गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

श्रीगंगानगर में पकड़े गए 4 संदिग्ध युवक, बीएसएफ के जवानों को देखकर सरसों के खेत में छुपे थे

श्रीगंगानगर में पकड़े गए 4 संदिग्ध युवक, बीएसएफ के जवानों को देखकर सरसों के खेत में छुपे थे


श्रीगंगानगर| श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ बॉर्डर एरिया में संदिग्ध हालत में घूम रहे 4 युवकों को बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर सीमावर्ती गाँव 12 केएनडी के पास से पकड़ा है। पकड़े गए युवकों के पास 2 मोबाईल, 195 रूपये की भारतीय करेन्सी मिली है|

4-suspects-arrested-in-sriganganagar-61511

बीएसएफ और पुलिस ने बताया कि इनके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है| 12 केएनडी बस स्टैण्ड के पास सुबह करीब 7 बजे 4 अजनबी युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए ग्रामीणों को दिखाई दिए थे| कुछ देर बाद बीएसएफ की टीम पहुंच गई, लेकिन चारों युवक पास के सरसों के खेत में छुप गए। इसी दौरान रावला घड़साना से हथियारबंद पुलिस पहुंच गई।



सुरक्षा बल की दोनों टीमों ने घेराबंदी कर चारों युवकों को सरसों की फसल से बाहर निकाल लिया। पूछताछ के बाद रावला पुलिस को सौंप दिया है| बीएसएफ द्वारा सौंपे गए चारों युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वे खाजुवाला इलाका के एक ईंट भट्टे में मजदूरी करते हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें