रविवार, 5 अक्टूबर 2014

बंथली (टोंक)। देवर से की मारपीट, भाभी की लूटी अस्मत

बंथली (टोंक)। राजस्थान के टोंक जिले के स्यावता के जंगल में एक जने ने शुक्रवार को महिला से दुष्कर्म किया।
married woman rape in tonk rajasthan
इससे पहले आरोपित ने विवाहिता के साथ चले रहे देवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट घायल देवर ने शनिवार रात घाड़ थाने में दर्ज कराई है। 

विवाहिता ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित धार्मिक स्थल के दर्शन करने देवर व मासूम बालिका के साथ जा रही थी। थाने के एएसआई भंवरसिंह नरूका ने बताया कि इस बारे में केशवपुरा थाना इन्द्रगढ़ जिला बूंदी निवासी देवर ने मामला दर्ज कराया। 

इसमें बताया कि वह उसकी पच्चीस वर्षीय भाभी का पीहर ज्योतिपुरा (जिला टोंक) में है। गत 3 अक्टूबर को वह भाभी व एक वर्षीय भतीजी के साथ ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित लोक देवता सगसजी के दर्शन करने पैदल जा रहे थे। 

रास्ते में जंगल में पहुंचने पर आकोडिया निवासी मनराज पुत्र भंवरलाल मीणा बाइक लेकर वहां आया और उससे मारपीट कर घायल कर दिया। वह सहायता के लिए किसी को बुलाने वहां से भाग आया। पीछे से उसने भाभी के साथ दुष्कर्म किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें