रविवार, 26 जनवरी 2020

बाड़मेर*सीमावर्ती गांवो की मुस्लिम महिलाओं ने फहराया तिरंगा*

बाड़मेर*सीमावर्ती गांवो की मुस्लिम महिलाओं ने फहराया तिरंगा*


बाड़मेर जिले के भारत पाक सरहद पर बसे रामसर.उप  खंड के चाड़वा में 71 वे गणतंत्र दिवस पर   उस्ताद प्रोजेक्ट की हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र पर ग्रामीण मुस्लिम महिला द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया |केंद्र प्रमुख श्रीमती अमीनत बहन की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया जिसमें केंद्र की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं व अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया तथा इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर मिठाई बांटकर खुशियां जताई गई वे एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी गई इस मौके पर श्रीमती अमीनत बहन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन हमारा सविधान लागू किया गया था एक स्वतंत्र गणराज्य बनाने के लिए भारतीय सविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था जिसके उपलक्ष्य हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते हैं
      इस अवसर पर मांगीलाल हकीम खान नजीरा बानू आदि मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें