बाडमेर, गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 71 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के सविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है तथा कई उपलब्धियां हासिल की है। एक वर्ष में रिफाइनरी के कार्य की प्रगति सराहनीय है। वहीं विद्युतिकरण, पेयजल एवं नेहरी क्षेत्र की स्कीमों में तीव्र गति से कार्य हो रहे है। सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी जिले तथा प्रदेश के विकास में भागीदार बने। उन्होने युवाओं से आहवान किया कि वे योग्य बन कर अपने कार्य क्षेत्र में काबिलियत के बूते स्थान हासिल करें। उन्होने कहा कि देश की महत्वपूर्ण व्यवस्था संविधान मे है, इसकी मूल भावना के अनुरूप देश, समाज एवं व्यक्तिगत रूप से चलना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि इस बार टिड्डी दल के हमले के रूप में विकट प्राकृतिक आपदा आई। बाड़मेर जिले के किसानों ने कमान संभाली तथा मजबूती के साथ मुकाबला किया। किसानों ने अपने संसाधनोें से तेज सर्दी के बावजूद रातो जागकर इसका संघर्ष किया। इस मौके पर चौधरी ने टिड्डी हमले का मुकाबला करने वाले श्रेष्ठ किसानों को राजस्व विभाग द्वारा एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष में 180 तहसीलों को ऑन लाईन किया गया है। उन्होने कहा कि आमजन दस रूपये शुल्क अदा कर नामान्तरकरण, तरमीम सहित राजस्व रेकर्ड की नकल ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। आने वाले समय में सम्पूर्ण राजस्व संबंधी रिकार्ड ऑनलाईन किया जाएगा।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी की छात्रा कुमारी पलक, देवी एवं पूजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर की कुमारी कविता, लक्ष्मी सुथार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 4 की कुमारी करिश्मा बोहरा एवं इम्मानुएल स्कूल के छात्र देवनारायण पूनिया ने किया। व्यायाम का निर्देशन सवाईसिंह इन्द्रा, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, चंचल चौधरी, अशोक कुमार खत्री, सुश्री अन्नू वशिष्ट, श्रीमती श्रीकंवर द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान मेरा देश महान........की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का नेतृत्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्रा कुमारी मीना, हेमलता, अणसी, देवी, कौशल्या द्वारा किया गया तथा स्वर एवं निर्देशन व्याख्याता दीपसिंह भाटी, कुमारी मनीषा, जमना, अफसाना, पूजा, लेहरी का था। समूह गान का संगीत निर्देशन पुरूषोतमदास जैन, पुरूषोतम सोलंकी एवं भीखा खा का था। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति दी गई।
पिरामिड का निर्देशन मुकेश आचार्य, तिलोकाराम सेजू एवं कमला चौधरी ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा वन्दे मातरम् ........ प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से डॉग शौ प्रस्तुत किया गया। इस शौ के अन्तर्गत बीएसएफ के प्रशिक्षित श्वानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए गुलदस्ता भेट करना, ओबिडियन्स शौ, रिफूजल ऑफ फूड, शाबासी, सेन्ट डिक्रीमनेशन, क्रोल पोजिशन, टेªक प्रदर्शन, फाइन्ड आउट, गारडिंग एवं एजिलिटी आदि का अदभूत प्रदर्शन किया गया। इसका निर्देशन डिप्टी कमाण्डेन्ट डा. एस.एम. जोहेब एवं मुख्य आरक्षक नन्दलाल यादव ने किया। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की 175 छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य धरती धोरा री .........की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जसोल, मोतीसरा, सनावडा एवं कमो का बाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए का प्रदर्शन किया गया। अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सूचना केन्द्र में जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।
-0-
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 71 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के सविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है तथा कई उपलब्धियां हासिल की है। एक वर्ष में रिफाइनरी के कार्य की प्रगति सराहनीय है। वहीं विद्युतिकरण, पेयजल एवं नेहरी क्षेत्र की स्कीमों में तीव्र गति से कार्य हो रहे है। सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी जिले तथा प्रदेश के विकास में भागीदार बने। उन्होने युवाओं से आहवान किया कि वे योग्य बन कर अपने कार्य क्षेत्र में काबिलियत के बूते स्थान हासिल करें। उन्होने कहा कि देश की महत्वपूर्ण व्यवस्था संविधान मे है, इसकी मूल भावना के अनुरूप देश, समाज एवं व्यक्तिगत रूप से चलना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि इस बार टिड्डी दल के हमले के रूप में विकट प्राकृतिक आपदा आई। बाड़मेर जिले के किसानों ने कमान संभाली तथा मजबूती के साथ मुकाबला किया। किसानों ने अपने संसाधनोें से तेज सर्दी के बावजूद रातो जागकर इसका संघर्ष किया। इस मौके पर चौधरी ने टिड्डी हमले का मुकाबला करने वाले श्रेष्ठ किसानों को राजस्व विभाग द्वारा एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष में 180 तहसीलों को ऑन लाईन किया गया है। उन्होने कहा कि आमजन दस रूपये शुल्क अदा कर नामान्तरकरण, तरमीम सहित राजस्व रेकर्ड की नकल ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। आने वाले समय में सम्पूर्ण राजस्व संबंधी रिकार्ड ऑनलाईन किया जाएगा।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे कालोनी की छात्रा कुमारी पलक, देवी एवं पूजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर की कुमारी कविता, लक्ष्मी सुथार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 4 की कुमारी करिश्मा बोहरा एवं इम्मानुएल स्कूल के छात्र देवनारायण पूनिया ने किया। व्यायाम का निर्देशन सवाईसिंह इन्द्रा, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, चंचल चौधरी, अशोक कुमार खत्री, सुश्री अन्नू वशिष्ट, श्रीमती श्रीकंवर द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान मेरा देश महान........की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का नेतृत्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्रा कुमारी मीना, हेमलता, अणसी, देवी, कौशल्या द्वारा किया गया तथा स्वर एवं निर्देशन व्याख्याता दीपसिंह भाटी, कुमारी मनीषा, जमना, अफसाना, पूजा, लेहरी का था। समूह गान का संगीत निर्देशन पुरूषोतमदास जैन, पुरूषोतम सोलंकी एवं भीखा खा का था। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति दी गई।
पिरामिड का निर्देशन मुकेश आचार्य, तिलोकाराम सेजू एवं कमला चौधरी ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा वन्दे मातरम् ........ प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से डॉग शौ प्रस्तुत किया गया। इस शौ के अन्तर्गत बीएसएफ के प्रशिक्षित श्वानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए गुलदस्ता भेट करना, ओबिडियन्स शौ, रिफूजल ऑफ फूड, शाबासी, सेन्ट डिक्रीमनेशन, क्रोल पोजिशन, टेªक प्रदर्शन, फाइन्ड आउट, गारडिंग एवं एजिलिटी आदि का अदभूत प्रदर्शन किया गया। इसका निर्देशन डिप्टी कमाण्डेन्ट डा. एस.एम. जोहेब एवं मुख्य आरक्षक नन्दलाल यादव ने किया। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की 175 छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य धरती धोरा री .........की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जसोल, मोतीसरा, सनावडा एवं कमो का बाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए का प्रदर्शन किया गया। अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सूचना केन्द्र में जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें