बेटे का गला काटा, पत्नी के सीने में घोंपा पेचकस, लिखा- 'बेहद प्यार करता हूं'
महासमुंद (छत्तीसगढ़)। यहां एक चिटफंड कंपनी में काम करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला। मौके से एक चिट्ठी बरामद हुई जिसमें आरोपी ने खुद को काफी कर्ज में डूबा हुआ बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लिखा- "मैं अपनी पत्नी और बेटे से बेहद प्यार करता हूं लेकिन आज मजबूरी में ये कदम उठा रहा हूं।" सोमवार को उसने सरेंडर भी कर दिया। पत्नी के सीने पर पेचकस से वार...
- पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
- पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप गुप्ता (40) ने पत्नी अंजू गुप्ता और बेटे प्रतीक के चेहरे बांधने के बाद उन पर धारदार हथियार से वार किया।
- डॉक्टरों ने बताया कि प्रतीक का गला चार इंच कटा हुआ है, सिर धड़ से बस लटका हुआ था।
- अंजू का भी गला कटा हुआ है उसके सीने पर 8-10 बार पेचकश से वार किया गया है। दोनों की नसें भी काटी गई हैं।
दिन भर अंजान रहे लोग
- घटना को अंजाम देकर संदीप फरार हो गया था। मामला रात को तब सामने आया जब परिवार में कोई हलचल नहीं दिखी।
- संदीप की मां मीरादेवी गुप्ता (65) एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और पड़ोस में रहती है।
- उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके बेटे-बहुओं का फोन नहीं लग रहा है।
- शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ताला तोड़कर अंदर घुसने पर खून से लथपथ मां-बेटे की लाशें मिलीं।
घूमकर आया, फिर किया सरेंडर
- शनिवार को वारदात के बाद घर के दरवाजे में ताला जड़कर वह घूमने के लिए वाल्टेयर चला गया।
- सोमवार को महासमुंद लौटकर उसने कोतवाली में खुद को सरेंडर किया।
- संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू परिवार की कर्जमुक्त जिंदगी चाहती थी।
- चिटफंड का काम बंद हो जाने के बाद ढाई लाख के कर्ज से उबर पाना उसके लिए संभव नहीं दिख रहा था।
- पत्नी की इच्छा को लेकर रोज-रोज विवाद होता था और इससे बचने के लिए उसने ठान लिया था कि पत्नी को वह जिंदा नहीं छोड़ेगा।
- शनिवार को हुए विवाद के बाद अंजू काे गला दबाकर मारने की कोशिश की। नाकाम रहा तो पेपर कटर की तेज धार से हमला कर दिया।
- इससे अंजू जमीन पर गिर गई, लेकिन मौत नहीं हुई ये सोचकर उसके सीने पर लंबे पेंचकस से कई वार किए।
- बेटा तकलीफ की जिंदगी न बसर करे, यह सोचकर उसने उसी कटर से बेटे का भी गला काट दिया।
- उसकी मौत को पुख्ता करने बेटे के भी हाथ की नस काट डाली।
हुई थी लव-मैरिज
- आरोपी ने इंटरकास्ट मैरिज किया था। उसकी पत्नी सिकलिन बीमारी से पीड़ित थी।
- बताया गया कि इलाज में 4 से 5 हजार रुपए हर माह खर्च होता था।
- इसके अलावा आरोपी के पास आए दिन लोग तगादे के लिए पहुंचते थे। इसके चलते आरोपी हमेशा घर से नदारद रहता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें