जोधपुर में सेना भर्ती रैल 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016
जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालौर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक षिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर ;राजस्थानद्ध में 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016 तक होगी।
सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क / एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिसटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदो ंके लिए होगी। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर 01 मार्च 2016 से उपलब्ध होगा।
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आयें। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है।
सभी उम्मीदवारों को ूूूwww.joinindianarmy.nic.in में आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन से प्राप्त किया हुआ प्रवेष पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आऐं।
रैली के लिए आॅनलाईन प्रवेष दिनांक 14 जनवरी 2016 से 25 फरवरी 2016 तक होगा।
जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालौर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक षिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर ;राजस्थानद्ध में 07 मार्च 2016 से 16 मार्च 2016 तक होगी।
सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क / एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिसटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदो ंके लिए होगी। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर 01 मार्च 2016 से उपलब्ध होगा।
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आयें। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है।
सभी उम्मीदवारों को ूूूwww.joinindianarmy.nic.in में आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्र्ेषन से प्राप्त किया हुआ प्रवेष पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आऐं।
रैली के लिए आॅनलाईन प्रवेष दिनांक 14 जनवरी 2016 से 25 फरवरी 2016 तक होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें