PAK के 16वें आर्मी चीफ होंगे कमर बाजवा, कश्मीर पर लंबे तजुर्बे के कारण चुने गए
इस्लामाबाद.लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। जिओ न्यूज के मुताबिक पाक पीएम नवाज शरीफ ने कमर बाजवा को आर्मी चीफ के पद पर अप्वाइंट कर दिया है। बाजवा को कश्मीर मसले पर लंबा अनुभव है और उनके चयन का भी यही आधार माना जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल महमूद हयात को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के हेड थे बाजवा...
- कमर बाजवा अभी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के इंस्पेक्टर जनरल थे। राहिल शरीफ भी आर्मी चीफ बनने से पहले इस पोस्ट पर रह चुके हैं।
- बाजवा ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कॉर्प-10 का भी नेतृत्व किया है।
- कांगों में पीस मिशन के दौरान भी ब्रिगेडियर रहते हुए बाजवा ने अपनी सेवाएं दीं।
बलोच रेजिमेंट से है ताल्लुक
- कमर बाजवा को कश्मीर और उत्तरी इलाकों के मसलों की खासी समझ है। खासतौर पर कश्मीर इश्यू को लेकर उनका अनुभव पाकिस्तान के काफी काम आएगा।
- इसके अलावा बलोच रेजिमेंट का होेने की वजह से उत्तरी इलाके की समस्याओं से निपटने में भी काफी मदद मिलेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें