गुरुवार, 21 नवंबर 2019

प्रभारी जोधपुर रेंज अतिरिक्त महानिदेशक पुलिसए सिविल राईट्स एवं एएचटीए राजस्थानए जयपुर द्वारा जिला जैसलमेर का विजिट

 प्रभारी जोधपुर रेंज अतिरिक्त महानिदेशक पुलिसए सिविल राईट्स एवं एएचटीए राजस्थानए जयपुर द्वारा जिला जैसलमेर का विजिट


अपराध गोष्ठी का अयोजनए जिले पुलिस के समस्त आला अधिकारी एवं थानाधिकारी हुए शरीक


जैसलमेर  बुधवार को जोधपुर रेंज प्रभारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राईट्स एवं एएचटी, राजस्थान, जयपुर डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा, आईपीएस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर को विजिट किया गया। विजिट के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहॅूचने पर श्रीमान्जी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। जिसके बाद  श्रीमान्जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं का विजिट किया गया तथा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई तथा पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन जिले के बारे में प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान श्रीमान्जी द्वारा विभिन्न पहलुओं के बारे में विचारविमर्श किया गया तथा जिले की पैन्डेसी को मुख्यालय के मापदण्ड के अनुसार लाने, वांछित अपराधियों की गिरफतारी करने, वाहन दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने, दुर्घटनाओं पर रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही, इसके साथ-साथ थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनके द्वारा दी जाने वाली परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही गई। श्रीमान्जी द्वारा समस्त अधिकारियों को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अभी से कार्यप्रणाली बनाने की बात कही तथा साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ज्यादा से ज्यादा साईबर के संबंध प्रशिक्षण लेने तथा जानकारी प्राप्त करने की बात कही।
अपराध गोष्ठी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमे गोपाललाल शर्मा, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, वृताधिकारी वृत सुगनचंद पंवार, उप अधीक्षक पुलिस, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ मुकेश चावडा, शहर कोतवाल जैसलमेर किशनसिंह एवं जिले के समस्त थानाधिकारी, प्रभारी डीसएसपी उनि आवडदान, अपराध शाखा से नारायणसिंह सउनि व प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर सउनि अर्जूनसिंह शरीक रहे।
                         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें