लुधियाना। पंजाब के तरन तारन और लुधियाना जिलों में शनिवाग को 42 किलोग्राम हेरोईन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 210 करोड़ रूपए बताई जाती है।
राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर मुल्लांपुर के निकट एक मिनी ट्रक से 40 किलोग्राम हेरोईन बरामद की।
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि हेरोईन की यह खेप पाकिस्तान से लगती फिरोजपुर सीमा से लाई जा रही थी।
इस सम्बंध में ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राज्य के तरन तारन जिले में सीमावर्ती खेमकरण सैक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 143 बटालियन ने शनिवार को सुबह सीमा क्षेत्र में तलाशी के दौरान हेरोईन के एक-एक किलो के दो पैकेट बरामद किए गए।
बल के अधिकारियों के अनुसार यह हेरोईन सम्भवत: पाकिस्तान तस्करों द्वारा ही भारतीय क्षेत्र में फैकी गई थी क्योंकि बीती रात सीमा पर हलचल महसूस होने पर जब गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने ललकारा तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
इस पर जब जवाबी कार्रवाई की गई तो तस्करी पाकिस्तान क्षेत्र की ओर भाग गए और हेरोईन भारतीय सीमा में फैंक गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें