बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें