रविवार, 5 अक्टूबर 2014

12 साल से था लापता, बकरियों के बाड़े में मिली लाश



शेरगढ़ (जोधपुर)। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चाबा गांव से गत 10-12 साल से लापता व्यक्ति का शव अचानक बाड़े में मिलने से सब लोग हैरान रह गए है।
12 years missing dead found in jodhpur


एएसआई भंवरसिंह भाटी ने बताया कि राजूराम भील निवासी चाबा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता पूराराम (50) पुत्र भेराराम भील उनकी रिस्तेदार हपली देवी के साथ घर से निकलने के बाद से वे गत 10-12 साल से लापता थे।




गुरूवार को अपराह्न बाद एक एम्बुलेंस उनके पड़ोसी आदुराम के घर के निकट आई जहां उनके बकरियों के बाड़े में उनके पिता का शव रख कर उनके साथ आई महिला हपली देवी वापस चली गई।




पुलिस ने मामले की जांच करने पर सामने आया कि उक्त महिला मृतक के साथ जयपुर में गत करीब 10-12 वर्ष से उनके साथ ही रहती थी।




जयपुर में उनकी ह्रदय गति रूक जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज करके शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें