बाडमेर नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार
बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-20.09.2019 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा बाडमेर शहर के इन्द्रा काॅलोनी बाडमेर में स्थित श्री सतार खां के घर अज्ञात आरोपीयो द्वारा गहने व रूपये किमतन 6 लाख रूपये के चुराकर ले जाने की वारदात का कोतवाली बाडमेर पुलिस द्वारा पर्दाफास कर एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
जिले में चोरी की बढती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाड़मेर के निर्देषन में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री दुर्ग सिंह हैड कानि 491 मय जाब्ता श्री करण सिंह कानि 765, श्री रतन सिंह कानि 1401, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री मोहनलाल कानि 319 की टीम का गठन किया जाकर लगातार खुलासे बाबत लगातार प्रयास किये गये व आसूचना संकलन किया जाने पर दौराने पतारसी आज दिनांक 26.11.19 को टीम सदस्य श्री रतन सिंह कानि 1401 को प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त एक आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी जसाई को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 446 दिनांक 21.09.19 जुर्म धारा 457, 380 भादसं में गिरफतार किया जाकर पूछताछ एवम बरामदगी प्रयास के साथ ही अन्य सरीक आरोपी की तलाष पतारसी जारी है। उक्त घटना के खुलासे व आरोपी की दस्तयाबी में थाना कोतवाली के कानि. श्री रतन सिंह कानि. 1401 की मुख्य भुमिका रही है।
जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण संख्या 550 दिनांक 25.11.19 जुर्म धारा 323, 427, 308 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में दर्ज प्रकरण जिसमें ससुर को बोलरो वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी दामाद रावताराम पुत्र लुणाराम जाति ढाढी निवासी आदर्ष चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को श्री मगन खान सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.19 को गिरफतार किया जाकर घटना प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर आर जे 39 यूए 0023 को जब्त किया जाकर पुछताछ जारी है ।
बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-20.09.2019 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा बाडमेर शहर के इन्द्रा काॅलोनी बाडमेर में स्थित श्री सतार खां के घर अज्ञात आरोपीयो द्वारा गहने व रूपये किमतन 6 लाख रूपये के चुराकर ले जाने की वारदात का कोतवाली बाडमेर पुलिस द्वारा पर्दाफास कर एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
जिले में चोरी की बढती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाड़मेर के निर्देषन में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री दुर्ग सिंह हैड कानि 491 मय जाब्ता श्री करण सिंह कानि 765, श्री रतन सिंह कानि 1401, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री मोहनलाल कानि 319 की टीम का गठन किया जाकर लगातार खुलासे बाबत लगातार प्रयास किये गये व आसूचना संकलन किया जाने पर दौराने पतारसी आज दिनांक 26.11.19 को टीम सदस्य श्री रतन सिंह कानि 1401 को प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त एक आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी जसाई को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 446 दिनांक 21.09.19 जुर्म धारा 457, 380 भादसं में गिरफतार किया जाकर पूछताछ एवम बरामदगी प्रयास के साथ ही अन्य सरीक आरोपी की तलाष पतारसी जारी है। उक्त घटना के खुलासे व आरोपी की दस्तयाबी में थाना कोतवाली के कानि. श्री रतन सिंह कानि. 1401 की मुख्य भुमिका रही है।
जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण संख्या 550 दिनांक 25.11.19 जुर्म धारा 323, 427, 308 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में दर्ज प्रकरण जिसमें ससुर को बोलरो वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी दामाद रावताराम पुत्र लुणाराम जाति ढाढी निवासी आदर्ष चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को श्री मगन खान सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.19 को गिरफतार किया जाकर घटना प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर आर जे 39 यूए 0023 को जब्त किया जाकर पुछताछ जारी है ।