गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

जालोर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को



जालोर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को
जालोर 11 फरवरी - जिले में गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण 12 फरवरी शुक्रवार को पंचायत समिति वार उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का वितरण जिला मुख्यालय स्थित आदर्श रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के निर्देशानुसार गार्गी पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार रूपये तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रत्येक बालिका को 5 हजार रूपयों की राशि के चैक वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, अंकतालिका की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित होना होगा तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्धारित आवेदन पत्रा, अंकतालिका, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के आगे की छाया प्रति व जाति प्रमाण पत्रा की छाया प्रति सहित जिला मुख्यालय स्थित रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक जालोर में प्रातः 11 बजे उपस्थित होना होगा। पुरस्कार के छात्राऐं विद्यालय या महाविद्यालय में जमा करवाये गये शुल्क की रसीद आवेदन पत्रा के साथ संलग्न करें।

उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार नियमित अध्ययनरत रहने पर ही देय होंगे। पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को नियमित अध्ययनरत के प्रमाण पत्रा एवं जाति प्रमाण पत्रा के अभाव में प्रमाण पत्रा व पुरस्कार राशि प्रदान नहीं की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें