सोमवार, 28 नवंबर 2016

जैसलमेर, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए जन कल्याण पंचायत षिविरों में मौके पर हुए ग्रामीणों के कार्य



जैसलमेर, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए जन कल्याण पंचायत षिविरों में मौके पर हुए ग्रामीणों के कार्य
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिले में चल रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों की कडी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत दामोदरा, माधोपुर, कनोई, सांकडा, बरमसर व देवा में आयोजित पंचायत षिविरों में मौके पर ग्रामीणों के कार्य हुए एवं उन्हें षिविर का लाभ भी मिला है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इन पंचायतों में लगे षिविरो में 9 कि.मी. मार्गो की सफाई की गई वहीं 7 टन कचरा उठाया गया, 12 कचरा पात्र रखवाए गए एवं बरमसर में 4 आवासीय पट्टे जारी किए। षिविर के दौरान रसद विभााग द्वारा 39 राषनकार्डों का निस्तारण किया गया एवं 2573 राषनकार्डों की सीडिंग की गई। षिविर में 114 भामाषाह नामांकन किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 10 नामान्तरकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 26 राजस्व प्रतिलिपियां जारी की गई।

कृषि विभाग द्वारा 128 कृषि साॅयल हेल्थ कार्ड जारी किए गए व वन विभाग द्वारा इन पंचातयों में 72 पौधे लगाए गए। षिविर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 51 जन्म प्रमाण पत्र, 7 मृत्यु व 1 विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। 19 कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा इन षिविरों में 284 मरीजों का ईलाज किया गया एवं 404 रोगियांे की निःषुल्क जांचें की गई। षिविर में विद्युत वितरण निगम द्वारा 11 बिल संबंधी त्रुटियों को सुधार किया गया, 8 सिंगल फेज बंद मीटर चालू किए गए। श्रम विभाग द्वारा 292 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 1468 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया एवं 2650 पशुओं के लिए दवा का वितरण किया गया। भामाषाह पशु बीमा योजना में 50 पशु-पालकों के 147 पशुओं के लिए बीमा के प्रस्ताव तैयार किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 7 पाइपलाईन के लिकेज सही किए गए एवं 2 हेण्डपंप की मरम्मत की गई।

जैसलमेर,खेलों इण्डिया-2016-17 के अन्तर्गत जिला स्तर पर 1 दिसंबर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं



प्रभारी मंत्री श्री चैधरी की अध्यक्षता में रखी गई बैठक स्थगित
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में तथा प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार की सहभागिता में जिला स्तरीय अधिकारियों की 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

खेलों इण्डिया-2016-17 के अन्तर्गत जिला स्तर पर 1 दिसंबर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं

खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए समय रहते करें व्यवस्थाएं-मुख्य कार्यकारी अधिकारी

षिक्षा विभाग के अधिकारियांे को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खिलाडी भेजने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 28 नवंबर। युवा मामले एंव खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में खेलों इण्डिया-2016-17 को खेलों के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिला स्तर पर शहरी एंव ग्रामीण बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन इस कार्यक्रम के तहत होगा इसमें 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक की अवधि में जिला मुख्यालय पर सेंट पाॅल स्कूल जैसलमेर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल इण्डिया के अन्तर्गत जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी एंव व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित को निर्देष दिए कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, श्रीमती करूणा कवंर, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मी कंवर, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के साथ ही अन्य षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे खेल इण्डिया खेलकूद प्रतियोगिता में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के 14 एवं 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के लिए अधिक से अधिक खिलाडियांे को शामिल करें ताकि जिले के खिलाडियों को खेल जगत में अवसर मिलें एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं से विजेताओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलें। उन्होंनंे नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे खेल अधिकारी मांग पर व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्हांेनें कहा कि बालिका टीमों के साथ महिला षिक्षक को ही साथ में भेजें। उन्होंनंे खेल अधिकारी को खिलाडियों के आवास की उचित व्यवस्था करने पर बल दिया।

समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी एवं श्रीमती करूणा कंवर ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि खेलों इण्डिया-2016-17 खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि जिला स्तर पर सेंट पाॅल स्कूल जैसलमेर में 14 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में 1 दिसंबर को प्रातः 8 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा एवं पहले दिवस एथेलेटिक्स,कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर लम्बी कूद,गोला फंेक, 4 ग 100 रिले दौड होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को कुष्ती, जुडो, 3 दिसंबर को बास्केट बाॅल प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में 4 दिसंबर को एथेलेटिक्स, कबड्डी, 5 दिसंबर को कुष्ती, जुडो तथा 6 दिसंबर को बास्केट बाॅल खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को कहा कि वे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक बालक-बालिका खिलाडियों को भेजे।

जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



सांसद देवजी पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल से भेंट कर खेल विकास का मुद्दा रखा

नई दिल्ली, 28 नवम्बर 2016 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से भेंट कर सिरोही और जालोर के जिला मुख्यालय पर खेलो इंडिया के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण करवाने एवं खेल विकास को बढावा देने के बारे में विस्तृत चर्चा की।



सांसद देवजी पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू है। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्व के विकास का भी अखंड हिस्सा है। खेलो की संस्कृति को लोगो की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलो के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों और युवाओ की आबादी 77 करोड है, इनमें से महज पांच करोड की पहुंच संगठित सुविधाओ तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाको तक सीमित है। करीब 75 प्रतिशत आबादी मोटे तौर पर ग्रामीण इलाको मे रहती है और खेलो की बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।

सांसद देवजी पटेल नंे बताया कि जालोर और सिरोही जिले मे खिलाडियो के लिए मूलभूत सुविधाओ का अभाव है। जिला केन्द्र पर अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा युक्त स्टेडियम का नितांत अभाव होने के कारण खेल प्रतिभाओ को समुचित व्यवस्था नही मिल पाती है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के लिए बुनियादी ढाॅचा नहीं होने के कारण युवाओ को काफी कठिनाइयो का सामना करना पडता है। आज ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर मूलभूत खेल अवसंरचना की आवश्यकता है। यहाॅ के खिलाडियो को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत सर्मथ है।

सांसद पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से अनुरोध करते हुए कहा कि सिरोही और जालोर मे खेल प्रतिभा के समुचित विकास के लिए दोनो जिला मुख्यालयो पर अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाया जावें जिस पर खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने पुर्णत आश्वस्त किया कि सिरोही एवं जालोर जिला केन्द्र पर अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाने के संबंध में सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।

अजमेर,स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 6 दिसम्बर को



अजमेर,स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 6 दिसम्बर को
अजमेर, 28 नवम्बर। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक का आयोजन 6 दिसम्बर को दोपहर 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि इस बैठक में जिले की खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।




साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 28 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

उन्होंने निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभागीय योजना के अनुसार कार्य करें। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की जांच तथा उपचार की पूर्व तैयारी कर ली जाएं। रघुनाथपुरा से गुजरने वाली पेयजल पाइप लाईन की तुरन्त मरम्मत करवायी जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के क्षेत्राधिकार निर्धारण के लिए विभिन्न मुद्दो का प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए। सम्पर्क समाधान में दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारित करके आमजन को राहत प्रदान करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय नारायण, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




भामाशाह योजना के प्रशासनिक प्रतिवेदन रखे गए ग्राम सभाओं में

संयुक्त निदेशक मिसाराम ने लिया जिले की ग्राम सभाओं में भाग


अजमेर, 28 नवम्बर। भामाशाह योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन सोमवार 28 नवम्बर को ग्राम सभाओं में रखा गया है। जिले की नांद एवं गोविंदगढ़ ग्राम पंचायतों में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक मिसाराम प्रजापत ने भाग लिया।

जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि जिले की ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभा हस्तांतरित करने वाली महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन जैसी योजनाओं तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशासनिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। लाभार्थी विशेष द्वारा लाभों की जानकारी चाहने पर उसे प्रदान किये गये लाभों की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। लाभार्थी द्वारा की गई आपत्ति का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन के लाभार्थी जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं, ऐसे लाभार्थियों को ग्राम सभा में आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से बैंक खाते में सीधे लाभ प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित कर लाभार्थियों के डेटा में भामाशाह संख्या, आधार एवं बैंक विवरण सीडींग कियागया। रूपे कार्ड तथा उसके पिन नम्बर भामाशाह कार्ड का भी वितरण किया गया।




पत्राकार काॅलोनी में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रूपए की स्वीकृति

अजमेर, 28 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कोटड़ा स्थित पत्राकार काॅलोनी में सड़क के दोनो ओर ब्लाॅक लगाने के कार्य के लिए 21 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। यह कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत करवाया जाएगा। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद कोष से यह कार्य करवाए जाएंगे। पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री यादव के कोष से 15 लाख तथा लोकसभा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के कोष से 6 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से काॅलोनी की विभिन्न सड़कों पर मार्ग के दोनो ओर ब्लाॅक लगाए जाएंगे। इसी तरह शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने भी काॅलोनी ने सुरक्षा द्वार लगवाने के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी काॅलोनी में मार्ग संकेतक लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

अध्यक्ष श्री कासलीवाल ने बताया कि जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काॅलोनी की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भी विशेष स्वीकृति दी है।

बाड़मेर लम्बे समय से फरार हार्डकोर, हिस्ट्रीषीटर अपराधी रेखाराम गिरफ्तार



बाड़मेर लम्बे समय से फरार हार्डकोर, हिस्ट्रीषीटर अपराधी रेखाराम गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में फरार अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 07.09.16 को ग्राम नोखडा में शराब के ठेके में अनाधिकृत प्रवेष कर सैल्समैंन के साथ मारपीट करने के संबंध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 81 दिनांक 08.09.16 धारा 143, 341, 323, 458, 120 बी भादंसं. में करीब तीन माह से फरार आरोपी रेखाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी कड़वासरों का धोरा अणखिया पुलिस थाना रागेष्वरी को आज दिनांक 28.11.16 को श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अपराधी को आज पेष अदालत किया गया जिसपर मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेष दिया गया।

मुलजिम रेखाराम थाना रागेष्वरी का हार्डकोर हिस्ट्रीषीटर अपराधी है तथा इसकेे विरूद्व मारपीट एवं शराब तस्करी के कुल 17 प्रकरण दर्ज होकर विचाराधीन न्यायालय है। प्रकरण में शरीक अन्य चार मुलजिमान को पुर्व में गिरफ्तार कर पेष अदालत किये जा चुके है।

जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार



जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली, सांगड एवं सदर के मंदिरों में की थी चोरियाॅ

जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों में की थी चोरियाॅ

विगत समय में हो रही मंदिर चोरीयों को पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने गम्भीरता से लेते हुए सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली के नेतृत्व में केवलदास सउनि मय कानि0 हजारसिंह, भूपेन्द्रसिंह, मुकेष बीरा की टीम गठित की जाकर कर जैन मंदिर बरमसर व चून्धी गणेष मंदिर चोरी के वांछित मास्टर माईण्ड को गिरफतार करने हेतु जिला जैसलमेर एवं बाडमेर में अलग-अलग जगह पर तलाशी की गई। दौरानी तलाशी टीम द्वारा मंदिर चोरी के मास्टर माईण्ड करीब दो-ढाई महीने से फरार मुल्जिम पनाराम पुत्र गोरधनराम मेघवाल नि0 असाड़े की बेरी जिला बाड़मेर को गिरफतार किया गया हैं।

सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली ने बताया कि दिनंाक 07.09.16 की रात्री में अज्ञात चोरों ने चून्धी गणेष मंदिर व जैन मंदिर बरमसर में रात्री के समय चोरी कर मंदिरों से चुराई तिजौरियां सरहद अमरसागर में झाड़ियों में छिपाई थी जिस पर पुलिस ने गहन अनुसंधान कर तत्परता दिखाते हुए जबलखां, ईमामखां, मुस्ताक खां व मंदिर चोरी में चांदी के आर्टिकल खरीदने वाला दिलीप सोनी नि0 बाड़मेर को पूर्व में गिरफतार कर चोरी में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को जब्त किया गया था। जिससे और भी मंदिर चोरी के राज उगलने की सम्भावना हैं। इसके विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली व सांगड़ में भी मंदिर चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

बाडमेर कृषि मण्डी चुनाव हेतु अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव /आपत्तियां 2 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी।-

बाडमेर कृषि मण्डी चुनाव हेतु अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव /आपत्तियां 2 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी।-


कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के निर्वाचन हेतु अस्थायी मतदाता सूची राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धो के अनुसार तैयार की जाकर दिनांक 17.11.2016 को प्रकाशित की जा चुकी है।

प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि उक्त अस्थायी मतदाता सूची कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के कार्यालय के साथ ही पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर, शिव, रामसर, गडरारोड़, बायतु, गिड़ा, सिणधरी, गुड़ामालानी, धौरीमना, धनाऊ, सेडवा, चैहटन, एवं गौणमण्डी कार्यालय धोरीमना, चैहटन, गुड़ामालानी, सिणधरी एंव बायतु के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। व्यापारी/दलालों एवं तुलाई/मापको/सर्वेक्षको/भण्डारपालों/अन्य व्यक्तियो की मतदाता सूची का अस्थायी प्रकाशन गौण मण्डी कार्यालय एवं व्यापार संघ तथा हम्माल संघ सहित मण्डी समिति कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।




प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के निर्वाचन हेतु कृषक वर्ग के कुल 08 निर्वाचन क्षैत्र है जिसमें 12 पंचायत समितियों के पंच, सरंपच, पंचायत समिति सदस्य एंव जिला परिषद् के सदस्य मतदाता है।




व्यापारी/दलाल के दो निर्वाचन क्षैत्र है जिसमें वार्ड संख्या 01 में मुख्यमण्डी प्रांगण के भीतर के व्यापारी एंव दलाल तथा वार्ड संख्या 02 में मुख्यमण्डी प्रांगण के बाहर के व्यापारी एंव दलाल, मतदाता है तथा हम्माल/तुलाईकार का 01 निर्वाचन क्षैत्र है। अतः इन तीनो निर्वाचन क्षैत्रों में कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के व्यापारी/दलाल एवं हम्माल आदि अनुज्ञापत्रधारी ही मतदाता है।




प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो तो इसे दिनांक 02.12.2016 को 5ः00 पीएम बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देना चाहिए, ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में इस कार्यालय में की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षैत्र के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्टि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है वह साक्ष्य जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हो) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो।









नासिक के अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में छाये जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे।।स्थायी सदस्यता का न्योता दिया।।




नासिक के अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में छाये जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे।।स्थायी सदस्यता का न्योता दिया।।



नासिक जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे ने नासिक में अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में भाग लेते हुए अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया।इंडो अमेरिका चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण दे दिया तो कोटक महिंद्रा के चेयरमेन सुरेंद्र कोटक ने उन्हें व्यक्तिगत मुम्बई आने का न्यौता दिया।।नासिक में आयोजित सेमिनार को संबोधहित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि अपनी कहानी बताई पूरी। जिसमे इंजीनियरिंग के बाद एम बी ए के लिए दिल्ली गया। सरकारी नोकरी के लिए बीच में ही एम बी ए छोड़ दिया। फिर किस तरीके से एलोविरा की खेती शुरू की । जैसलमेर के किसानों को आने वाली समस्या से अवगत कराया । भारतीय किसान किस तरह से विदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी गुणवत्ता और कमाई बड़ा सकते हे , इसपे विचार व्यक्त किये। अमेरिका जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट पहुचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । सबको यही सलाह दी के मेरी तरह अगर आप ठान लो , तो जिंदगी में किसी भी मुकाम पे पहुच सकते हे । बस मेहनत करते रहे और सब्र रखे। एक रात में सफलता नही मिलती । पूरे पैनल ने विचारो को सराहा । कोटक महिंद्रा के चेयरमैन श्रो सुरेद्र कोटक बहुत ही प्रभावित हुए की इतनी कम उम्र में इतनी ऊंचाई छु ली। और मुम्बई आने का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया । डॉ बासु , जो की जाने माने बोटानिस्ट हे , उन्होंने जैसलमेर के किसानों को हर तरीके की मदद देने का आश्वाशन दिया और निकट भविष्य में जैसलमेर आने के इच्छा जाहिर की । प्रोग्राम के अंत में महाराष्ट्र के विभिन जगहो से आये किसानों ने हरीश से एलोविरा की खेती से जुड़े विभिन पहलुओं पे चर्चा की। हरीश धनदेव से प्रभावित होते हुए इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण भी दिया। हरीश ने पैनल के सभी मेंबर्स को जैसलमेर आने का न्योता दिया।

रविवार, 27 नवंबर 2016

जोधपुर.मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा



जोधपुर.मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा
मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा

मासूमों को गंदी हरकतों के जरिए निशाना बनाने की घटनाएं नहीं थम रहीं। कहीं पड़ोसी अंकल, तो कोई अनजान शख्स वारदातें कर फरार हो जाते हैं। अब पीपाड़ थाना इलाके में मां के भाई ने ही मासूम को जख्म दिए और हालत बिगडऩे पर छोड़कर भाग गया...


निगरानी के छोड़ गए थे, लेकिन वह निकला हैवान

मामा-भांजी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना जोधपुर में पीपाड़ थाना इलाके की है। तीन साल की मासूम भांजी पर पंद्रह साल के मामा की नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को हवश का शिकार बनाने की कोशिश की। वह चीखती-चिल्लाती रही और हालत बिगडऩे पर उसे छोड़कर भाग छूटा। बच्ची की हालत और मामा लापता होने पर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। बच्ची को मेडिकल के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया।








पुलिस ने बताया कस्बे में ही रहने वाली तीन साल की बच्ची अपने मामा के साथ घर पर थी। बच्ची के माता-पिता किसी काम से घर के बाहर गए थे और निगरानी के लिए मामा को छोड़कर गए थे, लेकिन मामा ने अपनी भांजी को टॉफी दिलाने के बहाने साइकिल पर बैठाकर घुमाया। कुछ ही दूर सुनसान जगह देखी और बिगड़ी नीयत से वहां उठा ले गया। बच्ची के दर्द से चीखने और खून बहने पर वहां से फरार हो गया।








पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त में लिए जाने पर उसे जयपुर बालसुधार गृह भी लाया जा सकता है।

जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!



जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!
राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!

हमारे देश में कई तरह की मान्यताएं मानी जाती हैं। यूं कहे कि दुनिया में सबसे ज्यादा मान्यताएं हमारे देश में ही हैं तो ये गलत नहीं होगा। आज हम आपको राजस्थान के मारवाड़ प्रांत खासकर जोधपुर में मनाएं जाने वाले एक खास उत्सव के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मान्यताओं के अनुसार लड़किया कुंवारे लड़कों को पीटती है। अगर लड़की का डंडा किसी लड़के को लग जाता है तो उसकी शादी होना पक्का समझा जाता है। इस उत्सव का नाम "धींगा गवर" है।




ऐसे में धींगा गवर की पूजा करने वाली सुहागिनें अपने हाथ में बेंत या डंडा ले कर आधी रात के बाद गवर के साथ निकलती हैं। वे पूरे रास्ते गीत गाती हुई और बेंत लेकर उसे फटकारती हुई चलती रहती हैं। बताया जाता है कि महिलाएं डंडा फटकारती हैं ताकि पुरुष सावधान हो जाए और गवर के दर्शन करने की बजाय किसी गली, घर या चबूतरी की ओट लेकर छुप जाए। कालांतर में यह मान्यता स्थापित हुई कि जिस युवा पर बेंत (डंडा) की मार पड़ती उसका जल्दी ही विवाह हो जाता। इसी परंपरा के चलते युवा वर्ग इस मेले का अभिन्न हिस्सा बन गया है।




धींगा गवर की पूजा विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र में ही की जाती है। जोधपुर, नागौर और बीकानेर में धींगा गवर का उत्सव मनाया जाता है। ऐेतिहासिक तथ्यों के अनुसार ईसर एवं गवर शिव और पार्वती के प्रतीक हैं, जबकि धींगा गवर को ईसर की दूसरी पत्नी के रूप में मान्यता मिली हुई है।







किवदंती के अनुसार धींगा गवर मौलिक रूप से एक भीलणी थी, जिसके पति का निधन उसकी यौवनावस्था में ही हो गया था और वो ईसर के नाते आ गई थी। इसलिए धींगा गवर चूंकि विधवा हो गई और उसे ईश्वर की कृपा से पुनः ईसर जैसे पति मिल गए, इसी तथ्य के मद्देनजर विधवाओं को भी इस त्योहार पर पूजन करने की छूट मिल गई थी।

जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन



जोधपुर जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन
जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दस दिन में अपह्रत दो लड़कियों का पता नहीं लगने से परिजन सकते हैं। पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी से छह वर्षीय बालिका के अपहरण को दस दिन हो चुके, लेकिन प्रतापनगर थाना पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। वहीं, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के गंगा विहार से अपहृत छात्रा का भी चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं है।

राजीव गांधी कॉलोनी से गत 16 नवम्बर की रात छह वर्षीय सोनिया उर्फ सोनू पुत्री श्रवण मेघवाल गायब हो गई थी। क्षेत्र में तलाशी के बाद देर रात पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिमी जिले के अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अभी तक बच्ची को ढूंढा नहीं जा सका है। एएसआई सुखराम का कहना है कि बच्ची को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

10वीं की छात्रा का नहीं लगा सुराग

केबीएचबी स्थित निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा शुक्रवार दोपहर ग्यारह बजे छुट्टी होने के बाद सहेली के साथ सहेली के गंगा विहार स्थित घर गई थी। कुछ देर बाद सहेली ने उसे ऑटो रिक्शा में घर के लिए रवाना किया, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर तलाश के बाद थाने पहुंच अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने क्षेत्र के लगभग सभी ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है।

पुलिस से भरोसा टूटा, भोपे भी 'फेल'

सोनिया को ढूंढने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर चुकी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जगह-जगह पेम्फलेट्स भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन बच्ची को दूर कोई सुराग तक नहीं लग पाया। एेसे में परिजन मंदिर तथा भोपों की शरण में गए। हालांकि वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई।

हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं



हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं
चोरों की ऐसी

अच्छे रिकॉर्ड बनते हैं तो सबको सुहाते हैं। मगर कई दफा अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं। संगरिया विधायक तथा पूर्व मंत्री के गांव लीलांवाली में चोरों ने ऐसी लीला दिखाई है कि एक रिकॉर्ड सा बन गया है। 'गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डÓ में भी शायद चोर-उच्चकों की ऐसी कारस्तानी दर्ज नहीं होगी, जैसी लीलांवाली में चोरों ने की है। एसबीआई शाखा में चार दिशाओं से अलग-अलग दफा चोर घुस चुके हैं। मानो किसी ने चारों दिशाओं से बैंक में घुसने की शर्त लगा रखी हो। इस बैंक शाखा में पिछले तीन साल में पांच बार चोरी व चोरी की कोशिश हो चुकी है।

मजेदार तथ्य तो यह है कि चोरों के आगे पुलिस भी पस्त दिख रही है। अब तक एक भी वारदात का सीधा खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। चोरीशुदा सामान की बरामदगी की तो बात ही छोडि़ए। पुलिस की ढिलाई और चोरों की दबंगई का नतीजा यह है कि बैंक प्रबंधन ने शाखा ही उठाकर अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया है।

गांव के घनी आबादी इलाके में बैंक शाखा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। चोरों के आगे यह बेबसी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। गांव के चौपाल में भी चोरी की वारदातों का खूब जिक्र होता है। ग्रामीण इन पर रोक की मांग करते हैं। इसके लिए पुलिस से सख्त एक्शन की उम्मीद जताते हैं।

हर दिशा से

लीलांवाली स्थित एसबीआई शाखा में पिछले तीन साल में पांच तथा इस साल तीन दफा चोर घुस चुके हैं। अब तक चोर बैंक के पीछे, दाएं व बाएं तरफ से पाड़ लगाकर व जंगला काटकर घुस चुके हैं। मुख्य दरवाजे से अभी तक ऐसी वारदात नहीं हुई थी। मगर 16 नवम्बर को तीन अज्ञात चोर शटर काटकर चौथी दिशा से भी बैंक में घुस गए। साथ ही पुलिस को भी एक तरफ की चुनौती पेश कर दी।

फुटेज में दिखे चोर

बैंक शाखा में आठ कैमरे लगे हैं, जिनमें नाइट विजन है। अज्ञात चोरों ने 16 नवम्बर की रात सामने की लाइट बंद कर शटर काटा। वे कैमरे को नहीं देख पाए। तीन चोरों में से एक का थोड़ा चेहरा फुटेज में दिखा। पुलिस हमेशा की तरह गंभीरता से पड़ताल का दावा कर रही है। देखना है कि इसके परिणाम कब व कैसे आते हैं।

प्रहरी फिर भी नहीं

इतनी दफा चोरों के धावे के बावजूद बैंक प्रबंधन भी ढील बरत रहा है। शाखा में रात्रि के समय किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही। जबकि वारदातों के दृष्टिगत यह ऐसा जरूरी है। इससे सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा।

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

जेएनवी थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।

छात्रा के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया है कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

इस काम में आरोपित रमेश की मां कमला चौधरी भी उसकी सहयोगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार



लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार
पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार

पंजाब के नाभा जेल से आतंकवादियों को भगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के शामली से रविवार शाम को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार आधुनिकतम राइफल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया।




परविंदर सिंह से इस जेल के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी। वह करीब डेढ़ महीने पहले भी इस जेल से भागा था। बता दें कि पंजाब में अतिसुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल पर रविवार सुबह 10 हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के एक आतंकी समेत 6 अपराधियों को लेकर फरार हो गए थे।




राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि कैराना के परविंदर पर नाभा जेल से आतंकवादियों को फरार कराने का आरोप है। आरोप के अनुसार उसने आतंकवादियों को गाडी मुहैया कराई।




दलजीत चौधरी ने बताया कि परिवंदर की गाडी से चार आधुनिकतम राइफल बरामद हुई हैं जिनमें एक एसएलआर है। अन्य तीन राइफलें भी आधुनिकतम हैं। उसकी गाडी से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि परविंदर से पूछताछ की जा रही है। कई और सुराग मिलने की संभावना है। इस संबंध में पंजाब पुलिस से लगातार सम्पर्क रखा जा रहा है।




सुखबीर ने नाभा जेल मामले की जानकारी डोवाल को दी

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को नाभा जेल मामले की जानकारी दी और कुख्यात फरार कैदियों को पकड़े करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।




इस बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। नाभा जेल घटना के बारे में सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर सभी जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।




राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जगपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं जो इस घटना की खामियों की जांच करेगी।

बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'



बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'


बाड़मेर की पहचान कशीदाकारी व टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट की राजस्थान हैरीटेज वीक के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर्स के बीच प्रस्तुति होगी। राजस्थान सरकार के खादी बोर्ड और प्रसाद बिड़प्पा एसोसिएट्स की ओर से जयपुर में 30 नवंबर से राजस्थान हैरीटेज वीक की शुरुआत होगी।

इस फैशन शो में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से बाड़मेर की कशीदाकारी के पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया कि जिले के लिए यह गौरव का विषय है।

संस्थान ने इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हुनरमंद दस्तकारों से साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता सहित कई नवीन परिधान तैयार किए हैं। संस्थान के दस्तकार 2 दिसंबर को इन उत्पादों के साथ मॉडल्स के जरिए रैम्प पर जादू बिखेरेंगे। फैशन वीक में देश-विदेश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शामिल होंगे। संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि इस आयोजन में संस्थान की ओर से 8 आउटफिट प्रदर्शित किए जाएंगे।

पारंपरिक क्राफ्ट को जीवित रखने के लिए फैशन इंडस्ट्री से जोडऩा अति आवश्यक है। इस दौरान कशीदाकार दस्तकारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। फैशन शो में फैशन डिजाइनर वंडेल राड्रिक्स, अबराहम एवं ठाकोर, हेमंत त्रिवेदी, रोहित बल, बीबी रसेल, रिमझिम दादू, मदीना कासिम्बेवा, राघवेन्द्र राठौड़, पूजा आर्य व अजय वीर सिंह शामिल होंगे।

नई दिल्ली मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई



नई दिल्ली मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई
मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया। 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम का यह पहला कार्यक्रम था। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अभी काले धन को सफेद करने में लगे हैं। उन्होंने काला धन रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधरना नहीं सुधरना आपकी मर्जी है, लेकिन गरीबों का इस्तेमाल न करें। गरीबों के खाते में पैसे डालने वालों पर कार्रवाई होगी।










मन की बात कार्यक्रम के 26वें संस्करण में मोदी ने सैनिकों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने जिस अनूठे अंदाज में दिवाली जवानों को समर्पित की, इसका असर जवानों के चेहरे पर अभिव्यक्त होता था। उन्होंने कहा कि कोई भी उत्सव हो, जवानों को हम किसी न किसी रूप में जरूर याद करें। जब सारा राष्ट्र सेना के साथ खड़ा होता है तो सेना की ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है।










पीएम ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों के बारे में कहा, 95 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि हमारे बच्चे शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्प हैं।










उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर पीएम ने कहा कि ये एक सामान्य फैसला नहीं था, कठिनाई भर फैसला है। इससे हमारा देश सोने की तरह हर प्रकार से तप कर, निखर कर आगे निकलेगा। 70 साल से हम जिन बीमारियों को झेल रहे हैं, उनसे मुक्ति का अभियान सरल नहीं। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस महायज्ञ में परिश्रम व पुरुषार्थ करने वाले साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।










आपकी कठिनाइयों को मैं समझता हूं, भ्रमित करने के प्रयास चल रहे हैं, फिर भी देशहित की इस बात को आपने स्वीकार किया है। कुछ लोग अपने पैसे बचाने के लिए गरीबों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।










उन्होंने बुआई के बारे में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी मात्रा में बुआई बढ़ी है, कठिनाइयों के बीच भी किसान ने रास्ते खोजे हैं। मुश्किलों के बाद भी बुआई में बढ़ोतरी हुई है, इसके लिए मैं किसानों को बधाई देता हूं। मैं अपने छोटे व्यापारी भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि मौका है, आप भी डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर लीजिए। हमारा गांव, हमारा किसान ये हमारे देश की अर्थव्यवस्था की एक मजबूत धुरी हैं।










उन्होंने कैशलेस सोसाइटी के बारे में कहा, ये ठीक है कि शत-प्रतिशत कैशलैस सोसाइटी संभव नहीं होती, लेकिन क्यों न लेस कैश सोसाइटी की शुरुआत करें। मैं मजदूर भाइयों-बहनों को इस योजना में भागीदार बनने के लिए विशेष आग्रह करता हूं। मुझे आपकी मदद चाहिए और विश्वास है कि देश के करोड़ों नौजवान यह काम करेंगे, आज से ही संकल्प लीजिए कि आप कैशलैस इकोनॉमी का हिस्सा बनेंगे।

नर्इ दिल्ली।मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी



नर्इ दिल्ली।मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी
मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी के फैसले के बाद लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ के लिए ये फैसला कालेधन के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक है तो कुछ लोगों को ये फैसला रास नहीं आ रहा है। साेशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह पीएम मोदी का समर्थन करते हुए अपने पति को तलाक तक देने के लिए तैयार हैं।




इस वीडियो में ये महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए कहती है कि मोदीजी के लिए मैं अपने पति को भी तलाक देने के लिए तैयार हूं। महिला की बात के समर्थन में वहां पर मौजूद लोग भी तालियां बजाते हैं। वीडियो में महिला बताती हैं कि उनके पति मोदी विरोधी हैं। महिला का नाम रश्मि जैन बताया जा रहा है।




वीडियो में महिला कहती है कि जो बंदा बिना किसी लालच के काम कर रहा है। आप में से कितने बिना लालच के काम करना चाहेंगे। मेरे को ये बता दो। कोर्इ नहीं करना चाहता। आपने क्या किया? यहां जितने लोग खड़े हैं उन्होंने देश के लिए क्या किया एक जना बता दो। मोदी जी हर एटीएम में पैसा डालने जाएंगे। बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं तो आप लड़ों हक के लिए।




महिला कहती है कि आप सबके लिए एक अकेला मोदी लड़ रहा है। अगर एक लाख पर सत्तर हजार मिल रहा है तो ये बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं ना। एक दिन आप जाआे सीमा पर लड़ने पानी नहीं मिलता खाना नहीं मिलता। आपके बच्चे सेना में है लड़ रहे हैं आैर जान दे रहे हैं।

जमशेदपुर।17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या



जमशेदपुर।17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या
17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या

झारखंड के जमशेदपुर में एक बैंक मैनेजर की पत्नी आैर उनके चार साल के बेटे की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्यारा कोर्इ आैर नहीं बल्कि खुद बैंक मैनेजर निकला है। आरोपी अपनी मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था, इसीलिए उसने अपनी पत्नी आैर बेटे की हत्या करवा दी।




डिमना रोड स्थित डी चौधरी मधुसूदन काॅम्प्लेक्स में एक मां-बेटे की हत्या की खबर जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। इंडियन आेवरसीज बैंक के मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू (35) आैर उनके बेटे द्विज (4) की 17 नवम्बर को हत्या कर दी गर्इ थी। पुलिस ने उनके फ्लैट से दोनों लाशों को बरामद किया आैर आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उससे पूछताछ की आैर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने बताया है कि घटना का मास्टरमाइंड खुद शशि कुमार था।




पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय शशि कुमार का उसकी गुजरात में रहने वाली 17 वर्षीय मौसेरी बहन से करीब डेढ साल से प्रेम संबंध चल रहा था। मौसेरी बहन से रिश्ते के बारे में शशिकुमार के परिवार को कोर्इ जानकारी नहीं है। यहां तक की मंजू काे भी इस बारे में पता नहीं था।




पुलिस ने बताया कि शशिकुमार ने करीब दो महीने पहले ही हत्या की साजिश रच दी थी। इसे अंजाम देने के लिए मोहन शर्मा आैर मुकेश शर्मा को पांच लाख रुपए दिए थे। पुलिस के अनुसार, शशिकुमार ने बेटे द्विज को पत्नी की जिद के बाद गुवाहाटी में गोद लिया था। यही कारण था कि वह उसे भी पसंद नहीं करता था।




शशिकुमार ये जानता था कि उसकी पत्नी से उसे कोर्इ संतान नहीं हो सकती थी इसी कारण से उसने अपनी मौसेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया था।

पटियाला। नाभा की मेक्सिमम जेल पुलिस की वर्दी में आए 8-10 हथियारबंद लोगों ने जेल पर हमला कर छह कैदियों को छुड़वा लिया

पटियाला। नाभा की मेक्सिमम जेल  पुलिस की वर्दी में आए 8-10 हथियारबंद लोगों ने जेल पर हमला कर छह कैदियों को छुड़वा लिया

पटियाला। नाभा की मेक्सिमम जेल में सुबह आठ बजे पुलिस की वर्दी में आए 8-10 हथियारबंद लोगों ने जेल पर हमला कर छह कैदियों को छुड़वा लिया है। उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। हमलावर खालिस्तानी आंतकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू, विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह, नीटू दयोल, विक्रमजीत बिक्का और अमन सिंह टोडा को छुड़ा ले गए। हरमिंदर सिंह मिंटू खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का मुखिया बताया जा रहा है। पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नाभा सहित पूरे जिले में मुख्य मार्गों की नाका बंदी कर दी गई है आैर पुलिस ने जेल व इसके आसपास के इलाके को घेर लिया है।



खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स का कथित मुखिया सहित छह लाेगों काे छुड़ाया

इस घटना से चारों ओर हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे इलाके काे घेर लिया है। हथियारबंद लोगों के हमले में हवलदार जगमीत सिंह व अवतार सिंह घायल हुए हैं। हमलावर हवलदार जसविंदर सिंह की एसएलआर भी छीनकर ले गए हैं। हमलावार फ़ोर्टूनर अौर वरना कार में सवार होकर आए थे।



हमलावरों ने की 100 राउंड फायरिंग

बताया जाता है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ करीब 100 राउंड फायर किया। जेल के सुरक्षाकर्मी और वहां तैनात पुलिसकर्मी जब तक संभल पाते हमलावरों सभी कैदियों को गाड़ी में लेकर फरार हो गए। मिंटू के साथ फरार हुए पांचों कैदी पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर बताए जाते हैं। विक्की गाेंडर जालंधर का गैंगस्टर रह चुका है। गोंडर एक गैंगस्टर सुक्खा खालौन की सरेआम हत्या के आरोप है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 से अधिक थे हमलावर

दूसरी ओर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों की संख्या 20 से अधिक थे। वे पुलिस की वर्दी में थे और इसमें से कई की वर्दी पर एएसआइ का नेम प्लेट और फीती लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और जेल में घुस गए।



हमले के बारे में जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी।

सुखबीर ने डीजीपी और उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

घटना के बाद उपमुख्यमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल राज्य के डीजीपी सुरेश्ा अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी पूरे हालत के बारे में जानकारी ले रहे हैं। सुखबीर बादल ने पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं और भगाए गए आतंकियों और हमलावारों को तुरंत दबोचने को कहा है।

उधर, दिल्ली में पीएमओ मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे घटनाक्रम पर सक्रिय हो गई हैं। पूरे मामले पर पैनी नजर रखी जा रह है। केंद्र सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरा सहयोग दे रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जेल में जांच के लिए अधिकारी पहुंच गए। पूरे इलाके और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। जेल का गेट बंद कर कैदी की गिनती की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हवलदार जगमीत सिंह के मुंह पर चाकू से वार किया गया है वो घायल है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी नाभा जेल पहुंच गए हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान जेल पहुंच गए और डीजीपी (जेल) भी वहां आ रहे हैं।



घटना की सूचना मिलने के बाद जेल पहुंचे अधिकारी।

हाई सिक्याेरिटी जेल है नाभा जेल, कहा जाता है मेक्सिमम जेल

जेल पंजाब का हाई सिक्याेरिटी जेल माना जाता है और इसे पंजाब का सुरक्षित जेल कहा जाता है। इसी लिए इसे मेक्सिमम जेल कहा जाता है। इसमें दुर्दांत आंतकियों और गैंगस्टरों को रखा जाता है। पंजाब में आतंकवादियों को इसी जेल में रखा जाता था। अभी यहां कई दुर्दांत आतंकी बंद हैं। इनमें पंजाब कं पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा व बलवंत सिंह राजोआणा सहित कई आतंकी बंद हैं।


इस जेल को पंजाब में सबसे अधिक सुरक्षा हाेने के बावजूद इस तरह की घटना से कई सवाल उठ गए हैं। राज्य में अन्य जेलों की सुरक्षा भी बेहद कड़ी कर दी गई है।

2014 में दिल्ली में पकड़ा गया था मिंटू

नाभा जेल से छुड़ाया गया आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) की चीफ है। कई आतंकी वारदातों में शामिल होने के आरोपी 47 वर्षीय मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।

पंजाब पुलिस के अनुसार हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है। 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था। यूरोप दौरे में उसने इटली, बेल्जियम, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा की थी। खलिस्तान लिबरेशन फोर्स फंड जुटाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने में आगे रहा है।



जेल पर हमले के बाद सर्च अभियान चलाती पंजाब पुलिस।

आतंकियों काे पकड़ने के चक्कर में पुलिस ने दो महिलाओ को गोली मारी

नाभा जेल ब्रेक के पटियाला के समाना थाने इलाक़े में गांव धर्मेरि में लगाए गए नाका पर एक कार को रुकने का इशारा किया। इस पर कार चालक ने डरकर कार नाके से लेकर भगा लिया। जवाब में एसएचओ के गनमैन ने कार पर फायरिंग कर दी। इससे रास्ते से गुज़र रही दो महिलाओं काे गोलियां गईं। दोेनों को अस्पताल ले जाया गया है।

हरियाणा सीमा सील



घटना के बाद पटियाला से जुड़ी हरियाणा की सीमा सील कर दी गई है। पुलिस को शक है कि हमलावर और छुड़ाए आतंकी हरियाणा की ओर भागे हैं। पंजाब से कैथल और अन्य जिलों के क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री राजे ने पाली एवं झालावाड़ कलक्टर को किया सम्मानित



मुख्यमंत्री राजे ने पाली एवं झालावाड़ कलक्टर को किया सम्मानित
जयपुर।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कलेक्टर-एसपी कान्फ्रेंस के दौरान ‘न्याय आपके द्वार‘ अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान पर रहे पाली जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम एवं दूसरे स्थान पर रहे झालावाड़ जिले के कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मानित किया। श्रीमती राजे ने उनके प्रयासों की सराहना की। सफलता की कहानियों पर छपी किताब का विमोचन मुख्यमंत्री ने ‘न्याय आपके द्वार‘ अभियान की सफलता का कहानियों पर छपी किताब का विमोचन किया। इस किताब में अभियान के दौरान आमजन को मिली राहत एवं वषोर्ं से अटके राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण से जुड़ी कहानियां शामिल की गई हैं।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल ने वस्त्र बैंक की शुरुआत कर वस्त्र और कम्बल बांटे

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल ने वस्त्र बैंक की शुरुआत कर वस्त्र और कम्बल बांटे












बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग की सदस्यो ने ग्रुप के वस्त्र बैंक का शुभारम्भ कच्ची बस्ती मोती नगर में जरूरतमन्द परिवारों को वस्त्र और सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किये ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शहर की गमनं कच्ची बस्ती मोती नगर में कोई दो परिवार गाडोलिया लोहारों के रहते हैं ,आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर  परिवारों को ग्रुप की महिला सदस्यो और पुरुष सदस्यो ने संबल प्रदान करते हुए कम्बल और आवश्यक वस्त्रो का वितरण किया ,बाड़मेर, में पहली बार वस्त्र बैंक की स्थापना ग्रुप द्वारा की गयी हैं जिसमे घर घर से वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये जाने हैं ,जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र मिलने के बाद चेहरे खिल उठे ,उन्हें सर्दी से बचने के लिए आवश्यक गर्म कम्बल दिए गए तो बच्चो के नंगे तन को कपड़ो से ढक गया ,इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा ,रणवीर सिंह भादू ,महेश पनपालिया ,हितेश मूंदड़ा ,छगन सिंह चौहान ,सुरेश डाभी ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,उत्तमाराम सहित महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,जाग्रति छंगाणी ,तरुणा ,सुचित्रा छंगाणी ,श्रीमती गायत्री सहित कई महिला सदस्य उपस्थित थी ,

बेटे की हत्या के बाद पिता ने ऐसे लिया था बदला, देख कांप गई लोगों की रूह

बेटे की हत्या के बाद पिता ने ऐसे लिया था बदला, देख कांप गई लोगों की रूह

बेटे की हत्या के बाद पिता ने ऐसे लिया था बदला, देख कांप गई लोगों की रूह
इंदौर।बेटे के अपहरण और हत्या के बदले हत्या करने वाले डॉक्टर के खिलाफ जिला कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। बता दें कि आरोपी डॉक्टर के 13 साल के बेटे की एक शख्स ने सुपारी देकर हत्या करवा दी थी। बेटे की हत्या होने पर डॉक्टर ने आरोपी के भतीजे को बहुत दर्दनाक मौत दी थी।ऐसी है सनसनीखेज मर्डर की कहानी...

 
ऊपर टंगा था प्रेमी, पलंग पर थी प्रेमिका, दरवाजा खुलते ही ऐसा था नजाराबोगी को प्रणाम और आंखें नम, ऐसा था हादसे के बाद पटना जा रही ट्रेन का नजारापत्नी से की खास जगह पर टैटू बनवाने की जिद, नहीं मानी तो किया ये हाल




- मामला दिसंबर 2015 का है। जब डकाच्या के मेडिकल स्टोर संचालक अशोक मिश्रा के बेटे कार्तिक(13) का 2 दिसंबर की रात अपहरण हो गया था।

- अपहर्ताओं ने पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। दो दिन बाद कार्तिक का शव महेश्वर में नर्मदा नदी में मिला था।

- कार्तिक नौवीं कक्षा में था और सत्यसाईं चौराहे के पास स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने जाता था।




कार से ले गए थे बेटे का शव, अकेले किया था अंतिम संस्कार

- बेटे की मौत के बाद अशोक और उनके परिवार को गांववालों से नफरत हो गई थी। उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार में गांव के किसी भी व्यक्ति को शामिल होने नहीं दिया था।

- पति-पत्नी और बेटी अपनी कार में शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे और पिता ने अकेले ही अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं मां कार में बैठे-बैठे बेहोश हो गई थी।

- पुलिस ने कार्तिक का कत्ल करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से एक अशोक की दुकान के सामने मेडिकल स्टोर संचालित करता था। वहीं दूसरा पानी बतासे बेचता था।

- अशोक को बेटे की हत्या के मामले में डॉ. कैलाश कोठारी पर शक था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोठारी से पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला था।

- पुलिस ने भले ही कार्तिक हत्याकांड में डॉ. कोठारी को क्लीनचिट दे दी थी, लेकिन अशोक अभी भी अपने बेटे की हत्या का जिम्मेदार उन्हें ही मानता था।

- इसीलिए उसने डॉ. कोठारी के बेटे को गोलियों से भून दिया। जब गांव के लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने कहा कि मेरे बेटे की मौत पर मुझे भी इतनी ही पीड़ा हुई थी।




मई 2016 में पिता ने लिया बेटे की मौत का बदला

- 15 मई को कार्तिक के पिता अशोक मिश्रा ने डॉ. कैलाशचंद्र कोठारी के 26 साल के बेटे पंकज की गोली मारकर हत्या कर दी।

- प्रत्यक्षदर्शी 50 वर्षीय डॉ. कोठारी ने बताया कि मेरे क्लिनिक के बाहर ही बेटे का पंकज मेडिकल स्टोर है।

- अशोक के सिर पर किस कदर खून सवार था इसका पता इसी बात से चलता है कि वह लोडेड दो पिस्टल के साथ अलग से कारतूस भी लाया था।

- मैं दिन में क्लिनिक पर ही था तभी गोलियां चलने की आवाज आई। बाहर आया तो देखा पंकज खून से लथपथ फर्श पर गिर पड़ा था।

- सामने ही हेलमेट लगाया एक व्यक्ति था। उसके हाथ में पिस्टल थी।

- उसने मुझसे कहा- तुमने मेरे बेटे को मारा था ना... अब मेरा कलेजा ठंडा हुआ। तब समझ आया कि यह अशोक मिश्रा है।




गिरने के बाद भी चलाता रहा गोली

- सुभाष चौधरी ने बताया कि अशोक डॉ. कैलाश कोठारी और बेटे पंकज को मारने के लिए पूरी तैयारी से आया था।

- पंकज को मारने के बाद वह डॉ. कोठारी को भी मारना चाहता था। डकाच्या के सुनील चौधरी घटना के कुछ देर पहले इलाज करवाने पहुंचे थे।

- सुनील ने बताया जब मैं क्लीनिक पहुंचा तो पंकज वहां बैठा था, लेकिन डॉक्टर नहीं थे।

- थोड़ी देर बाद डॉक्टर पहुंचे और मेरा चेकअप कर मुझे सलाइन चढ़ाने का कहा।

- पंकज को दवाई की पर्ची देकर मुझे भीतर जाकर लेटने को कहा और वे पीछे की तरफ चले गए।

- मैं जाकर लेटा ही था कि अचानक धमाके जैसी आवाज आई। मुझे लगा कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ है या फिर डीपी उड़ी होगी।

- मैं आवाज सुनकर बाहर आया तो मेरे होश उड़ गए। पंकज खून से लथपथ पड़ा था। अशोक पिस्टल लेकर खड़ा था।

- उसने दूसरी पिस्टल निकालकर डॉक्टर पर तानी। डॉक्टर ने उसका हाथ पकड़ा और छीनाछपटी करने लगे।

- मैंने भी अशोक को पकड़ लिया तो वह काबू में आया। पुलिस ने अशोक से दो पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए। मौके पर सात गोली के चले हुए खोल मिले।

अशोक बोला- मैंने उसके बेटे को छीन लिया

- गांववालों ने अशोक को पकड़ा तो वह चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा मेरा बदला पूरा हो गया। अब मेरे साथ कुछ भी हो जाए मुझे उसकी परवाह नहीं।

- उसने कहा- इसी डॉक्टर ने मेरे बेटे को मुझसे छीना था, मैंने उसके बेटे को छीन लिया। मैं इसकी तैयारी एक महीने से कर रहा था।

- जब अशोक से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा- मेरी पत्नी और बेटी रोज रोती हैं। मैं उन्हें देख नहीं पा रहा था।

शादी के दिन गर्लफ्रेंड संग भागा दूल्‍हा, दुल्‍हन ने दिया ये बोल्ड जवाब

शादी के दिन गर्लफ्रेंड संग भागा दूल्‍हा, दुल्‍हन ने दिया ये बोल्ड जवाब
शादी के दिन गर्लफ्रेंड संग भागा दूल्‍हा, दुल्‍हन ने दिया ये बोल्ड जवाब

आगरा.यहां शादी के दिन एक दुल्‍हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन कार की डि‍मांड पूरी नहीं होने पर दूल्‍हा फरार हो गया। हालांकि, लड़की के चाचा का कहना है लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर से भाग गया है। एएसपी अनुराग वत्‍स ने कहा, पीड़ि‍त पक्ष की शि‍कायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दूल्‍हे के फरार होने के बाद लड़की ने दिया ये जवाब

- मोनिका का कहना है, अच्‍छा हुआ जो समय रहते लालची लोगों की असलियत सामने आ गई, नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाती।

- वहीं, पिता का कहना है कि लड़के के फरार होने पर समाज में हमारी बदनामी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ हमें सुकून भी है कि ऐसे लोगों के घर हमारी बेटी नहीं गई। ऐसे लोगों को जरूर सजा मिलनी चाहिए।

शादी से पहले ही पूरा दहेज मांग लिया गया

- आगरा के गणेश नगर निवासी मोनिका की शादी 24 नवंबर को राजपुर चुंगी के पिंटू से तय हुई थी।

- लड़की के पिता ने बताया, लड़के वालों से 8 लाख की शादी का वादा हुआ था, जिसे पूरा भी किया गया। शादी से पहले ही पूरा दहेज मांग लिया गया था।

- नोटबंदी होने पर पूरे खानदान ने घंटों लाइन में लग कर नोट बदलवाए।

- स्टेट बैंक में लाइन लगने के दौरान पुलिस की लाठि‍यां तक खानी पड़ी थी, तब जाकर शादी की तैयारियां हो पाई थी और अभी भी लोगों का उधार है।

- फर्नीचर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन पहले ही उनके घर दे दी गई थी और 21 को लग्न टीका के दौरान अपाचे गाड़ी और एक लाख नकद, जिसमें 50 हजार नए और 50 हजार पुराने नोट दिए गए।

- 23 नवंबर को अचानक लड़के के परिजनों ने कार की डि‍मांड की और कहा, कार नहीं दोगे तो लड़का शादी नहीं करेगा।

- अचानक दूल्हा घर से फरार हो गया और दुल्हन इंतजार करती रह गई।

- चाचा प्रमोद ने बताया, जानकारी मिली है कि पिंटू के अपने साथ काम करने वाली एक लड़की के साथ संबंध थे।

- 23 नवंबर को लड़की ने उसके घर जाकर हंगामा किया, जिसके बाद दूल्हा घर से फरार हो गया।

- लड़के के फरार होने के बाद उसके परिजनों ने चुपचाप उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ताजगंज थाना में दर्ज करा दी।

- इसके बाद हमनें थाना न्यू आगरा में दूल्हे और उसके पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

- इसके बाद से मामला खत्म करने के लिए लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

लड़का बोला- गर्लफ्रेंड के डर से भागा




- आरोपी दूल्हे ने शुक्रवार को थाना न्यू आगरा में सरेंडर कर दिया है।

- दूल्हे ने बताया, पिछले 3 साल से ऑफि‍स में साथ काम करने वाली एक लड़की से उसका अफेयर चल रहा था।

- लग्न टीके के दिन जब गर्लफ्रेंड ने घर आकर हंगामा किया तो डर के कारण मैं उसके साथ भाग गया।

- एसओ शैलेश कुमार के मुताबिक, आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है।

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था पर फोकस, हैप्पीनेस कोशंट पर चर्चा

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था पर फोकस, हैप्पीनेस कोशंट पर चर्चा

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था पर फोकस, हैप्पीनेस कोशंट पर चर्चा
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सीएम कार्यालय में गुरुवार से शुरू हुई कलक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को कानून-व्यवस्था पर फोकस रहा। शनिवार को आठ कलेक्टर, सात संभागीय आयुक्त और पांच विभागों के प्रमुख सचिवों ने प्रजेंटेशन दिए। वहीं जिले और संभागों के मुद्दों पर सीएम ने मंत्रियों-अधिकारियों व कलेक्टर्स के साथ चर्चा की। जानिए किस-किस के हुए प्रजेंटेशन ...

- कॉन्फ्रेंस में आईजी-कमिश्नर ने प्रजेंटेशन दिया।

- वहीं पुलिस अधीक्षकों ने जिलों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

- प्रजेंटेशन में हैप्पीनेस कोशंट पर भी चर्चा हुई। कैसे कार्यालयों में भी काम का माहौल अच्छा किया जाए।

- इस पर आए सुझावों पर सरकार नीतिगत निर्णय लेगी।

सभी मंत्री समय पर पहुंचे

- कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को सभी मंत्री समय पर पहुंचे।

- कुछ मंत्री गुरुवार को देर से पहुंचे थे। इस पर सीएम वसुंधरा राजे ने नाराजगी जताई थी।

अक्षय कुमार ने शहीद के घर किया फोन, पत्नी को दी 9 लाख रुपए की मदद

जैसलमेर. अक्षय कुमार ने शहीद के घर किया फोन, पत्नी को दी 9 लाख रुपए की मदद
अक्षय कुमार ने शहीद के घर किया फोन, पत्नी को दी 9 लाख रुपए की मदद

जैसलमेर. एक्टर अक्षय कुमार ने असम के उल्फा उग्रवादियों के साथ हुए एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए जवान नरपत सिंह के परिवार को 9 लाख रुपए की मदद दी है। शुक्रवार को उन्होंने शहीद के घर फोन किया और शहीद की पत्नी से बात करके उन्हें सांत्वना भी दी। शहीद के भाई आईदान सिंह तथा भोमसिंह ने यह जानकारी दी है। 19 नवंबर को शहीद हुए थे नरपत...

- नरपत सिंह 19 नवंबर की सुबह असम में तिनसुकिया के पेनगिरी एरिया में एडम ड्यूटी के लिए गाड़ियां लेकर बटालियन एरिया जा रहे थे।

- रास्ते में उग्रवादियों ने हमला बोल दिया तथा जवानों पर आईईडी ब्लास्ट किया। उसके बाद उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

- नरपत सिंह ने इलाके से अपने वाहन को बाहर निकाला तथा जवाबी फायरिंग की।

- इस दौरान एक गोली उनके कंधे पर लगी। उग्रवादियों ने आरपीजी फायर किया जिसके टुकड़े उनके शरीर में घुस गए।

- उग्रवादी घने कोहरे और जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। नरपत को मौके पर ही फर्स्टएड दिया गया और प्लेन से मिलिट्री हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण वे रास्ते में ही शहीद हो गए।

शहीद की पत्नी से क्या हुई अक्षय की बात

- शुक्रवार को अक्षय ने शहीद के भाई आईदान सिंह को फोन किया। उन्होंने आईदान सिंह और शहीद की पत्नी से बात की।पढ़ें dainikbhaskar.com को मिले अक्षयकुमार के शहीद के परिजनों से बातचीत के कुछ अंश...

अक्षय- हैलो, मैं बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बात कर रहा हूं।

शहीद की पत्नी- जी!

अक्षय- आपके पति व शहीद नरपत सिंह के बारें में मीडिया से जानकारी मिली, उन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है। मैं दुख की इस घड़ी में आपके परिवार के साथ हूं।

शहीद की पत्नी - (रूआंसे स्वर में झुंझलाती आवाज में) जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद, इस दुखद घड़ी में आपने हमारे परिवार को सहयोग दिया।

अक्षय- नहीं जी, इसमें कोई धन्यवाद जैसी बात नहीं हैं, यह तो मेरा फर्ज है।

शहीद की पत्नी- जी

अक्षय- हम रील लाइफ के हीरो हैं लेकिन नरपत सिंहजी जैसे शहीद वाकई रीयल लाइफ हीरो होते हैं। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं। भविष्य में भी आपके परिवार से जुड़े रहने की कोशिश करूंगा।

अंतिम संस्कार के दौरान शहीद का बेटा बोला था- पापा को जलाओ मत, दर्द होगा

- सोमवार 21 नवंबर को शहीद का जैसलमेर में अंतिम संस्कार हुआ था। इस मौके पर माहौल बेहद भावुक हो गया था।

- नरपत सिंह के बेटे फूल सिंह को जब पिता को आग देने के लिए कहा गया तो वह बोला- 'पापा को मत जलाओ, उन्हें दर्द होगा।'

बेटा बोला, आज पापा घर आ रहे हैं क्या?

- शहीद नरपत सिंह के बेटे फूल सिंह को अपने पिता की शहादत का पता नहीं था।

- रविवार रात को नरपत सिंह की बॉडी जैसलमेर में उनके घर आई।

- घर पर लोगों को आता देख फूल सिंह ने चाचा से पूछा- ‘मेरे पापा आज घर आ रहे हैं?

शहीद के पिता और चाचा भी थे आर्मी में

- शहीद के बुजुर्ग पिता सवाई सिंह और चाचा तने सिंह आर्मी से रिटायर्ड हैं। वहीं एक और चाचा दलपत सिंह ने 10 गार्ड भारतीय सेना के लिए सेवाएं दी थीं।

- शहीद की मां उदय कंवर हाउसवाइफ हैं। पत्नी भंवर कंवर घर के काम करने के अलावा बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देती हैं।

- शहीद के 4 बच्चे हैं जिनमें से 1 लड़का और 3 लड़कियां है। बेटा फूल सिंह फलसूण्ड के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है।

- रिटायर्ड हवलदार तने सिंह ने कहा- 'देश सेवा का जज्बा हमारी रगों में दौड़ता है।'

प्यार की सजा मौत ! खाप पंचायत के तुगलगी फरमान से युवक ने किया सुसाइड

प्यार की सजा मौत ! खाप पंचायत के तुगलगी फरमान से युवक ने किया सुसाइड
प्यार की सजा मौत ! खाप पंचायत के तुगलगी फरमान से युवक ने किया सुसाइड

छोटा उदेपुर। छोटाउदेपुर तहसील के खजुरिया गांव के प्रेमी युगल समाज के डर से घर से भाग गए थे। किंतु युवती के परिवार वालों ने दोनों को खोज लिया। इसके बाद दोनों को पंचायत को सौंप दिया। इस पर पंचायत ने प्रेमी संतोष राठवा को यह फरमान सुनाया कि वह युवती के परिवार वालों को एक लाख 70 हजार रुपए चुकाए। इतनी बड़ी रकम संतोष के पास नहीं थी, इसलिए उसने सुसाइड करने में ही अपनी भलाई समझी। फांसी लगाकर किया सुसाइड…

पहले समझौता करने पर दी हत्या की धमकी फिर खाते में ‌~5 लाख जमा कराने का फरमानसरकार का नोटबंदी का फैसला तुगलकी फरमान: निलय डागानिगम का नया फरमान जारी 12 घंटे तक कटेगी बिजली

फरमान सुनाकर पंचायत ने संतोष को कार्यालय में ही बंद कर दिया था। इससे वहां रखे वायर से संतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी संतोष के परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। अभी यह जांच करनी है कि युवक पर किसी प्रकार का अत्याचार तो नहीं किया गया है।

तुगलगी फरमान सुनाने वाला तीसरा गांव

पहले छोटा उदेपुर तहसील का देवडिया, फिर बोडेली तहसील का मानीबेली और अब खजुरिया गांव की खाप पंचायत का मामला सामने आया है। आज के डिजीटल युग में भी राज्य के कई गांव में इस प्रकार के फरमान जारी किए जाते हैं।

बाड़मेर पुलिस अफीम ,अफिम का दुध व अफिम बिक्री के 75000 रूपये रोकड़ सहित मोटरसाईकल जब्त व मुलजिम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस अफीम ,अफिम का दुध व अफिम बिक्री के 75000 रूपये रोकड़ सहित मोटरसाईकल जब्त व मुलजिम गिरफ्तार

डाॅ. गगनदीप सिगंला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोदतरा के निर्देशन में दिनांक 25.11.2016 को श्री पुष्पेन्द्र वर्मा थानाधिकारी बालोतरा मय पुलिस पार्टी क्रमषः सजना बेनीवाल उ.नि, दलीपसिंह स0उ0नि0, कानि0 सतीश 616, कानि0 विद्याधरसिंह 454, कानि0 चेतनराम 909, कानि0 उदयसिंह 1002 द्वारा मूंगड़ा रोड़ सर्कल के पास, बालोतरा में नाकाबन्दी के दौराने एक शक्स मोटरसाईकिल पर सवार होकर कस्बा बालोतरा से मुंगड़ा सर्कल की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जिसने आगे पुलिस पार्टी बावर्दी जाब्ता को देखकर हड़बड़ाकर अपनी मोटरसाईकिल बिना नम्बरी वापस बालोतरा की ओर घुमाकर भागने लगा। तभी थानाधिकारी मय जाब्ता को संदेह होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर उस शक्स को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गौतम कुमार पुत्र सांवलराम जाति माली उम्र 28 वर्ष पैशा व्यापार निवासी बोरावास, तिलवाड़ा होना बताया। संदिग्ध गौतम कुमार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 50 ग्राम अफीम का दुध व 280 ग्राम निर्मित अफीम तथा अफीम बिक्री के 75000/- रूपये बरामद होने पर मुलजिम गौतम कुमार को गिरफ्तार कर अवैध अफीम का दुध, निर्मित अफीम, अफीम बिक्री के नकद रूपये तथा मोटरसाईकिल को जब्त कर प्रकरण संख्या 492 दिनांक 25.11.2016 धारा 8/17,18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजिबद्ध करने मे सफलता प्राप्त की गई।

गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये

गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये

गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के मुरैना में नौकरी के नाम पर एक शादीशुदा शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशियां करता था। इसकी खबर जब दिल्ली में रहने वाली उसकी पत्नी को लगी तो उसने शहर आकर चुपचाप मामले की तहकीकात की। इस दौरान उसने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में जाते देखा। इसके बाद महिला ने पति को सबक सिखाने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। जानिए क्या सबक सिखाया पति को...

- पति के दूसरी महिला के साथ रहने की सूचना पर दिल्ली से आई पत्नी ने पति की जासूसी की।

- उसे पता चला कि पति दूसरी महिला के साथ कमरे में है तो कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी।

- इसके बाद डायल-100 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही महिला ने कुंडी खोली और अंदर जाकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी।

दोनों पक्षों के बयान लिए गए




- पुलिसकर्मी जैसे-तैसे बीच-बचाव करते हुए उन्हें थाने में ले गए। थाने में दोनों दोनों पक्षों के बयान लिए गए।

- घटना बुधवार को देर रात की है। तब तक मामले में दोनों तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था।

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ
5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

रांची.राजधानी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पति ने महिला को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ये कदम उठाया। बताया जाता है कि महिला 5 बच्चों की मां थी और उसके घर के पास में ही रहने वाले 20 साल के लड़के से नाजायज रिश्ते थे। पति ने ऐसे पकड़ा था रंगेहाथ...

महिला के भाइयों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

-रांची के गौस नगर में रहने वाले एनुल ने अपनी पत्नी कौसर का गला चाकू से काट डाला और मौके से फरार हो गया।

- घटना रात की थी, इसलिए किसी को पता नहीं चल पाया। अगली सुबह जब महिला के बच्चों ने देखा तो आसपास के लोगों और अपने मामा को घटना की जानकारी दी।

- लोगों ने महिला को रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन काफी खून बहने के कारण उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

- मृतका के भाइयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई थी।

रशीद की भी जान लेना चाहता है आरोपी पति

- आरोपी एनुल ने पुलिस को बताया कि वह घटना के बाद से भागा-भागा फिर रहा था।

- कौसर के भाइयों ने उसे पीटा, जिससे उसकी बाईं आंख के पास ज्यादा चोटें आईं हैं।

- उसने कहा कि अगर रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, तो जेल से निकलने के बाद वह उसे भी मार डालेगा।

लिव इन में रह रहे लड़के ने गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, खुद भी ऐसे दे दी जान

लिव इन में रह रहे लड़के ने गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, खुद भी ऐसे दे दी जान
लिव इन में रह रहे लड़के ने गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, खुद भी ऐसे दे दी जान

रांची (झारखंड)। यहां के लालपुर इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने सोमवार की सुबह अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी खुद फांसी लगा ली। ये दोनों पिछले एक साल से यहां रह रहे थे। लड़की को टॉर्चर करता था युवक...




- लालपुर थाने की पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह लड़की के परिजन जब उससे मिलने घर पहुंचे तो इस घटना की जानकारी मिली।

- लड़की के पिता ने बताया कि वे लोग दरवाजा नॉक कर रहे थे। तभी अंदर से लड़के की आवाज आई कि थोड़ा वेट कीजिए, दरवाजा खोलता हूं। इसके कुछ देर बाद आवाजें आनी बंद हो गई।

- फिर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि लड़के ने फांसी लगा ली है और लड़की की लाश नीचे जमीन पर पड़ी हुई है।

- इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की।

एक साल से किराए के मकान में रह रहा था कपल

- पुलिस ने बताया कि लड़के का नाम अरविंद कुल्लू था, जो गुमला जिले का रहने वाला था। लड़की निशि थी, जो खूंटी जिले की रहने वाली थी। दोनों यहां एक किराए के मकान में पिछले एक साल से रह रहे थे।

- लड़की के परिजनों ने बताया कि निशि पिस्का मोड़ इलाके में नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। लड़का प्लंबर का काम करता था।

- लड़के ने शुरू में लड़की को बताया था कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और वो साथ रहने लगे। साथ रहते मालूम चला कि लड़का तो प्लंबर है। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। दोनों में मारपीट भी होने लगी।

नहीं दे रहा था गर्लफ्रेंड को उसके सर्टिफिकेट्स

- इस दौरान लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के सारे सर्टिफिकेट्स रख लिए। लड़की के बार-बार मांग जाने पर भी वो सर्टिफिकेट्स को वापस नहीं कर रहा था। लड़की इससे काफी परेशान थी। लड़की के परिजनों ने रविवार की शाम दोनों को समझाया भी था। प्यार से रहने की सीख भी दी थी।




- पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर चीजों को देखने से लगता है कि लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का क्रूरतापूर्ण तरीके से मर्डर किया है। उसे पहले जमकर फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

- घर की दीवार पर हर ओर खून के निशान हैं। अंत में तावे से लड़की के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। फिर खुद भी फांसी लगाकर मर गया।

बेटे का गला काटा, पत्नी के सीने में घोंपा पेचकस, लिखा- 'बेहद प्यार करता हूं'

बेटे का गला काटा, पत्नी के सीने में घोंपा पेचकस, लिखा- 'बेहद प्यार करता हूं'

बेटे का गला काटा, पत्नी के सीने में घोंपा पेचकस, लिखा- 'बेहद प्यार करता हूं'
महासमुंद (छत्तीसगढ़)। यहां एक चिटफंड कंपनी में काम करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला। मौके से एक चिट्ठी बरामद हुई जिसमें आरोपी ने खुद को काफी कर्ज में डूबा हुआ बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लिखा- "मैं अपनी पत्नी और बेटे से बेहद प्यार करता हूं लेकिन आज मजबूरी में ये कदम उठा रहा हूं।" सोमवार को उसने सरेंडर भी कर दिया। पत्नी के सीने पर पेचकस से वार...

- पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है।

- पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप गुप्ता (40) ने पत्नी अंजू गुप्ता और बेटे प्रतीक के चेहरे बांधने के बाद उन पर धारदार हथियार से वार किया।

- डॉक्टरों ने बताया कि प्रतीक का गला चार इंच कटा हुआ है, सिर धड़ से बस लटका हुआ था।

- अंजू का भी गला कटा हुआ है उसके सीने पर 8-10 बार पेचकश से वार किया गया है। दोनों की नसें भी काटी गई हैं।

दिन भर अंजान रहे लोग

- घटना को अंजाम देकर संदीप फरार हो गया था। मामला रात को तब सामने आया जब परिवार में कोई हलचल नहीं दिखी।

- संदीप की मां मीरादेवी गुप्ता (65) एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और पड़ोस में रहती है।

- उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके बेटे-बहुओं का फोन नहीं लग रहा है।

- शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ताला तोड़कर अंदर घुसने पर खून से लथपथ मां-बेटे की लाशें मिलीं।

घूमकर आया, फिर किया सरेंडर

- शनिवार को वारदात के बाद घर के दरवाजे में ताला जड़कर वह घूमने के लिए वाल्टेयर चला गया।

- सोमवार को महासमुंद लौटकर उसने कोतवाली में खुद को सरेंडर किया।

- संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू परिवार की कर्जमुक्त जिंदगी चाहती थी।

- चिटफंड का काम बंद हो जाने के बाद ढाई लाख के कर्ज से उबर पाना उसके लिए संभव नहीं दिख रहा था।

- पत्नी की इच्छा को लेकर रोज-रोज विवाद होता था और इससे बचने के लिए उसने ठान लिया था कि पत्नी को वह जिंदा नहीं छोड़ेगा।

- शनिवार को हुए विवाद के बाद अंजू काे गला दबाकर मारने की कोशिश की। नाकाम रहा तो पेपर कटर की तेज धार से हमला कर दिया।

- इससे अंजू जमीन पर गिर गई, लेकिन मौत नहीं हुई ये सोचकर उसके सीने पर लंबे पेंचकस से कई वार किए।

- बेटा तकलीफ की जिंदगी न बसर करे, यह सोचकर उसने उसी कटर से बेटे का भी गला काट दिया।

- उसकी मौत को पुख्ता करने बेटे के भी हाथ की नस काट डाली।

हुई थी लव-मैरिज

- आरोपी ने इंटरकास्ट मैरिज किया था। उसकी पत्नी सिकलिन बीमारी से पीड़ित थी।

- बताया गया कि इलाज में 4 से 5 हजार रुपए हर माह खर्च होता था।

- इसके अलावा आरोपी के पास आए दिन लोग तगादे के लिए पहुंचते थे। इसके चलते आरोपी हमेशा घर से नदारद रहता था।

7 दिन में 90 साल की महिला से 2 बार रेप, मामला देख पुलिस भी दंग

7 दिन में 90 साल की महिला से 2 बार रेप, मामला देख पुलिस भी दंग

7 दिन में 90 साल की महिला से 2 बार रेप, मामला देख पुलिस भी दंग
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर में 90 साल की एक बुजुर्ग महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ि‍ता की बहू के मुताबिक, लड़के ने पिछले एक सप्‍ताह में दो बार रेप किया। पीड़ि‍त परिवार जब यह मामला लेकर थाने पहुंचा तो शि‍कायत देख पुलिस भी दंग रह गई। एसओ केएल सिंह के मुताबिक, तहरीर के अाधार पर आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया गया है।25 साल है आरोपी की उम्र, 7 दिन में 2 बार किया रेप

- मामला हमीरपुर जिले के कजियाना थानाक्षेत्र का है।

- 90 साल की कुंती देवी (बदला नाम) शुक्रवार की रात अपने घर में सो रही थी। करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाला आलोक नशे में धुत्त होकर घर में घुस आया।

- उसने महिला को सोते समय दबोच लिया और रेप किया। चिल्लाने पर पड़ोसी जमा हो गए।

- मौके से भाग रहे आरोपी को पड़ोसियों ने धर-दबोचा और जमकर धुनाई की। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

- तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हवालात में बंद आरोपी अब मुंह छिपाते नजर आ रहा है।




क्या कहते हैं परिजन




- पीड़ि‍ता की बहू के मुताबिक, आलोक ने एक हफ्ते पहले भी रात में घुसकर सास के साथ रेप किया था, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।

- इस बार भी उसने घर में घुसकर दोबार रेप किया, लेकिन पकड़ा गया।

क्या कहती है कोतवाली पुलिस

- कोतवाली पुलिस का कहना है, घटना की तहरीर मिल गई है। पीड़ि‍ता का मेडिकल टेस्‍ट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।

- उम्र दराज बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात से पुलिस वाले भी दंग है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाथरूम में नहाने गई बहू का ससुर ने पकड़ा हाथ, बोला- बिस्तर पर चलो

बाथरूम में नहाने गई बहू का ससुर ने पकड़ा हाथ, बोला- बिस्तर पर चलो
बाथरूम में नहाने गई बहू का ससुर ने पकड़ा हाथ, बोला- बिस्तर पर चलो

झांसी.यूपी के झांसी में एक वकील अपनी ही बहू से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश कर चुका है। हद तो तब हो गई जब बहू बाथरूम में नहाने गई थी, तो पीछे से ससुर अंदर घुस गया और जोर से हाथ पकड़कर बोला- 'बिस्तर पर चलो, आज तो तुम्हें मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना ही पड़ेगा।' जब वो चिल्‍लाई तो उसके पति और सास ने पहुंचकर उसकी लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। पति आए दिन करता था पिटाई...

- झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली मोहनी (बदला हुआ नाम) ने बताया, मायके में मम्मी-पापा के अलावा एक भाई है।

- घर में आय का स्रोत परचून की दुकान है, दुकान मेरी मां चलाती हैं।

- उसकी मां ने बताया, मोहनी की शादी झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिशंकर से तय कर दी थी।

- इसी साल 16 अप्रैल को धूमधाम से मोहनी और हरिशंकर की शादी करा दी गई। एक महीने तक सब ठीक चलता रहा।

- उसके बाद मेरी बेटी को हरिशंकर परेशान करने लगा और दहेज में एक कार और रुपयों की मांग करने लगा।

- जब हमने देने से मना किया तो वो आए दिन उसे पीटता था।

करता था अजीब हरकतें

- मां कहती है कि जब बेटी के पति से मारपीट करने का कारण पूछा जाता था, तो कहता था कि मेरे सामने कोई खड़ा है, वो मुझे बुला रहा है।

- कोई मेरा पीछा करता है और दिन भर अपने रूम में सोता रहता था।

- जब बेटी रूम में जाती तो उससे दूर-दूर भागता था।

फिजिकल रिलेशन बनाने की करता था डिमांड

- पीड़िता के मुताबिक, जब पति मुझसे दूर-दूर रहने लगे तो मेरे ससुर मुझपर गलत निगाह रखने लगे।

- ससुर कई बार मेरे बिस्तर तक भी पहुंच चुके थे और दो बार बाथरूम के अंदर पहले भी घुस चुके हैं।

- जब मैं ये सब अपने पति से कहती थी तो वो उल्टा मुझे ही मारने लगते थे।

- बीते 16 नवंबर को जब मैं नहाने गई तो वो मेरी बाथरूम में घुस आए।

- बाथरूम के अंदर ही उन्‍होंने मेरा जोर से हाथ पकड़ लिया और फिजिकल रिलेशन बनाने की डिमांड करने लगे।

- जब मैंने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो पति और सास भी मौके पर आ गए।

- वो लोग ससुर से कुछ भी कहने के बजाय मुझे ही लात-घूंसों से पीटने लगे।

डाल दिया था केरोसिन ऑयल

- इसी बीच ससुर ने मुझ पर केरोसिन ऑयल डाल दिया और मुझे घसीटते हुए किचेन की तरफ ले जाने लगे।

- मैंने ससुर को धक्का दिया और घर से बाहर सड़क पर निकल आई।

- पड़ोसियों ने मेरे मायके वालों को फोन किया तो मेरा भाई पहुंच गया और हम पुलिस के पास आ गए।

इन वजहों से पहले भी बदनाम रह चुका है ये परिवार

- पीड़िता ने बताया कि मेरे ससुराल में मेरी शादी से पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं।

- मेरे ससुर की पहली पत्नी की कैसे मौत हुई है, इस पर आज भी सस्पेंस बना हुआ है।

- ससुर की पहली पत्नी का बेटा कई सालों से घर छोड़कर अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रह रहा है।

- मेरी शादी से पहले मेरे देवर की शादी हो गई थी, उसकी पत्नी को इसी साल 15 जनवरी को जलाकर मार डाला गया था और उसका पोस्टमॉर्टम करवाए बगैर अंतिम संस्कार करवा दिया गया था।

- अब मेरे ससुर ने मेरे ऊपर केरोसिन ऑयल डालकर जलाने की कोशिश की। मेरी सास और मेरे पति ने उसका पूरा साथ दिया।




क्‍या कहती है पुलिस?

- सीपरी बाजार थाना प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

- आरोपियों पर 323, 498A और 506 धाराएं लगाई गई हैं।

- अब जांच में पीड़िता के बयान के अनुसार अन्य धाराएं भी दर्ज हो सकती हैं।

PAK के 16वें आर्मी चीफ होंगे कमर बाजवा, कश्मीर पर लंबे तजुर्बे के कारण चुने गए

PAK के 16वें आर्मी चीफ होंगे कमर बाजवा, कश्मीर पर लंबे तजुर्बे के कारण चुने गए

PAK के 16वें आर्मी चीफ होंगे कमर बाजवा, कश्मीर पर लंबे तजुर्बे के कारण चुने गए
इस्लामाबाद.लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। जिओ न्यूज के मुताबिक पाक पीएम नवाज शरीफ ने कमर बाजवा को आर्मी चीफ के पद पर अप्वाइंट कर दिया है। बाजवा को कश्मीर मसले पर लंबा अनुभव है और उनके चयन का भी यही आधार माना जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल महमूद हयात को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के हेड थे बाजवा...




- कमर बाजवा अभी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के इंस्पेक्टर जनरल थे। राहिल शरीफ भी आर्मी चीफ बनने से पहले इस पोस्ट पर रह चुके हैं।

- बाजवा ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कॉर्प-10 का भी नेतृत्व किया है।

- कांगों में पीस मिशन के दौरान भी ब्रिगेडियर रहते हुए बाजवा ने अपनी सेवाएं दीं।

बलोच रेजिमेंट से है ताल्लुक

- कमर बाजवा को कश्मीर और उत्तरी इलाकों के मसलों की खासी समझ है। खासतौर पर कश्मीर इश्यू को लेकर उनका अनुभव पाकिस्तान के काफी काम आएगा।

- इसके अलावा बलोच रेजिमेंट का होेने की वजह से उत्तरी इलाके की समस्याओं से निपटने में भी काफी मदद मिलेगी