प्यार की सजा मौत ! खाप पंचायत के तुगलगी फरमान से युवक ने किया सुसाइड
छोटा उदेपुर। छोटाउदेपुर तहसील के खजुरिया गांव के प्रेमी युगल समाज के डर से घर से भाग गए थे। किंतु युवती के परिवार वालों ने दोनों को खोज लिया। इसके बाद दोनों को पंचायत को सौंप दिया। इस पर पंचायत ने प्रेमी संतोष राठवा को यह फरमान सुनाया कि वह युवती के परिवार वालों को एक लाख 70 हजार रुपए चुकाए। इतनी बड़ी रकम संतोष के पास नहीं थी, इसलिए उसने सुसाइड करने में ही अपनी भलाई समझी। फांसी लगाकर किया सुसाइड…
पहले समझौता करने पर दी हत्या की धमकी फिर खाते में ~5 लाख जमा कराने का फरमानसरकार का नोटबंदी का फैसला तुगलकी फरमान: निलय डागानिगम का नया फरमान जारी 12 घंटे तक कटेगी बिजली
फरमान सुनाकर पंचायत ने संतोष को कार्यालय में ही बंद कर दिया था। इससे वहां रखे वायर से संतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी संतोष के परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। अभी यह जांच करनी है कि युवक पर किसी प्रकार का अत्याचार तो नहीं किया गया है।
तुगलगी फरमान सुनाने वाला तीसरा गांव
पहले छोटा उदेपुर तहसील का देवडिया, फिर बोडेली तहसील का मानीबेली और अब खजुरिया गांव की खाप पंचायत का मामला सामने आया है। आज के डिजीटल युग में भी राज्य के कई गांव में इस प्रकार के फरमान जारी किए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें