भीलवाड़ा।दो लाख की घूस लेते धरे गए प्रतापगढ़ आबकारी विभाग के दो अधिकारी व एक लिपिक
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा की टीम गुरुवार को प्रतापगढ़ में कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी व एक लिपिक को दो लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि शराब से भरा ट्रक छोडऩे की एवज में मांगी गई थी।
एसीबी कार्यालय मेंं जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में टीम ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी मोतीलाल, सहायक आबकारी अधिकारी व एक लिपिक को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें