सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

महिला ने थाने में फांसी लगाकर दी जान



सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस की कस्टडी में सोमवार सवेरे एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने शौचालय में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। मामला सिरोही के स्वरूपगंज थाने का है।
woman commit suicide in Sirohi police station


पुलिस के अनुसार थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुई एक महिला की हत्या हो गई थी। हत्या के मामले में ममता नाम की महिला पर शक जाहिर किया गया था। ममता से ही पूछताछ के लिए रविवार को उसे थाने बुलाया गया था।




थाने पर उससे पूछताछ कर उसे हिरासत में ले लिया गया था। सवेरे करीब छह बजे वह थाने में ही बने शौचालय में गई थी।




सात बजे तक जब वह बाहर नहीं निकली तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन ममता ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा ममता शौचालय में लगे कुंदे से लटकी हुई थी। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें