शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,

जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस जिले भर में 26 जनवरी, रविवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा।


इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके उपरान्त परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल का संदेश वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण, लेजियम, डम्बल्स घोष प्रदर्शन, पिरामिड्स निर्माण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे। समापन राष्ट्रगान से होगा।


अपराहन् में मैत्री क्रिकेट मैच, शाम को समापन व पुरस्कार वितरण

गणतंत्र दिवस पर रविवार को अपराह्न 3 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रशासन बनाम नगर परिषद एवं जन प्रतिनिधि एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच होगा। इसके उपरान्त शाम 5 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ

शुक्रवार को जिलास्तरीय समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं सचिव जबरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नवल गोयल, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी आदि उपस्थित थे।



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साँस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को
जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या 25 जनवरी, शनिवार की रात 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगी। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व इनके समूहों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में कुल 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।



दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस - जैसलमेर में शनिवार को होगा समारोह

जैसलमेर, 24 जनवरी/दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसलमेर में 25 जनवरी, शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलास्तरीय समारोह जिला कलक्ट्री परिसर में प्रातः 11 बजे होगा। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और 5 मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित कर बैज लगाए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई ने बताया कि समारोह में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआेंं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं ईएलसी को सम्मान पत्रों का वितरण किया जाएगा। श्रेष्ठ मतदाता जागरुकता क्लबों, सौ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।



जैसलमेर - कार्यालयों में मतदान की शपथ ली गई
जैसलमेर, 24 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य के जैसलमेर जिले के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को मतदाता शपथ के कार्यक्रम आयोजित कर अनिवार्य मतदान की शपथ ली गई। कार्यालयाध्यक्षों ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।










---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें