सोमवार, 27 जनवरी 2020

बाड़मेर काश ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होते सरहदी स्कूल के अध्यापको ने एक माह की तनख्वाह स्कूल विकास में देकर किया नवाचार

बाड़मेर काश ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होते 

सरहदी स्कूल के अध्यापको ने एक माह की तनख्वाह स्कूल विकास में देकर किया नवाचार 
पहल के लिए इमेज परिणामसंबंधित इमेज
बाड़मेर भारत पाक सीमा पर बसे बारमेर जिले के एक विद्यालय के अध्यापको ने ऐसा कारनामा कर दिखाया की उनके इस नवाचार के आगे हर कोई नतमस्तक हो रहा हैं ,जिले के शिव उप खंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  उनटल  अध्यापको ने अपने एक माह की तनख्वाह विद्यालय विकास के लिए समर्पित कर शिक्षक जगत को चौंका दिया ,यह पहला अवसर हे जब विद्यालय के पुरे स्टाफ ने अपने एक माह की तनख्वाह विद्यालय के विकास में दी ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश दान चारण ने बताया की विद्यालय में छह अध्यापक अध्यापिकाएँ लगे हुए हैं ,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी ने मिलकर विद्यालय के विकास के लिए आगे आने की बात राखी ,सरहदी इलाको में विद्यालय विकास के लिए भामाशाह ढूंढना मुश्किल काम हैं इसीलिए सभी स्टाफ ने तय किया की विद्यालय के विकास के लिए सभी अपनी एक माह की तनख्वाह समर्पित करेंगे ,इसके लिए बाकायदा विद्यालय के लेटर हेड पर प्रत्येक अध्यापक की सैलेरी डिटेल बनाकर स्वविवेक से विद्यालय विकास में एक माह की तनख्वाह देने की घोषणा की ,इन अध्यापको में प्रधानाध्यापक कैलाश दान चारण ने सर्वाधिक तरेपन हज़ार एक सौ अस्सी ,जीवनाराम कुमावत ने अड़तीस हज़ार एक सौ चालीस ,दिनेश कुमार सोनी ने पेंतीस हज़ार सात सौ पिच्यासी ,जगाराम कुमावत ,शीला मीणा ,रेखा कुमारी पालीवाल प्रत्येक के इक्कीस हज़ार तीन सौ तीस कुल एक लाख ीकरणवे हजार पिचानवे रूपये विकास में लगाने का निर्णय लिया,अध्यापको के इस अवचार और अनूठी पहल के लिए शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ,जिला कलेक्टर अंशदीप ने अध्यापको की पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की ,

मैं राउप्रावि, उटल, शिव, बाड़मेर के इन गुरुजनों को सेल्यूट करता हूँ, जिन्होंने अपना एक माह का वेतन अपने विद्यालय के नाम दान कर दिया | प्रधानाध्यापक जी से मेरा आग्रह है की विद्यालय में किसी भी अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता हो तो बस 1 आवेदन मुझ तक पहुंचा दें| आपकी हर संभव मदद होगी | डोटासरा शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें