सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

लड़की को फेसबुक पर किया पोक, मिली मौत



लंदन। जब युवक ने लड़की को पोक किया होगा तो उसे शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके लिए पोक करना कितना खतरनाक हो सकता है। एक पोक ने ही उसकी जान को खत्म कर दिया।




युवक ने फेसबुक पर उसकी प्रेमिका को पोक करने को लेकर अपने मित्र की हत्या कर दी।




वेबसाइट डब्ल्यूटीएसपी डॉट कॉम के मुताबिक, 27 वर्षीय स्कॉट हंफ्रे ने रात को घूमकर वापस आते समय अपने 29 वर्षीय दोस्त रिचार्ड रोवेटो की कैब में ही मुक्के मारकर हत्या कर दी।
a man poke to the girl on facebook and her boyfriend murdered him


हंफ्रे ने कथित तौर पर रोवेटो को इतनी तेज मुक्का मारा कि वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।




कैब के चालक ने बताया कि हंफ्रे आरोप लगा रहा था कि रोवेटो ने पूर्व में उसकी प्रेमिका से संपर्क किया था और वह फेसबुक पर भी ऎसा ही कर रहा है।




रोवेटो ने जवाब में कहा कि उसे महिला और हंफ्रे के प्रेम संबंधों की जानकारी नहीं थी। हत्या के जुर्म में हंफ्रे को चार साल चार महीने कैद की सजा मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें