सोमवार, 28 नवंबर 2016

जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार



जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली, सांगड एवं सदर के मंदिरों में की थी चोरियाॅ

जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों में की थी चोरियाॅ

विगत समय में हो रही मंदिर चोरीयों को पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने गम्भीरता से लेते हुए सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली के नेतृत्व में केवलदास सउनि मय कानि0 हजारसिंह, भूपेन्द्रसिंह, मुकेष बीरा की टीम गठित की जाकर कर जैन मंदिर बरमसर व चून्धी गणेष मंदिर चोरी के वांछित मास्टर माईण्ड को गिरफतार करने हेतु जिला जैसलमेर एवं बाडमेर में अलग-अलग जगह पर तलाशी की गई। दौरानी तलाशी टीम द्वारा मंदिर चोरी के मास्टर माईण्ड करीब दो-ढाई महीने से फरार मुल्जिम पनाराम पुत्र गोरधनराम मेघवाल नि0 असाड़े की बेरी जिला बाड़मेर को गिरफतार किया गया हैं।

सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली ने बताया कि दिनंाक 07.09.16 की रात्री में अज्ञात चोरों ने चून्धी गणेष मंदिर व जैन मंदिर बरमसर में रात्री के समय चोरी कर मंदिरों से चुराई तिजौरियां सरहद अमरसागर में झाड़ियों में छिपाई थी जिस पर पुलिस ने गहन अनुसंधान कर तत्परता दिखाते हुए जबलखां, ईमामखां, मुस्ताक खां व मंदिर चोरी में चांदी के आर्टिकल खरीदने वाला दिलीप सोनी नि0 बाड़मेर को पूर्व में गिरफतार कर चोरी में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को जब्त किया गया था। जिससे और भी मंदिर चोरी के राज उगलने की सम्भावना हैं। इसके विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली व सांगड़ में भी मंदिर चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें