बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

कच्छ में मिली 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन विशाल बावड़ी

अहमदाबाद। कच्छ के धोरावीरा में करीब 5000 साल पुरानी विशाल हड़प्पाकालीन बावड़ी (सीढ़ीनुमा विशाल कुआं) खोजी गई है। यह बावड़ी मोहनजोदाड़ो के विशाल स्नानागार से करीब तीन गुना बड़ी बताई जा रही है। इसे देश में अब तक खोजे गए जलाशयों में सबसे ज्यादा विशाल और भव्य बताया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान (ASI) और आईआईटी-गांधीनगर द्वारा मिलकर किए जा रहे उत्खनन के दौरान इस बावड़ी को खोजा गया। इतना ही नहीं, यह बावड़ी हाल ही में विश्व धरोहर में शामिल की गई रानी की वाव से भी बड़ी बताई जा रही है। 
 कच्छ में मिली 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन विशाल बावड़ी
आईआईटी गांधीनगर के विजिटिंग फैकल्टी और ASI के पुरातत्वविद वी.एन. प्रभाकर ने बताया कि यह आयताकार बावड़ी 73.4 मीटर लंबी, 29.3 मीटर चौड़ी और 10 मीटर गहरी है। वहीं, मोहनजोदाड़ो का विशाल स्नानागार 12 मीटर लंबा, 7 मीटर चौड़ा और 2.4 मीटर गहरा है। रानी की वाव 64 मीटर लंबी, 20 मीटर चौड़ी तथा 27 मीटर गहरी है। 
 कच्छ में खोजी गई 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन विशाल बावड़ी
रानी की वाव को मिल चुका है विश्व धरोहर का दर्जा
गुजरात के पाटण में स्थित रानी की वाव को जून 2014 में विश्व धरोहर में शामिल किया गया था। 11वीं सदी में निर्मित इस वाव को यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने भारत में स्थित सभी वाव (सीढ़ीनुमा कुआं) की रानी का भी खिताब दिया था। सात मंजिला यह वाव मारू-गुर्जर शैली को दर्शाती है। इसे भी भारतीय पुरातत्व सर्वे ने खोजा था। रानी की वाव को विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके खुशी जताई थी। गुजरात के पाटण जिले में स्थित "रानी की वाव" को 22 जून 2014 को यूनिस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया था। 


चांपानेर-पावागढ़ का किला
कच्छ में मिली 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन विशाल बावड़ी
2004 में गुजार के पंचमहाल जिले में स्थित चांपानेर-पावागढ़ किले को यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया था।

एक कस्बा जहां रहती हैं केवल खूबसूरत महिलाएं

ब्राजील। दक्षिण पूर्व ब्राजील के नोयवा डी कॉरडेरियो में एक ऎसा कस्बा है जो बेहद आकर्षक होने की वजह से स्थानीय क्षेत्र में प्रसिद्ध है। इस कस्बे में 600 से अधिक सुंदर महिलाएं रहती हैं जिनकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच है। आप सोच रहे होंगे जब यहां सालों से कोई मर्द नहीं रहता तो इतनी लड़कियां कहां से आई। दरअसल, 1890 में एक लड़की को जबरन ऎसे लड़के से शादी करने को मजबूर किया जिससे वह प्यार नहीं करती थी। ऎसे में उसने गुस्से में आकर अपना घर छोड़ दिया और यहां आकर बस गई। उस समय यह मैदानी इलाका था जहां कोई नहीं रहता था। जिसमें चर्च हुआ करते थे किसी के साथ ना रहने की सोच से यह महिला यहां बस गई। Town where entire population is made up of beautiful young women

चर्च के लोगों के साथ मिलकर इस महिला ने इस पूरी जगह को बसा दिया। जैसे ही कुछ अन्य औरतों को इसका पता चला, वो भी यहां आकर बसती चली गई जिनमें कई औरतें ऎसी थी जिनको मर्द जात से नफरत करती थी। या तो केवल वह अकेले रहना चाहती थी या फिर अपने बच्चों को अकेली ही बड़ा करना चाहती थी। ऎसी औरतों ने मिलकर इस पूरे इलाके को बसा दिया। ये महिलाएं अकेली कई गज जमीन में खेती करती हैं और जरूरत के बाकी सब काम भी। ये ऎसा कस्बा हैं जिसमें औरतें अपने मंशा से सप्ताहभर में अपने पुरूष मित्रों को बुला सकती है और दो दिन तक उनके साथ रह सकती हैं। इसलिए कुछ गिनती के पुरूष ही यहां आते और एक-दो दिन में लौट जाते है। लेकिन बड़े तौर यह देखा जाए, तो यहां केवल महिलाएं ही रहती हैं।


हैरानी की बात यह है कि यहां रहने वाली सभी महिलाएं और लड़कियां बेहद खूबसूरत है। यहां रहने वाली कई लड़कियां अब बड़ी हो चुकी हैं और उन्हें पुरूष मित्र की तलाश हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह इस कस्बे को नहीं छोड़ना चाहती। यहां की लड़कियों का कहना है कि वह डेटिंग करना चाहती और घर बसानी चाहती हैं, लेकिन वह ऎसे पतियों की तलाश में जो इसी शहर में रहने की इजाजत दे। यहां की 600 में से 300 औरतों ने योग्य मर्दो को शादी का बुलावा भी भेजा है। जिससे बात बनती दिखेगी, ये लड़कियां उन लड़कों से शादी रचा लेंगी। -  

बाड़मेर रावतसर में आबकारी दल पर शराब तस्करो का हमला ,अधिकारी घायल

बाड़मेर रावतसर में आबकारी दल पर शराब तस्करो का हमला ,अधिकारी घायल 


बाड़मेर    बाड़मेर सिणधरी रोड पर रावतसर गांव मे शराब पकड़ने गई आबकारी पुलिस पर पत्थराव
आबकारी पुलिस पर शराब माफियो ने किया पथराव।जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पुनिया को आई चोटपत्थर लगने से सिर मे आई चोटशराब माफिया मौके से हुए फरारअवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ने की है सुचना

बालोतरा।संस्कृत विद्यालय में षिक्षको के पद रिक्त,छात्रो ने जड़ विद्यालय पर ताला किया रास्त जाम


बालोतरा।संस्कृत विद्यालय में षिक्षको के पद रिक्त,छात्रो ने जड़ विद्यालय पर ताला किया रास्त जाम
रिपोर्टर। । ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। षहर के राजकिय संस्कृत प्रवेषिका विद्यालय में रिक्त पड़े पदो को भरवाने की मांग को लेकर छात्र ओर छात्राए आंदोलन पर उतर आये। छात्रो ने विद्वालय पर ताला जड़ दिया ओर स्कुल के सामने बाय पास मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रो में षिक्षा मंत्री ओर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विद्यालय दसवी कक्षा तक संचालित हो रहा है तथा विद्यालय में षिक्षको के आठ पद स्वीकृत है जिनमे में पांच पद दो वर्षो से रिक्त पड़े है। लिपीक ओर चपरासी के पद तो करीब दस वर्षों से रिक्त है। तकरीबन दो घंटो तक छात्र ओर छात्राए कड़ी धूप में अध्यापको की मांग को लेकर प्रदषर्नन करते रहे। बाद में पुलिस मोके पर पहुची ओर आंदोलन कर रहे छात्रो से समझाईस की पर छात्र नही माने जिस पर उपखंड अधिकारी मोके पर पहुचे ओर समझाईस कर जाम खुलवाया ओर स्कुल को भी खुलवाया। गोरतलब के बालोतरा उपखंड में चार संस्कृत विद्यालय है ओर चारो में ही षिक्षको के पद रिक्त है। अभिभावक ओर विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी लंबे समय से विद्यालय मे ंरिक्त पदो को भरने की मांग कर रहे है पर पद नही भरे जा रहे है।

धोरीमन्नाःपुलिस पस्त आरोपी मस्त विषनोई समाज ने निकला मौन जुलुस


धोरीमन्नाःपुलिस पस्त आरोपी मस्त विषनोई समाज ने निकला मौन जुलुस
हत्याकाण्ड के 24 दिन बाद भी मुख्य आरोपी को नही पकड़ पाई पुलिस, आरोपी के सहयोगी बार बार कर रहे है विष्नोई समाज पर आत्मघाती हमले, मौन जुलूस निकाल जिला कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर - सुरजन विष्नोई
धोरीमन्नाः कस्बे मे गत 15 सितम्बर को हुए बाबूलाल हत्याकाण्ड पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गया है वारदात के 24 दिन बीत जाने पर भी अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस द्वारा कि जा रही कारवाही सवालो के घेरे में है आरोपी के सहयोगी विष्नोई समाज के लागो पर आत्मघाती हमला कर रहे है पुलिस इस मामले को लेकर नाकाम नजर आ रही है जिसको लेकर विष्नोई समाज के लोग बार बार मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्षन कर रहे है जानकारी के अनुसार 24 दिन पहले सनसनीखेज वारदात को अजाम देकर कुछ लोगो ने बाबुलाल पुत्र पुनमाराम विष्नोई कि चाकुओं से रोदकर हत्या कर षव को सड़क किनारे फेंक दी आरोपी मौके से फरार हो गये थे उस वारदात के बाद आरोपी के सहयोगीयों ने रविवार को दुसरी बार राह चलते विष्नोई समाज के लोगो पर आत्मघाती हमला कर दो युवको को घायल कर दिया जिसके विरोध में विषनोई समाज द्वारा बार बार मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर के नाम पुलिस उपाधिक्षक महेषचन्द्र मीणा को ज्ञापन देकर आरोपियों को षीघ्र गिरफ्तार करने कि मांग की।

ग्रामिणों मे भय, विष्नोई समाज में रोश

ग्रामिणों ने बाबूलाल हत्याकाण्ड में फरार मुख्य आरोपी की 24 दिन बीत जाने पर भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने एवं एक नामजद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया था उसके सहयोगीयों ने रविवार को फिर विष्नोई समाज के लोगो पर आत्मघाती हमला किया जिसको लेकर ग्रामिणों मे भय एंव विष्नोई समाज में रोश व्याप्त है

पुलिस बल तैनात

धोरीमन्ना कस्बे मे पुलिस बल पुरे दिन तैनात रहा हालांकी जुलूस षान्तिपुर्वक निकालते हुए गा्रमिणों ने रोश प्रकट किया कि षान्तिपुर्वक हो रहे आन्दोलन के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया जबकी आरोपी को पकड़ने के लिए नाम मात्र के सिपाही भेजे गये।

पुलिस प्रषासन रहा मुस्तेद

अति. पुलिस अधिक्षक महेषचन्द्र मिणा,

पुलिस उपाधिक्षक रमेषचन्द्र मिणा,

गुड़ामालानी एस.डी.एम.,

सिणधरी थानाधिकारी राजेन्द्र चैधरी

बालोतरा थानाधिकारी सुखराम विष्नोई सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी अचल दीदी का निधन



चंडीगढ़। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पश्चिमोत्तर क्षेत्र की प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी अचल दीदी का मंगलवार को यहां निधन हो गया। वे 85 वर्ष की थीं।




वह लगभग छह दशक से ईश्वरीय सेवा में समर्पित थीं और हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की प्रमुख थीं। उन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया। दीदी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं।




गत शनिवार को उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उन्होंने शरीर छोड़ दिया। उनकी अंत्येष्टि बुधवार को कर दी गई। इस मौके पर उत्तर भारत से बड़ी संख्या में ईश्वरीय परिवार से जुड़े लोग शामिल हुए।

मां ने दुधमुंही बेटी पर उड़ेला केरोसिन, जिंदा जलाया -

महोबा। एक महिला ने अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटे की चाह में वह इतनी अंधी हो गई कि वह यह भी भूल गई कि वह खुद भी किसी की बेटी है। 
infant girl child killed by mother in mahoba district
उसने अपनी दुधमुंही बेटी को मंगलवार रात जिंदा जला दिया। ससुर को जब घर में उस बच्ची की अस्थियां और राख मिली तो उसने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र की है। 

अपर पुलिस अधीक्षक रामयश ने बताया कि बबलू अहिरवार की पत्नी राजकली पिछले दिनों अपनी तीसरी संतान के रूप में फिर से बेटी के जन्म से खासी दुखी थी। बेटे के चाहत ने उसे बुरी तरह परेशान कर रखा था। 

उन्होंने बताया कि घर में अकेले होने पर मंगलवार रात उसने अबोध बच्ची पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी। काम से वापस घर लौटने पर महिला के ससुर देशा अहिरवार को जब यह घटना पता चली तो वे अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला राजकली को हिरासत में ले लिया गया है। बालिका की जली हुई अस्थियों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, दम्पति की मौत



सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में स्थित सेना की भारजा फायरिंग रेंज से हथगोला बीनने के बाद उसमें से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से आदिवासी दम्पति की मौत हो गई।
2 killed in army firing range in blast sirohi rajasthan



थानाधिकारी किशनदास ने बताया कि दो दिन पहले आदिवासी सुरजी (45) और उसकी पत्नी मांगी देवी (40) भारजा के जंगल में लकड़ी लेने गए थे।




उन्होंने बताया कि लकडी बीनने के दौरान फायरिंग रेंज में मिले हथगोले से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची जहां आदिवासी दम्पति के क्षतविक्षत शवों के पास दो और हथगोले पड़े मिले हैं।




उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला और सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। - 

नशे की हालत में सिपाही ने सरेराह मचाया उत्पात

अजमेर। भीड़ भरे और सड़कों पर नशे में अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिसकर्मी आमतौर पर सख्ती बरतते हैं लेकिन यहां बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अपने ही महकमे की वर्दी पहनकर अभद्रता करने वाले एक सिपाही के मामलें में पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गई। 
drunk police constable,  constable create nuisance in ajmer
शराब के नशे में धुत सिपाही दिन दहाडे कलेक्ट्रेट के समीप उत्पात मचाता रहा लेकिन वहां मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। राजस्थान पुलिस का सिपाही पवन सवेरे शराब पीकर कलेक्ट्रेट के समीप पहुंचा और थोड़ी देर वहां घूमता रहा। बाद में वह ऑटोरिक्शा में बैठ कर चालकों के साथ बदतमीजी करने लगा। 

यह देखकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उसे ऎसा नहीं करने की सलाह दी तो वह उत्तेजित होकर पत्रकारों से साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा। पुलिस लाइन में नियुक्त पवन ने मीडियाकर्मियों पर पहले तो अपना मोबाइल फैंक कर मारा और बाद में उससे गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार करने लगा। 

इस दौरान ऑटोरिक्शा वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह ऑटो से उतर कर मीडियाकर्मियों से भी उलझ गया और एक न्यूज चैनल वाले का माइक छीनने लगा। बाद में एक ऑटो चालक समझा बुझाकर उसे ऑटो में बैठा कर रवाना हो गया। इस बीच कलेक्ट्रेट के बाहर हुए इस हंगामे के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी अपने साथी को समझाने या उसके खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं हुआ। - 

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के रमणियां गांव मेे एक हादसे में राह चलती महिला पर सड़क पर चल रहे ट्रेलर से हजारो टन वजनी ग्रेनाइट का ब्लाॅक गिर गया जिससे महिला कर दर्दनाक मोत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित लोगो ने ट्रेलर में आग लगा दी ओर चालक को पीटकर घायल कर दिया। सिवाना थाना अधिकारी  सुमेरसिंह ने बताया कि ट्रेलर नंबर आर जे 39 में ग्रेनाइट के ब्लाॅक भरे हुये थे ओर ट्रेलर जालोर की ओर जा रहा था। रमणियां गांव में हनुमान चोराहे पर तेज गती के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण ट्रेलर में लदे तीन में से ग्रेनाइट के दो ब्लाॅक सड़क पर गिर गये जिनकी चपेट में आने से मदीना बानो पत्नी हबास खां की मोत हो गई। बाद में आक्राषित लोगो ने चालक मनोहरसिंह पुत्र नेनसिंह निवासी बालियाणा को पीट दिया ओर ट्रेलर में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस मोके पर पहुची ओर पत्थर के नीचे दबे शव को निकलवाया। मारपीट से घायल चालक को जोधपुर रैफर किया गया है।



पति के वियोग में पत्नी ने दी जान

पिलानी। पति के टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के पांच दिन बाद ही पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका के पति का सोमवार को ही गांव में दाह संस्कार हुआ था। 
wife's given life in absence of husband
पुलिस के अनुसार गांव झेरली निवासी राकेश कुमार बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर असम में तैनात था। उसकी इसी वर्ष 30 मई को हरियाणा के गांव बेरला निवासी पूजा से शादी हुई थी। दस दिन पहले राकेश छुट्टी लेकर घर आया था।

परिजनों से कहासुनी होने पर वह बीच में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तीन अक्टूबर को पटना के पास उसने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

इधर, पति की मौत से दुखी उसकी पत्नी पूजा ने भी अपने घर में छत पर बने कमरे में मंगलवार सुबह फांसी लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। परिजन उसे बिरला सार्वजनिक अस्पताल लेकर पहंुचे। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई बेरला निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी। 

थानाधिकारी पुष्पेंन्द्र सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी बुहाना की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि राकेश का शादी से पहले किसी महिला से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इस को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इधर, विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत
सूरजगढ़। क्षेत्र की मैदाराम की ढाणी में कुएं में गिरने से हुई महिला की मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। सीआई रामजीलाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुनहरी देवी (35) की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। 

इस संबंध में मृतका के देवर मानसिंह ने रिपोर्ट दी कि सोमवार को उसकी भाभी सुनहरी देवी की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। - 

कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के 3 अभियुक्तों को उम्रकैद -

बीकानेर। राजस्थान में श्रीगंगानगर की महिला अत्याचार एवं उत्पीडन निवारण विशिष्ट अदालत ने पिछले साल एक कालेज छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में तीन अभियुक्तों को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।
three man gets life term for raping college girl
विशिष्ट न्यायाधीश संजीव मागो ने अभियुक्त फ कीरा नायक, मनीराम नायक और मुखराम नायक को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 2जी, के तहत 18 वर्षीय कालेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए तीनों पर दस दस हजार रूपए का जुर्माना भी किया। 

मामले के अनुसार पिछले साल 14 जून को पीडित छात्रा कालेज से अपने विजयनगर स्थित अपने घर लौटने के लिए एक जीप में सवार हुई। उस समय जीप में कई सवारियां थी जो रास्ते में उतर गई। बाद में जीप में सवार तीनों अभियुक्त उसे विजयनगर की बजाय अनूपगढ में सेना के बंकर की ओर ले गए जहां उन्होंने छात्रा से दुष्कर्म किया। -  

जिसके लिए पति को छोड़ा उसी प्रेमी ने लेनी चाही जान

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की हत्या के प्रयास में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 
man arrested with attempted to murder of woman in chittorgarh
पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सदर थाना क्षेत्र के सेगवा गांव के निकट ग्रामीणों को एक पैंतीस वर्षीया महिला घायलावस्था में चीखती हुई मिली जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला को जलाने का भी प्रयास किया गया था। 

मंगलवार सुबह होश में आने पर महिला ने अपना नाम भगवती राजसमंद जिले में किताबों की भागल कुंभलगढ थाना निवासी बताया। महिला ने बताया कि उसे उसी के प्रेमी ग्राम धारियाखेडी जिला मंदसौर (मप्र) निवासी गोपाल कुमावत ने रात को वहां लाकर पहले पत्थरों से मारा पीटा व उसी की साड़ी का फंदा बना गला घोंटने का प्रयास किया।

चिल्लाने पर उस पर केरोसीन डाल आग लगा दी लेकिन ग्रामीणों के आ जाने पर वह भाग गया। पुलिस ने गोपाल को सेगवा हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक मकान से गिरफ्तार कर लिया था जिसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि उसके उस महिला से एक साल पहले से प्रेम संबंध थे और उसने उसके पति को भी छोड़ दिया था तथा वह उसे साथ रखने का दबाव बना रही थी जिससे तंग आकर उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आ जाने से उसे भागना पड़ा।  

बागपत:बेटे ने बाप की गर्दन काट कर कहा 'लो मना दी तुम्हारी ईद'

बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में एक कलयुगी बेटे ने बाप से मामूली बात पर हुई कहासुनी में सारी हदें पार कर दीं। दरअसल एक बुजुर्ग बाप का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वह अपने जवान बेटे को कमाने के लिए बोल रहा था।
बेटे ने बाप की गर्दन काट कर कहा 'लो मना दी तुम्हारी ईद'
जानकारी के अनुसार नूर मोहम्मद (45) ऊंट बोगी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। उसके 4 बेटे और 5 बेटियां हैं। उनमें से दूसरे नंबर का बेटा ऐसा था जो  अावारा घूमता रहता था। रात को देरी से घर आता था और कोई काम नहीं करता था। एक दिन नूर मोहम्मद ने उसे सही रास्ते पर लाने के लिए उसे काफी देर समझाया।

बस इतनी सी बात पर उनमें कहासुनी बढ़ गई। नूर मोहम्मद ने अपने बेटे सनव्वर को थप्पड़ मार दिया। उस वक्त तो वह गुस्से में चुपचाप चला गया। दूसरी तरफ नूर मोहम्मद का परिवार ईद उल जुहा की तैयारी में लगा था। बच्चों के लिए बाजार से नए कपड़े लाए गए थे। सुबह तक घर में खुशनुमा माहौल था। लेकिन गुल सनव्वर को जब उसके बाप ने थप्पड़ मार दिया तो माहौल बदल गया।

उसने थप्पड़ को अपना अपमान समझा और मन ही मन बदला लेने की ठान ली। लेकिन जब वह दोपहर करीब अढाई बजे घर आया तो उसने देखा कि उसका बड़ा भाई नानू एक कमरे में लेटा था। उसका बाप बाहर चारपाई पर सोया था। सनव्वर ने चुपके से आकर कुल्हाड़ी से सो रहे पिता की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इंस्पेक्टर कोतवाली के.एम. दोहरे ने बताया कि उसने अपने अब्बा की हत्या के बाद कुल्हाड़ी को हाथ में उठाया और भाभी की ओर फैंक दिया। पूरा परिवार सन्न रह गया। तभी सनव्वर बोला, लो मैंने तुम्हारी ईद मना दी, अब कर लो तैयारी। वहीं बाप की हत्या करने के आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

74 साल बाद बना चंद्र ग्रहण पर विशेष योग कौन-सी राशि पर डालेगा क्या प्रभाव

यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लग रहा है। अत: इस राशि व नक्षत्र वालों के अलावा गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए। यथाशक्ति जाप, पाठ व दानादि से इसका अशुभ प्रभाव क्षीण किया जा सकता है। वृष, सिंह, धनु, एवं मकर राशि के लिए उत्तम तथा मेष, मिथुन, कर्क, कन्या , तुला, वृश्चिक व कुंभ वालों के लिए मध्यम रहेगा।


मीन राशि वालों को कांसे के पात्र में घी भर कर उसमें तांबे का पैसा डालकर अपना मुंह देख कर ग्रहण समाप्ति पर दान करना चाहिए। ओम् नमो भगवते वासुदेवाय का मंत्र जाप करें। आज से कार्तिक चंद्र मास भी आरंभ हो रहा है।

अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा ग्रहण ?

मेष : चिन्ता व खर्च बढऩे की संभावना। गुड़ का दान करें।

वृष : लाभ व धार्मिक कामों पर व्यय। दूध का पैकेट दान करें।

मिथुन: जीवन साथी की सेहत प्रभावित। हरी मूंग की दाल दान दें।

कर्क : रोग पर अपव्यय की आशंका। दही का दान करें।

सिंह : मान हानि या अत्यधिक व्यय। तांबे का बर्तन किसी सुपात्र को दें।

कन्या : मंगल कार्य तथा सभी कार्य संपन्न। हरी सब्जी लंगर में दान कर आएं।

तुला: धनागमन परंतु साथ ही व्यय। मंदिर में कपूर दे दें।

वृश्चिक : शारीरिक कष्ट व दुर्घटना के योग। मिट्टी के कुजे में पीली खांड भर के दान दें।

धनु : कार्य सफल। सवा किलो चने की दाल दें।

मकर : धन लाभ । काले उड़द दान करें।

कुंभ : यात्रा में कष्ट। बारह किलो कच्चा कोयला जरूरतमंद को दें।

मीन : रोग कष्ट तथा व्यय। मछलियों को आटे व उड़द की गोलियां डालें। तांबे का पात्र दान करें।

साभार —मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषाचार्य

भारतीय संस्कृति के शिल्पकार भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव है आज

भगवान वाल्मीकि की वाणी को सुनकर कौन ऐसा प्राणी है जो मोक्ष रूपी परम गति को प्राप्त न हो? उन आदिकवि वैदिक दृष्टि और काव्य सृष्टि की क्षमता से सम्पन्न भगवान वाल्मीकि जी ने ‘रामायण’ के माध्यम से वेद का सार और वैदिक सूक्तियों का वैभव मानव जाति तक पहुंचाया है।
भारतीय संस्कृति के शिल्पकार भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव है आज
‘सुंदरकांड’  महत्वपूर्ण अभिव्यंजना का भंडार है। जो लोग इसकी गहराई में जाना चाहते हैं, उनके लिए रामायण गहन अध्ययन का अक्षय भंडार है। आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण की रचना की जो संसार का पहला आदिकाव्य है।


एक दिवस सुबह तमसा नदी के अत्यंत निर्मल जल वाले तीर्थ पर भगवान वाल्मीकि जी अपने शिष्य भारद्वाज के साथ स्नान के लिए गए। तब वहां नदी के किनारे पेड़ पर क्रौंच पक्षी का एक जोड़ा अपने में मग्र था, तभी व्याध्र ने इस जोड़े में से नर क्रौंच को अपने बाण से मार गिराया और मादा क्रौंच भयानक विलाप करने लगी तो करुणा के महासागर भगवान वाल्मीकि जी का हृदय इतना द्रवित हुआ कि उनके मुख से अचानक यह श्लोक फूट पड़ा :

‘मा निषाद प्रतिष्ठां त्वम: शास्वती समा।
यत्क्रौंचमिथुनादेकमवधी: काममोहित्तम्।।’’

करुणा में से काव्य का उदय हो चुका था जो वैदिक काव्य की शैली, भाषा और भाव से एकदम अलग व नया था इसलिए भगवान वाल्मीकि जी को ब्रह्मा ने आकर कहा कि : ‘‘आपने आदि श्लोक की रचना की है इसलिए आप आदिकवि हैं, अपनी इसी श्लोक शैली में रामायण कथा लिखना। इस पृथ्वी पर जब तक नदियां और पर्वतों की सत्ता रहेगी, तब तक संसार में रामायण की कथा का प्रचार होता रहेगा।

उसी छंद में उन्होंने रामायण में श्रीरामचंद्र जी का उज्ज्वल चरित्र निबद्ध किया। रामायण आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य है। भगवान वाल्मीकि ने नई भाषा, नए छंद, नए कथ्य, नए अंदाज और भावभूमि के साथ पहला आदिकाव्य लिखकर आदिकवि होने का गौरव पाया। इसके 24,000 श्लोक हिन्दू संस्कृति के वे अंग हैं जिनके माध्यम से रघुवंश के राजा श्रीरामचंद्र जी की गाथा कही गई।

रामायण कथा पंचभूत जगत के प्रत्येक प्राणी का प्राणायन है। अमृत प्राण को मूर्त रूप देकर भगवान वाल्मीकि जी ने सीता राम की सुंदर मूर्ति को संसार के सामने प्रतिष्ठित किया है, जिसे प्राणी अपने-अपने संस्कार के अनुरूप अपने अंतरंग में आत्मसात कर सकता है।

साभार  —डा. देव सिंह ‘अद्वैती’

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल


धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल
सृजन विश्नोई 

धोरीमन्ना , 07 अक्टूम्बर 2014 , पुलिस थाना धोरीमन्ना के अन्तर्गत कितनोरीया ग्राम पंचायत के ढाको का तला के पास मंगलवार दोपहर एक कार की चपेट मे आने से मोटरसाईल पर सवार एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। थानाधिकारी धोरीमन्ना ने बताया कि हाकम खां पुत्र सोकत खां ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसका चचेरा भाई अमीन खां व अनवर खां जाति तेली धनाउ से धोरीमन्ना की तरफ अपनी मोटर साईकल त्श्र 04 2ड 4869 पर निजी कार्य हेतु आ रहे थे इतने मे पिछे से आर रही कार ळश्र 1 ज्ञफ 2913 ने तेज रफ्तार से चलाते हुए लापरवाही से टक्कर मारी जिससे अमीन खां व अनवर खां गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हे ईलाज के लिए धोरीमन्ना लाया गया जहां पर डाॅक्टरो ने अमीन खां को मृत घोषित कर दिया तथा अनवर खां को गंभीर चोट के कारण आगे लिए रेंफर किया गया। पुलिस ने धारा 269 , 337 , 304 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



फेसबुक की प्रोफाइल में जुडा ह्वाट्सऎप

सेन फ्रांस्किा। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही इसके प्रोफाइल में लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन ह्वाट्सऎप भी जुड़ गया है। 
facebook completes its 22 doller billion purchase of whatsApp
फेसबुक ने कहा कि ह्वाट्सऎप का अधिग्रहण और लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने की दिशा में अगला कदम है। इससे ह्वाट्सएप के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में मदद मिलेगी। 

इस अधिग्रहण के बाद फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होकर जैन कुम ह्वाट्सऎप के प्रमुख बने रहेंगे। अमरीकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी जानकारी में कहा गया है कि कुम का वेतन एक डालर सालाना होगा, जो फेसबुक प्रमुख मार्क जूकरबर्ग के वार्षिक वेतन के बराबर है। 

अनुबंध के प्रावधानों के तहत ह्वाट्सऎप के सह संस्थापक ब्रायन ऎक्टन भी कंपनी में बने रहेंगे। यूरोपीय संघ नियामकों ने शुक्रवार को इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। 

हालांकि दूरसंचार आपरेटरों ने बाजार में अमरीकी प्रौद्योगिकी कंपनी का दबदबा बढ़ने की आशंका जताते हुए इस अधिग्रहण का विरोध किया था। इसके बाद यूरोपीय संघ की कार्यकारी इकाई ने कहा था कि फेसबुक और ह्वाट्सऎप एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं और अधिग्रहण के बावजूद ग्राहाकों के पास लगातार बेहतर विकल्प मौजूद रहेंगे। 

यूरोपीय संघ प्रतिस्पर्धा आयुक्त ने जारी बयान में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इससे बाजार की प्रतिस्पर्धा प्रभावित नहीं होगी।
-  

जेल में ही मनेगी जयललिता की दीवाली, कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका -



बेंगलुरू। आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जमानत याचिका खारिज हो गई है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने जया को जमानत देने से इनकार कर दिया। इससे पहले सरकारी वकील ने सशर्त जमानत देने का विरोध नहीं किया जिसके बाद खबर आई थी जया को सशर्त जमानत दे दी गई है। खबर सामने आने के बाद जया के समर्थक नाराज हो गए पहले उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
Karnataka high court rejects Jayalalithaa`s bail plea


समर्थकों ने फोड़ दिए पटाखे

इससे पहले जयललिता को जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। तमिलनाडु में समर्थकों ने पटाखें जलाए और मिठाइयां बांटी। लेकिन जमानत नहीं मिलने के बाद समर्थक नाराज हो गए। जयललिता 27 सितंबर से जेल में थी। उन्हें 18 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल और 100 करोड़ के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जया के साथ ही उनके तीन अन्य साथियों को भी सजा सुनाई गई।




स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मांगी जमानत

जयललिता के वकील राम जेठमलानी ने कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों को लेकर जमानत देने की अपील की। जेठमलानी ने कहाकि जया 66 साल की है और डायबिटीज व बीपी से पीडित है। वे देश के कानून से बंधी हुई है इसलिए देश छोड़कर नहीं जाएंगी।




b>समर्थकों ने कन्नड़ लोगों को दी बंधक बनाने की धमकी

वहीं जया समर्थकों ने चेन्नइ्र में पोस्टर जारी कर कन्नड़ लोगों को बंधक बनाने की धमकी दी थी। जगह-जगह ऎसे पोस्टर लगाए गए जिनमें लिखा है कि यदि जयललिता को रिहा नहीं किया गया तो तमिलनाडु में रहने वाले कन्नड़भाषियों केा बंधक बनाया जाएगा। हालांकि बाद में ये पोस्टर फाड़ दिए गए और अनाद्रमुक ने भी खुद को इन पोस्टर्स से अलग कर लिया।

 

बाड़मेर जोधपुर जिले पोलियो वायरस के खतरे के निशान पर

बाड़मेर जोधपुर जिले  पोलियो वायरस के खतरे  के निशान पर 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर और जोधपुर जिला पोलियो वायरस के खतरे के निशान पर है। हालांकि भारत दो साल पहले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, मगर थार लिंक एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों के कारण केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों जिलों को हाई-रिस्क एरिया घोषित कर दिया हैं।

इसका कुछ असर श्रीगंगानगर क्षेत्र में भी होने की आशंका है। इसकी बड़ी वजह है कि पाकिस्तान में पोलियो जबर्दस्त तरीके से पैर पसार चुका है और इस साल अब तक 202 केस सामने आए हैं। इस खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार ने दोनों जिलों में पल्स पोलियो का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 

विदेशी नागरिकों के कारण खतरा बढ़ा 


भारत में पोलियो का आखिरी केस नवंबर 09 में सामने आया था। तीन साल में एक भी केस नहीं होने के कारण 24 फरवरी 12 को भारत पोलियो मुक्त देश घोषित हुआ। मगर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया, सोमालिया व इथोपिया जैसे देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं। इसलिए इन देशों से आने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक मार्च से विशेष अभियान भी चलाया गया था।  

ऐहतियात क्या : 16 नवंबर को दोनों जिलों में विशेष अभियान 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 सितंबर 14 को राज्य सरकार को लिखा है कि पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर व जोधपुर हाई-रिस्क में है। स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे 16 नवंबर को दोनों जिलों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस आयोिजत करें। 

सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान से  


>पाकिस्तान में जनवरी 14 से अब तक पोलियो के 202 केस सामने आए हैं। 
> थार लिंक एक्सप्रेस के कारण पाकिस्तान यात्रियों की सर्वाधिक आवाजाही रहती है। 
> जनवरी से अब तक थार एक्सप्रेस के 31 फेरों में 25,000 से ज्यादा लोग आए हैं। 
> 80 फीसदी लोग जोधपुर व बाड़मेर जिलों में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। 
> नेशनल हाई-वे 15 के दूसरी ओर जाने पर पाबंदी है, इसलिए जैसलमेर में ये नहीं जा पाते।

बाड़मेर व जोधपुर जिला थार एक्सप्रेस के कारण हाई-रिस्क जोन बन गया है। हमारे यहां पोलियो वायरस नहीं है, मगर पाकिस्तान से आने वाले हजारों यात्रियों के कारण खतरा है। ऐहतियात के तौर पर मुनाबाव स्टेशन पर बच्चों को खुराक दे रहे हैं और 16 नवंबर से विशेष अभियान चलाएंगे।  -  डॉ खुशवंत खत्री आर सी एच ओ बाड़मेर 

सोमवार, 6 अक्तूबर 2014

एडवर्ड, मे-ब्रिट और कीफ को संयुक्त रूप से मिलेगा चिकित्सा का नोबल -

नई दिल्ली। चिकित्सा के क्षेत्र में साल 2014 के नोबेल पुरस्कार का एलान कर दिया गया है। यह पुरस्कार एडवर्ड मोजर, उनकी पत्नी मे-ब्रिट मोजर और जॉन ओकीफ को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल जीतने वाले इन तीनों वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क की गणना शक्ति पर काम किया था, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।john okeefe, may britt and edvard moser win Nobel prize in Physiology


शरीर विज्ञान अथवा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2014 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल कमेटी ने की। नोबेल विजेता एडवर्ड आई मोजर वर्ष 1962 में नॉर्वे में जन्मे थे और उनकी पत्नी मे-ब्रिट मोजर का जन्म वर्ष 1963 में नॉर्वे में ही हुआ, जबकि जॉन ओकीफ का जन्म वर्ष 1939 में अमरीका में हुआ था।
वर्ष 1901 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार शुरू किए जाने के बाद से अब तक कुल 10 महिलाओं ने इसे हासिल किया है । पुरस्कार के रूप में मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा जॉन ओकीफ को दिया जाएगा तथा शेष राशि मोजर दंपति को दी जाएगी। - 

भारतीय सेना को मिला पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश

नई दिल्ली। ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एक ही परिवार के चार निर्दोष लोगों की मौत पर उनके परिजनों के आंसूओं का बदला अब भारतीय सेना लेगी।
indian army gets order of retaliation against pakistan firing in jammu and kashmir
पाकिस्तानी रेंजर्स के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ और कस्बाई इलाकों को गोलीबारी का निशाना बनाने पर भारतीय सेना के जवानों को भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश मिल गया है।

एक चैनल के मुताबिक उस क्षेत्र में तैनात बटालियन कमांडर्स को पाक को उसके ही अंदाज में समझाने का आदेश मिला है। 

गृह मंत्रालय ने सोमवार को बीएसएफ के डीजी डीके पाठक को हालात का जायजा लेने के लिए अरनिया सेक्टर भेजा। वहां पाठक ने बताया कि पाक को भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है। जवाबी कार्रवाई से उनको नुकसान हुआ है।

भारत ने दी पाक को चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि वह तत्काल अपनी हरकतों पर लगाम लगाए क्योंकि देश में राजनीतिक सत्ता अब बदल चुकी है। 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को पाकिस्तान को आडे हाथों लेते हुए यह चेतावनी दी। 

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत में स्थिति बदल चुकी है, इसलिए उसे समझना चाहिए कि मोदी सरकार ऎसी घटनाओं को हल्के में नहीं लेनी वाली है। 

गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की फायरिंग से कम से कम पांच लोग मारे गए और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। 

इस बीच रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रणरेखा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव पैदा करने की बार-बार कोशिश कर रहा है। उसे समझना चाहिए कि वह ऎसा करके द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को बाधित कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसे निभाने में वह विफल रहा है। -  

लड़की को फेसबुक पर किया पोक, मिली मौत



लंदन। जब युवक ने लड़की को पोक किया होगा तो उसे शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके लिए पोक करना कितना खतरनाक हो सकता है। एक पोक ने ही उसकी जान को खत्म कर दिया।




युवक ने फेसबुक पर उसकी प्रेमिका को पोक करने को लेकर अपने मित्र की हत्या कर दी।




वेबसाइट डब्ल्यूटीएसपी डॉट कॉम के मुताबिक, 27 वर्षीय स्कॉट हंफ्रे ने रात को घूमकर वापस आते समय अपने 29 वर्षीय दोस्त रिचार्ड रोवेटो की कैब में ही मुक्के मारकर हत्या कर दी।
a man poke to the girl on facebook and her boyfriend murdered him


हंफ्रे ने कथित तौर पर रोवेटो को इतनी तेज मुक्का मारा कि वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।




कैब के चालक ने बताया कि हंफ्रे आरोप लगा रहा था कि रोवेटो ने पूर्व में उसकी प्रेमिका से संपर्क किया था और वह फेसबुक पर भी ऎसा ही कर रहा है।




रोवेटो ने जवाब में कहा कि उसे महिला और हंफ्रे के प्रेम संबंधों की जानकारी नहीं थी। हत्या के जुर्म में हंफ्रे को चार साल चार महीने कैद की सजा मिली है।

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को 
     

       बाड़मेर     अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि जिले भर मे करीब चार सौ केन्द्रो पर 10 अक्टूम्बर को दिन में दोपहर बारह बजे से एक बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि परीक्षा के लिए पेपर व परीक्षा सामग्री शंातिकुन्ज हरिद्वार से आ गई हेैं शाला प्रभारियो से आग्रह है कि उचित व्यवस्थानुसार कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर परीक्षा सामग्री प्राप्त करे व परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओ को परीक्षा में प्रयोग हेतु एच.बी पेन्सिल,रबड़ तथा शार्पनर लाने हेतु निर्देशित करे। श्री जोशी ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना मे छात्रो ने अधिक जोश के साथ सम्मिलित हो रहे हैं इस बार कुल 35 हजार छात्र-छात्राए इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। आज दिन भर जिले से आए श्री गोरधन राम मण्डा, श्री रामेश्वरलाल जाखड़, श्री श्याम कुमार शर्मा, श्री भरत कुमार चैधरी, श्री गोपाराम चितारा, श्री नरपतसिह, श्री हितेष जोशी , श्री जगदीश जोशी , श्री महेश भूतड़ा, श्री जगदीश विश्नोई, श्री सांवलाराम चैधरी, श्री प्रभूलाल करवा एवं संतेाष करवा आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओ को अंजाम देने हेतु गोष्ठी मे भाग लिया। अन्त में श्री मंगलाराम विश्नोई ने सभी लोगो को ईमानदारीपूर्वक परीक्षा केा सफल बनाने हेतु आग्रह किया एव धन्यवाद ज्ञापित किया।


धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र मे धुमधाम से ईद-उल-जुहा मनाई



धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र मे धुमधाम से ईद-उल-जुहा मनाई
धोरीमन्ना , 06 सितम्बर 2014 , धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र में ईद-उल-जुहा बड़ी धुमधाम से मनाई गई , क्षेत्र की सभी मज्जिदो में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर एक-दुसरो को मुबारकबाद देते हुए देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की। सैयाद कामलशाह मटारी की दरगाह बामणोर अमीरशाह मे सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी सद्दाम की ईममात मे नमाज अदा की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर , हाजी अलत , मौलवी मुराद अली , मौलवी जुसब सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई सैकड़ो की संख्या मे मौजुद थे। सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर अमीरशाह ने अवाम भाईयो को सम्बोधित करते हुए बताया कि ईद भाईचारे , त्याग , समर्पण और इंसानियत का पैगाम देती है , यह त्योहार समाज में शांती , प्रेम और सहिष्णुता को बढावा देने के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है सार्वभौम प्रेम और देश एवं दुनिया मे समृद्धि के लिए भाईचारे की भावना आत्मसात करना चाहिए। ईद-उल-जुहा के पर्व पर पुरूषो एवं नन्ने मुन्ने बच्चो ने नये कपड़े एवं टोपियां पहने हुए एकरूपता का नजारा प्रस्तुत कर रहे थें इस पर्व पर हिन्दु भाईयों ने मुस्लिम भाईयों को ईद मुबारक देते हुए कहा कि हमारी मिलीजुली संस्कृति और देश एवं दुनिया की शांति , प्रगति एवं समृद्धि के लिए एकजुटता के साथ काम करने की अनूठी मिशाल है। इसी तरह सैयद जलालूदीन शाह की दरगाह कोलियान पर सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी वसियुदीन रताणियो की ढाणी मदरसाह की ईमामत मे नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी पिन्नल खां , हाजी जान मोहम्मद , हाजी मजना खां , हाजी अरबाब खां , हाजी दीन मोहम्मद , मीरा खां , सिवाणा खां , रमजान खां ,गुलाम खां , धोधे खां सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई बन्धुओ ने नमाज अदा की। खासकर कितनोरिया, भूणिया, बामणोर अमीरशाह, भलीसर, कोलियाना में ईद उल जुहा को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला।

टूटी परंपरा, ईद के मौके पर वाघा बार्डर पर नहीं बटी मिठाई -

अमृतसर। सीमा पर तनाव के हालात के बीच ईद के मौके पर पंजाब में वाघा बार्डर पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच सोमवार को मिठाई नहीं बांटी जो परंपरागत तरीके से हर साल बांटी जाती है।
No exchange of sweets between India and Pak at Wagah border on eid
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों के बीच रविवार देर शाम को हुई फ्लैग वार्ता में दूसरे पक्ष ने सोमवार को आयोजित होने वाले समारोह के लिए कोई समय तय करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने ईद पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से इनकार कर दिया। हांलाकि उन्होंने कोई वजह नहीं बताई लेकिन समझा जा रहा है कि पाकिस्तान की और हो रही गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सीमा पर फैला तनाव एक वजह हो सकती है। 

इसलिए बीएसएफ ने वाघा सीमा पर कोई गतिविधि नहीं की और गेट बंद रहे। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान एक पुरानी परंपरा है जिसका मकसद सjावना बनाए रखना है। दिवाली और दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी यह परंपरा निभाई जाती है। 

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को पाकिस्तानी जवानों की ओर से मोर्टार दागे जाने और गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए।

महिला ने थाने में फांसी लगाकर दी जान



सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस की कस्टडी में सोमवार सवेरे एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने शौचालय में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। मामला सिरोही के स्वरूपगंज थाने का है।
woman commit suicide in Sirohi police station


पुलिस के अनुसार थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुई एक महिला की हत्या हो गई थी। हत्या के मामले में ममता नाम की महिला पर शक जाहिर किया गया था। ममता से ही पूछताछ के लिए रविवार को उसे थाने बुलाया गया था।




थाने पर उससे पूछताछ कर उसे हिरासत में ले लिया गया था। सवेरे करीब छह बजे वह थाने में ही बने शौचालय में गई थी।




सात बजे तक जब वह बाहर नहीं निकली तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन ममता ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा ममता शौचालय में लगे कुंदे से लटकी हुई थी। - 

राजस्थानी भाषा समिति ने युनुस खान के बयान की की भत्सर्ना की ,माफ़ी मांगे नहीं तो आंदोलन

साहित्य सम्मान समारोह में राजस्थानी भाषा मान्यता पर मंत्री युनुस खान के बयान से  बवाल

  ----------------------------------------------------------------------------------------

राजस्थानी भाषा समिति ने युनुस खान के बयान की की भत्सर्ना की ,माफ़ी मांगे नहीं तो आंदोलन 


 नागौर जिले के छोटी खाटू में साहित्य सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया । पूरे देश के साहित्यिक जगत में मशहूर इस  समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनूस खान और नागौर सांसद सी आर चौधरी भी शरीक हुए । इस मौके पर  Pwd मंत्री युनूस खान  के राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए किये जा रहे प्रयासों पर दिए एक बयान से बवाल मच गया और राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के साथ साथ भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने भी युनूस खान के बयान की निंदा की
  
नागौर जिले के छोटी खाटू  की श्री छोटी खाटू हिंदी पुस्तकालय समिति पिछले पच्चीस साल से साहित्य क्षेत्र से जुडी प्रतिभाओं का सम्मान करती है । देश भर के साहित्यिक जगत में मशहूर ये सम्मान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से देश भर के ख्याति प्राप्त लेखको में से किसी एक को हर साल दिया जाता है ।इस साल ये पुरस्कार  लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सूर्य प्रकाश दीक्षित को दिया गया  । इस मौके पर प्रदेश सरकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के। मंत्री युनूस खान और नागौर सांसद सी आर चौधरी भी समारोह में मौजूद रहे । वन्ही आयोजको द्वारा राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार में योगदान देने वाले लेखको को पिछले सात साल। से महाकवि कन्हैया लाल सेठिया मायड भाषा पुरस्कार दिया जा रहा है और इस साल ये पुरस्कार पिलानी के नागराज शर्मा को दिया । कार्यक्रम में सबकुछ अच्ज्छा चल रहा था लेकिन जैसे ही मंत्री युनूस खान का संबोधन शुरू हुआ कार्यक्रम की फिजा ही बदल गयी और उल्लास का माहौल  बवाल में बदल गया । दरअसल मंत्री युनूस खान को कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति का भाषा को मान्यता दिलाने की मांग का ज्ञापन देना अखर गया और उन्होंने तो समिति के प्रयासों की अपने सम्बोधन में जमकर आलोचना की । उन्होंने कहा की प्रेम भंडारी अमेरिका में बैठे बैठे टीवी पर  खबरे चलाते है लेकिन टीवी और अखबारों से भाषा को मान्यता नहीं मिलती  और क्या टीवी और अखबार वालो ने मान्यता देने की एजेंसी ले रखी है क्या ।  साथ ही हर जगह ज्ञापन देने को भी मंत्री खान ने गलत ठहराया

  
विभाग के मंत्री खान के इस बवाल वाले संबोधन के बाद नागौर सांसद सी आर चौधरी ने माहौल को शांत करने के लिए राजस्थानी भाषा की मान्यता और उसके प्रयासों पर ही संबोधित किया । लेकिन इससे राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सदस्यों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और उन्होंने मंत्री का बयान को पूरी तरह से गलत ठहराया और कहा की राजस्थानी भाषा के लिए प्रेम भंडारी अमेरिका में रहकर जो प्रयास कर रहे है वो तारीफ़ के काबिल है और आज उनकी बदोलत ही राजस्थानी भाषा की अमेरिका में पहचान है लेकिन राजनेताओं के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव से आज राजस्थानी भाषा की पहचान राजस्थान में ही  नहीं है वन्ही मंत्री युनूस खान के राजस्थानी भाषा संघर्ष सामिति के बारे में दिए गए बेतुके बयान को भाजपा संघठन से जुड़े पदाधिकारितो ने भी दबी जुबान से गलत ठहराया



  सरकार के मंत्री वैसे ही आम जन से दूर रहते है ऐसे में जब वो किसी कार्यक्रम में शरीक होने सार्वजनिक स्थल पर पहुँचते है रो लोग समस्याओं से अवगत कराने इसी मौके पर उन्हें ज्ञापन सोंपते है ऐसे में सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए युनूस खान का  ज्ञापन देने पर बयान सही नहीं कहा जा सकता । जरूरत इस बात की है की सरकार ने चुनाव पहले जो वादे किये उन्हें पूरे किया जाए ताकि लोगों की समस्याए ही ना हो और जब समस्या ही नहीं होगी तो मंत्री जी को ज्ञापन भी कोई नहीं देगा । वन्ही राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर भी सरकार को गंभीर प्रयास करने चाहिए --------------------------------------------------------------------

नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईद उल-अजहा की मुबारकबाद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद उल-अजहा के मौके पर आज रात देशवासियों को मुबारकबाद दी और कामना की कि यह पर्व समाज में सद्भाव एवं करूणा की भावना को मजबूत करे। इस मुस्लिम पर्व से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद उल-अजहा की मुबारकबाद।’’
नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईद उल-अजहा की मुबारकबाद
उन्होंने कहा, ‘‘ यह पर्व समाज में सद्भाव एवं करूणा की भावना को मजबूत करे।’’

अजमेर की भव्‍यता शर्मा बनी मिस इंडिया एलीट,

जयपुर में पिछले दिनों हुए मिस इंडिया एलीट के ऑडिशन्‍स में जिस कदर गर्ल्‍स का उत्‍साह देखने को मिला वैसा ही परिणाम भी प्रदेश के पक्ष में रहा। दिल्‍ली में इसी वीकेंड पर हुए मिस इंडिया एलीट कॉम्पिटिशन में प्रदेश भव्यता शर्मा ने बाजी मार ली है। अजमेर मूल की भव्‍यता ने मिस इंडिया एलीट का टाइटल जीत लिया है। 
 अजमेर की भव्‍यता शर्मा बनी मिस इंडिया एलीट, देखें पर्सनल PICS
इस कामयाबी के बाद भव्‍यवता ने बताया कि दिल्ली में हुए शो में ऑल ओवर इंडिया से गर्ल्‍स ने पार्टिसिपेट किया था और मुकाबला भी जबरदस्‍त रहा। लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई और अाखिर मैं विनर रही। भव्यता ने कहा, मैं अजमेर से हूं और जयपुर में कई शो में हिस्सा लिया।

जयपुर के ऑडिशन्‍स में नहीं पहुंच सकी थी:
भव्‍यता ने बताया कि जयपुर में हुए मिस इंडिया एलीट के ऑडिशन्‍स के समय वे राजस्थान रीजनल फेमिना कॉन्‍टेस्‍ट में बिजी होने की वजह से शामिल नहीं हो सकी। लेकिन बाद में दिल्ली में हुए ऑडिशन्‍स का हिस्सा बनी। और कामयाबी हासिल की।

उल्‍लेखनीय है कि भव्‍यता इस टाइटल के बाद अब जनवरी में कोरिया में होने वाले सुपर मॉडल इंटरनेशनल में पार्टिसिपेट करेंगी। भव्‍यता कहती हैं कि मिस इंडिया एलीट के बाद अब वे कोरिया  के  सुपर मॉडल इंटरनेशनल कॉन्‍टेस्‍ट की तैयारियों में जुट गई हैं।

यात्रा: दक्षिण भारत के वाराणसी कहे जाने वाले कामाक्षी मंदिर की

भारत में जो अति पवित्र सात मोक्ष पुरियां हैं, उनमें से कांचीपुरम् अन्यतम् है। कांचीपुरम् का शाब्दिक अर्थ स्वर्ण नगरी है। अपनी पवित्रता और मंदिरों के कारण इसे दक्षिण भारत की वाराणसी भी कहा जाता है। चेन्नई के पास कांचीपुरम् में ही मां श्री कामाक्षी अम्मान सनाथी का मंदिर है यहां पर देवी का नाम त्रिपुरा संदुरी है जो पद्मासन की स्थिति में विराजित हैं।
यात्रा: दक्षिण भारत के वाराणसी कहे जाने वाले कामाक्षी मंदिर की

मां के इस मंदिर में प्रतिवर्ष फरवरी मार्च के 9 वे चंद्र दिवस पर रथयात्रा होती है। तमिल नववर्ष पर भी यहां एक विशेष उत्सव होता है। यह स्थान आदि शंकराचार्य से भी जुड़ा है। यहीं पर शंकराचार्य की समाधी भी है। दक्षिण भारत के ज्यादातर प्रसिद्ध मंदिरों में वास्तु सिद्धान्तों का पालन किया गया है। ऐसा लगता है कि, कामाक्षी देवी मंदिर निर्माण में वास्तु सिद्धान्तों की थोड़ी अवहेलना की गई है।

इसके बाद भी यह मंदिर प्रसिद्ध है उसका एकमात्र कारण है कि, मंदिर की उत्तर दिशा में स्थित एक बड़ा सरोवर। वास्तु सिद्धान्त के अनुसार जहां भी उत्तर दिशा में ज्यादा मात्रा में पानी का संग्रह हो तो वह स्थान प्रसिद्धि प्राप्त करता ही है जैसे, तिरुपति बालाजी तिरुपति, गुरुवयूर मंदिर केरला, वक्कडनाथ मंदिर, त्रिशुर, पद्नाभ स्वामी मंदिर तिरुअन्नतपुरम् इत्यादि।

कामाक्षी मंदिर परिसर में दिशाएं मध्य में न होकर कोने में हैं अर्थात् यह विदिशा भूमि पर बना मंदिर है। कामाक्षी मंदिर परिसर के चारों ओर सड़क है और परिसर पर चारों दिशाओं में शुभ मार्ग प्रहार भी है। मंदिर की दक्षिण दिशा स्थित मुख्यद्वार पर सुन्दर गोपुरम् (द्वार) है। वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण आग्नेय का द्वार वैभव और प्रसिद्धि बढ़ाता है। गर्भगृह में मां दक्षिणमुखी होकर विराजित हैं। मूर्ति स्नान के बाद निकले पानी की निकासी उत्तर दिशा से होती है। मुख्य मंदिर के अन्दरईशान कोण को छोड़कर शेष अन्य दिशाओं में तीनों तरफ ऊंचे प्लेटफार्म पर तीन मंदिर बने हैं।

यह सभी निर्माण तो वास्तुनुकूल है। इसी कारण मंदिर को इतनी प्रसिद्धि मिली है। इसी के साथ इस मंदिर में कुछ महत्वपूर्ण वास्तुदोष भी हैं जो मंदिर की प्रसिद्धि, आर्थिक स्थिति और वहां रहने वाले पुजारियों के साथ-साथ आने वाले भक्तों को प्रभावित करते हैं, जो इस प्रकार हैं -

इस मंदिर परिसर की चारदीवारी का दक्षिण नैऋत्य वाला भाग बढ़ा हुआ है। मंदिर परिसर के अन्दर चारदीवारी के चारों कोनों पर निर्माण कार्य किया गया है। एक कोने पर कमरे बने हैं, तो दूसरे पर भोजनशाला, तीसरे पर हाथी स्टेण्ड और चौथे पर कालेज है। यह सभी निर्माण वास्तु नियमों के बिल्कुल विपरीत हैं। यदि मंदिर के उपरोक्त वास्तुदोषों को दूर किया जाए तो निश्चित ही मंदिर के प्रति भक्तों की श्रद्धा और बढ़ेगी और चढ़ावा भी खूब चढेगा।

माता पार्वती और शिव शंकर की बहन में हुई तकरार तो जानें क्या हुआ इसका अंजाम

शिव शंकर से विवाह के उपरांत माता पार्वती अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ कर कैलाश आ गई। वह स्वयं को बहुत तन्हा महसूस करती। उन्हें माता-पिता का दुलार सखी- सहेलियों का साथ बहुत याद आता।


एक दिन उनके मन में ख्याल आया काश! शिव शंकर की कोई बहन होती जिसके साथ उनका दिल लगा रहता। वह उनसे दिल की बातें करती। कुछ अपनी कहती कुछ उनकी सुनती मगर ऐसा संभव न था क्योंकि भगवान शिव तो अजन्मे थे। तो उनकी बहन कैसे हो सकती थी। माता पार्वती ने अपने दिल की बात दिल में ही रखी शिव शंकर तो अन्तर्यामी हैं। उनसे किसी के दिल की बात छुपी नहीं रह सकती। शिव शंकर स्त्री स्वभाव से भी भली प्रकार से वाकिफ थे।
उन्होंने पार्वती से पूछा,"कोई समस्या है देवी तो मुझे बताओ?"
माता पार्वती समझ गई की शिव शंकर ने उनके दिल की बात जान ली है। वह बोली, "अगर आप मेरे मन की बात जान ही गए हैं तो भी आप मेरी इच्छा पूर्ण नहीं कर सकते।"
शिव शंकर मुस्कराए और बोले, " मैं तुम्हें ननद तो लाकर दे दूं, लेकिन क्या आप उसके साथ निभा पाएंगी?"
माता पार्वती ने कहा," मैं क्यों न निभा पाऊंगी उसके साथ। वह तो मेरे सुख-दुख की साथी होगी। मेरी बहनों के समान ही मैं उससे प्रेम करूंगी।"

शिव शंकर बोले," अगर आपकी यह ही इच्छा है तो मैं अपनी माया से आपको एक ननद ला देता हूं।"
उसी समय शिव शंकर ने अपनी माया से एक देवी को उत्पन्न किया। उस देवी का रूप बहुत वचित्र था। वह बहुत मोटी थी और उनके पैरों में ढेरों दरारें पड़ी हुई थीं। भगवान शिव ने उनका नाम रखा असावरी देवी।
माता पार्वती अपनी ननद को अपने सम्मुख देख कर बहुत प्रसन्न हुई। उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही न रहा। वह असावरी देवी से बोली, " बहन ! जाओ आप स्नान कर आओ मैं आपके लिए अपने हाथों से भोजन तैयार करती हूं।"

असावरी देवी स्नान करके वापिस आई तो माता पार्वती ने उन्हें भोजन परोसा। असावरी देवी ने जब भोजन करना आरंभ किया तो माता पार्वती के भंडार में जो कुछ भी था सब खाली कर दिया। महादेव और अन्य कैलाश वासियों के लिए कुछ भी शेष न रहा। ननद के ऐसे व्यवहार से माता पार्वती के मन के मन को बहुत ठेस लगी मगर वह कुछ बोली नहीं।

असावरी देवी को पहनने के लिए माता पार्वती ने नए वस्त्र भेंट किए मगर वह इतनी मोटी थी की उन्हें वस्त्र छोटे पड़ गए। माता पार्वती उनके लिए दूसरे वस्त्र लेने गई तो

ननद का मन हुआ क्यों न भाभी के साथ हंसी ठिठोली की जाए। उसने अपनी भाभी को अपने पैरों की दरारों में छुपा लिया। पार्वती जी के लिए दरारों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया।
उसी समय उधर से शिव शंकर आ गए और असावरी देवी से बोले,"आपको मालुम है पार्वती कहां है?"
असावरी देवी ने शरारत भरे लहजे में कहा," मुझे क्या मालुम कहां है भाभी?"
शिव शंकर समझ गए असावरी देवी कोई शरारत कर रही है। उन्होंने कहा, "सत्य बोलो मैं जानता हूं तुम झूठ बोल रही हो।"

असावरी देवी जोर-जोर से हंसने लगी और जोर से अपना पांव जमीन पर पटक दिया। इससे पैर की दरारों में दबी माता पार्वती झटके के साथ बाहर आ कर गिर गई। ननद के क्रूरता भरे व्यवहार से माता पार्वती का मन बहुत आहत हुआ। वह गुस्से में शिव शंकर से बोली,"आप की विशेष कृपा होगी अगर आप अपनी बहन को ससुराल भेज दें। मुझसे गलती हो गई जो मैंने ननद की इच्छा की।"
शिव शंकर ने असावरी देवी को कैलाश से विदा कर दिया। प्राचीन काल से आरंभ हुआ ननद और भाभी के बीच नोक-झोंक का सिलसिला आज तक चल रहा है।


- सरोज बाला

रविवार, 5 अक्तूबर 2014

सिवनी। मध्यप्रदेश किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, 4 गिरफ्तार

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी बारा पत्थर के एक मकान में शनिवार देर रात पुलिस दबिश में एक महिला समेत तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। 
sex racket busted in shivani mp
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में दबिश दी गई जहां तीन युवतियों एवं एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि दबिश में यहां कोई युवक नहीं मिलें हैं। 

पकड़ी गई युवतियां शहर के मंगली पेठ क्षेत्र की निवासी है जो किबारा पत्थर क्षेत्र में किराए से मकान लेकर रहत थी। चारों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। 

स्थानीय निवासियों अनुसार युवतियां यहां पिछले पांच-छह महीनों से सेक्स रैकेट चला रही थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। 

लोगों के अनुसार चार युवक कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गए है। पुलिस अधीक्षक बलराम चन्द्रवंशी ने बताया कि चारों के विरूद्ध शिकायतों के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

12 साल से था लापता, बकरियों के बाड़े में मिली लाश



शेरगढ़ (जोधपुर)। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चाबा गांव से गत 10-12 साल से लापता व्यक्ति का शव अचानक बाड़े में मिलने से सब लोग हैरान रह गए है।
12 years missing dead found in jodhpur


एएसआई भंवरसिंह भाटी ने बताया कि राजूराम भील निवासी चाबा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता पूराराम (50) पुत्र भेराराम भील उनकी रिस्तेदार हपली देवी के साथ घर से निकलने के बाद से वे गत 10-12 साल से लापता थे।




गुरूवार को अपराह्न बाद एक एम्बुलेंस उनके पड़ोसी आदुराम के घर के निकट आई जहां उनके बकरियों के बाड़े में उनके पिता का शव रख कर उनके साथ आई महिला हपली देवी वापस चली गई।




पुलिस ने मामले की जांच करने पर सामने आया कि उक्त महिला मृतक के साथ जयपुर में गत करीब 10-12 वर्ष से उनके साथ ही रहती थी।




जयपुर में उनकी ह्रदय गति रूक जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज करके शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। -  

बंथली (टोंक)। देवर से की मारपीट, भाभी की लूटी अस्मत

बंथली (टोंक)। राजस्थान के टोंक जिले के स्यावता के जंगल में एक जने ने शुक्रवार को महिला से दुष्कर्म किया।
married woman rape in tonk rajasthan
इससे पहले आरोपित ने विवाहिता के साथ चले रहे देवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट घायल देवर ने शनिवार रात घाड़ थाने में दर्ज कराई है। 

विवाहिता ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित धार्मिक स्थल के दर्शन करने देवर व मासूम बालिका के साथ जा रही थी। थाने के एएसआई भंवरसिंह नरूका ने बताया कि इस बारे में केशवपुरा थाना इन्द्रगढ़ जिला बूंदी निवासी देवर ने मामला दर्ज कराया। 

इसमें बताया कि वह उसकी पच्चीस वर्षीय भाभी का पीहर ज्योतिपुरा (जिला टोंक) में है। गत 3 अक्टूबर को वह भाभी व एक वर्षीय भतीजी के साथ ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित लोक देवता सगसजी के दर्शन करने पैदल जा रहे थे। 

रास्ते में जंगल में पहुंचने पर आकोडिया निवासी मनराज पुत्र भंवरलाल मीणा बाइक लेकर वहां आया और उससे मारपीट कर घायल कर दिया। वह सहायता के लिए किसी को बुलाने वहां से भाग आया। पीछे से उसने भाभी के साथ दुष्कर्म किया।

सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज


सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज

सीकर:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा में हुई सुरक्षा में चूक में दोषी मानते हुए नीमकाथाना के पुलिस उप अधीक्षक शिवलाल बैरवा का तबादला कर दिया गया है.जबकि रींगस के सीआई धर्मवीर तो निलंबित और खण्डेला के थाना प्रभारी भगवान सिंह को लाईन हाजिर किया गया है.स्मरण रहे गत दिवस मुख्यमंत्री तपीपल्या गांव आई थी तब कोटडी धायलान की महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर यीएम के काफिले को रोक दिया था.जिससे सीएम राजे काफी खफा हुई थी.

इस मामले की जांच पुलिस महा निरीक्षक(सुरक्षा) टीगुइंटे आज सीकर सर्किटमें कर रहे है

33 साल बाद रेखा से इश्क लड़ाएंगे अमिताभ!



मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेर सकती है।




अमिताभ बच्चन इन दिनों आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शमिताभ' में काम कर रहे हैं।




इस फिल्म में धनुष और कमल हसन की पुत्री अक्षरा हसन की भी मुख्य भूमिकायें हैं। धनुष्ा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे रेखा के साथ नजर आ रहे हैं।




धनुष ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'देखिए शमिताभ में मैं किसके साथ स्पेस शेयर कर रहा हूं। ये हैं वन एंड आनली रेखाजी।
amitabh may work with rekha


हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि रेखा का रोल अमिताभ बच्चन के अपोजिट होगा या नहीं।




उल्लेखनीय है कि अमिताभ और रेखा की सुपरहिट जोड़ी अंतिम बार वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म सिलसिला में एक साथ दिखाई दी थी।




अमिताभ और रेखा ने 'दो अंजाने', 'आलाप', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'गंगा की सौगंध', 'राम बलराम' और 'खून पसीना' में एक साथ काम किया है। - 

राजस्थान में 1300 से अधिक डॉक्टरों की होगी भर्ती

बीकानेर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन स्थापित चिकित्सा संस्थानों में अब जिला स्तर पर संविदा चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के नियम-कायदों को स्पष्ट करते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को ही निर्देश जारी किए हैं। 

now district level will be physicians recruitment in rajasthan
उक्त पदों पर चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी की प्रत्येक सोमवार को बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें रिक्त पदों पर संविदा आधार पर चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

यह मिलेगा मानदेय
राज्य सरकार के निर्देशानुसार संविदा पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) को मासिक मानदेय तीन हजार रूपए दिया जाएगा। जिसमें नियत पारिश्रमिक 16,800 तथा चिकित्सा परिचर्या भत्ता 13,200 रूपए देय होगा। इसी प्रकार विशेषज्ञ चिकित्सक को एनआरएचएम गाईड लाइन अनुसार 80 हजार तथा 60 हजार रूपए प्रतिमाह मासिक मानदेय देय होगा।

13 सौ पद रिक्त
प्रदेश में चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर नजर डाली जाए तो इनकी संख्या 1312 है। इसमें सबसे अधिक 89 पद जोधपुर में रिक्त है। वहीं दूसरे नम्बर पर भीलवाड़ा का नाम आता है, जहां 86 पद रिक्त चल रहे हैं। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 85, अजमेर में 64, बाड़मेर में 72, बीकानेर में 9, गंगानगर में 39 तथा हनुमानगढ़ में 25 पद रिक्त चल रही है।

भीलवाड़ा राजस्थान का एक ऎसा पुलिस थाना, जहां ड्यूटी से डरते हैं थानेदार



भीलवाड़ा। हर थानेदार की चाहत शहर के थाने में तैनाती की रहती है, लेकिन भीलवाड़ा जिले में भीमगंज पुलिस थाने का मामला हो तो वहां जल्दी से कोई नहीं जाना चाहता है। यहां थानेदारों को नियुक्ति के साथ ही यह चिंता सताने लगती है कि वह कितने दिन थाने की कमान संभाल पाएगा? पिछले चार वर्ष के दौरान इस थाने में 13 प्रभारी बदल दिए गए।
No inspector wants to be post in this police station at Rajasthan



अति संवेदनशील थाना

भीमगंज थाना अति संवेदनशील क्षेत्र के दायरे में आता है। त्योहारों एवं अन्य आयोजनों के दौरान आला पुलिस अधिकारी भीमगंज पुलिस थाने में डेरा डाले रहते हैं। विजयदशमी पर्व पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास थाने में मौजूद रहे और वहीं से वे मुख्यमंत्री कार्यालय एवं प्रदेश के आला अधिकारियों के सम्पर्क में रहे। यही कारण है कि इस थाने ने गत चार वर्ष में दो-चार नहीं, वरन 13 प्रभारी देखे हैं। इसके अलावा यहां दो बार ऎसे अवसर भी आए जब सहायक उप निरीक्षक भी कार्यवाहक थाना प्रभारी रहे हैं।




साल में दर्जन से अधिक मामले

थाना क्षेत्र में गत एक वर्ष के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली एक दर्जन से अधिक वारदात हो चुकी हैं। मंगला चौक व बहाला में आए दिन मारपीट, तोड़फोड़ व हमले की घटनाएं आम बात है। पूर्व में विहिप के जुलूस पर पथराव के बाद दो व्यक्ति पर जानलेवा हमले की घटना से माहौल गरमा उठा था। इस इलाके में छोटी-छोटी बातें भी बड़ा रूप ले लेती है।




लम्बा कार्यकाल 13 माह का

भीमगंज पुलिस थाने के प्रभारी के कार्यकाल का थाने में लगा बोर्ड बयां करता है कि 10 सितम्बर 2010 को चौकी से पुलिस थाने में क्रमोन्नत हुए थाने में चार वर्ष के दौरान सर्वाधिक लम्बा कार्यकाल उपनिरीक्षक नेमीचंद चौधरी का रहा। उन्होंने यहां एक वर्ष छह दिन का कार्यकाल पूरा किया।




व्यवस्था सर्वोपरि है

शांति एवं कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। थाना प्रभारी बदलना प्रशासनिक व्यवस्थाओं का हिस्सा है। भीमगंज थाना क्षेत्र शहर के मध्य होने से यहां अधिकारियों की मौजूदगी कई मायने में बेहतर रहती है।

राघवेन्द्र सुहास, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा - 

शनिवार, 4 अक्तूबर 2014

मुक्केबाज सरिता देवी को "सख्त चेतावनी" के बाद छोड़ा -



इंचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के माफी मांगने के बाद उन्हें सख्त चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया है। उन्होंने एशियन गेम्स में मेजबान दक्षिण कोरिया की मुक्केबाज से सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद कांस्य पदक ग्रहण करने से मना कर दिया था।
OCA lets off Sarita Devi with strong warning



ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के अधिकारियों ने कहा कि पदक समारोह में जिस तरह सरिता ने व्यवहार किया, वह अच्छा नहीं था, लेकिन मुक्केबाद द्वारा बिना शर्त के माफी मांगने और भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्हें ऎसे व्यवहार की जानकारी नहीं थी, के चलते ओसीए ने चेतावनी के बाद मुक्केबाद को छोड़ दिया।




ओसीए के उपाध्यक्ष वी जिजहोंग ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने भारतीय खिलाड़ी को सख्त चेतावनी के बाद छोड़ दिया। भारतीय प्रतिनिधि मंडल से घटना का कोई लेना देना नहीं था। यह खिलाड़ी का व्यक्तिगत आचरण था।




उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दक्षिण कोरिया की पार्क जी-ना से सेमी फाइनल में हारने के बाद सरिता परिणाम से खफा थी। उसका मानना था की उसे विजेता घोषित किया जाना चाहिए था।




सरिता के पति ने जजों के फैसले की निंदा की थी, जबकि भारतीय खिलाड़ी ने फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।




सरिता ने अगले दिन मेडल समारोह के दौरान मेडल गले में पहनने की बजाए उसे हाथ में रख लिया और बाद में उसे दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के गले में डाल दिया। समारोह के खत्म होने के बाद सरिता मेडल वहीं छोड़कर चली गई, जबकि आयोजकों ने उसे मेडल ले जाने के लिए भी कहा।




ओसीए के अध्यक्ष शेख अहमद अल-फाहद अल-सबह ने कहा कि खिलाड़ी के नाते सरिता को रैफरी के फैसले को मानना चाहिए था। हालांकि, मुझे इस बात की खुशी है कि उसने अपनी गलती मान ली। -  

इश्क की दीवानगी, प्रेमी नहीं मिला तो सात बार सुसाइड की कोशिश

कानपुर। पहले प्यार, फिर शादी का वादा और इनकार। कुछ ऎसी ही थी कानपुर की एक प्रेम कहानी। प्रेमिका इस सदमे से उबर नहीं पाई और उसने सात बार अपनी जान देने की कोशिश की। आखिरकार मामले में पुलिस को आना पड़ा और धोखेबाज प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हालांकि इसके बाद युवक के घरवाले युवती को अपनी बहू बनाने के लिए तैयार हो गए और शादी के साथ फेरों की मंजूरी दे दी। 
After trying seventh times suicide, boyfriend family reddy to marriage
पीडिता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की एक युवक से दोस्ती थी। दोनों के परिजन इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार भी हो गई और शादी की तैयारियां भी शुरू हो गईं, लेकिन इस बीच लड़के के मामा ने इस शादी ने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठा दी। इससे हालत होकर पीडित लड़की ने कानपुर के गंगा बैराज में कूदकर जान देने की कोशिश की।

वहां मौजूद गोताखोरों ने लड़की की जान बचाई थी। उसकी बहन सुसाइड की ये सातवीं कोशिश थी। इससे पहले उसने तीन बार डोज से ज्यादा नींद की गोली खाकर, दो बार ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश कर और एक बार हाथ का नस भी काट कर जान देने की कोशिश कर चुकी है। सातवीं बार उसकी बहन के बयान के बाद पुलिस ने वासू गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद उसकी मां ने पीडित लड़की के घर फोन किया और शादी की बात कही। अब वे सीएमएम कोर्ट में एक समझौते की अपील करते हुए उसे अपने घर की बहू बनाने की गुहार भी लगाएंगी ताकि उनके बेटे को जमानत मिल सके। - 

लुधियाना पाकिस्तान से आई करोड़ों की हेरोईन बरामद!



लुधियाना। पंजाब के तरन तारन और लुधियाना जिलों में शनिवाग को 42 किलोग्राम हेरोईन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 210 करोड़ रूपए बताई जाती है।
the bsf caught 210 crore heroin in punjab


राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर मुल्लांपुर के निकट एक मिनी ट्रक से 40 किलोग्राम हेरोईन बरामद की।




डीआरआई सूत्रों ने बताया कि हेरोईन की यह खेप पाकिस्तान से लगती फिरोजपुर सीमा से लाई जा रही थी।




इस सम्बंध में ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राज्य के तरन तारन जिले में सीमावर्ती खेमकरण सैक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 143 बटालियन ने शनिवार को सुबह सीमा क्षेत्र में तलाशी के दौरान हेरोईन के एक-एक किलो के दो पैकेट बरामद किए गए।




बल के अधिकारियों के अनुसार यह हेरोईन सम्भवत: पाकिस्तान तस्करों द्वारा ही भारतीय क्षेत्र में फैकी गई थी क्योंकि बीती रात सीमा पर हलचल महसूस होने पर जब गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने ललकारा तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई।




इस पर जब जवाबी कार्रवाई की गई तो तस्करी पाकिस्तान क्षेत्र की ओर भाग गए और हेरोईन भारतीय सीमा में फैंक गए।

जयपुर‘‘सशक्त बेटी - सशक्त समाज वाहन रैली के साथ युवाओं का सम्मान समारोह’’


जयपुर‘‘सशक्त बेटी - सशक्त समाज वाहन रैली के साथ युवाओं का सम्मान समारोह’’


जयपुर, 04 अक्टूबर, 2014! जय राजपुताना संघ की ओर से कल दिनांक 05 अक्टूबर, 2014 को प्रातः 11.00 बजे भवानी निकेतन, सीकर रोड़, जयपुर से गर्वमेंट हाॅस्टल, एम.आई. रोड़ होते हुए उद्योग मैदान में वाहन रैली पहुंचेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य सशक्त बेटी - सशक्त समाज के माध्यम से समाज में बेटी बचाओ का संदेश देना। समाज की आर्थिक मजबूती के लिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एंटीप्रीनियोरशिप विकसित करना तथा इसमें महिलाओं उद्यमियों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी व युवाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कनिका शेखावत महासचिव दिल्ली विश्वविद्यालय, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्वा चन्देला व उनके पिता श्री कुलदीप सिंह चन्देला को भी सम्मानित किया जायेगा, अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान नवल सिंह जी झराना, श्री राजपूत सभा अध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह जी लोटवाडा, समाजसेवी भंवर सिंह जी पलाडा, युवा नेता देव्याशु सिंह शाहपुरा, भवानी निकेतन शिक्षा समिति अध्यक्ष दिलीप सिंह छापौली, मनोज न्यांगली,विधायक सार्दूलपुर सहित समाज के समस्त युवा भाग लेंगे। इस मौके पर माॅं करणी की शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी।

बीएसएनएल ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा



नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में बधाई देने के लिए कई लोगों को फोन करना पड़ता है और इस हाईटेक जमाने में तो लोग कई तरह से विश करते हैं।




इस महंगाई में सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने लोगों को त्योहारी सीजन का जबरदस्त तोहफा दिया है और कई प्रकार के स्कीम पेश की है।




कंपनी ने अपने नए स्कीम के तहत वीडियो कॉल्स की दरों को वॉयस कॉल्स के बराबर किया है, जबकि वह टॉपअप रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम की भी पेशकश कर रही है।

BSNL launches promotional offers for festive season

कंपनी की वीडियो कॉल पेशकश 20 सितंबर से शुरू हुई है और यह देशभर में 90 दिन के लिए होगी।




बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (सीएम) अनुपम श्रीवास्तव नेल बताया कि त्योहारी सीजन में बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहक वॉयस कॉल की दरों पर वीडियो कॉल का आनंद ले सकेंगे।




कंपनी ने कहा है कि सिर्फ प्लान ग्राहकों के लिए ही वीडियो कॉल की दरें घटाई गई हैं।




इसके अलावा कंपनी ने 100, 150, 250, 350 रूपए के टॉप अप रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम की पेशकश की है। साथ 550 रूपए के रिचार्ज पर कंपनी 575 रूपए व 750 रूपए के रिचार्ज पर 790 रूपए का टॉक टाइम देगी। - 

अब बुलेट ट्रेन से भी तेज चलेगा इंटरनेट

मोबाइल ऑपरेटर व टेलीफोन कंपनियों को उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड स्पीड कम से कम 512 केबीपीएस (किलो बाइट प्रति सैकण्ड) देनी ही होगी। दूरसंचार विभाग की ओर से ब्रॉडबैंड स्पीड की न्यूनतम स्पीड का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इसमें ब्रॉडबैंड को परिभाçष्ात भी किया गया है, जिससे कंपनियों की मनमानी खत्म हो सके। इसमें ऑप्टिकल फाइबर और डाटा कार्ड दोनों शामिल हैं।
Telecom department directs mobile operators to provide broadband speed at 512 KBPS
राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 के तहत ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड तय की गई है। पहले यह 256 केबीपीएस ही थी। हालांकि, इसके बावजूद लाखों उपभोक्ताओं के सिस्टम तक तय स्पीड नहीं पहुंच पा रही। स्थिति यह है कि बिल प्लान सर्किल के अंतिम दिनों में तो किसी भी वेबसाइट संचालन के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इसमें न तो दूरसंचार विभाग और न ही भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) सख्त कदम उठा रहा है। 

2जी से 4जी तक की स्थिति
मोबाइल के 2जी सेवा में इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जिसमें 144 केबीपीएस की अधिकतम स्पीड दी जा रही है। इसमें उपभोक्ता इंटरनेट से तो कनेक्ट हो जाता है, लेकिन ब्रॉडबैंड सेवा नहीं मिल पाती। इंटरनेट डायलअप सर्विस पर आधारित है। जबकि, 3जी व 4जी सेवा पूरी तरह से ब्रॉडबैंड आधारित है। 

ब्रॉडबैंड को यूं किया परिभाçष्ात 
ब्रॉडबैंड एक डाटा कनेक्शन है जो कि इंटरनेट एक्सेस सहित अंतरसक्रिय सेवाओं को प्रदान करने में सक्षम है। ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने से आशय सेवा प्रदाता के मौजूदगी स्थान (पॉइंट ऑफ प्रजेंस, पीओपी) से किसी उपभोक्ता को 512 केबीपीएस की न्यूनतम डाउनलोड गति प्रदान करने की क्षमता है।

बचाव में ऑपरेटरों के तर्क
ब्रॉडबैंड की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड तय होने के बावजूद उपभोक्ता तक तय स्पीड नहीं पहुंच पा रही। इसके पीछे संबंधित वेबसाइट संचालन के दौरान सर्वर पर एक साथ ज्यादा लोड आ जाना है। 
सर्वर की क्षमता नहीं होने के कारण वेबसाइट क्रेश हो जाती है। जैसे निजी विमानन कंपनियों के ऑफर के दौरान रहता है। 
सर्विस प्रोवाइडर तक स्पीड कम होने की शिकायत नहीं पहुंचना। -  

पॉलीटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, अब हिंदी में भी होगी पढ़ाई -

भीलवाड़ा। पॉलीटेक्निक शिक्षा में अंग्रेजी से दूर भागने वाले विद्यार्थियों के लिए अब हिन्दी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस प्रस्ताव को सेंट्रल एजुकेशन एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने स्वीकृति दे दी है। पाठ्यक्रम को हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाष्ााओं में विकसित करने का जिम्मा एआईसीटीई को दिया गया है। 
Now study polytechnic in Hindi
गौरतलब है कि देश में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रमों को भी हिन्दी भाष्ाा में विकसित करने का काम शुरू हो चुका है। पॉलीटेक्निक शिक्षा के लिए बाजार में हिन्दी भाषा में पुस्तकें पर्याप्त नहीं हैं। हिन्दी भाषी छात्रों को इससे परेशानी आती थी।

आती थी परेशानी
एआईसीटीई अब हिन्दी समेत अन्य क्षेत्रीय भाष्ााओं के मुताबिक पॉलीटेक्निक के पाठ्यक्रम को विकसित करेगी। इसके अलावा एआइसीटीई को अंग्रेजी की वे किताबें जिनका कॉपीराइट हो चुका है और जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है, उन्हें एनसीईआरटी के सहयोग से हिन्दी एवं अन्य भाष्ााओं में अनुवादित करना होगा। 

एमएचआरडी के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलना राजस्थान बोर्ड के ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा हितकर होगा। क्योंकि 12वीं कक्षा तक पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में होता है। इसमें अंग्रेजी सिर्फ एक विष्ाय के रूप में होती है। ऎसे में विद्यार्थियों को परेशानी होती है। - 

PM मोदी के हवाई जहाज में बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वैकल्पिक तौर पर रखे गए एयर इंडिया के एक प्लेन के अंदर एक निष्क्रिय ग्रेनेड पाया गया।  यह प्लेन प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर रखा गया था। इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर खड़े इस बोइंग-746 हवाई जहाज को उस समय इस्तेमाल में लाया जाता, जब नरेंद्र मोदी को अमेरिका ले जाने वाले जंबो जेट में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाती। 
PM मोदी के हवाई जहाज में बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली
सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी के गुरुवार रात भारत पहुंचने के साथ ही इस हवाई जहाज को फिर से कमर्शल ऑपरेशन में लगा दिया गया था। सूत्र ने बताया, 'इस प्लेन को दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद-जेद्दा की फ्लाइट पर भेजा गया था।

शनिवार सुबह जेद्दा पहुंचने के बाद सिक्यॉरिटी कर्मचारियों को प्लेन के बिजनस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। पीएम के लिए वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध इस हवाई जहाज में बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई।' अभी यह प्लेन जेद्दा में है और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे कालीकट आना है। 

सूत्रों ने आगे बताया कि जेद्दा एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी ने प्लेन की जांच कर ली है और इसे उडऩे की इजाजत दे दी है। लेकिन अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की जांच में लग गई हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहीं हैं कि इस जहाज में ग्रेनेड कहां से आया। '

पिंक सिटी जयपुर का शाही पैलेस हवा महल श्री राधाकृष्ण को समर्पित है

पिंक सिटी जयपुर का शाही पैलेस हवा महल महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है। जयपुर जाने वाले पयर्टकों के लिए यह आकर्षण का मुख्य केंद्र है। हवा महल का निर्माण 1799 में श्री कृष्ण भक्त महाराजा सवाइर् प्रताप सिंह ने करवाया था। यह महल राधा व कृष्ण को समर्पित है।श्री राधाकृष्ण को समर्पित है हवामहल
यह महल गुलाबी पत्थरों से बना हुआ है। इस महल की डिजाईन लाल चंद उस्‍ता ने बनाई थी। इस महल का निर्माण विशेष रूप से महिलाओं के लिए किया गया था ताकि वह जाली स्‍क्रीन के माध्‍यम से शाही जुलूस के दृश्‍यों का आनंद उठा सकें।

पिरामिड आकार के इस महल में लगभग 953 खिड़कियां हैं। जिन्हें झरोखा कह कर संबोधित किया जाता है। झरोखों से ठंडी हवा का समावेश होने के कारण यह महल भीतर से सदा ठंडा रहता है। इन खिड़कियों में से बहती हवा महल के भीतर आकर वातानुकूलन का कार्य करती है। सैकड़ों खिडकियों में से हवा के प्रवाह के कारण ही इस महल को ’हवामहल’ कहा जाता है। महल की छोटी बालकनी और छत से टंगी छजली महल की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

हवा महल की खिडकियों में रंगीन शीशों का अनूठा शिल्प देखने को मिलता है। जब सूरज की किरणें इसके रंगीन शीशों में प्रवेश करती हैं तो हवा महल के कमरों में इन्द्रधनुष की छटा बिखर जाती है। घूबसूरती की ऐसी छटा बिखरती है जिसका शब्दों में व्याख्यान कर पाना मुमकिन नहीं है।

इतिहास के झरोखे पर दृष्टि डाले तो ज्ञात होता है जयपुर शहर देश योजना के अंतर्गत बनाया गया पहला शहर था। इसकी स्थापना राजा जयसिंह ने अपनी राजधानी आमेर में बढ़ती आबादी और पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए की थी।1876 में जब वेल्स के राजकुमार यहां आए तो महाराजा राम सिंह के आदेश से पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगा दिया गया। उसी के बाद से ये शहर 'गुलाबी नगरी' के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

जयपुर का क्षेत्र 200 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक है। पर्यटकों के लिए यहां घुमने लायक बहुत से स्थल हैं जो राजपूतों के वास्तुशिल्प के बेजोड़ नमूने हैं। यहां बहुत से ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं जैसे जलमहल, जंतर-मंतर, आमेर महल, नाहरगढ़ का किला और आमेर का किला लेकिन इन सभी में खास है हवामहल। यह पांच मंजिला शानदार इमारत दरअसल सिटी पैलेस के ’जनान-खाने’ यानि कि हरम का ही एक हिस्सा है।

इस दो चौक की पांच मंजिली इमारत के प्रथम तल पर शरद ऋतु के उत्सव मनाए जाते थे। दूसरी मंजिल जडाई के काम से सजी है इसलिए इसे रतन मन्दिर कहते हैं। तीसरी मंजिल विचित्र मन्दिर में महाराजा अपने आराध्य श्री कृष्ण की पूजा-आराधना करते थे। चौथी मंजिल प्रकाश मन्दिर है और पांचवीं हवा मन्दिर जिसके कारण यह महल हवामहल कहलाता है। यदि सिरह ड्योढी बाजार में खडे होकर देखें तो हवामहल की आकृति श्री कृष्ण के मुकुट के समान दिखती है जैसा कि महाराजा प्रताप सिंह इसे बनवाना चाहते थे।

कब जाएं हवा महल की सैर करने- राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी झुलसाने वाली होती है इसलिए हवा महल की सैर करने का प्रोग्राम सर्दियों के मौसम में ही बनाएं।

कैसे जाया जाए हवा महल- राजस्थान की राजधानी होने के कारण जयपुर को हवाई, रेल और सड़क सभी मार्गों से जोड़ा गया है। जयपुर का रेलवे स्टेशन भारतीय रेल सेवा की ब्रॉडगेज लाइन नेटवर्क का केंद्रीय स्टेशन है।

शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2014

जैसलमेर माता तनोट का मेला सम्पन्न


जैसलमेर माता तनोट का मेला सम्पन्न 
जैसलमेर भारत पाक सीमा पर स्थित 1200 साल पुराने विश्व विख्यात शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोटराॅय मंदिर में हुए हवन में पूर्णाहूति के साथ ही नौ दिनों से चल रहा माता तनोट का मेला सम्पन्न हुआ। राम नवमी के अवसर पर तनोट माता मंदिर में हुए हवन में 135 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी गजराजसिंह, डिप्टी कमाण्डेंट शेर सिंह मीणा सहित कई अधिकारियों, जवानो व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा देष में शान्ति व खुशहाली की कामना की। हवन के पश्चात हुई आरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर गया। आरती के पष्चात् माता के दर्षनों हेतु लम्बी कतार लग गई। माता के भण्डारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। दोपहर में हुई आरती में दूर दराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए। घण्टियाली माता मंदिर व 17 किलोमीटर दूर स्थित तनोट माता मंदिर में हवन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा आरती में षरीक हुए। साथ ही सैंकड़ों पैदल यात्रीयों ने माता के दरवार में मत्था टेका। इन 9 दिनो के दौरान हजारो श्रृद्धालुओं ने तनोट माता पहुंच कर माता के दर्षन किये व सुख शान्ति की कामना की। इस दौरान 135 बी.एस.एफ के जवानो ने आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए ना केवल भंडारे का आयोजन किया वरन उनके लिए हर सुख सुविधा मुहैया करवाई।

मातेष्वरी तनोटराॅय के मेले के अंतिम दिन तनोट में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। माता के जयकारों से गुंजायमान बातावरण के बीच दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका। पूरे दिन मंदिर के बाहर तक भक्तों की लम्बी लाईन लगी रही। व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस कर्मीयों व जवानों को काफी मषक्कत करनी पड़ी। सांयकालीन आरती में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

इससे पूर्व मातेष्वरी तनोटराॅय मंदिर प्रांगण में दुर्गाष्टमी के अवसर पर रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में जयपुर की प्रसिद्ध गायिका अनामिका के साथ स्थानिय कलाकार माधव प्राकष, सुमेरसिंह के साथ जैसलमेर के रमेष कुमार, पाली के विनायक, रामगढ़ के कृष्णा चैहान व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थ्ति थे। इसके आयोजन में जोधपुर की आर्केस्ट्रा के साथ सीमा सुरक्षा बल व ग्रामीणों का सहयोग रहा। देर रात दो बजे तक चली भजन संध्या में स्थानिय गायक माधव प्रकाष व सुमेरसिंह जाम ने षिरडी वाले सांई बाबा भजन को संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया। इसके अलावा तूने मुझे बुलाया षेरावालिए, रामजी की निकली सवारी, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, बम बम भोले सहित कई भजन प्रस्तुत किए गए।