शनिवार, 4 अक्टूबर 2014

जयपुर‘‘सशक्त बेटी - सशक्त समाज वाहन रैली के साथ युवाओं का सम्मान समारोह’’


जयपुर‘‘सशक्त बेटी - सशक्त समाज वाहन रैली के साथ युवाओं का सम्मान समारोह’’


जयपुर, 04 अक्टूबर, 2014! जय राजपुताना संघ की ओर से कल दिनांक 05 अक्टूबर, 2014 को प्रातः 11.00 बजे भवानी निकेतन, सीकर रोड़, जयपुर से गर्वमेंट हाॅस्टल, एम.आई. रोड़ होते हुए उद्योग मैदान में वाहन रैली पहुंचेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य सशक्त बेटी - सशक्त समाज के माध्यम से समाज में बेटी बचाओ का संदेश देना। समाज की आर्थिक मजबूती के लिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एंटीप्रीनियोरशिप विकसित करना तथा इसमें महिलाओं उद्यमियों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी व युवाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कनिका शेखावत महासचिव दिल्ली विश्वविद्यालय, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्वा चन्देला व उनके पिता श्री कुलदीप सिंह चन्देला को भी सम्मानित किया जायेगा, अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान नवल सिंह जी झराना, श्री राजपूत सभा अध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह जी लोटवाडा, समाजसेवी भंवर सिंह जी पलाडा, युवा नेता देव्याशु सिंह शाहपुरा, भवानी निकेतन शिक्षा समिति अध्यक्ष दिलीप सिंह छापौली, मनोज न्यांगली,विधायक सार्दूलपुर सहित समाज के समस्त युवा भाग लेंगे। इस मौके पर माॅं करणी की शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें