनाओं, खेल, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं स्थानीय सरोकारों का दिग्दर्शन कराया।

---000---

जैसलमेर - शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख की सहायता राशि प्रदान,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया चैक भेंट

जैसलमेर, 26 जनवरी/ मुख्यमंत्री सहायता कोष से जैसलमेर जिले के शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद राजेन्द्रसिंह के भाई गोविन्द सिंह को शॉल ओढ़ायी तथा शहीद की पत्नी श्रीमती जमना कंवर के नाम देय 45 लाख रुपए धनराशि का चैक प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी वीर सपूत राजेन्द्र सिंह नायक आतंकवादियाें के सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में शहीद पैकेज के अन्तर्गत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह विदेशी पर्यटकों के लिए रहा आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/ जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह विदेशी पर्यटकों को लुभाता रहा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए विदेशी पर्यटकों ने समारोह में पूरे समय बैठकर सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया। कई विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों की जमकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की और रंगारंग कार्यक्रमों की झलक को अपने कैमरों में कैद किया।

---000---

जैसलमेर में रीडिंग कॉर्नर का संचालन शुरू, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन,

जैसलमेर में रीडिंग कॉर्नर का संचालन शुरू,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन,

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बेहतर पहल स्वागत योग्य - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 26 जनवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने नगर विकास न्यास की अभिनव पहल के रूप में जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा के पास नवस्थापित रीडिंग कॉर्नर का रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रीडिंग कॉर्नर से संबंधित प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी ली और यूआईटी की इस नवाचारी पहल को स्वागत योग्य बताया व कहा कि इससे न केवल जैसलमेरवासियों बल्कि बाहर से आने वाले लोगों को भी स्वाध्याय का लाभ प्राप्त होगा।

जैसलमेर नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने केबिनेट मंत्री को रीडिंग कॉर्नर का अवलोकन कराया और बताया कि पर्यटन नगरी जैसलमेर शहर में 15-20 विभिन्न स्थानों पर आमजन व पर्यटकों की सुविधरा के लिए रीडिंग कॉर्नर बनाने का निर्णय किया गया है। इसी के अन्तर्गत मॉडल के रूप में अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल के मुख्य द्वार के पास यह कॉर्नर स्थापित किया गया है।

इसमें आमजन व पर्यटकों की सुविधाजनक बैठक सुविधा के लिए जैसलमेर स्टोन का फर्श, पत्थर की बैंच, मुढ्ढ्े लगाए गए हैं तथा सौन्दर्यकरण की दृष्टि से पत्थर की मॉल्डिंग व पेंटिंग कार्य के साथ-साथ रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से लाईट्स लगाई गई हैं। समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं को रखने के लिए पत्थर की रैक भी लगाई गई है।

इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, समाजसेवी गोविन्द भार्गव सहित जन प्रतिनिधिगण और अधिकारीगण, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहबराम जोशी एवं अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित, राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित,

राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया।

जिला कलक्टर को राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त होने पर जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं आदि ने बधाई दी है और कहा है कि उनके कार्यकाल में जैसलमेर जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

जैसलमेर*पद्मश्री से नवाजे जाएंगे थार थळी के लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया*

जैसलमेर*पद्मश्री से नवाजे जाएंगे थार थळी के लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया*

जैसलमेर थार के लोक गीत संगीत को देश विदेशों में नए आयाम देने वाले उस्ताद अनवर खान बहिया को भारत सरकार का प्रतिष्टित पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा से थारी जिलो में खुशी की लहर छा गई।।*

*कौन है उस्ताद अनवर खान बहिया*

जब अनवर खान लोक गीत गाते हेैं,तो प्रकृति में शहद घुल जाता हैं।अनवर की गायकी में जादु हैं।थार के लोक गीत संगीत को अन्तराश्टृीय स्तर पर ले जाने में अनवर खान बहिया की गायकी का अहम योगदान हैं।जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बहिया में लोक गायक रोजड़ खान के घर जन्में अनवर के दादा भी लोक गायक थे।लोक गीत संगीत अनवर खान को परम्परा में मिला।ंअनवर खान ने बाड़मेर को अपना ठिकाना बना दिया।अनवर लोक गीत संगीत के साधक हैं।चान्दण मुल्तान,सदीक खान जैसे उस्ताद लोक गायकों के शार्गिद अनवर खान ने इनसे लोक गीत सेगीत की बारीकियॉ सीखी।सम्पूर्ण भारत के साथ साथ लगभग 55 देशों में अपनी गायकी का परचम लहरा चुके अनवर खान ने विख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान की फिल्मों में भी गा चुके हैं,साथ ही कई हिन्दी फिल्मों में अपनी लोक गायकी का जलवा बिखेर चुके हैं।लोक गायकी के अलावा अनवर खान बेहतरीन सुफी गायक हैं।जब अनवर सुफी ौली में लोक गीत गाते हैं,तो श्रोता मदमस्त हो कर झूम उठते हैंअनवर का अपना दल हैं जिसके माध्यम से देशविदेशों में लोक गीतसेगीत के कार्यक्रम करते हैं।अनवर खान का भाईबाबु खान और भतीज रईस खान भी बेहद अच्छे गायक हैं।बाबु खान लोक वाद्य कमायचा तथा रईस खान सारंगी बजाते हैं।शास्त्रीय संगीत की आत्मा लोक गीतों में बसती हैं यह अनवर का मानना हैं।अनवर रागों में विश्वास नहीं रखते।अनवर का मानना हैं किराग गीतो में होता हैं।लोक गीत प्रकृति की देन हैं,हम प्रकृति अका भरपूर आनन्द उठाते हैं।फिल्मी दुनिया में जाने के अनवर खिलाफ हैंअनवर का कहना हैं कि हम फिल्मों में चले गए तो लोक गीत संगीत की इस परम्परा को जिन्दा कौन रखेगा।अनवर को लोक गायक होने का गर्व हैं।मारवाड़ी,राजस्थानी,हिन्दी,उर्दु,पंजाबी,सिन्धी भाशाओं में गाने वाले अनवर खान लोक गीत संगीत को नई उॅचाईयों पर पहुॅचाना चाहते हैं।अनवर खान की गायिकी का लौहा गजल गायक जगजीत सिंह भी मानते हैं।जगजीत सिेंह की  एलबम पधारों महारे देश में मुख्य गीत का मुखडा अनवर खान बहिया ने गाया हैं।अनवर राजस्थानी तथा सूफी गायिकी की मिसाल हैं।रेगिस्तान कें इस लाल को पद्मश्री मिलने पर बधाई।। सलाम।।थार की लोक संस्कृति को परवान चढ़ाने पर गर्व हैं।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश




बाड़मेर तस्करों के बीच चल रहे लेनदेन के विवाद में लूट, अपहरण और फायरिंग की घटना हुई। शिव के काश्मीर से युवक पेमाराम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस दावा करती रही कि जिलेभर में नाकाबंदी की गई और आरोपियों का पीछा कर जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन गुरुवार आधी रात करीब 12:30 बजे बेखौफ बदमाश पुलिस को धत्ता बताते हुए फिर से बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर बिना किसी मारपीट के छोड़ दिया और फिर से फरार हो गए। पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई कि बदमाश शहर में फिर से आए है। अपराध के बेखौफ रवैए से पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। इधर शिव थाना पुलिस ने गैंग के सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश के लिए 4-5 थानों के एसएचओ की टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

शिव थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि काश्मीर निवासी पेमाराम के अपहरण मामले में पुलिस ने मगाराम पुत्र जैताराम जाट निवासी झाक को गिरफ्तार किया है। मगाराम ने गैंग का साथ दिया और गैंग की गाड़ी में जाकर पेमाराम को घर से बाहर बुलाया अौर उसके अपहरण करवाने में मदद की। इसके बाद मगाराम उनके साथ से उतर गया और बदमाशों की गैंग पेमाराम का अपहरण कर ले गई। मगाराम आरोपी वांटेड चेतन का रिश्तेदार है। ऐसे में पुलिस मगाराम से भी गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर लिया है। अगल-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है पेमाराम का अपहरण सिर्फ इसलिए किया गया कि लूटी गई स्कार्पियों को छुड़ाने के लिए दूसरी गैंग के बदमाशों पर दबाव बनाया जा सके। जबकि बदमाशों ने कार तो छोड़ी नहीं, इस बीच पेमाराम को गैंग ने छोड़ दिया।

बेखौफ अपराधी, पुलिस का डर नहीं: तस्कर बेखौफ है, इन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा। पहले टोल पर गाड़ी लूटी, दूसरी गैंग ने बदले की नियत से दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस दावे करती रही, लेकिन इन दावों के बीच बदमाश बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर छोड़ा और फिर से भाग गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में अपराधी बेलगाम हो चुके है, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। अब पुलिस दावे कर रही है कि एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर 4-5 थानों की पुलिस गठित की गई है, जो सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

बाड़मेर डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे

बाड़मेर    डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे
-


बाड़मेर के ढ़ोक निवासी एसएसबी के अस्टिटेंट कमांडेंट नरपतसिंह माओवादियांे के लिए काल के नाम से मशहूर है।

बाड़मेर, 25 जनवरी। माओवादियों के लिए काल के नाम से मशहूर सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम के लिए नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व भी नरपतसिंह अपने अदम्य राहत एवं पराक्रम के लिए कई मर्तबा सम्मानित हो चुके है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे। उनको राष्ट्रपति पुलिस पदक के साथ छह लाख रूपए नकद, इंदिरा गांधी नहर के द्वितीय चरण मंे 25 बीघा भूमि अथवा जमीन के एवज मंे चार लाख रूपए नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।  बाड़मेर के ढोक निवासी नरपतसिंह अपनी बटालियन के हीरो कहे जाते हैं। मौजूदा समय मंे उनकी पोसिं्टग झारखंड के माओवादी प्रभावित इलाकों में है। वह अपने अदम्य साहस से दुश्मनों को धूल चटाने में सबसे आगे रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर आठ माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए विवश कर दिया था। झारखंड एवं ओडिशा के माओवाद प्रभावित इलाकों में उनके ख़ौफ़ से या तो माओवादी समर्पण कर रहे हैं या फिर वे इलाका ही छोड़ रहे हैं। एसएसबी की 18वीं वाहिनी में तैनात नरपतसिंह के उच्च अधिकारी भी उनकी कार्यशैली के कायल बने हुए हैं। इस बहादुर की देश सेवा के जज्बे को लेकर तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया था। मौजूदा समय मंे नरपतसिंह सिर्फ अपनी बटालियन ही नहीं बल्कि देश की 1751 किमी सीमा की निगरानी करने वाली एसएसबी के हीरो हैं। वे अक्सर झारखंड के जंगलों में देश के दुश्मनों को ढूँढ़ते फिरते हैं। डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह के मुताबिक जब उनकी तैनाती हुई थी, तब माओवादियों की सरकार थी। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है। वे बताते है कि माओवादियों का सबसे बड़ा हथियार है गुरिल्ला युद्ध, लेकिन एसएसबी उसका जवाब तूफानी अंदाज में देती है। नरपतसिंह की टीम सिर्फ एन्काउंटर ही नहीं करती, वह अब तक 8 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ भी चुकी है। वे अक्सर जवानों को यह कर मोटिवेट करते हैं कि कमांडर मैं नहीं आप सब भी कमांडर हो, यह बात जवानों में दूगुना जोश भर देती है।

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान*

*गणतंत्र दिवस पर जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मिलेगा योग्यता प्रमाण पत्र*

जैसलमेर, 25 जनवरी/जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9.30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नमित मेहता को जैसलमेर जिला कलक्टर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, आपदा सहायता कार्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज येाजनाओं, टिड्डी नियंत्रण सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियों का ग्राफ दिखाया है।

मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान मरु महोत्सव, वायुशक्ति तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया। स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य के लिए रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय द्वारा मेहता को प्रतिष्ठित पदक ‘फोर स्ट्रेन्थनिंग मिलिटरी काऑपरेशन’ भी दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान जैसलमेर विकास और जन  कल्याण के लिए कई नवाचारों का बेहतरीन प्रभाव दर्शाया। इनमें वित्तीय समावेशन के लिए ‘समृद्ध जैसाण’, लोक स्वास्थ्य रक्षा के लिए ‘स्वस्थ जैसाण’ तथा विद्यालयी बच्चों की सेहत रक्षा के लिए ‘जलसुधा अभियान’ जैसे कई नवाचार प्रमुख हैं।

---000---



जैसलमेर सड़क हादसे में दो महिला पर्यटकों की मौत

 जैसलमेर सड़क हादसे में दो महिला पर्यटकों की मौत 

लोंगेवाला जा रहे सैलानियो का वाहन सम घोटारू रोड पर दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला सैलानियों की दुखद मृत्यु*


जैसलमेर जैसलमेर घूमने आये जयपुर के सैलानियों का वाहन सम घोटारू रस्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो महिलाओ की मौत हो गयी ,तीन जने घायल हो गए ,जानकारी के अनुसार जयपुर से आये सैलानियों का परिवार सम से लोंगेवाला जा रहा था,रास्ते में वाहन पलटी खा गया जिसके कारन वाहन में सवार पांच जने बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को राजकीय जवाहर चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया बीच रास्ते घायल दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया,शेष घायलों को उपचार  लिए जवाहर चिकित्सालय भर्ती कराया गया



शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह बाड़मेर के विकास में बेटियों का बेहतर योगदान

राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 

बाड़मेर के विकास में बेटियों का बेहतर योगदान



        बाड़मेर, 24 जनवरी। शुक्रवार को  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन भगवान महावीर टाऊन हॉल में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर द्वारा गोद ली हुई दो बेटियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिस तरह विकास कर रहा है, उसके विकास में बेटियों का योगदान पूर्णतया दिखाई दे रहा है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए बेटियों को और आगे आकर अपना योगदान देने की जरूरत है साथ ही यह आहवान किया कि सभी बेटियों को चुनौतियां आने के बावजूद समाज में परिवर्तन करना है। जितने अवसर मिल सके उनका भरपुर उपयोग करना है। बेटीयो के कल्याण हेतु राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाथ उठाने का आहवान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सती चौधरी द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई कार्य नही है जों बालिकाएं नहीं कर सकती सभी क्षेत्रों में बालिकाओं ने नाम कमाया है हमें अपनी सोच को ओर आगे बढ़ाना है। उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेमचंद दीपन ने उपने उदबोदन में कन्या भु्रण हत्या की रोकथाम पर विशेष जोर दिया।

समारोह में स्कूली बालिकाएं, माहाविद्यालय की बालिकाएं, नर्सिगं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, कविता, पोस्टर, गीत, रंगोली आदी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। समारोह में आये हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी ने बेटीयों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि हम बेटियों को सतत रूप से शिक्षित कर बेटो से कम नहीं समझे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरीकृष्ण आचार्य द्वारा मीना मंच व गार्गी मंच की जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले में इस वर्ष स्कूल बालिकाओं का नामांकन बढ़ा है । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं ब्रांड एम्बेसडर सुश्री टीपू चौधरी ने बेटियों का समाज में क्या योगदान है ।

इस दौरान जमना बागोरा जिला समन्वयक, एक्शनऐड, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना बाड़मेर जिले की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री टीपू चौधरी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कुमार आदि सहित विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे।

-0-



किसानों को एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

’राज किसान साथी’ एकीकृत पोर्टल विकसित होगा

बाड़मेर, 24 जनवरी। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने गुरुवार को यहां पंत कृषि भवन में ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया। इस एकीकृत पोर्टल के माध्यम से काश्तकारों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिल सकेगा।

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट भाषण में किसानों की सुविधा के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ की घोषणा की थी। उसी के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए पंत कृषि भवन में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है। इस पोर्टल के जरिये किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

इस मौके पर कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि व इससे संबंधित विभागों की अनुदान योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया की समीक्षा कर सरलीकरण किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहयोग से विकसित ’राज किसान साथी’ पोर्टल के जरिये आवेदन से लेकर किसान के खाते में अनुदान के भुगतान तक की प्रक्रिया अब सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद भुगतान तक की स्थिति से किसानों को अवगत करवाने के लिए समय-समय पर उनको मोबाइल मैसेज भी भेजे जाएंगे। इससे अनुदान प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यह एकीकृत पोर्टल होगा जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को शामिल किया गया है।

आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इसी पोर्टल के जरिए किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी व विशेषज्ञों की ओर से समसामयिक सलाह भी दी जाएगी। इसी के तहत किसानों के लिए मोबाइल एप भी विकसित किए जाएंगे जिनके द्वारा मोबाइल पर ही किसानों को घर बैठे कृषि योजनाओं, उन्नत तकनीक, बीज उत्पादन, जैविक खेती, मंडी भाव और किराए पर  कृषि यंत्र लेने जैसी सुविधाओं की जानकारी मिल सकेंगी।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के साथ ही इसकी क्रियान्विति की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। शुरूआती रूप से उर्वरकों की गुणवत्ता जांच के लिए सॉफ्टवेयर विकसित कर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। अब उर्वरक डीलर्स के यहां से गुणवत्ता जांच के लिये नमूना लेने व उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला को भेजने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

-0-



इंटरनेट प्रतिबन्ध का विकल्प ढूंढने के लिए गठित कमेटी में फेसबुक एवं व्हॉट्सएप के प्रतिनिधि भी शामिल

कमेटी 29 जनवरी को प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में अगली बैठक 12 फरवरी को

बाड़मेर, 24 जनवरी। अपरिहार्य स्थितियों में निश्चित समयावधि के लिए सम्पूर्ण इंटरनेट सेवाएं प्रतिबन्धित किए जाने का विकल्प ढूंढने के लिए गठित कमेटी ‘तकनीकी वर्किंग ग्रुप’ में फेसबुक एवं व्हॉट्सएप के प्रतिनिधियों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है। नेट बंद होने की स्थिति में आम व्यक्ति को होने वाली परेशानी से बचाने के उद्देश्य से गठित यह कमेटी 29 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जयपुर के संभागीय आयुक्त श्री केसी वर्मा को प्रस्तुत करेगी। 

इस सम्बंध में पहली बैठक गत 8 जनवरी को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में यह आवश्यकता अनुभव की गई थी कि किसी भी क्षेत्र में निश्चित अवधि के लिए सम्पूर्ण इंटरनेट बंद करने की बजाय आवश्यक सोशल मीडिया वेबसाइट और मोाबइल एप को ही बंद करने की वैकल्पिक तकनीक निर्धारित की जानी चाहिए।

प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट पर विचार-विमर्श तथा निष्कर्षों पर चर्चा करने के लिए तकनीकी वर्किंग ग्रुप की अगली बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 12 फरवरी को मिनी सचिवालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में तकनीकी वर्किंग ग्रुप के संयोजक तथा बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक श्री गुलाब चन्द जीनगर सहित पुलिस अधिकारी, एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो आदि दूससंचार कम्पनियों के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक तथा सोशल मीडिया एप व्हॉट्सएप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

-0-

बाड़मेर,सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी, टैंको व युद्धक वाहनों के प्रति जागा जुनून

बाड़मेर,सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी, टैंको व युद्धक वाहनों के प्रति जागा जुनून

बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी में टैंको व सेना के युद्धक वाहनों के प्रति लोगो का जुनून जाग पडा। विद्यालयी तथा महाविद्यालयी छात्र-छात्रओं का हुजूम मैदान में उमड़ पड़ा।
भारतीय थल सेना के जालीप मिलिट्री स्टेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर दो दिवसीय सैन्य शस्त्रों की प्रदर्शनी का शुक्रवार से राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में आगाज हुआ। सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे जालीपा मिलिट्री स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर सलिल सेठ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर जालिपा मिलिट्री स्टेशन के डिप्टी कमाण्डर कर्नल गोधारा, उप निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण चौधरी, मेजर नीरज गौड़ समेत जालिपा सैन्य छावनी के अधिकारी व जवान मौजूद थे। इसके बाद यह आमजन के लिए खोल दी गई। शुक्रवार को प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया तथा सेना के टैंको तथा युद्धक वाहनों का उत्साह के साथ अवलोकन किया। प्रदर्शनी में टैंक टी-55, टी-72, एआरवी, एमएससी, सीएमटी, ब्रिज, बीएलटी तथा ट्रेक एम्बुलेंस को रखा गया तथा वहां मौजूद सैन्य कार्मिकों ने उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं अस्त्रों में रायफल तथा एलएमजी के निशाने व इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 
जिला कलेक्टर अंशदीप ने उक्त प्रदर्शनी में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की अपील की हैं ताकि भारतीय सेना की सामरिक क्षमता से प्रत्येक व्यक्ति परिचित होकर गर्व की अनुभूति कर सके।  उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। दो दिवसीय प्रदर्शनी शनिवार को सांय 4 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
-0-


बाडमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित


बाड़मेर, 24 जनवरी। 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मु.भी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में जिला स्तरीय कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाडमेर, 24 जनवरी। दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, नायब तहसीलदार रामकुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


बाडमेर, गणतन्त्र दिवस पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल

बाडमेर,   गणतन्त्र दिवस
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल


बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांय 7 बजे महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस बार गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था, बिजली, माइक एवं बेरिकेटिंग के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
वहीं गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गौरव सैनानियों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालयी बालिकाओं द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही विभिन्न गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के श्वान दस्ते द्वारा डॉग शौ का अदभूत प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात् नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा आपदा - हवाई हमले की स्थिति के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त ललित देथा, तहसीलदार प्रेमसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, डॉ.रामकुमार जोशी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।                           -0-


गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,

जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस जिले भर में 26 जनवरी, रविवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा।


इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके उपरान्त परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल का संदेश वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण, लेजियम, डम्बल्स घोष प्रदर्शन, पिरामिड्स निर्माण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे। समापन राष्ट्रगान से होगा।


अपराहन् में मैत्री क्रिकेट मैच, शाम को समापन व पुरस्कार वितरण

गणतंत्र दिवस पर रविवार को अपराह्न 3 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रशासन बनाम नगर परिषद एवं जन प्रतिनिधि एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच होगा। इसके उपरान्त शाम 5 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ

शुक्रवार को जिलास्तरीय समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं सचिव जबरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नवल गोयल, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी आदि उपस्थित थे।



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साँस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को
जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या 25 जनवरी, शनिवार की रात 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगी। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व इनके समूहों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में कुल 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।



दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस - जैसलमेर में शनिवार को होगा समारोह

जैसलमेर, 24 जनवरी/दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसलमेर में 25 जनवरी, शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलास्तरीय समारोह जिला कलक्ट्री परिसर में प्रातः 11 बजे होगा। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और 5 मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित कर बैज लगाए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई ने बताया कि समारोह में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआेंं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं ईएलसी को सम्मान पत्रों का वितरण किया जाएगा। श्रेष्ठ मतदाता जागरुकता क्लबों, सौ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।



जैसलमेर - कार्यालयों में मतदान की शपथ ली गई
जैसलमेर, 24 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य के जैसलमेर जिले के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को मतदाता शपथ के कार्यक्रम आयोजित कर अनिवार्य मतदान की शपथ ली गई। कार्यालयाध्यक्षों ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।










---000---