गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

बाड़मेर,गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा



बाड़मेर,गौरव सेनानियों की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारणःशर्मा

बाड़मेर,11 फरवरी। जिला प्रशासन गौरव सेनानियांे एवं उनके परिजनांे की समस्याआंे के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। बाड़मेर जिले मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को इसके लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है कि गौरव सेनानियांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को गौरव सेनानी रैली के दौरान गौरव सेनानियांे से यह बात कही। इस दौरान गौरव सेनानियांे ने जिला कलक्टर को समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

गौरव सेनानियांे को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकांे को पुनः नियोजित करने के लिए भी बैंकर्स, प्राइवेट कंपनियांे की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा अटल सेवा केन्द्रांे पर भी चैकीदार के रूप मंे सेवानिवृत सैनिकांे को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। गौरव सैनानी रैली मंे भी उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। ताकि गौरव सेनानियांे को पुनःनियोजित करवाने की दिशा मंे पहल की जा सके। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलांे मंे भी गौरव सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उससे लाभांवित करने की कोशिश की गई है। गौरव सेनानी अपनी समस्याआंे को लेकर कभी भी जिला प्रशासन के पास आ सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें