बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

धोरीमन्नाःपुलिस पस्त आरोपी मस्त विषनोई समाज ने निकला मौन जुलुस


धोरीमन्नाःपुलिस पस्त आरोपी मस्त विषनोई समाज ने निकला मौन जुलुस
हत्याकाण्ड के 24 दिन बाद भी मुख्य आरोपी को नही पकड़ पाई पुलिस, आरोपी के सहयोगी बार बार कर रहे है विष्नोई समाज पर आत्मघाती हमले, मौन जुलूस निकाल जिला कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर - सुरजन विष्नोई
धोरीमन्नाः कस्बे मे गत 15 सितम्बर को हुए बाबूलाल हत्याकाण्ड पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गया है वारदात के 24 दिन बीत जाने पर भी अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस द्वारा कि जा रही कारवाही सवालो के घेरे में है आरोपी के सहयोगी विष्नोई समाज के लागो पर आत्मघाती हमला कर रहे है पुलिस इस मामले को लेकर नाकाम नजर आ रही है जिसको लेकर विष्नोई समाज के लोग बार बार मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्षन कर रहे है जानकारी के अनुसार 24 दिन पहले सनसनीखेज वारदात को अजाम देकर कुछ लोगो ने बाबुलाल पुत्र पुनमाराम विष्नोई कि चाकुओं से रोदकर हत्या कर षव को सड़क किनारे फेंक दी आरोपी मौके से फरार हो गये थे उस वारदात के बाद आरोपी के सहयोगीयों ने रविवार को दुसरी बार राह चलते विष्नोई समाज के लोगो पर आत्मघाती हमला कर दो युवको को घायल कर दिया जिसके विरोध में विषनोई समाज द्वारा बार बार मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर के नाम पुलिस उपाधिक्षक महेषचन्द्र मीणा को ज्ञापन देकर आरोपियों को षीघ्र गिरफ्तार करने कि मांग की।

ग्रामिणों मे भय, विष्नोई समाज में रोश

ग्रामिणों ने बाबूलाल हत्याकाण्ड में फरार मुख्य आरोपी की 24 दिन बीत जाने पर भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने एवं एक नामजद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया था उसके सहयोगीयों ने रविवार को फिर विष्नोई समाज के लोगो पर आत्मघाती हमला किया जिसको लेकर ग्रामिणों मे भय एंव विष्नोई समाज में रोश व्याप्त है

पुलिस बल तैनात

धोरीमन्ना कस्बे मे पुलिस बल पुरे दिन तैनात रहा हालांकी जुलूस षान्तिपुर्वक निकालते हुए गा्रमिणों ने रोश प्रकट किया कि षान्तिपुर्वक हो रहे आन्दोलन के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया जबकी आरोपी को पकड़ने के लिए नाम मात्र के सिपाही भेजे गये।

पुलिस प्रषासन रहा मुस्तेद

अति. पुलिस अधिक्षक महेषचन्द्र मिणा,

पुलिस उपाधिक्षक रमेषचन्द्र मिणा,

गुड़ामालानी एस.डी.एम.,

सिणधरी थानाधिकारी राजेन्द्र चैधरी

बालोतरा थानाधिकारी सुखराम विष्नोई सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें