बालोतरा।संस्कृत विद्यालय में षिक्षको के पद रिक्त,छात्रो ने जड़ विद्यालय पर ताला किया रास्त जाम
रिपोर्टर। । ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। षहर के राजकिय संस्कृत प्रवेषिका विद्यालय में रिक्त पड़े पदो को भरवाने की मांग को लेकर छात्र ओर छात्राए आंदोलन पर उतर आये। छात्रो ने विद्वालय पर ताला जड़ दिया ओर स्कुल के सामने बाय पास मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रो में षिक्षा मंत्री ओर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विद्यालय दसवी कक्षा तक संचालित हो रहा है तथा विद्यालय में षिक्षको के आठ पद स्वीकृत है जिनमे में पांच पद दो वर्षो से रिक्त पड़े है। लिपीक ओर चपरासी के पद तो करीब दस वर्षों से रिक्त है। तकरीबन दो घंटो तक छात्र ओर छात्राए कड़ी धूप में अध्यापको की मांग को लेकर प्रदषर्नन करते रहे। बाद में पुलिस मोके पर पहुची ओर आंदोलन कर रहे छात्रो से समझाईस की पर छात्र नही माने जिस पर उपखंड अधिकारी मोके पर पहुचे ओर समझाईस कर जाम खुलवाया ओर स्कुल को भी खुलवाया। गोरतलब के बालोतरा उपखंड में चार संस्कृत विद्यालय है ओर चारो में ही षिक्षको के पद रिक्त है। अभिभावक ओर विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी लंबे समय से विद्यालय मे ंरिक्त पदो को भरने की मांग कर रहे है पर पद नही भरे जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें