शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

बाडमेर, गणतन्त्र दिवस पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल

बाडमेर,   गणतन्त्र दिवस
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल


बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांय 7 बजे महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस बार गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था, बिजली, माइक एवं बेरिकेटिंग के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
वहीं गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गौरव सैनानियों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालयी बालिकाओं द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही विभिन्न गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के श्वान दस्ते द्वारा डॉग शौ का अदभूत प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात् नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा आपदा - हवाई हमले की स्थिति के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त ललित देथा, तहसीलदार प्रेमसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, डॉ.रामकुमार जोशी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।                           -0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें