मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014

धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल


धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल
सृजन विश्नोई 

धोरीमन्ना , 07 अक्टूम्बर 2014 , पुलिस थाना धोरीमन्ना के अन्तर्गत कितनोरीया ग्राम पंचायत के ढाको का तला के पास मंगलवार दोपहर एक कार की चपेट मे आने से मोटरसाईल पर सवार एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। थानाधिकारी धोरीमन्ना ने बताया कि हाकम खां पुत्र सोकत खां ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसका चचेरा भाई अमीन खां व अनवर खां जाति तेली धनाउ से धोरीमन्ना की तरफ अपनी मोटर साईकल त्श्र 04 2ड 4869 पर निजी कार्य हेतु आ रहे थे इतने मे पिछे से आर रही कार ळश्र 1 ज्ञफ 2913 ने तेज रफ्तार से चलाते हुए लापरवाही से टक्कर मारी जिससे अमीन खां व अनवर खां गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हे ईलाज के लिए धोरीमन्ना लाया गया जहां पर डाॅक्टरो ने अमीन खां को मृत घोषित कर दिया तथा अनवर खां को गंभीर चोट के कारण आगे लिए रेंफर किया गया। पुलिस ने धारा 269 , 337 , 304 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें