गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

अजमेर, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान का संकल्प लें- लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी



अजमेर, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान का संकल्प लें- लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी

भ्रष्टाचार का प्रतिकार करें

अजमेर, 11 फरवरी। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी ने गुरूवार को मसूदा के पंचायत समिति सभागार में ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आमजन को संकल्प लेने का आह्वान किया।

श्री कोठारी ने कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्र के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा है। लोक सेवकों द्वारा राज्य स्तर पर निगरानी के लिए लोकायुक्त की स्थापना की गई है। चारों पुरूषार्थों धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष में से धन की महत्ता बढ़ जाने से भ्रष्टाचार की मात्रा और संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यह चिन्ता का विषय है। जनता भ्रष्टाचार के प्रति सहिष्णुता प्रदर्शित कर सकती है लेकिन उसके अन्दर व्यवस्था के प्रति आक्रोश पैदा हो जाता है। यह आक्रोश भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए परिस्थितियां पैदा करता है। उन्होंने कहा कि लोक जीवन में सूचिता लाने के लिए लोकायुक्त प्रयासरत है। सुशासन से विकास तेज गति से होता है। सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार विहीन सुशासन ला सकते है। अधिकारियों में समय की मांग के अनुरूप संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कानून सम्मत कार्य करने की शैली विकसित हो रही है। सत्यनिष्ठता और सेवा अधिकारियों की अतिरिक्त योग्यता में शामिल नहीं है फिर भी समानुभुति के साथ नौकरी को जीवन दर्शन बनाकर कार्य करने वाले अधिकारियों की कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि मानवीयता और पद की गरिमा के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर्तव्य पालन करने से आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। तर्क के द्वारा गलत कार्य को औचित्ययुक्त ठहराया जा सकता है। अन्तर्रात्मा उसे सही नहीं मानती है। प्रशासनिक तन्त्रा को संचालित करने वाले व्यक्तियों को व्यक्तिगत के स्थान पर सामूदायिक हित को तवज्जो देनी चाहिए। प्रशासन के जनता से सीधे जुड़ाव होने से दलाल नामक भ्रष्टाचार को पोषित करने वाली जमात खत्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि बईमान व्यक्ति तुरन्त संगठित होकर अपना मार्ग बनाने की प्रकृति रखते है। ऐसे में भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए ईमानदार व्यक्तियों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए।

न्यायमूर्ति कोठारी ने लोकतन्त्रा के अधिकारों का उपयोग करने के लिए नागरिकों के जागरूक होने की आवश्यकता बतायी और कहा कि जनता में सार्वभौमिक शक्ति निहित है। प्रशासन द्वारा नियम सम्मत कार्य करने से समाज और राष्ट्र का विकास त्वरित गति से होगा। विश्व में भ्रष्टाचार के विषय पर सर्वे करने वाली एजेंसियों के द्वारा 2014 से भारत की रैंकिंग में लगातार भ्रष्टाचार के कम होने की बात कही गई है। यह भारतीय कार्यपालिका, विधायिका तथा न्याय पालिका के लिए हर्ष का विषय है। हम सबकों मिलकर भारत को डेनमार्क और न्यूजीलैंड की तरह आदर्श स्थिति में लाना है।

लोकायुक्त सचिवालय के संयुक्त सचिव श्री हरिराम जाट ने लोक सेवक की शिकायत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर लोकायुक्त द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया के बारे में बताया। लोकायुक्त सचिवालय में न्यूनतम खर्चे जो की पचास पैसे का न्याय शुल्क टिकट, 10 रूपए का नाॅनज्यूडिशियल स्टाम्प तथा डाक खर्च होता है में किसी भी लोकसेवक के पद के दुरूपयोग, भ्रष्टाचार अथवा कर्तव्य विमुख कृत्य की शिकायत की जा सकती है। राज्य के मंत्रियों, सचिवों, राजकीय प्रतिष्ठानों के अध्यक्षों, स्वायतशाषी संस्थाओं के महापौरों, उपमहापौरों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रमुखों, प्रधानों एवं अधिकारियों-कार्मिकों को लोकसेवक की श्रेणी में रखा गया है।

लोकायुक्त सचिवालय के उपसचिव श्री उमाशंकर शर्मा ने लोकसेवकों को मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के लिए कहा। शिविर में 34 परिवादियों ने अपनी शिकायत प्रस्तुत की। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने उपखण्ड क्षेत्रा में आयोजित होने वाली जनसुनवाई तथा विधायक जनसुनवाई की चर्चा की।

इस अवसर पर मसूदा प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, मसूदा सरपंच खुशनूर बानो, बार ऐसोशिएसन के पदाधिकारी, आर्य समाज के स्वामी विष्णु नटराज तथा स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।




खाद्यान थोक विक्रेता का प्राधिकार पत्रा निरस्त

अजमेर, 11 फरवरी। विजयनगर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. विजयनगर को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जारी खाद्यान थोक विक्रेता का प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया था। जिसे निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) श्री विनय कुमार शर्मा ने दी।

जालोर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को



जालोर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को
जालोर 11 फरवरी - जिले में गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण 12 फरवरी शुक्रवार को पंचायत समिति वार उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण जिला मुख्यालय स्थित आदर्श रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के निर्देशानुसार गार्गी पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार रूपये तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रत्येक बालिका को 5 हजार रूपयों की राशि के चैक वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, अंकतालिका की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित होना होगा तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्धारित आवेदन पत्रा, अंकतालिका, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के आगे की छाया प्रति व जाति प्रमाण पत्रा की छाया प्रति सहित जिला मुख्यालय स्थित रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में प्रातः 11 बजे उपस्थित होना होगा। पुरस्कार के छात्राऐं विद्यालय या महाविद्यालय में जमा करवाये गये शुल्क की रसीद आवेदन पत्रा के साथ संलग्न करें।

उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार नियमित अध्ययनरत रहने पर ही देय होंगे। पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को नियमित अध्ययनरत के प्रमाण पत्रा एवं जाति प्रमाण पत्रा के अभाव में प्रमाण पत्रा व पुरस्कार राशि प्रदान नहीं की जायेगी।

जालोर पटवार परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्व सख्ती से निपटा जायें



जालोर पटवार परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्व सख्ती से निपटा जायें



जालोर 11 फरवरी - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा 13 फरवरी को जालोर, आहोर व भीनमाल के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की पालना करते हुए इसका सफलता पूर्वक संचालन करें तथा नकल करने वालों के विरूद्व कठोरता से कार्यवाही की जायें।


अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी गुरूवार को स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में पटवार परीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं सतर्कता दलों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि नियुक्त सभी अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की पालन करते हुए पटवार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न करायें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। उन्होनें कहा कि आन्तरिक सुरक्षा दल परीक्षा स्थल पर लगाये गये जेंमर के द्वारा ब्लयूटूथ का उपयोग करने वालों की प्रभावी ढंग जांच करते रहें तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग नही होने दें। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक या अन्य महिला कार्मिक अपना बैंग या पर्स भी लेकर नही आयें वही प्रश्न पत्रा खोलने की प्रक्रिया के दौरान व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी या कार्मिक भी मोबाईल का उपयोग नही करेगें।




बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि पटवार परीक्षा के लिए जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएॅ प्रभावी ढंग से संचालित की जायेगी वही नकल या अन्य व्यवथान पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधनाथ गर्ग ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड के निर्देशानुसार पुलिस जाब्ता लगाया गया है वही भ्रमणशील दल भी निरन्तर गश्त करते रहेगें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि पटवार परीक्षा के लिए इस बार ओएमआर शीट् एवं बुकलेट की एक ही सीरीज रहेगी तथा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अतिरिक्त अभ्यर्थी अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर नही आयेगें वही परीक्षा केन्द्र पर ड्रेस कोड की भी सख्ती से पालना की जायेगी।




बैठक में मुकेश सोंलकी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से पटवार परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला के उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर के प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल के चूनाराम एवं रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ तथा बोर्ड द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी वीरमाराम दहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।




---000---

जालोर अतिक्रमण हटाने के मामलों में अधिकारी तत्परता बरतें- कलेक्टर



 
जालोर अतिक्रमण हटाने के मामलों में अधिकारी तत्परता बरतें- कलेक्टर

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 25 परिवादियों ने अपनी रखी परिवेदनाएॅ


जालोर 11 फरवरी- जिला कलेक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र पर आज स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 25 परिवादियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले की विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों से सीधे वीसी के माध्यम से सम्पर्क साधते हुए निर्देशित किया कि वे मात्रा रिपोर्ट देने तक ही सीमित नही रहे अपितु किसी भी मामलों का पूरा फाॅलोअप ले ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सही ढंग से सुनिश्चित हो सकें। अतिक्रमण के मामलों में विकास अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होनें कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के मामलों में मौका मुहाना कर ऐसे मामलों में पुलिस बल की कितनी आवश्यकता है उसकी जानकारी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियोें को सीधे दे ताकि पुलिस इमदाद मिल सकें ।

बैठक में उन्होनें जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अनाधिकृत रूप से नियम विरूद्व जाकर गौचर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है तो प्रशासन द्वारा उसके द्वारा की जाने वाली पट्टे सम्बन्धी किसी भी मांग को स्वीकार नही किया जाकर उसके विरूद्व तुरन्त प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही की जायें। उन्होनें अम्बाराम देवासी निवासी देबावास के लम्बित प्रकरण में विकास अधिकारी को पाबन्द किया कि वे वस्तु स्थिति की जानकारी पत्ता करें कि यदि उसका वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुआ है तो उसे सहायता राशि उपलब्ध करवाई जायें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल एवं कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---



 

अधिकारी संवेदनशील होकर दें आमजन को राहत - प्रो. देवनानी



अधिकारी संवेदनशील होकर दें आमजन को राहत - प्रो. देवनानी

कलेक्ट्रेट मंे जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने भी सुनी समस्याएं एवं निराकरण के दिए निर्देश


अजमेर, 11 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अधिकारी भी समस्या निराकरण के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें।

प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया। प्रो. देवनानी ने विभिन्न जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन की हर छोटी-बड़ी समस्या के समयबद्ध एवं तार्किक निस्तारण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्राी स्वयं इन कार्यक्रमों की निगरानी कर रही है। सरकार के सभी मंत्राी भी लगातार जनसुनवाई कर लोगों को राहत दे रहे है। अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं को सुनें, समझें एवं उन्हें राहत प्रदान करे।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी के निर्देशन में सरकार लगातार लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में सुराज की लहर है। आम आदमी को केन्द्र में रखकर निर्णय किए जा रहे हैं। प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे अजमेर और पुष्कर के विकास पर सर्वाधिक ध्यान दे रही हैं। अब अधिकारी भी पूरे मनोयोग से कार्य करे एवं आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित जिला जनअभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में आज कई मामलों का निस्तारण किया गया। प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री रावत की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में सतर्कता समिति में लगे मामलों मे से करीब 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिक्रमण, अवैध कब्जे, भुगतान सहित अन्य मामलों में परिवादियों को राहत देने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश की 68 हजार छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरस्कार-प्रो. देवनानी



प्रदेश की 68 हजार छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरस्कार-प्रो. देवनानी
कल सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा बसंत पंचमी उत्सव
अजमेर, 11 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कल 12 फरवरी को प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बसंत पंचमी उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दिन स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं विशेष कार्यक्रम होंगे। साथ ही कल प्रदेश की 68 हजार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष 44 हजार से अधिक छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित किए गए थे। इस वर्ष होनहार छात्राओं की संख्या में करीब डेढ़ गुणा वृद्धि हुई है। इस साल 68 हजार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश के सभी स्कूलों में बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल लाॅंच करेंगे शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं ई-ज्ञान पोर्टल



अजमेर,स्कूलों पर रहेगी सरकार की आॅनलाइन नजर

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल लाॅंच करेंगे शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं ई-ज्ञान पोर्टल

प्रदेश के सरकारी स्कूलों की समस्त जानकारी एवं पाठ्यक्रम होगा आॅनलाइन
अजमेर, 11 फरवरी। अब राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों पर सरकार की आॅनलाइन नजर रहेगी। शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवं पाठ्यक्रम तक की जानकारी राज्य सरकार को एक क्लिक करते ही उपलब्ध हो जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल जयपुर में शिक्षा विभाग के तीन नए पोर्टल शाला दर्शन, शाला दर्पण एवं ई-ज्ञान को लाॅंच करेंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन, उनका नाम व पता, स्वीकृत पद, रिक्त पद एवं पदस्थापित शिक्षकों सहित विद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारियां इन वेब पोर्टल पर सरकार के पास आॅनलाइन उपलब्ध रहेगी। इससे शिक्षा विभाग को स्कूलों से संबंधित सभी तरह की जानकारियां तुरन्त उपलब्ध हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि शाला दर्शन वेब पोर्टल को प्रदेश के मिडिल तक के सभी स्कूलों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पोर्टल पर स्कूल, लोकेशन, विद्यार्थी संख्या, शिक्षक संख्या, शिक्षकों के नाम, उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं विद्यार्थियों के नाम आदि उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह शाला दर्पण वेब पोर्टल पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की समस्त जानकारी उपलब्ध होगी।

प्रो. देवनानी ने बताया कि ई-ज्ञान वेब पोर्टल पर प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों की सम्पूर्ण विषयवस्तु उपलब्ध होगी। डिजीटल इंडिया के क्रम में राजस्थान सरकार का यह कदम प्रदेश के शिक्षा इतिहास में क्रान्तिकारी साबित होगा।



 

जैसलमेर तनोटमाता ट्रªस्ट छात्रवृत्ति- 2015 की अन्तिमतिथि25 फरवरी 2016तक बढाईगई ।



जैसलमेर तनोटमाता ट्रªस्ट छात्रवृत्ति- 2015 की अन्तिमतिथि25 फरवरी 2016तक बढाईगई ।



जैसलमेरजिले के वृहत क्षेत्रफल, विधार्थियों के दूर-दराजग्रामीणअंचलोंमेंनिवास एवं उनके कल्याणको ध्यानमें रखतेहुए तनोटमाता ट्रस्ट छात्रवृत्ति 2015 के आवेदनजमाकरानेकीअंतिमतिथिको 25 जनवरी 2016 से बढ़ाकर 25 फरवरी 2016 तककियाजाताहै । अबवर्ग 01 से 03 के अन्तरगतआनेवालेसभी योग्य छात्र-छात्राएं एवंवर्ग 04 के अन्तरगतआनेवालेसभीउच्चमाध्यमिक विद्यालयअपनापूर्ण रूपसेभराहुआआवेदनपत्र दिनांक 25 फरवरी 2016 तक क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमासुरक्षा बल, रामगढ़ रोड़, जैसलमेर (उत्तर) कोव्यक्तिगतअथवा रजि0 डाकसेभेजसकतेहै । अंतिमतिथि के पश्चात एवंअपूर्णआवेदनपत्रोंपरकोईविचार नही कियाजायेगा । अभीतकप्राप्तआवेदनपत्रोंमेंकुछविधार्थियों द्वाराआवेदनपत्रोंमेंजैसेफोटोसत्यापित न कराना, मूलनिवासीप्रमाणपत्र संलग्न न करना, संलग्नदस्तावेजोंकोसत्यापित न कराना, आवेदनपत्र के काॅलमरिक्तछोड़ना, इत्यादि संबधीकमियां देखीगईहै।अतः सभीविधार्थियोंकोसूचितकियाजाताहैकिआवेदनपत्र मेंकोईभीकमीछोड़ेजाने की स्थितिमेंआवेदनअपूर्ण समझा जायेगा ।

जैसलमेर. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन



जैसलमेर. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन



जैसलमेर. देश में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत में मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के नेतृत्व में सबसे पहले जैसलमेर राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों का फलों का वितरण किया गया है इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्ण नगर मण्डल अध्यक्ष भगवानदास गोपा, मंच के विशेष आमंत्रित सदस्य रावतमल सांवल, पूर्व प्रधान चुतराराम प्रजापत, नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, मंच के प्रदेश अध्यक्ष कंवराजसिंह चौहान, जैसलमेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, मंच के संगठन मंत्री मुकुल रामदेव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और फलों का वितरण किया।

मंच के मीडिया प्रभारी सूर्यवीरसिंह तंवर ने बताया कि भाजपा कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें पंडित जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि पंडित जी ने पूरे विश्व को एकात्म मानवाद के रूप में एक नया नजरिया प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पण्डित जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है ताकि हम युवाओं की ताकत के साथ एक बार फिर से विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ने भी पंडित जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मंच की स्थापना की गई है उसे पूरा करने में मंच के सभी जिला पदाधिकारी जी जान से लगे ह ुए हैं वहीं मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर जिले के प्रत्येक गांव ढांणी तक पंडित जी के जीवन दर्शन को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर हडवतंसिंह पिथला, आमसिंह, शम्भूराम मेघवाल, मीत भाटिया, देवीराम, जुगतसिंह रावतरी, सवाईसिंह गोगली, अरूण पुरोहित, प्रेम चौधरी, मनजीत व्यास, आशीष व्यास, राकेश आचार्य, रिंकू, रमेश प्रजापत, मनीष, दलपतसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित



बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित
बाडमेर, 11 फरवरी। 13 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 में परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान सादे कपडे पहनकर आवें। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आवे। परीक्षार्थी शर्ट तथा जर्सी, स्वेटर बिना जेब वाली (जिसमें बडे बटन नहीं लगे हो) पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहन कर नहीं आवे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म का हेयरपिन लगा कर आवें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर, जूते मौजे उतार कर तलाशी देनी होगी। उन्होने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उक्त ड्रेस कोड अनुसार अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 15 को

बाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए

बाड़मेर, केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री आज केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे



बाड़मेर, केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री आज केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे
बाड़मेर, 11 फरवरी। केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक विमानन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.महेश शर्मा शुक्रवार 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2015-16 एवं माह जनवरी, 16 तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे तथा 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाडमेर,पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा विशेष जांच दल गठित



बाडमेर,पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा विशेष जांच दल गठित
बाडमेर, 11 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर 13 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। आदेशानुसार विशेष जांच दलों में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को जिला मुख्यालय बाडमेर तथा विकास अधिकारी पाटोदी गोारधनसिंह एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति बालोतरा अशोक शर्मा को उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा के लिए लगाया गया है। उक्त जांच जल अनुचित साधनों व अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा तिथि को जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

फोटो स्टेट मशीने रहेगी प्रतिबंधित

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु सार्वजनिक हित को मध्यनजर रखते हुए जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट व फैक्स की दुकानों एवं साईबर कैफे पर 13 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक फोटो स्टेट, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए है। आदेश की अवहेलना करने पर विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

केवल छात्र- छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा हेतु जिन राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, वहां पर परीक्षा संबंधी कार्य को ध्यान में रखते हुए 12फरवरी एवं 13 फरवरी को केवल छात्र, छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित किया गया है।

परीक्षार्थियों को साढे दस बजे तक उपस्थित होने के निर्देश

सचिव राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयुपर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थियों को उनकी तलाशी एवं पहचान सुनिश्चित हो जाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। तलाशी में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस (13 फरवरी, 2016) को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10.30 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि उनकी तलाशी का कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

-0-

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन परिवेदनाओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन परिवेदनाओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश
बाड़मेर, 11 फरवरी। गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने आम जन की समस्याओं के समाधान के साथ कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर परिवादियों को राहत दिलाने तथा आवेदन में दर्ज शिकायतों की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आम जन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि प्रत्येक सब सेन्टर पर एक ए.एन.एम. आवश्यक रूप से लगाई जाये। विधायक जैन ने नगर परिषद में स्थाई भामाशाह शिविर लगाने की बात कही।

इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात् औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बाडमेर में दुकान के हस्तान्तरण के संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको द्वारा मांग पत्र के अनुसार राशि जमा कराने के पश्चात् हस्तानान्तरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ग्राम नथोणियों का वास ग्राम पंचायत कुडला में स्वीकृत स्थल पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाने तथा गांधी नगर नाला संबंधित मामले में स्थाई समाधान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा नाले की नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मालपुरा निवासी बालाराम चैधरी द्वारा चार रास्तो पर गति अवरोधक लगाने, निम्बासर निवासी मगाराम द्वारा एन.एच. 15 सडक विस्तार के उपयोग में ली जा रही काश्तकारी भूमि का अवाप्ति भुगतान दिलाने, जुडिया निवासी देवीसिंह द्वारा कटाण रास्ते से अतिक्रमण हटाने, जोगीयों की दडी निवासी श्रीमती गवरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने, बलदेव नगर निवासी रामाराम प्रजापत द्वारा कृषि उपज मण्डी से अवैध अतिक्रमण हटाने, हुडो की ढाणी निवासी हीराराम द्वारा मजदूरी का भुगतान दिलाने, अकली ग्रामवासियों द्वारा टयुंबवेल से होदी तक पानी का कनेक्शन कराने, अकली निवासी आदूराम द्वारा अकली से हमीराणी विद्युत लाईन के ढीले तार व पोल दुरस्त कराने,असाडी की बेरी निवासी दमाराम द्वारा बाधिक जलापूर्ति सही कराने, पूर्व वार्ड पंच ढाढीसर पताराम द्वारा सार्वजनिक होदी में पानी की नियमित सप्लाई कराने, कूडी निवासी बादर राम द्वारा आवंटित भूमि का कब्जा दिलाने, ग्राम वासी मौखाब कला द्वारा मीठे पानी की सप्लाई कराने, निम्बला निवासी उदाराम द्वारा बंधा बनवाने, ढोक निवासी बेरीसालसिंह द्वारा राउमावि ढोक के खेल मैदान में अवैध कब्जा हटाने व ग्राम रामतला (ढोक) में अवैध खनन रोकने, बीदासर निवासी श्रीमती ढेली द्वारा बीपीएल में चयनित कराने, फूसड निवासी कुम्पाराम द्वारा पालनहार योजना की सहायता राशि दिलाने, बाडमेर निवासी चम्पालाल द्वारा बीपीएल सूची में चयन कराने, बाडमेर निवासी श्रीमती मरूआ देवी द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने व खाद्यान्न दिलाने, ग्राम वासी बुरहान का तला द्वारा अन्य ए.एन.एम. लगाने, वार्डवासी वार्ड संख्या 33 बाडमेर द्वारा नाली निर्माण कार्य की समस्या का समाधान कराने, सरनू पनजी निवासी भूराराम द्वारा अवैध खनन रूकवाने, जय चितोड गाडिया लौहार सुधार समिति द्वारा गाडोलिया लौहारों की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटा कर कब्जे दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे आवेदन प्रस्तुत किए गए जिन पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

-2-

बाड़मेर,गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा



बाड़मेर,गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा

बाड़मेर,11 फरवरी। जिला प्रशासन गौरव सेनानियांे एवं उनके परिजनांे की समस्याआंे के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। बाड़मेर जिले मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को इसके लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है कि गौरव सेनानियांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को गौरव सेनानी रैली के दौरान गौरव सेनानियांे से यह बात कही। इस दौरान गौरव सेनानियांे ने जिला कलक्टर को समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

गौरव सेनानियांे को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकांे को पुनः नियोजित करने के लिए भी बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियांे की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा अटल सेवा केन्द्रांे पर भी चैकीदार के रूप मंे सेवानिवृत सैनिकांे को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। गौरव सैनानी रैली मंे भी उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। ताकि गौरव सेनानियांे को पुनःनियोजित करवाने की दिशा मंे पहल की जा सके। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलांे मंे भी गौरव सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उससे लाभांवित करने की कोशिश की गई है। गौरव सेनानी अपनी समस्याआंे को लेकर कभी भी जिला प्रशासन के पास आ सकते है।

बाड़मेर गौरव सेनानियांे का योगदान अविस्मरणीय: तिवारी

 बाड़मेर गौरव सेनानियांे का योगदान अविस्मरणीय: तिवारी

बाड़मेर,11 फरवरी। गौरव सेनानियांे एवं देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। गौरव सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे का लाभ मिल सके। साथ ही हम उनके दुःख-दर्द को कम कर सके। इसके लिए गौरव सैनानी रैली जैसे आयोजन किए जाते है। बिग्रेडियर मनोज तिवारी ने गुरूवार को जालीपा सैन्य छावनी मंे गौरव सैनानी रैली के दौरान यह बात कही।
बिग्रेडियर तिवारी ने कहा कि रैली के जरिए गौरव सेनानियांे को उनके अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाता है। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानियांे को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वह किसी भी समय आ सकते है। गौरव सेनानी अपने को अकेला महसूस नहीं करें, उनके हितांे की रक्षा के लिए सैन्य अधिकारियांे के साथ जिला प्रशासन की ओर से भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानी एक-दूसरे की मदद करने के साथ संगठित रहे। उन्हांेने तथाकथित अफवाहांे से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातांे के जरिए कमजोर करने की साजिश रची जा सकती है। लेकिन इसका करारा जबाव देते हुए देश और फौजी धर्म निभाना है। उन्हांेने कहा कि पश्चिमी सीमा पर रहने के वाले गौरव सेनानियांे से विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने कहा कि जिला सैनिक कार्यालय की ओर से गौरव सेनानियांे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाआंे से लाभांवित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि गौरव सेनानी समस्याआंे से अवगत कराए ताकि उनका समाधान करवाया जा सके। उन्हांेने सैनिक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौरव सेनानी समय पर जीवित प्रमाण पत्र बनवाएं। इसके लिए जालीपा सैन्य स्टेशन के साथ सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि 25 वर्ष से छोटे बच्चांे एवं अविवाहित बेटी को भी पेंशन देने का प्रावधान है। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि पूर्व सैनिक देश के लिए सदैव तैयार है। वे अमन चाहते है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो सेना के साथ मागदर्शन के अनुरूप भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने गौरव सेनानियांे को मुरब्बे आवंटित करवाने तथा राजस्व संबंधित समस्याआंे के लिए जिला प्रशासन से सहयोग करने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स संबंधित समस्याआंे के समाधान के साथ सैनिक कालोनी की मांग काफी समय से की जा रही है। उन्हांेने गौरव सेनानी रैली के आयोजन के लिए सैन्य अधिकारियांे का आभार जताया।
इस अवसर पर कर्नल जे.एस.हाडा ने पूर्व सैनिकांे को मिलने वाली सुविधाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि गौरव सेनानी रजिस्ट्रेशन के लिए डाक के जरिए भी आवेदन भिजवा सकते है। इसके अलावा टो फ्री नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि पीपीओ नंबर अथवा आधार कार्ड से संबंधित कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। गौरव सेनानी रैली मंे बैंकर्स, विद्युत, राजस्व, परिवहन, पशुपालन, जिला उद्योग केन्द्र समेत विभिन्न सरकारी विभागांे की ओर से स्टाल लगाकर गौरव सेनानियांे को सरकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई। इससे पहले वीरांगनाआंे एवं युद्व शहीदांे के परिजनांे का बिग्रेडियर मनोज तिवारी एवं अन्य सैन्य अधिकारियांे ने सम्मान किया। इस दौरान गौरव सेनानियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा
बाड़मेर,11 फरवरी। जिला प्रशासन गौरव सेनानियांे एवं उनके परिजनांे की समस्याआंे के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। बाड़मेर जिले मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को इसके लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है कि गौरव सेनानियांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को गौरव सेनानी रैली के दौरान गौरव सेनानियांे से यह बात कही। इस दौरान गौरव सेनानियांे ने जिला कलक्टर को समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
गौरव सेनानियांे को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकांे को पुनः नियोजित करने के लिए भी बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियांे की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा अटल सेवा केन्द्रांे पर भी चैकीदार के रूप मंे सेवानिवृत सैनिकांे को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। गौरव सैनानी रैली मंे भी उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। ताकि गौरव सेनानियांे को पुनःनियोजित करवाने की दिशा मंे पहल की जा सके। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलांे मंे भी गौरव सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उससे लाभांवित करने की कोशिश की गई है। गौरव सेनानी अपनी समस्याआंे को लेकर कभी भी जिला प्रशासन के पास आ सकते है। 

जोधपुर में सेना भर्ती रैल 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016

जोधपुर में सेना भर्ती रैल 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016

जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालौर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक षिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर ;राजस्थानद्ध में 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016 तक होगी।

सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क / एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिसटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदो ंके लिए होगी।  सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर 01 मार्च 2016 से उपलब्ध होगा।

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आयें।  स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें।  भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है।

सभी उम्मीदवारों को ूूूwww.joinindianarmy.nic.in  में आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन करना अनिवार्य है।  उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन से प्राप्त किया हुआ प्रवेष पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आऐं।

रैली के लिए आॅनलाईन प्रवेष दिनांक 14 जनवरी 2016 से 25 फरवरी 2016 तक होगा।

11वीं कक्षा के यथांश कुलश्रेष्ठ बने गूगल चैलेंज के विजेता

11वीं कक्षा के यथांश कुलश्रेष्ठ बने गूगल चैलेंज के विजेता


जयपुर के रहने वाले यथांश ने सिर्फ 49 दिनों में गूगल के 40 टास्क को पूरा किया। गूगल की ओर से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता पर 12वीं कक्षा तक के विधार्थियों ने भाग लिया था। 11वीं कक्षा के छात्र यथांश कुलश्रेष्ठ ने गूगल के चैलेंज को स्वीकारते हुए दुनिया के तमाम टैलेंट को पीछे छोड़ Google Code-in contest जीत लिया है।

11-class-student-yathansh-kulshrestha-won-google-contest-25689

जून 2016 में उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित गूगल के हेडक्वॉटर्स में अपना पुरस्कार लेने के लिए निमंत्रण दिया गया गया है। यह सात दिसंबर से 25 जनवरी के बीच हुई थी। इसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया। इसमें 2700 कंप्यूटर साइंस के बच्चों ने पूरी दुनिया से हिस्सा लिया था। 98 देशों से छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे। इस प्रतियोग‍िता का मकसद ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में वैल्यू एड करना है। इस कॉन्टेस्ट में समस्या का विश्लेषण करना और सही समाधान के बारे में सुझाव देना शामिल होता है।

कोटा। पत्नी की बीमारी के चलते मौत, सदमें में बाप-बेटी ने की खुदकुशी

कोटा। पत्नी की बीमारी के चलते मौत, सदमें में बाप-बेटी ने की खुदकुशी


कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। कल रात पत्नी की मौत के सदमे के बाद पति और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। मूलत: जयपुर के सांगानेर का रहने वाला यह परिवार कोटा के कुन्हाड़ी इलाके बालिता में किराये के मकान में रह रहा था। पत्नी किरण पिछले डेढ़ माह से बीमार थी और कल रात उसकी मौत हो गई। इसी सदमे के बाद उसके पति अमरलाल ने बेटी अंजली के साथ जहरीला पदार्थ खाया और मौत को गले लगाया लिया।

shocked-father-and-daughter-commits-suicide-in-kota-56236

पुलिस को पता चला है कि मृतक अमरलाल कोचिंग संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि दोनों के आत्महत्या करने का कारण पत्नी की मौत का सदमा है या फिर कोई बात।

श्रीगंगानगर में पकड़े गए 4 संदिग्ध युवक, बीएसएफ के जवानों को देखकर सरसों के खेत में छुपे थे

श्रीगंगानगर में पकड़े गए 4 संदिग्ध युवक, बीएसएफ के जवानों को देखकर सरसों के खेत में छुपे थे


श्रीगंगानगर| श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ बॉर्डर एरिया में संदिग्ध हालत में घूम रहे 4 युवकों को बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर सीमावर्ती गाँव 12 केएनडी के पास से पकड़ा है। पकड़े गए युवकों के पास 2 मोबाईल, 195 रूपये की भारतीय करेन्सी मिली है|

4-suspects-arrested-in-sriganganagar-61511

बीएसएफ और पुलिस ने बताया कि इनके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है| 12 केएनडी बस स्टैण्ड के पास सुबह करीब 7 बजे 4 अजनबी युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए ग्रामीणों को दिखाई दिए थे| कुछ देर बाद बीएसएफ की टीम पहुंच गई, लेकिन चारों युवक पास के सरसों के खेत में छुप गए। इसी दौरान रावला घड़साना से हथियारबंद पुलिस पहुंच गई।



सुरक्षा बल की दोनों टीमों ने घेराबंदी कर चारों युवकों को सरसों की फसल से बाहर निकाल लिया। पूछताछ के बाद रावला पुलिस को सौंप दिया है| बीएसएफ द्वारा सौंपे गए चारों युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वे खाजुवाला इलाका के एक ईंट भट्टे में मजदूरी करते हैं|

सीकर| सीकर में पीएनबी बैंक का ATM उखाड़कर ले गए चोर

सीकर| सीकर में पीएनबी बैंक का ATM उखाड़कर ले गए चोर



सीकर| सीकर के नीमकाथाना क्षेत्र के टोडा गांव में बीती रात चोरों ने पीएनबी बैंक के ATM को निशाना बनाया| चोर ATM को उखाड़कर साथ ले गए|

pnb-atm-theft-with-cash-from-sikar-32151

सीकर जिले में ATM उखाड़ने की हाल ही में ये दूसरी बड़ी वारदात है| इससे पहले दातारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास गांव में चोर ATM ले गये थे| ATM में कितनी रकम थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है| पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है|

जालोर। अपने दो बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

जालोर। अपने दो बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

जालोर। जालोर के थाना क्षेत्र के हापु की ढाणी में विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ टांके में कुदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। तीनों शवों को राजकीय अस्पताल सांचौर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया वहीं पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया हैं जिस पर पुलिस जांच कर रही हैं। डिप्टी सुनी के पंवार ने बताया की हापु की ढाणी में 25 वर्षीय विवाहिता का पति मुम्बई में काम करता हैं विवाहिता व एक सात माह की बच्चा व दो साल की बच्ची का शव टांके में मिला।

woman-committed-suicide-with-her-two-small-kids-90635

सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया वही तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें टांके में डूबने से मौत होने की आशंका जताई। परिजनों से समझाईश कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा वहीं मामले की जांच शुरू की।

जैसलमेर। नेता बनने की चाह ने भेजा जेल, सरपंच बनने के लिए लगाए फर्जी दस्तावेज

जैसलमेर। नेता बनने की चाह ने भेजा जेल, सरपंच बनने के लिए लगाए फर्जी दस्तावेज



जैसलमेर। पंचायतीराज चुनावों से सबसे पहले भाजपा सरकार ने शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी तो भी ग्राम पंचायत बोडाना का मुखिया बनने की चाह पूर्ण करने लिए 70 वर्षीय कानाराम बिश्नोई ने ग्राम पंचायत बोडाना के सरपंच पद का चुनाव लड़ा। जिसका परिणाम विपरित आया और हार का मुंह देखना पड़ा। सरपंच पद की विजयी हासिल होने के बाद बदला लेने और नियमों की अनदेखी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर सरपंच चुनाव लड़ने के हार का मुंह देने के बाद थाने में मामला दर्ज करवा दिया।

wants-to-become-a-leader-sent-to-jail-45256

मामला जैसलमेर में पोकरण की ग्राम पंचायत बोडाना का है। जहां सरपंच बनने की चाह में फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव में खड़े हुए 70 वर्षीय कानाराम बिश्नोई चुनाव तो हारे ही उस पर ​फर्जीवाड़ा करने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा। मामला 11 नोख थाने में मामला दर्ज हो गया जिसकी जांच पूर्ण होने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए। नोख थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

जोधपुर घमासान के बीच पक्ष-विपक्ष ने माना नगर निगम के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त



जोधपुर घमासान के बीच पक्ष-विपक्ष ने माना नगर निगम के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त


नगर निगम का बजट पेश करने के लिए कार्यालय में बैठक गुरुवार को ठीक सुबह 11 बजे शुरू हो गई। समय की पाबंदी तो अच्छी थी, लेकिन बजट बैठक में यूडी टैक्स और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर घमासान मच गया। जहां महापौर घनश्याम ओझा का कहना था कि कांग्रेस बोर्ड ने गुमराह किया, वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सोलंकी का कहना था कि देश, राज्य और निगम का बोर्ड ही झूठे दावे के साथ बना है। पक्ष और विपक्ष ने घमासान के बीच ये साबित कर दिया कि नगर निगम के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

कर्मचारियों के मुंह लगा खून

पार्षद मेघराज लोहिया ने कहा कि कांग्रेस काल में कर्मचारियों के मुंह खून लग गया था, जिसे अब जनता भुगत रही है। भाजपा का बोर्ड भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन है। पार्षद ने ये भी कहा कि 15 साल पुरानी इस समस्या को खत्म करने में समय लगेगा।

बैठक में अब तक ये प्रस्ताव हुए पारित

-इस बजट में पार्षदों की अनुशंषा पर होने वाले कार्यों की राशि को बढ़ा कर 80 लाख कर दिया गया, जो पूर्व में 50 लाख थी

-पार्क के लिए 15 लाख और शौचालय निर्माण के लिए दस लाख रुपए का प्रवधान

-सांसद कोटे से पांच करोड़ के विकास कार्य कराए जाएंगे

-एमएलए कोटे से होंगे 2 करोड़ के विकास कार्य

-शहर के फुटपाथों को सुधारने के लिए पांच करोड़ की लागत से कार्य कराए जाएंगे, बजट बैठक में ये प्रस्ताव पहले से शामिल नहीं था

भीलवाड़ा।दो लाख की घूस लेते धरे गए प्रतापगढ़ आबकारी विभाग के दो अधिकारी व एक लिपिक



भीलवाड़ा।दो लाख की घूस लेते धरे गए प्रतापगढ़ आबकारी विभाग के दो अधिकारी व एक लिपिक


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा की टीम गुरुवार को प्रतापगढ़ में कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी व एक लिपिक को दो लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि शराब से भरा ट्रक छोडऩे की एवज में मांगी गई थी।

एसीबी कार्यालय मेंं जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में टीम ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी मोतीलाल, सहायक आबकारी अधिकारी व एक लिपिक को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।

कामां. भरतपुर.लड़की छेडऩे पर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, दो गंभीर रूप से घायल



कामां. भरतपुर.लड़की छेडऩे पर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, दो गंभीर रूप से घायल


कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव घोघोर में गुरुवार सुबह लड़की से छेड़छाड़ के मामले ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो पक्षों में हुए झगड़े में जमकर फायरिंग हुई। इसमें छर्रे लगने से आठ जने घायल हो गए।

घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवतियों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया है, जबकि अन्य घायलों को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर, घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ऐतियातन के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर कामां सीओ राजपाल गोदारा ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

एएसआई धनपत सिंह ने बताया कि गांव घोघोर के फकरू पुत्र लल्लू पक्ष रात में परिवार की लड़की से छेड़छाड़ को लेकर शिकायत करने दूसरे पक्ष इरफान पुत्र आमीन के यहां शिकायत करने गया था।

यहां दोनों के बीच विवाद होने पर झगड़ा हो गया। देखते-देखते झगड़े ने उग्र रूप धारण कर लिया और फायरिंग हो गई।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भोजाराम मय जाब्ते पहुंचे और मामला शांत कराया। पुलिस ने झगड़े में घायल फकरू की पुत्री पाकीजा (20), फरजाना (19) पुत्री लल्लू व गोहटी (40) पत्नी लड्डू घायल हो गई।

वहीं दूसरे पक्ष के जिले (20) पुत्र आसीन, जुबेर (22) पुत्र सपीक, उसका भाई वाहिद (24), मजादिन (55) पत्नी ईदरीस व हुनीजा (18) पुत्री सपीक घायल हो गए।

जयपुर।ACB TRAP: एडीएम का घूसखोर रीडर 10 हज़ार रिश्वत के साथ गिरफ्तार



जयपुर।ACB TRAP: एडीएम का घूसखोर रीडर 10 हज़ार रिश्वत के साथ गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रथम कार्यालय में तैनात रीडर प्रेमचंद जैन को 10 हज़ार रूपए की घूस की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रीडर यह राशि परिवादी से ज़मीन से जुड़े एक मुकदमे में स्टे नहीं देने और मामले में अगली तारीख देने की एवज में ले रहा था।



एसीबी ट्रेप की यह कार्यवाई ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा की अगुवाई में हुई। परिवादी जमवारामगढ़ के बाडाडेरा गांव निवासी रामचन्द्र बुनकर ने एसीबी में शिकायत कि थी कि एडीएम प्रथम राजीव जैन का रीडर प्रेम चंद जैन उससे एक मुकदमे पर स्टे नहीं देने और अगली तारिख दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने ट्रेप की। गुरुवार को परिवादी रामचन्द्र बुनकर ने जैसे ही रिश्वत की 10 हज़ार रूपए की राशि प्रेमचंद जैन को सौंपी तभी इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने ट्रेप को अंजाम दे डाला।

परिवादी रामचन्द्र बुनकर ने बताया कि उसकी 12 बीघा की खातेदारी की ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा जयपुर कलेक्ट्रेट के एडीएम प्रथम के पास विचाराधीन है। बुनकर के मुताबिक़ मामले पर सुनवाई के दौरान उसका संपर्क एडीएम के रीडर प्रेमचंद जैन से हुआ। प्रेमचंद ने उसके पक्ष में मुकदमे पर स्टे नहीं दिलाने और मामले पर सुनवाई की अगली तरीख दिलवाने की बात कही। इसके लिए उसने 50 हज़ार रूपए की मांग की। लेकिन इतनी राशि नहीं होने की बात पर यह सौदा 10 हज़ार रूपए में तय हुआ।

गुरुवार को रीडर प्रेमचंद रिश्वत की राशि कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रथम कार्यालय के कमरा नंबर 119 में ले रहा था। इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथों ट्रेप करते हुए धार दबोचा।

पत्नी की मौत से दुखी होकर बाप-बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत

पत्नी की मौत से दुखी होकर बाप-बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत


कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बालिता रोड कच्ची बस्ती निवासी चौकीदार ने पत्नी की मौत से दुखी होकर पुत्री के साथ जहर पीकर जान दे दी। मृतक की पत्नी की बुधवार रात बीमारी से मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिले हैं।

बालिता रोड कच्ची बस्ती निवासी अमरलाल शर्मा (40) व पुत्री अंजली (13) की मौत हो गई। मृतक करीब डेढ़ माह से बालिता रोड कच्ची बस्ती में नारायण सिंह के मकान में किराए से रहते थे।

राजस्थान: सचिन पायलट टीम में बड़ा 'विस्तार', यहां पढ़ें पूरी सूची

राजस्थान: सचिन पायलट टीम में बड़ा 'विस्तार', यहां पढ़ें पूरी सूची 


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की टीम में बड़ा विस्तार हुआ है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद एआईसीसी महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में विस्तार कर दिया है।

पायलट की टीम में 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 22 सचिव एवं 3 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये गए हैं। विधायक रमेश मीणा को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी तरह से प्रदेश के 20 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है।

घोषित हुई सूची इस तरह से है -

उप नेता प्रतिपक्ष- रमेश मीणा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

विश्वेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह इडवा, भंवर लाल मेघवाल

उपाध्यक्ष:

केएल बैरवा, रतन सिंह, शंकर पन्नू, भारत मेघवाल, डॉक्टर करण सिंह, मुमताज मसीह, खानूं खान, जगदीश चन्द्र शर्मा,

महासचिव:

मनीष धारणिया, कुलदीप इंदौरा, मंगल राम गोदारा, कृष्णा खींची, सत्येन्द्र भारद्वाज, रुपेश कांत व्यास, ज्योति खण्डेलवाल, सुनीता भाटी, शब्बीर हुसैन।

सचिव:

अयूब खान, हरीश यादव, प्रशांत बैरवा, खेत सिंह मेड़तिया, डॉक्टर अज़हरुद्दीन आज़ाद, भारत शर्मा, महेश शर्मा, राजेंद्र सिंह सांखला, हाजी जिया-उर-रहमान, कृष्णा पूनिया, ,सुमित्रा जैन, विजय यादव, राकेश ठीन्ड, तेजदीप सिंह संधू, कविता मीणा, सुनील परवानी, शोभा सोलंकी, मंजू शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, जीतेन्द्र, नारायण सिंह बारोली, गुमान सिंह देओरा,

वर्किंग कमेटी सदस्य:

शांति धारीवाल, ब्रिज किशोर शर्मा, महेश जोशी

जिला अध्यक्ष:

अजमेर ग्रामीण- भूपिंदर सिंह राठौड़

अजमेर शहर- विजय जैन

अलवर- टीकाराम जुली

बारां- पानाचंद मेघवाल

भरतपुर- शेर सिंह सूपा

बीकानेर ग्रामीण- महेंद्र गहलोत

चित्तौड़गढ़- मांगी लाल धक्कड़

डूंगरपुर- दिनेश खोडनिया

दौसा- रामजीलाल ओढे

धौलपुर- अशोक शर्मा

हनुमानगढ़- किसी बिश्नोई

जयपुर शहर- प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर ग्रामीण- राजेन्द्र यादव

जालोर- डॉक्टर समर जीत सिंह

करौली- ओम प्रकाश शर्मा 'मामू'

कोटा ग्रामीण- सरोज मीणा

नागौर- ज़ाकिर हुसैन

पाली- चुन्नी लाल राजपुरोहित

श्रीगंगानगर- संतोष सारन

उदयपुर-गोपाल कृष्ण शर्मा

अलवर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार



अलवर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार


हसनखां मेवात नगर में बॉडी मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर मंगलवार रात पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा, एक तलवार और एक चाकू मिला। पुलिस ने पीटा एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच डीएसपी (दक्षिण) हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।

डीएसपी (शहर) जयसिंह नाथावत ने बताया कि हसनखां मेवात नगर में डी-78 बिल्डिंग में ब्लू तारा स्पा एण्ड आयुर्वेद बॉडी मसाज पार्लर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि यहां बॉडी मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। कार्रवाई के लिए डीएसपी नाथावत, प्रशिक्षु आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह और शिवाजी पार्क थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा व चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। पुलिस ने मंगलवार रात मसाज पार्लर पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। जहां दो युवती और युवक नग्न अवस्था में मिले।

पुलिस ने मौके से मसाज पार्लर संचालक विष्णु गुप्ता पुत्र सुंदरलाल निवासी सुभाष नगर एनईबी, पवन पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी निवासी मरेठिया बास कम्पनी बाग, गौरव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल निवासी विजय नगर तथा दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान संचालक विष्णु गुप्ता के कब्जे से देसी कट्टा, पवन के कब्जे से चाकू और कमरे से एक तलवार जब्त की। पुलिस ने आरोपितों को पीटा एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों युवती व गौरव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया जबकि विष्णु गुप्ता और उसके साथी पवन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दिल्ली से लाई गई युवती

पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां मणिपुर की रहने वाली है, लेकिन उन्हें दिल्ली से अलवर लाया गया था। युवतियों को अलवर पहुंचाने वाले दलालों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

पूरी बिल्डिंग खाली, एक फ्लैट में मसाज पार्लर

हसनखां मेवात नगर स्थित डी-78 में फाइव स्टार वाटिका नाम से फ्लैट बने हुए हैं। पूरी बिल्डिंग में सभी फ्लैट खाली पड़े हैं, सिर्फ एक फ्लैट में पिछले काफी दिनों से मसाज पार्लर चल रहा था। बिल्डिंग बानसूर निवासी सुरेश यादव पुत्र ग्यारसीलाल यादव की बताई गई है।

कार्रवाई देख भीड़ लगी



बॉडी मसाज पार्लर पर अचानक पुलिस की दबिश देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पुलिस को मसाज पार्लर में अनैतिक कार्यों की शिकायत की।

हनुमानजी की अनोखी मूर्ति, जो कर देती है नारियल के दो टुकड़े!

हनुमानजी की अनोखी मूर्ति, जो कर देती है नारियल के दो टुकड़े!
अहमदाबाद में बोटाद शहर के पास सारंगपुर के मंदिर में हनुमानजी की एक मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस मूर्ति के मुंह में नारियल रखते ही वह दो टुकड़े हो जाता है, जिसका एक टुकड़ा हाथ से बाहर आ जाता है और दूसरा टुकड़ा हनुमानजी को अर्पित हो जाता है।




मंदिर के महंत लालभाई के अनुसार, यह अनोखी पहल मंदिर साफ-सफाई रखने के उद्देश्य से की गई है। अक्सर मंदिरों के आसपास नारियल फोडऩे के चलते गंदगी का माहौल रहता है। इसीलिए हमने ऐसी मूर्ति का निर्माण करवाया, जिससे भगवान को प्रसाद भी अर्पित हो जाए और गंदगी भी न हो।




दरअसल, मूर्ति में एक मशीन लगवाई गई है, जो नारियल के दो टुकड़े कर देती है। मूर्ति के मुंह से नारियल के अंदर जाते ही एक टुकड़ा मूर्ति के हाथ से बाहर आ जाता है। इससे न सिर्फ मंदिर में साफ-सफाई ही रहती है, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है।

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद
सियाचिन में छह दिनों तक भारी बर्फ के नीचे दबे रहे लांसनायक हनुमन थप्पा कोपड़ की हालत और बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उनका ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनके कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। उनकी किडनी और लिवन ने भी काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब भी बेहद गंभीर है और अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद अहम होंगे।

हनुमनथप्पा की हालत में कोई सुधार नहीं, कई अंगों ने काम करना किया बंद


हनुमन थप्पा के ब्रेन में है ऑक्सीजन की कमी है और दोनों फेफड़े निमोनिया की चपेट में हैं। इसी बीच जांबाज लांसनायक को बचाने के लिए दो लोग आगे आए हैं। जहां एक ओर लखीमपुर खीरी जिले की एक महिला ने तो वहीं दूसरी ओर रिटायर्ड सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्रेम स्वरूप ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है।




हनुमनथप्पा के लिए दुनियाभर में प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं। सरिता नाम की इस महिला ने कहा कि जब देश के लिए एक जवान अपनी जान दे सकता है तो क्या मैं अपनी किडनी भी नहीं दे सकती। आपको बता दें कि सियाचिन में देश की हिफाजत को तैनात लांसनायक हनुमनथप्पा बर्फ में दबकर भी 6 दिन बाद जिंदा मिले हैं लेकिन उनकी हालत बेहद खराब है। दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल



जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल


जैसलमेर रोड पर बुधवार को डम्पर की चपेट में एक बाइक आ जाने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। डम्पर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राईवर भागने में कामयाब हो गया।

राजीव गांधी थाना पुलिस ने बताया कि बड़ली निवासी भंवरी देवी (39) पत्नी प्रेमाराम अपने बेटे दिनेश और एक परिचित मोडी देवी के साथ बाइक पर बड़ली के आगे स्थित भाखर वाले मंदिर जा रही थी। जैसलमेर रोड पर 12 मील केरु फांटा के पास एक डम्पर पीछे चल रहा था कि अचानक उसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां भंवरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं फरार ड्राईवर की तलाश की जा रही है।

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

बड़ी खबर : एल्बेंडाजोल खाने से 60 बच्चे बीमार

अकलेरा. बकानी (झालावाड़). बकानी के मोलक्याखुर्द और उम्मेदपुरा तथा असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में बुधवार को कृमिनाशक दवा की एल्बेंडाजोल गोली खाने से 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की स्थिति में अब सुधार है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचन्द कुम्हार ने बताया कि मोलकिया खुर्द में स्थित महर्षि संदीपन बाल विद्या मंदिर के करीब 39 और उम्मेदपुरा के संस्कार विद्या मंदिर के करीब 11 बच्चों ने पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय मंडल ने बताया कि छात्र-छात्राएं बकानी चिकित्सालय में आए थे। सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। इसी प्रकार असनावर उपखंड के डूंगर गांव के निजी स्कूल में एक दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ गई।

इस पर शिक्षक बच्चों को असनावर चिकित्सालय लेकर पहुंचे, यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर भेज दिया। तीन बच्चों को परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी की हालत में अब सुधार है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के तहत बच्चों एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी।

रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान



रांची।बेटी से थी मोहब्बत, महिला टीचर ने ली स्टूडेंट की जान 


रांची के एक स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है। महिला टीचर पर सातवीं क्लास के स्टूडेंट को जान से मारने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट उनकी 11 साल की बेटी से प्यार करता था, जो उन्हें पसंद नहीं था।

क्या है मामला?

दरअसल विनय महतो नाम के स्टूडेंट की मौत हो गई थी। विनय की डेड बॉडी टीचर नजमा के घर के बाहर बरामद किया गया था। नजमा अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में रहती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के माता-पिता (टीचर) मृतक स्टूडेंट और उनकी बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थे।

इस आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक खातून (महिला टीचर) उसके पति और दोनों बच्चों को पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से की गई साइंटिफिक जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

मौत के बाद अभिभावक हैरान

बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के परिवार इस खुलासे से हैरान हैं। उनका कहना है कि यह घटना इस बात की प्रतीक है कि अध्यापक-छात्र का रिश्ता कितने निम्न स्तर पर पहुंच चुका है।

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम

विश्वास में फंसा कर मालिक से किया गंदा काम


अजमेर.। लक्ष्मी चौक क्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां से साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर लेकर चम्पत हुए कारीगर ने पहले विश्वास जमाया फिर तोड़ा। जबकि पूर्व में भी आरोपित लाखों रुपए के सोने से गहने बना चुके थे। उनके इस विश्वास पर ज्वैलर्स ने घर पर माल तैयार करने के लिए सोना छोड़ दिया।

दरगाह थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि साढ़े तीन लाख रुपए का सोना लेकर चम्पत हुए तीनों कारीगर अपने गांव पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं।

ज्वैलर्स राजेन्द्र सोनी ने बताया कि 8 माह पूर्व पश्चिम बंगाल कोलकता निवासी कारीगर अशरफ की जमानत पर उसने हाबू, शाहिदुल और शमीन को नौकरी पर रखा। तीनों कई मर्तबा तीन लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने की घड़ाई कर चुके हैं। इससे उन पर उसका विश्वास जम चुका था।

पुलिस के बताए अनुसार सोनी ने अशरफ से बात की तो पता चला कि हाबू, शाहिदुल और शमीन पश्चिम बंगाल हावड़ा अपने घर पहुंच चुके हैं। तीनों से अशरफ की भी बात होना सामने आया। दरगाह थाना पुलिस की एक टीम अब राजेन्द्र सोनी के साथ हावड़ा जाएगी।

फोन पर दी धमकी

अशरफ ने जब राजेन्द्र सोनी की तीनों कारीगर से मोबाइल पर बात कराई तो उन्होंने उसे धमकाया। उन्होंने कहा कि वह उनके गांव आने की गलती कभी ना करे अन्यथा अंजाम बुरा होगा। अब सोनी के साथ दरगाह थाना पुलिस प.बंगाल हावड़ा जाएगी।

बंगाली ज्वैलरी की है मांग

राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सोने की गढ़ाई में बंगाली कारीगर ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में उनका व्यवसाय विश्वास पर चलता है। अजमेर सहित जयपुर, सूरत में भी बंगाली कारीगर काम करते हैं। उसने अशरफ की जमानत पर तीनों को नौकरी पर रखा। अशरफ ढाई साल तक उसके यहां ज्वैलरी निर्माण का काम कर चुका था।

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

हाजीपुर।लव अफेयर: लड़के ने खाया जहर, GF ने लगाई आग

बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रंसग को लेकर सोमवार देर शाम एक किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जबकि प्रेमिका ने आग लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करना चाहते थे, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशीपुर चकबिदी गांव निवासी शीला पासवान (17) का गांव की एक 15 साल की किशोरी के साथ कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिजन और ग्रामीण इसके विरोध में थे।
सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम दोनों गांव के एक बागीचे में गए, जहां किशोर ने कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेमी के मौत से दुखी किशोरी घर आई और शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गई।
घायल किशोरी को हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के शव को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गायब कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि परिजनों ने शव को देर रात जला दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!



पुणे।मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में खोद दी बेटे की कब्र!


महाराष्ट्र के पुणे में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही बच्चे की जान ले ली और घर में ही उसे दफना दिया।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली वरिता लॉयल का तलाक हो चुका है, उसके तीन बच्चे हैं। तीन में से दो बच्चे उसकी बहन के पास रहते थे और एक बच्चा (निकोलस) अपने नाना के पास दिल्ली में रहता था। अचानक 2 सितंबर को वह क्रिकेट खेलने निकला था, बाद में वापस नहीं लौटा। निकोलस के नाना जॉन ने दिल्ली पुलिस में किडनैपिंग केस दर्ज कराया था।

जॉन के मुताबिक पहले अक्टूबर में फिर नंवबर में निकोलस ने उन्हें फोन किया और रोते हुए वापस ले जाने के लिए कहा। क्रिसमस पर वरिता का प्रेमी यूनुस निकोलस के नाना के घर आया और बताया कि निकोलस ने खुदकुशी कर ली है। उसे घर में ही दफना दिया गया है। निकोलस के नाना ने दिल्ली में पुलिस केस दर्ज कराया क्योंकि उन्हें मर्डर का शक हो गया था।

जॉन की शिकायत पर पुलिस ने युनुस और वरिता के पुणे स्थित घर पर छापा मारा तो वहां जमीन कुछ ऊपर नीचे दिखी। जब खुदाई करवाई गई तो अंदर से लाश मिली। निकोलस के नाना ने जैकेट से उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत 2 महीने पहले हो चुकी है।



जॉन ने बताया कि 15 साल पहले उसकी बेटी वरिता का तलाक हो गया था, उसके बाद से वह मेरे साथ रहने लगी थी। वह एक वकील के साथ काम करती है और करीब 5 साल बाद वह कई पार्टनर्स के साथ रहने लगी। मैं बच्चे के भविष्य को नहीं खराब करना चाहता था इसलिए युनुस को अपने साथ ले आया। उन्होंने दावा किया है वरिता, यूनुस (वरिता का लिव-इन पार्टनर) की मुलाकात वकील के चैंबर में ही हुई थी।


जॉन ने कहा कि पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो निकोलस की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सही समय पर मेरी मदद करती तो मेरे निर्दोष नाती की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देर कर दी और मैने उसे (निकोलस) को खो दिया।

मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा



नई दिल्ली।मर्सिडीज वाली मैडम का 'ड्रामा': पुलिस को दी गालियां, लड़कों को पीटा


दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में मंगलवार रात करीब तीन घंटे तक हंगामा करने के कारण गिरफ्तार की गई एक युवती को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बुधवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस और डॉक्टरों के साथ की मारपीट और गाली-गलौज

पुलिस के अनुसार देर रात यह युवती एक युवक के साथ अपनी मर्सिडीज कार में सवार होकर कनॉट प्लेस पहुंची थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई, जिससे गाड़ी का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी को हुए नुकसान पर युवती अपना आपा खो बैठी और पहले तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक सवारों को पीटा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ गाली गलौज भी की। पुलिस युवती और युवक दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।

एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवती ने थाने में पुलिसकर्मिर्यो के साथ भी बदतमीजी की। युवती और उसके साथी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आज पटियाला आउस अदालत में पेश किया गया। अदालत ने युवती को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।

नशे में चला रही थी गाड़ी!

पुलिस के अनुसार कार और बाइक की टक्कर की यह घटना मंगलवार देर रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर छह के सामने हुई थी। बाइक सवारों का अरोप है कि युवती तेज गति से कार चला रही थी और उसकी गलती के कारण ही टक्कर हुई। इस टक्कर में एक बाइक सवार सोनू को काफी चोट आई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक सवारों का यह भी कहना है कि युवती नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही थी।

जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सेवाये राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त बीपीएम,

बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर की जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट की अध्यक्षता

में समीक्षा बैठक आयोजित की गई | बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर

विस्तार से चर्चा की गई | बैठक के दोरान राज्य स्तर से वेदही अग्निहोत्री

कन्सल्टेंट आरएमएनसीएच जयपुर भी उपस्थित रहे | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियो द्वारा

किये जा रहे कार्य को बताया | बैठक के दोरान गर्भवती महिला का पंजीयन,

संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, पीपीआईयुसीडी, आरोग्य राजस्थान, टीकाकरण

की प्रगति, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, पीसीटीएस में गर्भवती महिलाओ की

भामाशाह आईडी आधार नम्बर एवं बैंक खाता दर्ज करने, किलकारी एवं मोबाईल

एकेडमी कार्यक्रम पर समीक्षा की गई है | जिले में कार्यरत सभी ब्लॉक एवं

पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में किये जा रहे

कार्य को प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य की प्रोग्रेस बताई | राकेश भाटी

ने बैठक के दोरान बताया की जिले में 942 आगनवाडी केन्द्र पर आशा

सहयोगिनियो के पद रिक्त है, इस हेतु ग्राम पंचयात द्वारा दसवी पास योग्य

महिला का चयन कर आशा का चयन किया जा सकता है | आशा के पद रिक्त होने के

कारण आमजन तक स्वास्थ्य सेवाये नहीं पहुँच पा रही है | बैठक के दोरान

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला

नोडल अधिकारी अनिल स्वामी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, राजेश कुमार

जनागल एवं समस्त बीपीएम, बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर उपस्थित

रहे |

जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,और अन्य खबरें


 जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जालोर 10 फरवरी -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जालोर महोत्सव को तैयारियों के सम्बन्ध में जालोर विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयकों से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि उन्हें इन कार्यक्रमों मंे अगर किसी भी प्रकार की किसी भी प्रकार समस्या हो तो प्रशासन इसे निराकरण के लिए सदैव तत्पर हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न काॅर्डिनेटरों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी आॅडिशन मंगलवार व बुधवार को पूर्ण हो चुके हैं। महोत्सव के लिए अन्तिम रूप से चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व उनको प्रदर्शित करने का समय व दिन से सम्बन्धित कार्यक्रम शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस बार महोत्सव मंे होने वाले कवि सम्मेलन में राहत इन्दौरी, हरि ओम पंवार, दिनेश सिंदल, मुन्ना बेटरी जैसे बडे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कार्यक्रमों की समय सारणी तय करते सयम यह अवश्य ध्यान रखे कि सभी कार्यक्रम तय समय सीमा में पूर्ण हो सके साथ ही तैयार किये जाने वाले मंच पर पहुंचने के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था भी की जाये जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने शौचालय, चेन्ज रूम, नाम सहित बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सभी विभागों द्वारा झांकी तैयार किये जाने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसके साथ रन फोर जालोर, शोभा यात्रा आदि में सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।

बैठक में जालोर महोत्सव के लिए तैयार किये गये थीम गीत जय जालोर को भी सुनाया गया। बैठक में महोत्सव स्थल पर प्रशासन की ओर से स्थापित किये जाने वाले नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी नूर मोहम्मद को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9166919885 हैं।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, कोषाध्यक्ष कालूराज मेहता, समन्वयक मानवेन्द्र पुरोहित, ईश्वरलाल शर्मा, महिला काॅर्डिनेटर निशा एम., कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी, तहसीलदार (भू.अ.) ममता लहुआ सहित विभिन्न कार्यक्रम समन्वयक व अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा 13 को
जालोर 10 फरवरी - राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 13 फरवरी को निर्धारित 46 परीक्षा केन्द्रो पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक तथा जालोर, भीनमाल व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन पर 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पटवारी परीक्षा के 46 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय पर 23, उपखण्ड मुख्यालय भीनमाल पर 17 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्त की गई हैं तथा प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र के लिए एक पर्यवेक्षक एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्रों के लिए 4 फ्लाईंग स्कवाॅड दल, भीनमाल उपखण्ड के लिए 3 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए 1 फ्लाईंग स्कवाॅड दल का गठन किया गया हैं। परीक्षा के लिए 8 उप समन्वयक नियुक्त किये गये हैं तथा कोषाधिकारी को डबल लाॅक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 2015 के प्रयोजनार्थ कलेक्ट्रेट स्थित हैल्प लाईन में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसका प्रभारी सायला नायब तहसीलदार विजयसिंह को नियुक्त किया गया हैं। नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216, 226426 व 1077 (टोल फ्री) हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों तथा दोपहर 3.30 बजे पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्क्वाॅड व उप समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

राष्ट्रीय पोषाहार के लिए गेहॅू व चावल का आंवटन
जालोर 10 फरवरी -जिले में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी से 31 मार्च के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उपायुक्त, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम राजस्थान के निर्देशानुसार जिले को मिड-डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत चतुर्थ त्रौमास (1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2016) के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं। उन्होनंे बताया कि आवंटन के तहत जालोर ब्लाॅक को 823 क्विंटल गेहूं व 335 क्विंटल चावल, सायला ब्लाॅक को 1295 क्विंटल गेहूं व 545 क्विंटल चावल, आहोर ब्लाॅक को 990 क्विंटल गेहूं व 450 क्विंटल चावल, भीनमाल ब्लाॅक को 1500 क्विंटल गेहूं व 500 क्विंटल चावल, रानीवाडा ब्लाॅक को 1128 क्विंटल गेहूं व 480 क्विंटल चावल, जसवन्तुपरा ब्लाॅक को 850 क्विंटल गेहूं व 350 क्विंटल चावल, चितलवाना ब्लाॅक को 1255 क्विंटल गेहूं व 560 क्विंटल चावल तथा सांचैर ब्लाॅक को 1359 क्विंटल गेहूं व 680 क्विंटल चावल का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा के विद्यालयों को खाद्यान्न पहुंचाकर सम्बन्धित संस्था प्रधान या पोषाहार प्रभारी से प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित करें।

---000---