शनिवार, 25 जनवरी 2020

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश




बाड़मेर तस्करों के बीच चल रहे लेनदेन के विवाद में लूट, अपहरण और फायरिंग की घटना हुई। शिव के काश्मीर से युवक पेमाराम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस दावा करती रही कि जिलेभर में नाकाबंदी की गई और आरोपियों का पीछा कर जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन गुरुवार आधी रात करीब 12:30 बजे बेखौफ बदमाश पुलिस को धत्ता बताते हुए फिर से बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर बिना किसी मारपीट के छोड़ दिया और फिर से फरार हो गए। पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई कि बदमाश शहर में फिर से आए है। अपराध के बेखौफ रवैए से पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। इधर शिव थाना पुलिस ने गैंग के सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश के लिए 4-5 थानों के एसएचओ की टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

शिव थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि काश्मीर निवासी पेमाराम के अपहरण मामले में पुलिस ने मगाराम पुत्र जैताराम जाट निवासी झाक को गिरफ्तार किया है। मगाराम ने गैंग का साथ दिया और गैंग की गाड़ी में जाकर पेमाराम को घर से बाहर बुलाया अौर उसके अपहरण करवाने में मदद की। इसके बाद मगाराम उनके साथ से उतर गया और बदमाशों की गैंग पेमाराम का अपहरण कर ले गई। मगाराम आरोपी वांटेड चेतन का रिश्तेदार है। ऐसे में पुलिस मगाराम से भी गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर लिया है। अगल-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है पेमाराम का अपहरण सिर्फ इसलिए किया गया कि लूटी गई स्कार्पियों को छुड़ाने के लिए दूसरी गैंग के बदमाशों पर दबाव बनाया जा सके। जबकि बदमाशों ने कार तो छोड़ी नहीं, इस बीच पेमाराम को गैंग ने छोड़ दिया।

बेखौफ अपराधी, पुलिस का डर नहीं: तस्कर बेखौफ है, इन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा। पहले टोल पर गाड़ी लूटी, दूसरी गैंग ने बदले की नियत से दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस दावे करती रही, लेकिन इन दावों के बीच बदमाश बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर छोड़ा और फिर से भाग गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में अपराधी बेलगाम हो चुके है, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। अब पुलिस दावे कर रही है कि एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर 4-5 थानों की पुलिस गठित की गई है, जो सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें