बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल



जोधपुर डम्पर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, दो घायल


जैसलमेर रोड पर बुधवार को डम्पर की चपेट में एक बाइक आ जाने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। डम्पर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राईवर भागने में कामयाब हो गया।

राजीव गांधी थाना पुलिस ने बताया कि बड़ली निवासी भंवरी देवी (39) पत्नी प्रेमाराम अपने बेटे दिनेश और एक परिचित मोडी देवी के साथ बाइक पर बड़ली के आगे स्थित भाखर वाले मंदिर जा रही थी। जैसलमेर रोड पर 12 मील केरु फांटा के पास एक डम्पर पीछे चल रहा था कि अचानक उसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां भंवरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं फरार ड्राईवर की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें