बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के रमणियां गांव मेे एक हादसे में राह चलती महिला पर सड़क पर चल रहे ट्रेलर से हजारो टन वजनी ग्रेनाइट का ब्लाॅक गिर गया जिससे महिला कर दर्दनाक मोत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित लोगो ने ट्रेलर में आग लगा दी ओर चालक को पीटकर घायल कर दिया। सिवाना थाना अधिकारी  सुमेरसिंह ने बताया कि ट्रेलर नंबर आर जे 39 में ग्रेनाइट के ब्लाॅक भरे हुये थे ओर ट्रेलर जालोर की ओर जा रहा था। रमणियां गांव में हनुमान चोराहे पर तेज गती के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण ट्रेलर में लदे तीन में से ग्रेनाइट के दो ब्लाॅक सड़क पर गिर गये जिनकी चपेट में आने से मदीना बानो पत्नी हबास खां की मोत हो गई। बाद में आक्राषित लोगो ने चालक मनोहरसिंह पुत्र नेनसिंह निवासी बालियाणा को पीट दिया ओर ट्रेलर में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस मोके पर पहुची ओर पत्थर के नीचे दबे शव को निकलवाया। मारपीट से घायल चालक को जोधपुर रैफर किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें