गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये

गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये

गर्लफ्रेंड संग पति कर रहा था अय्याशी, पत्नी ने कमरे की कुंडी बंद कर किया ये
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के मुरैना में नौकरी के नाम पर एक शादीशुदा शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशियां करता था। इसकी खबर जब दिल्ली में रहने वाली उसकी पत्नी को लगी तो उसने शहर आकर चुपचाप मामले की तहकीकात की। इस दौरान उसने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में जाते देखा। इसके बाद महिला ने पति को सबक सिखाने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। जानिए क्या सबक सिखाया पति को...

- पति के दूसरी महिला के साथ रहने की सूचना पर दिल्ली से आई पत्नी ने पति की जासूसी की।

- उसे पता चला कि पति दूसरी महिला के साथ कमरे में है तो कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी।

- इसके बाद डायल-100 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही महिला ने कुंडी खोली और अंदर जाकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी।

दोनों पक्षों के बयान लिए गए




- पुलिसकर्मी जैसे-तैसे बीच-बचाव करते हुए उन्हें थाने में ले गए। थाने में दोनों दोनों पक्षों के बयान लिए गए।

- घटना बुधवार को देर रात की है। तब तक मामले में दोनों तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था।

टिप्पणियाँ