बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
सेवाये राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त बीपीएम,
बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर की जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट की अध्यक्षता
में समीक्षा बैठक आयोजित की गई | बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर
विस्तार से चर्चा की गई | बैठक के दोरान राज्य स्तर से वेदही अग्निहोत्री
कन्सल्टेंट आरएमएनसीएच जयपुर भी उपस्थित रहे | जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियो द्वारा
किये जा रहे कार्य को बताया | बैठक के दोरान गर्भवती महिला का पंजीयन,
संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, पीपीआईयुसीडी, आरोग्य राजस्थान, टीकाकरण
की प्रगति, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, पीसीटीएस में गर्भवती महिलाओ की
भामाशाह आईडी आधार नम्बर एवं बैंक खाता दर्ज करने, किलकारी एवं मोबाईल
एकेडमी कार्यक्रम पर समीक्षा की गई है | जिले में कार्यरत सभी ब्लॉक एवं
पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में किये जा रहे
कार्य को प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य की प्रोग्रेस बताई | राकेश भाटी
ने बैठक के दोरान बताया की जिले में 942 आगनवाडी केन्द्र पर आशा
सहयोगिनियो के पद रिक्त है, इस हेतु ग्राम पंचयात द्वारा दसवी पास योग्य
महिला का चयन कर आशा का चयन किया जा सकता है | आशा के पद रिक्त होने के
कारण आमजन तक स्वास्थ्य सेवाये नहीं पहुँच पा रही है | बैठक के दोरान
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला
नोडल अधिकारी अनिल स्वामी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, राजेश कुमार
जनागल एवं समस्त बीपीएम, बीएनओ, ब्लॉक एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईर उपस्थित
रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें