रविवार, 5 अक्टूबर 2014

सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज


सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज

सीकर:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा में हुई सुरक्षा में चूक में दोषी मानते हुए नीमकाथाना के पुलिस उप अधीक्षक शिवलाल बैरवा का तबादला कर दिया गया है.जबकि रींगस के सीआई धर्मवीर तो निलंबित और खण्डेला के थाना प्रभारी भगवान सिंह को लाईन हाजिर किया गया है.स्मरण रहे गत दिवस मुख्यमंत्री तपीपल्या गांव आई थी तब कोटडी धायलान की महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर यीएम के काफिले को रोक दिया था.जिससे सीएम राजे काफी खफा हुई थी.

इस मामले की जांच पुलिस महा निरीक्षक(सुरक्षा) टीगुइंटे आज सीकर सर्किटमें कर रहे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें