गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

कोटा। पत्नी की बीमारी के चलते मौत, सदमें में बाप-बेटी ने की खुदकुशी

कोटा। पत्नी की बीमारी के चलते मौत, सदमें में बाप-बेटी ने की खुदकुशी


कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। कल रात पत्नी की मौत के सदमे के बाद पति और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। मूलत: जयपुर के सांगानेर का रहने वाला यह परिवार कोटा के कुन्हाड़ी इलाके बालिता में किराये के मकान में रह रहा था। पत्नी किरण पिछले डेढ़ माह से बीमार थी और कल रात उसकी मौत हो गई। इसी सदमे के बाद उसके पति अमरलाल ने बेटी अंजली के साथ जहरीला पदार्थ खाया और मौत को गले लगाया लिया।

shocked-father-and-daughter-commits-suicide-in-kota-56236

पुलिस को पता चला है कि मृतक अमरलाल कोचिंग संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि दोनों के आत्महत्या करने का कारण पत्नी की मौत का सदमा है या फिर कोई बात।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें