बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, दम्पति की मौत



सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में स्थित सेना की भारजा फायरिंग रेंज से हथगोला बीनने के बाद उसमें से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से आदिवासी दम्पति की मौत हो गई।
2 killed in army firing range in blast sirohi rajasthan



थानाधिकारी किशनदास ने बताया कि दो दिन पहले आदिवासी सुरजी (45) और उसकी पत्नी मांगी देवी (40) भारजा के जंगल में लकड़ी लेने गए थे।




उन्होंने बताया कि लकडी बीनने के दौरान फायरिंग रेंज में मिले हथगोले से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची जहां आदिवासी दम्पति के क्षतविक्षत शवों के पास दो और हथगोले पड़े मिले हैं।




उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला और सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें