जैसलमेर, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए जन कल्याण पंचायत षिविरों में मौके पर हुए ग्रामीणों के कार्य
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिले में चल रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों की कडी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत दामोदरा, माधोपुर, कनोई, सांकडा, बरमसर व देवा में आयोजित पंचायत षिविरों में मौके पर ग्रामीणों के कार्य हुए एवं उन्हें षिविर का लाभ भी मिला है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इन पंचायतों में लगे षिविरो में 9 कि.मी. मार्गो की सफाई की गई वहीं 7 टन कचरा उठाया गया, 12 कचरा पात्र रखवाए गए एवं बरमसर में 4 आवासीय पट्टे जारी किए। षिविर के दौरान रसद विभााग द्वारा 39 राषनकार्डों का निस्तारण किया गया एवं 2573 राषनकार्डों की सीडिंग की गई। षिविर में 114 भामाषाह नामांकन किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 10 नामान्तरकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 26 राजस्व प्रतिलिपियां जारी की गई।
कृषि विभाग द्वारा 128 कृषि साॅयल हेल्थ कार्ड जारी किए गए व वन विभाग द्वारा इन पंचातयों में 72 पौधे लगाए गए। षिविर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 51 जन्म प्रमाण पत्र, 7 मृत्यु व 1 विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। 19 कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा इन षिविरों में 284 मरीजों का ईलाज किया गया एवं 404 रोगियांे की निःषुल्क जांचें की गई। षिविर में विद्युत वितरण निगम द्वारा 11 बिल संबंधी त्रुटियों को सुधार किया गया, 8 सिंगल फेज बंद मीटर चालू किए गए। श्रम विभाग द्वारा 292 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 1468 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया एवं 2650 पशुओं के लिए दवा का वितरण किया गया। भामाषाह पशु बीमा योजना में 50 पशु-पालकों के 147 पशुओं के लिए बीमा के प्रस्ताव तैयार किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 7 पाइपलाईन के लिकेज सही किए गए एवं 2 हेण्डपंप की मरम्मत की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें