गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

11वीं कक्षा के यथांश कुलश्रेष्ठ बने गूगल चैलेंज के विजेता

11वीं कक्षा के यथांश कुलश्रेष्ठ बने गूगल चैलेंज के विजेता


जयपुर के रहने वाले यथांश ने सिर्फ 49 दिनों में गूगल के 40 टास्क को पूरा किया। गूगल की ओर से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता पर 12वीं कक्षा तक के विधार्थियों ने भाग लिया था। 11वीं कक्षा के छात्र यथांश कुलश्रेष्ठ ने गूगल के चैलेंज को स्वीकारते हुए दुनिया के तमाम टैलेंट को पीछे छोड़ Google Code-in contest जीत लिया है।

11-class-student-yathansh-kulshrestha-won-google-contest-25689

जून 2016 में उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित गूगल के हेडक्वॉटर्स में अपना पुरस्कार लेने के लिए निमंत्रण दिया गया गया है। यह सात दिसंबर से 25 जनवरी के बीच हुई थी। इसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया। इसमें 2700 कंप्यूटर साइंस के बच्चों ने पूरी दुनिया से हिस्सा लिया था। 98 देशों से छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे। इस प्रतियोग‍िता का मकसद ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में वैल्यू एड करना है। इस कॉन्टेस्ट में समस्या का विश्लेषण करना और सही समाधान के बारे में सुझाव देना शामिल होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें