गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित



बाडमेर, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित
बाडमेर, 11 फरवरी। 13 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 में परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान सादे कपडे पहनकर आवें। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आवे। परीक्षार्थी शर्ट तथा जर्सी, स्वेटर बिना जेब वाली (जिसमें बडे बटन नहीं लगे हो) पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहन कर नहीं आवे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म का हेयरपिन लगा कर आवें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर, जूते मौजे उतार कर तलाशी देनी होगी। उन्होने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उक्त ड्रेस कोड अनुसार अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 15 को

बाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें