गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

जालोर। अपने दो बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

जालोर। अपने दो बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

जालोर। जालोर के थाना क्षेत्र के हापु की ढाणी में विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ टांके में कुदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। तीनों शवों को राजकीय अस्पताल सांचौर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया वहीं पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया हैं जिस पर पुलिस जांच कर रही हैं। डिप्टी सुनी के पंवार ने बताया की हापु की ढाणी में 25 वर्षीय विवाहिता का पति मुम्बई में काम करता हैं विवाहिता व एक सात माह की बच्चा व दो साल की बच्ची का शव टांके में मिला।

woman-committed-suicide-with-her-two-small-kids-90635

सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया वही तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें टांके में डूबने से मौत होने की आशंका जताई। परिजनों से समझाईश कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा वहीं मामले की जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें