अजमेर,स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 6 दिसम्बर को
अजमेर, 28 नवम्बर। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक का आयोजन 6 दिसम्बर को दोपहर 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि इस बैठक में जिले की खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 28 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभागीय योजना के अनुसार कार्य करें। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की जांच तथा उपचार की पूर्व तैयारी कर ली जाएं। रघुनाथपुरा से गुजरने वाली पेयजल पाइप लाईन की तुरन्त मरम्मत करवायी जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के क्षेत्राधिकार निर्धारण के लिए विभिन्न मुद्दो का प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए। सम्पर्क समाधान में दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारित करके आमजन को राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय नारायण, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
भामाशाह योजना के प्रशासनिक प्रतिवेदन रखे गए ग्राम सभाओं में
संयुक्त निदेशक मिसाराम ने लिया जिले की ग्राम सभाओं में भाग
अजमेर, 28 नवम्बर। भामाशाह योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन सोमवार 28 नवम्बर को ग्राम सभाओं में रखा गया है। जिले की नांद एवं गोविंदगढ़ ग्राम पंचायतों में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक मिसाराम प्रजापत ने भाग लिया।
जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि जिले की ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभा हस्तांतरित करने वाली महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन जैसी योजनाओं तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशासनिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। लाभार्थी विशेष द्वारा लाभों की जानकारी चाहने पर उसे प्रदान किये गये लाभों की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। लाभार्थी द्वारा की गई आपत्ति का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन के लाभार्थी जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं, ऐसे लाभार्थियों को ग्राम सभा में आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से बैंक खाते में सीधे लाभ प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित कर लाभार्थियों के डेटा में भामाशाह संख्या, आधार एवं बैंक विवरण सीडींग कियागया। रूपे कार्ड तथा उसके पिन नम्बर भामाशाह कार्ड का भी वितरण किया गया।
पत्राकार काॅलोनी में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रूपए की स्वीकृति
अजमेर, 28 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कोटड़ा स्थित पत्राकार काॅलोनी में सड़क के दोनो ओर ब्लाॅक लगाने के कार्य के लिए 21 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। यह कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत करवाया जाएगा। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद कोष से यह कार्य करवाए जाएंगे। पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री यादव के कोष से 15 लाख तथा लोकसभा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के कोष से 6 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से काॅलोनी की विभिन्न सड़कों पर मार्ग के दोनो ओर ब्लाॅक लगाए जाएंगे। इसी तरह शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने भी काॅलोनी ने सुरक्षा द्वार लगवाने के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी काॅलोनी में मार्ग संकेतक लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
अध्यक्ष श्री कासलीवाल ने बताया कि जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काॅलोनी की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भी विशेष स्वीकृति दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें