सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को 
     

       बाड़मेर     अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि जिले भर मे करीब चार सौ केन्द्रो पर 10 अक्टूम्बर को दिन में दोपहर बारह बजे से एक बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि परीक्षा के लिए पेपर व परीक्षा सामग्री शंातिकुन्ज हरिद्वार से आ गई हेैं शाला प्रभारियो से आग्रह है कि उचित व्यवस्थानुसार कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर परीक्षा सामग्री प्राप्त करे व परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओ को परीक्षा में प्रयोग हेतु एच.बी पेन्सिल,रबड़ तथा शार्पनर लाने हेतु निर्देशित करे। श्री जोशी ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना मे छात्रो ने अधिक जोश के साथ सम्मिलित हो रहे हैं इस बार कुल 35 हजार छात्र-छात्राए इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। आज दिन भर जिले से आए श्री गोरधन राम मण्डा, श्री रामेश्वरलाल जाखड़, श्री श्याम कुमार शर्मा, श्री भरत कुमार चैधरी, श्री गोपाराम चितारा, श्री नरपतसिह, श्री हितेष जोशी , श्री जगदीश जोशी , श्री महेश भूतड़ा, श्री जगदीश विश्नोई, श्री सांवलाराम चैधरी, श्री प्रभूलाल करवा एवं संतेाष करवा आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओ को अंजाम देने हेतु गोष्ठी मे भाग लिया। अन्त में श्री मंगलाराम विश्नोई ने सभी लोगो को ईमानदारीपूर्वक परीक्षा केा सफल बनाने हेतु आग्रह किया एव धन्यवाद ज्ञापित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें