शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

बाडमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित


बाड़मेर, 24 जनवरी। 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मु.भी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में जिला स्तरीय कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाडमेर, 24 जनवरी। दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, नायब तहसीलदार रामकुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें