सोमवार, 27 जनवरी 2020

जैसलमेर, मरुस्थल में पर्यावरण विकास व विस्तार के लिए कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर, मरुस्थल में पर्यावरण विकास व विस्तार के लिए

कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर, 27 जनवरी/128 वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से.)पर्यावरण राज रिफ द्वारा मरु स्थल को हरा-भरा करने के लक्ष्य को लेकर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में कर्नल विक्रमसिंह राठौड़ को गणतंत्र दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि 128 वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से) पर्यावरण राज. रिफ द्वारा इन्दिरा गांधी नहर क्षेत्र सहित मोहनगढ़ एवं जैसलमेर सैन्य क्षेत्र, बीकानेर आदि पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष लाखों की संख्या में पौधारोपण, वृक्ष संरक्षण, पर्यावरण चेतना, फल-फूल व औषधीय उद्यान विकास,  लोक जागरुकता गतिविधियों आदि के माध्यम से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। ईटीएफ के सराहनीय कार्यों की बदौलत विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें