गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

बाड़मेर नकल प्रकरण: महादेव कॉलेज की मान्यता निलंबित, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट



बाड़मेर नकल प्रकरण: महादेव कॉलेज की मान्यता निलंबित, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
Mahadev college accreditation suspended

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बाड़मेर के बायतू तहसील स्थित महादेव कॉलेज की मान्यता अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई है। राज्यपाल व कुलाधिपति कल्याण सिंह ने पूरे कॉलेज के एक साथ नकल करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है। उधर विवि ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय को भी पत्र लिखकर कॉलेज को दी जाने वाली एनओसी पर रोक लगाने की सिफारिश की है।

विवि ने महादेव कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र एक मई से राजकीय महाविद्यालय बायतू कर दिया है। कॉलेज के परीक्षार्थियों की अब आगामी सभी परीक्षाएं यहीं होगी। विवि ने परीक्षार्थियों को एसएमएस करके सूचित किया है। विवि प्रशासन संबंधित कॉलेज पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भी विचार-विमर्श कर रहा है।

यह है मामला

बायतू में महादेव कॉलेज नाम से संचालित महाविद्यालय में गुरुवार को बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान पहुंची जेएनवीयू की फ्लाइंग को पूरा कॉलेज नकल करते हुए मिला। चार कक्षों में चल रही परीक्षा के सभी 108 परीक्षार्थियों से नकल की पर्चियां बरामद हुई थी।

फ्लाइंग को देखकर जल्दबाजी में इन पर्चियों को बाहर फेंकने के बजाय परीक्षार्थियों ने कमरें में ही इधर उधर फेंकी, जिसमें से कई पर्चियां फ्लाइंग टीम के सदस्यों प्रो. चैनाराम चौधरी, प्रो. एमएल वढ़ेरा, डॉ. एसएस बैस और डॉ. बीआर गडी के चेहरे पर भी पड़ी। फ्लाइंग टीम ने कॉलेज के 108 परीक्षार्थियों पर सामूहिक नकल का केस बनाया। इनसे नकल की 158 पर्चियां बरामद हुई। कॉलेज प्रबंधन के सांठ-गांठ से ही सभी परीक्षार्थी नकल कर रहे थे।

पाली बीजापुर गांव में स्नेक बर्ड का डेरा



पाली बीजापुर गांव में स्नेक बर्ड का डेराNow beginning to resemble the Snake Bird
पाली/ बिसलपुर. बीजापुर तालाब में प्रवासी जलीय पक्षी डारटर (स्नेक बर्ड ) ने डेरा डाला है। गांव में इन पक्षियों की अटखेलियां ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। ये कॉरमोरेन्ट पक्षी की तरह तालाब में गोते लगाकर शिकार करता हैं।

ये पक्षी गोते लगाते समय पानी में आसानी देख सकता है। इस कारण इसे पनडुबी पक्षी या पनवा के नाम से जाना जाता है। इनके पंख चांदी जैसे चमकिले व गर्दन सांप की तरह लम्बी होती है। ये पक्षी पानी में तैरते समय सांप की तरह दिखते है। इसी कारण इन्हें स्नेक बर्ड भी कहते जाता हैं।

पेड़ों पर बनाते हैं घोंसला

इन पक्षियों को पक्षी विज्ञान में अन्हिंगा रूफा व ओरिएन्टल डारटर के नाम से पहचाना जाता है। ये पक्षी पानी के पास ऊंचे पेड़ों पर घोंसला बनाते है। ये उत्तरी भारत में जून से अगस्त, दक्षिणी भारत में नवम्बर से फरवरी में घोंसले बनाकर तीन से चार अण्डे देते हैं और बाद में वापस लौट जाते हैं।

तेजी से उतरते हैं पानी में

ये मिसाइल की तेजी से पानी में उतर सकते है। यह पक्षी पड़ौसी देश श्रीलंका व म्यानमार में अधिक पाए जाते हैं।

लगातार आ रहे प्रवासी पक्षी

बीजापुर तालाब में बड़ी संख्या में डारटर पक्षियों को देखा गया है। यह वन विभाग के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र में कई प्रजातियों के प्रवासी जलीय परिंदे लगातार देखे जा रहे है।

ओमप्रकाश सुथार, क्षेत्रिय वन अधिकारी

चाचा ने किया मासूम से दुष्कर्म

चाचा ने किया मासूम से दुष्कर्म
Then ripped relationship

पाली शहर की एक आवासीय योजना से जुड़े क्षेत्र में एक चौदह वर्षीया मासूम से उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है।



पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं इसने आपसी रिश्तों को भी तार-तार कर दिया है।

10 साल का बच्चा बना एक दिन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर



जयपुर 10 साल के बच्चा जो की पुलिस कमिश्नर बनने की तमन्ना रखता है उसकी ये ख्वाहिश जयपुर पुलिस ने पूरी कर दी है ।
10 years old child girish become jaipur police commissioner for a day
दरअसल हरियाणा के सिरसा का रहने वाला गिरीश शर्मा किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है। और उसकी तमन्ना है कि वो पुलिस कमिश्नर बने भले ही एक दिन के लिए।

उसकी इस ख्वाहिश को दोपहर 3.30 बजे पूरा किया गया जब उसे जयपुर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाकर सलामी दी गई ।



उसकी इस ख्वाहिश को संस्था मेक अ विश फाउंडेशन पूरा करवा रही है। एनजीओ जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की ख्वाहिश पूरी करवाती है। ये संस्था इन गंभीर रुप से बीमार बच्चों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी से भी मिलवाती है।

देश में इससे पहले एक बच्चे सादिक को हैदराबाद में पिछले अक्टूंबर में पुलिस कमिश्नर बनाया गया था । पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने उसे एक दिन का कमिश्नर बनाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की थी

नेहा मर्डर केस: आरएएस बालाच फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर

neha murder case ras pradeep balach again on remand


बाड़मेर
पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या का आरोपी आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच को गुरुवार को बाड़मेर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, उसके भाई हितेश को 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया।
दरअसल गत सोमवार से तीन दिन की रिमांड पर चल रहे बालाच की रिमांड अवधि पूरी होने पर गडरा रोड थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रदीप की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए रिमांड अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, बालाच के भाई हितेश की एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे भी अदालत में पेश किया, जहां से उसे 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर के पास सोना सिधा गांव से पहले बालाच की पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी गई थी। जबकि आरएएस पति प्रदीप ने दुर्घटना का रूप देते हुए दावा किया था कि चलती बोलेरो का गेट खुलने से पत्नी बाहर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। उसके ससुर भीमाराम ने 22 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रदीप पर विवाहेत्तर संबंध के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 23 अप्रेल को हत्या का मामला दर्ज कर निर्मला का दफनाया शव बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
आरएएस बालाच ने तीन-चार दिन तक इनकार के बाद आखिरकार 26 अप्रेल को पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा रातभर गहन पूछताछ के बाद बालाच टूट गया। उसने गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर रोड पर सोना सिंधा गांव से कुछ पहले पत्नी नेहा उर्फ निर्मला का गला दबा कर हत्या करना कबूला। उसने अधिकारियों के समक्ष कहा कि पत्नी की हत्या कर उसने गलती कर दी है, लेकिन इस केस में उसके भाई तथा अन्य सदस्यों को बचा लिया जाए, जिससे उसका परिवार बच सके। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने गुरुवार को प्रात: समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा, उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरिक्षण किया गया किया | जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव में डॉ वीरेंद्र कुमार, दिलीप जोशी, छगन लाल, ईश्वर दास, हरीश, महावीर, जालम सिंह, अनुपस्थित रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा बंद पाया गया, करीब 15 मिनिट बाद में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुई, डॉ सवाई सिंह मांगीलाल, ओमप्रकाश, रोहिताश टीकमाराम आदि अनुपस्थित पाए गये | उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा भी बंद पाए गए एवं एएनएम भी अनुपस्थित पी गई | डॉ बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्रों को समय पर खोला जाये ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ का फायदा मिल सके | जो कर्मचारी लम्बे समय एवं समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित नही होते है उनके खिलाफ विभागीय आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी |


बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-



बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जिला परिसर में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया एवं बताया की इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को नुकसान है और व्यक्ति की जान भी जा सकती है |

इसी प्रकार जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने स्वास्थ्य भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई | साथ ही इसके सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी |डॉ बिस्ट ने बताया की इस अवसर पर स्वेच्छा से तम्बाकू उत्पादों से परहेज रखने एवं परिजनों व साथियों को भी परहेज रखने के बारे में बताया |




 

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे 


बाड़मेर जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सोमवार को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे ,वर्तमान में शर्मा संयुक्त सचिव वित्त विभाग व्यय में हे ,उनका कल रात जैसलमेर कलेक्टर पद पर तबादला किया ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया की सोमवार को जैसलमेर कलेक्टर पद पर अपना कार्यभार ग्राणां करेंगे। 

बाड़मेर।आरएएस अधिकारी ने हॉलीवुड मूवी देख रची पत्नी हत्या की साजिश

RAS Pradeep Balach wife murder case

बाड़मेर।
आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच ने एक हॉलीवुड फिल्म देख उसी अनुरूप अपनी पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी। इस अंग्रेजी फिल्म में भी पति अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कार की फाटक खुलने से हुई दुर्घटना की शक्ल देता है।



सूत्रों के अनुसार, प्रदीप ने सबसे पहले यह फिल्म फरवरी में देखी। यह वही वक्त था जब पति-पत्नी में क्लेश चरम पर था। इसके बाद उसने यह फिल्म अपने मोबाइल पर अपलोड पर कई मर्तबा देखी।



फिल्म में नायिका को दफनाने के दौरान हत्यारे द्वारा शव पर बड़ी मात्रा में नमक डालते दिखाया गया है। हत्या की कहानी को कॉपी करने के साथ ही बालाच ने भी नेहा के शव को दफनाने के दौरान खूब नमक डाला। ताकि बॉडी जल्दी गल जाए। पुलिस ने प्रदीप के भाई हितेश को एक दिन के रिमांड पर लिया है।



जोधपुर स्थित आवास की तलाशी
पुलिस उप अधीक्षक चौहटन जांच अधिकारी नीरज पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रदीप बालाच के जोधपुर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली।



पाठक ने बताया कि तलाशी के दौरान आवास में कुछ खास नहीं मिला। टीम ने तलाशी अभियान में प्रदीप को साथ रखा। गुरुवार को प्रदीप व हितेश को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बुधवार, 29 अप्रैल 2015

BREAKING जयपुर 48आईएएस अधिकारियों के तबादले,विश्व मोहन शर्मा जैसलमेर के नए कलेक्टर

विश्व मोहन शर्मा जैसलमेर के नए कलेक्टर 

जयपुर

48आईएएस अधिकारियों के तबादले

अशोक सम्पतराम-एसीएस,कृषि-पशुपालन विभाग,जयपुर

गुरजोत कौर-एसीएस-महानिदेशक,एचसीएम रीपा,जयपुर

राकेश श्रीवास्तव-एसीएस,महिला-बाल विकास विभाग,जयपुर

बालकृष्ण मीणा-अध्यक्ष,राजस्थान कर बोर्ड,अजमेर

रवि शंकर श्रीवास्तव-प्रमुख सचिव,विज्ञान-प्रौद्योगिकी,जयपुर

संजय दीक्षित-प्रमुख सचिव,आयुर्वेद विभाग,जयपुर

पवन कुमार गोयल-प्रमुख सचिव,उच्च-तकनीकी शिक्षा विभाग,जयपुर

राजे·ार सिंह-प्रमुख सचिव,पशुपालन-गौपालन विभाग,जयपुर

निरंजन कुमार आर्य-आयुक्त,विभागीय जांच,जयपुर

डॉ.आर.वेंकटे·ारन-पंजीयक,सहकारिता विभाग,जयपुर

अ·िानी भगत-सचिव,संस्कृत शिक्षा विभाग,जयपुर

कुंजीलाल मीणा-सचिव,प्रारंभिक शिक्षा विभाग,जयपुर

आर.एस.जाखड़-निदेशक,मॉनिटरिंग-कार्यक्रम क्रियान्वयन,जयपुर

आशुतोष ए.टी.पेडणेकर-सीईओ-आयुक्त,नगर निगम,जयपुर

डॉ.राजेश शर्मा-प्रबंध निदेशक,आरसीडीएफ,जयपुर

डॉ.रवि कुमार सुरपुर-कलेक्टर,कोटा

जोगाराम-आयुक्त,जोधपुर विकास प्राधिकरण

पूर्णचंद्र किशन-कलेक्टर,श्रीगंगानगर

पूनम-कलेक्टर,बीकानेर

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट


 बाड़मेर चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव द्वारा दिनांक 23-04-15 को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों की वीडियो कोंनफ्रेस ली गई इस कोंफ्रेस में स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने एवं आमजन तक सुविधाओ को पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने वीडियो कोंनफ्रेस में दिए गये निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक बैठक का आयोजन किया गया है एवं संबंधित अधिकारियो को एक रूप रेखा बना कर कार्य करने के निर्देश दिए गये |



108 एम्बुलेस का मूक ड्रील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशनुसार बाड़मेर शहर में चल रही 108 एम्बुलेस का आज मूक ड्रील किया गया, 108 एम्बुलेस को जिला स्वास्थ्य भवन से 12 बजे फोन किया गया था, जिसे राय कोलोनी बैंक के सामने एक्सीडेंट होना बताया था, इस दोरान 108 एम्बुलेस लगभग 40 मिनिट देरी से पहुची | डॉ बिस्ट द्वारा एम्बुलेस का आकस्मिक निरिक्षण भी किया गया, जिसमे जीएनएम अनुपस्थित पाया गया, आवश्यक दवाईया एव उपकरण भी उपलब्ध नही थे और न ही जीपीएस काम कर रहा था | डॉ बिस्ट ने बताया की इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरिक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने आज सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिन्धरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालुडी एव अन्य उपकेंद्रों का निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दोरान मेल और फीमेल वार्ड की साफ सफाई, द्वाइयो की उपलब्धता, लेब में जाँच, एवं नये बेड शिट व् गद्दे खरीदने के निर्देश दिए गये | पिएमओ बालोतरा में बल्ड बेंक ब्लड स्टोर शुरुवात करने के लिए आवश्यक उपकरण, जगह व लेब टेक्नीशियन व् प्रशिक्षित डॉक्टर हेतु पीएमओ डॉ बलराज सिंह से चर्चा की गई |



शिवकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम दिनांक 7 अप्रैल 2015 से जिले में प्रारम्भ किया गया था, मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 7 अप्रैल 15 से 13 अप्रैल 15 (7 दिन) तक चलाया गया, डॉ खुस्वंत खत्री जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस अभियान के तहत कुल टीकाकरण सेंसन 3733 आयोजित किये गये, अभियान में 25099 बच्चो का, एवं 5570 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण पूर्ण किया गया | अभियान के तहत पूर्ण टीकाकरण 6250 बच्चो का किया गया |

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष अभियान को राज्य स्तर, जिला स्तर एवं डब्लूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारियो द्वारा मोनिटरिंग किया गया, भाटी ने बताया की इस अभियान का दूसरा चरण 7 मई 15 से 13 मई 15 तक चलाया जायेगा |

मजदूर दिवस पर रहेगा अवकाष नरेगा योजना मंे


मजदूर दिवस पर रहेगा अवकाष-महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।


बाड़मेर, 29 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक मई को मजदूर दिवस पर अवकाष रहेगा। इसके एवज मंे 30 अप्रेल को कार्य दिवस रहेगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देषानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे कार्यरत श्रमिकांे की मांग के मददेनजर 1 मई मजदूर दिवस पर अवकाष रखने के निर्देष दिए गए है। इसके एवज मंे 30 अप्रेल को कार्य दिवस रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियांे को इसकी पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।

बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क



बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बाड़मेंर डा.ॅ एस.के. सिंह बिष्ट ने बताया कि गर्मी लू ताप घात जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु जल शुद्विकरण के लिए विभाग द्वारा 500 बेग ब्लीचिंग पाउडर क्रया किया गया है, जिन्हें सभी आठ ब्लाॅक में आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।जिसे सम्बन्धित चिकित्सा संस्थान की ए.एन.एम.द्वारा घरों में पीने में, टांकों में डालनें एवं जन जागृति करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें जल जनित बीमारियों को रोका जा सके। डाॅ. बिस्ट नें बताया कि लगभग 1000 लीटर पानी में 15 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर से हानिकारक जीवाणुओं को खत्म किया जा सकता है। साथ ही निर्देशित किया कि पानी के नियमित रूप से नमूने लिये जाये। लू ताप घात के रोगियों के लिए जरूरी और तुरन्त उपचार हेतु इन्तजाम करने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों मय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है।



डाॅ़़़ बिस्ट द्वारा ए.एन.एम. द्वारा लोगों को खाने में साफ सफाई रखने, बासी खाना नही खानें के बारें में शिक्षित करने के लिये निर्देशित किया गया।

बाड़मेर तम्बाकू के विज्ञापन हटाये सार्वजनिक स्थानो से

बाड़मेर तम्बाकू के विज्ञापन हटाये सार्वजनिक स्थानो से 
बाड़मेर अति.मिशन निदेशक (एनएचएम) व संयुक्त शासन सचिव नीरज के पवन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के आखरी दिन को ष् छव ज्ंइंबवव क्ंल मनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को दिये गये है कि जिले में लगे तम्बाकु के विज्ञापन बोर्ड हटाने हेतु व शहर में लगे हुये अन्य तम्बाकु के विज्ञापन बोर्ड को भी अतिशीध्र हटाने के निदेश दिये अन्यथा 2003 की धारा 5ः1द्ध एव 5ः3द्ध के अनुसार किसी भी तंबाकु पदार्थ के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है, अधिनियम की धारा 21 के अनुसार धारा 5 का उल्लधंन करने पर दो वर्ष का कारावास/1000 रुपये का आर्थिक दण्ड अथवा दोनो का प्रावधान है।

डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की अति.मिशन निदेशक के निदे्रशो की पालना में दिनांक 30.04.2015 को जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में तम्बाकु निषेध दिवस मनाया जायेगा एवं तम्बाकु का सेवन नही करने की शपथ विभाग के अधिकारियो व कर्मचारी को दिलाई जायेगी।

बाडमेर लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को अभियान चलेगा

बाडमेर लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को अभियान चलेगा
बाडमेर, 29 अप्रेल। जिले में विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया जाएगा। 11 मई से चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में पंचायत वार शिविर लगाकर लोक अदालते आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के माध्यम से लम्बित प्रकरणों में त्वरित निर्णय कर निस्तारण किया जाना संभव है। इससे आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत मिल सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार के स्तर पर लिये गये निर्णयाानुसार जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान का आयोजन आगामी 11 मई, 2015 से किया जाएगा।
उन्होने बताया कि राजस्व लोक अदालत में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत दायर मुकदमों अन्तर्गत धारा 53, 88, 188, 183, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, एलआर एक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र, इजराय के प्रार्थना पत्र आदि का निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर के न्यायालय में लम्बित नामान्तरकरण, धारा 91 की लम्बित अपीलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। राजस्व न्यायालय में लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरण आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में विचारण हेतु रखे जाएगें।
बिश्नोई ने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त दिवस पर राजस्व संबंधी अन्य कार्य भी सम्पादित किए जाएगें। इनमें ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर अभियान दिवस पर निस्तारण, सीमाज्ञान के लिये आवेदन संग्रहण किया जाना तथा 15 जून, 2015 से पूर्व निस्तारण, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के लिये नोम्र्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाना, ग्राम पंचायत की राजस्व संबंधी शिकायतों का चिन्हीकरण एवं निस्तारण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम आदि शामिल है। राजस्व लोक अदालतों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 11 मई, 2015 से 15 जुलाई, 2015 के मध्य किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में मुकदमों की संख्या 10 या इससे भी कम है, तो ऐसी स्थिति में स्थानीय परिस्थिति के अनुसार एक से अधिक ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर किसी एक ग्राम मुख्यालय अथवा संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित की जा सकती है।
-0-
राजस्व लोक अदालतों के आयोजन की
तैयारियों के संबंध में बैठक एक मई को
बाडमेर, 29 अप्रेल। 11 मई से 15 जुलाई, 2015 के मध्य आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालत अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में एक मई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों, रीडर, आफिस कानूनगों को लम्बित वादों, प्रकरणों का विवरण साॅफ्टवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायत वार राजस्व लोक अदालत हेतु कार्यक्रम तैयार करने एवं उक्त दिवसों में राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित करने के संबंध में की गई तैयारियों की सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर युवक ने खाया जहर 108 ने पहुचाया अस्पताल-बाइक की चपेट में आया अधेड़-

युवक ने खाया जहर 108 ने पहुचाया अस्पताल-

बाड़मेर जिले के धनोड़ा (बिशाला) निवासी वीरमाराम पुत्र गोरखाराम 38 जाती भील ने घरेलु कलह के चलते परेशान होकर खुद की इहलीला समाप्त करने के लिए चूहे मारने का जहर खा लिया जिससे वो बेहोश हो गया।
दिन को 3:49 बजे सांय 108 को सुचना मिली की हाइवे संख्या 15 पर नवले की चकी से जालीपा की रोड पर कोई अज्ञात बेहोशी की हालात में पड़ा हँ सुचना के बाद मौके पर पहुचे 108 के स्टाफ लीलाराम सेजु और डालूराम ने देखा की करीब 38 वर्षीय आदमी रोड पर पड़ा मिला जिसके जेब में और पास में जहर की पुड़िया मिली उसी समय उसकी सास और पत्नी भी मौके आ गए उन्होंने बताया की ये घर से परेशान होकर सुबह घर से निकला था।
   घायल को 108 स्टाफ ने राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।

••••••••••

बाइक की चपेट में आया अधेड़-

सांसियो का तला हाइवे संख्या 15 पर रोड पार कर रहे 55 वर्षीय फुसाराम पुत्र श्री धन्नाराम जाती मेघवाल निवासी महाबार को बाइक सवार धर्मेन्द्र पुत्र केशाराम 22 गोदारा निवासी कगाऊ ने चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग का दायाँ हाथ फ्रेक्चर हो गया दोनों घायलो को 108 एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में पहुचाया गया।

जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला: सलमान बोले, मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया

जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला: सलमान बोले, मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गयाsalman khan arms act case
अवधि पार हथियार का उपयोग करने के आरोप में आम्र्म एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कोर्ट में सलमान खान के मुलजिम बयान हुए। जिसमें सलमान ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे झूठा फंसाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर गवाहों ने मेरे खिलाफ गवाही दी है। मैं अपने बचाव में और साक्ष्य पेश करना चाहता हूं। कोर्ट ने उनका अनुरोध मंजूर करते हुए चार मई की तारीख तय की है।
इसके अलावा हिरण शिकार प्रकरण में गवाह ललित बोड़ा के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई दो मई तक टल गई। गत सुनवाई पर 23 अप्रेल को सलमान खान के हाजिरी माफी में स्वास्थ्य संबंधी कारणों पर एेतराज जताने वाले प्रार्थना-पत्र पर सलमान खान के वकीलों ने उनका पक्ष रखा। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि डॉक्टर ने उनको हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी। उन्होंने पेन किलर लेकर शूटिंग की है। उक्त मामले की बहस के लिए दो मई की तारीख रखी गई है।




अदालत में भीड़, सुरक्षा गार्ड व पुलिस में झड़प
सलमान खान बुधवार सुबह करीब दस बजे अदालत में पेश हुए। अदालत में वकीलों और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सलमान के सुरक्षा गार्डों और पुलिस में झड़प भी हुई। दरअसल सलमान के कोर्ट में प्रवेश करते समय हमेशा उनके साथ रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के अलावा कुछ अन्य बाउंसर ने भी अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस पर वे पुलिस से उलझ पड़े। हालांकि पुलिस के सामने उनकी नहीं चली और उन्हें बाहर ही रुकना पड़ा। सलमान के साथ सिर्फ शेरा ही अंदर जा पाया। सलमान करीब 11 बजे अदालत से रवाना हो गए।

जयपुर।राजस्थान में खुलेआम घूम रहे हैं 133 कैदी



जयपुर।राजस्थान में खुलेआम घूम रहे हैं 133 कैदी133 prisoners out of jail in rajasthan
प्रदेशभर की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था में सुराख कर भागे 133 खतरनाक कैदियों को राज्य पुलिस पिछले दस साल से तलाश रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले दस साल में प्रदेशभर की जेलों से 324 कैदी पैरोल और अन्य किसी प्रकार से जेल का बंधन तोड़कर भाग निकले, इनमें से पुलिस ने 191 को पकडऩे में सफलता पाई है, जबकि 133 कैदी अभी भी फरार हैं। प्रदेश में सात सेंट्रल जेल, 33 जिला जेल और 108 सब कारागार हैं। इनमें बीस हजार से अधिक बंदी सजा काट रहे हैं।

2009 में भागे थे 51 कैदी

वर्ष 2009 में प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर 51 कैदी भाग निकले, जिसमें से 35 को तो पुलिस ने फिर से दबोच लिया, लेकिन 16 की अब भी तलाश की जा रही है। वहीं गत वर्ष 35 कैदी भागे थे, इनमें से 14 को वापस पकड़ा गया, 21 कैदियों को पकडऩे के प्रयास जारी हैं।




संसाधन भी फेल

जेलों में कैदियों पर निगरानी रखने के लिए वॉच टावर, दूरबीन के अलावा कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही यहां पुलिस और आरएसी का भी पहरा है।

कैदियों तक पहुंचने वाले सामान की जांच के लिए एनएलजेडी, मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, बैग स्केनर सहित अन्य प्रकार के उपकरणों का प्रयोग होता है। वहीं मोबाइल का उपयोग रोकने के लिए थ्री जी और अब फोर जी जैमर लगाए गए हैं। फिर भी कैदी जेल प्रशासन को चकमा दे भागने में सफल हो रहे हैं।

सबसे ज्यादा भागते हैं पैरोल वाले कैदी

भागे गए इन कैदियों में से अधिकांश पैराल के दौरान भागने वाले हैं। इनको पकडऩे के लिए जेल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बंदी पेशी पर लाने-ले जाने के दौरान और कुछ जेल से ही भाग छूटते हैं।

जेल से भागे कैदियों को तलाशने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कैदियों के भागने के मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले दस साल से 133 कैदी फरार चल रहे हैं। पैरोल पर जाने के बाद बड़ी संख्या में कैदी वापस नहीं लौटते हैं।

भूपेंद्र दक, एडीजी, कारागार, जयपुर

नई दिल्ली।गोहत्या पर फांसी और गाय की तस्करी पर उम्रकैद की मिलेगी सजा!



नई दिल्ली।गोहत्या पर फांसी और गाय की तस्करी पर उम्रकैद की मिलेगी सजा!
bjp mp demands hang on cow slaughter to central govt

गोरक्षा पर नया कानून बनाने और उसमें गोहत्या के दोषियों के लिए फांसी की सजा की व्यवस्था किए जाने की मांग बुधवार को लोकसभा में की गई। भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में शून्य काल के दौरान यह मामला जोर-शोर से उठाया।

मौर्य ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में गोहत्या निर्बाध रूप से जारी है और इस पर अंकुश लगाए जाने के लिए गोरक्षा से संबंधित नया कानून बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस कानून में दोषियों के लिए सख्त से सख्त प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने गोहत्या का दोषी पाए जाने वालों को मृत्युदंड तथा गायों की तस्करी करने वालों के लिए आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान करने की केंद्र सरकार से मांग की।

उन्होंने गोचर भूमि पर भूमाफियों के कब्जे का उल्लेख करते हुए इन जमीनों को उनके कब्जे से मुक्त कराने तथा इन्हें गोशालाओं को सुपूर्द करने की भी वकालत की।

गोमांस पर प्रतिबंध पर रोक लगाने से हाइकोर्ट का इंकार

बंबई हाइकोर्ट ने गोमांस पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर रोक लगाने से इंकार कर दिया लेकिन साथ ही सरकार को इस मामले में कोई सख्त कदम न उठाने की चेतावनी दी। राज्य सरकार ने पिछले महीने राज्य पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम के तहत गाय,सांड और बैलों के वध और उनका मांस रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इस अधिनियम की धारा 5 (डी) और 9(ए) को चुनौती देते हुए न्यायालय में तीन याचिकाएं दायर की गयी थीं। संबधित धाराओं में राज्य से बाहर से भी मंगाए गए गोमांस को रखने या इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगायी गयी है। याचिकाओं में कहा गया है कि ये धारायें मांस के आयात पर भी प्रतिबंध लगाता है , अत: इन धाराओं पर रोक लगनी चाहिए।

अजमेर लव लेटर लौटाने गया तो कर दी हत्या, माली समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर लव लेटर लौटाने गया तो कर दी हत्या, माली समाज ने किया विरोध प्रदर्शनmali community showed anger against honour killing

शादी के वक्त प्रेमिका को उसके लिखे प्रेमपत्र लौटाने सीकर जिले के दांतारामगढ़ गए अजमेर के भोपों का बाड़ा निवासी निवासी युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। बाद में अधजले शव को छोड़कर हत्यारे भाग गए।
इसके तहत आज सुबह माली समाज के लोगों ने अजमेर कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंप मानव श्रृंखला बनाई। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार सुबह लोगों ने युवक का जला हुआ शव देखा था।
पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन व प्रेमपत्र तथा युवती की फोटो बरामद की है। युवक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान की गई। मामले में मृतक युवक के परिजन ने कस्बे की एक युवती के परिजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। युवती के परिजन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीकर के पुलिस उप अधीक्षक तेजपालसिंह ने बताया कि भोपों का बाड़ा निवासी रमेश महावर ने दांतारामगढ़ के ही रामसिंह सोलंकी व उसके परिजन पर अपने पुत्र पवनकुमार की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर पवन का जला हुआ शव मिला उसके चंद कदम दूरी पर है उसकी प्रेमिका का मकान है। पवन अपने साथ प्रेमिका को देने के लिए एक खत भी लिखकर लाया था। अधजला यह खत शव के पास से पुलिस को मिला है जिस पर लिखा था कि तुम किसी दूसरे से शादी करके खुश नहीं रह पाओगी।

पावटा।पति का शव फंदे से लटका, पत्नी का शव फर्श पर मिला



पावटा।पति का शव फंदे से लटका, पत्नी का शव फर्श पर मिलाhusband and wife dead body found in paota jaipur


कस्बे स्थित पटेलों के मोहल्ले में बुधवार सुबह 9:30 बजे दम्पती संदिग्ध अवस्था में मृत मिले। पुलिस के मुताबिक पति लक्ष्मण दत्त शर्मा का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला और पत्नी आशा देवी का गला काले रंग के स्कार्फ से घुटा मिला।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के मुताबिक लक्ष्मण दत्त की मानसिक रोग की दवाई भी चल रही है। पुलिस ने शवों को कोटपूतली अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

परिजनों के मुताबिक मृतक दम्पती लम्बे समय से कोटा में रह रहे थे। ये दोनों छोटे भाई नागर मल की बेटी की 27 अप्रेल को हुई शादी में पावटा आए थे। 28 अप्रेल को रिश्तेदारों और अन्य लोगों से मिल रहे थे।

तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। इसके बाद खाना खाकर दोनों कमरे में रात 9:30 बजे सोने चले गए। बुधवार सुबह 7:30 बजे दोनों को चाय पीने के लिए आवाज लगाई, कोई उत्तर नहीं दिया।

फिर 8:30 बजे आवाज लगाई, फिर भी उत्तर नहीं दिया। इस पर उनके मोबाइल पर कॉल किया, जिसका भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पावटा चौकी प्रभारी विनोद यादव को सूचना दी।

इस पिर उपनिरीक्षक रामचंद्र और विनोद यादव मौके पर आए। इन्होंने दरवाजों को तोड़ा, तो लक्ष्मण दत्त तौलिए से बनाए फंदे से झूल रहा था और आशा देवी का शव फर्श पर पड़ा था।

पोरबंदर में गुजरात का नौ सेना बेस

पोरबंदर में गुजरात का नौ सेना बेसIndian Navy names Porbandar base in Gujarat
अहमदाबाद। पाकिस्तान की ओर से देश के पश्चिमी हिस्से में लगातार बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए भारतीय नौ सेना गुजरात के पोरबंदर में अपना नया बेस आरंभ करने जा रही है। इस बेस को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 9 मई को आईएनएस सरदार पटेल बेस का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल व नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धोवन उपस्थित रहेंगे।

गुजरात में देश की सबसे लंबी 1600 किलोमीटर समुद्री सीमा को देखते हुए भारतीय नौसेना ने यह निर्णय लिया है। सीमा पार से पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर समुद्री सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से यह काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय नौसेना के पोरबंदर स्थित छोटे से बेस को द्वारका-2 कहा जाता है, अब यह नौसेना का परिपूर्ण बेस होगा।

यह गुजरात में नौसेना की चौथा सुविधा होगी। फिलहाल नौसेना पोरबंदर जेट्टी भारतीय तटरक्षक व गुजरात मैरिटाइम बोर्ड (जीएमबी) के साथ साझा करती है। गुजरात में बेस नौसेना की जरूरत बन गई थी। इससे संगठन मजबूत होगा, साथ ही युद्धपोतों को रखे जाने की भी सुविधा होगी जिसका परिचालन यहां से हो सकेगा।

गत वर्ष 31 दिसम्बर को अरब सागर में विस्फोटकों से लदी पाकिस्तान नौका ने खुद को उड़ा लिया था। इसके बाद गत 20 अप्रेल को अरब सागर में 600 किलोग्राम हेरोइन के साथ आठ पाकिस्तानियों को पकड़ा था। पोरबंदर बेस नौसेना का दूसरा ऎसा बेस होगा जिसे राजनेता के नाम पर रखा गया है, इससे पहले कोलकाता स्थित भारतीय नौसेना बेस को आईएनएस नेताजी सुभाष रखा गया।

यहां लिंग रूप में होती है देवी की पूजा, सिर्फ एक दिन खुलता है मंदिर


lingai mata temple mata worship in ling rupa
यह सृष्टि शिव और शक्ति का साकार स्वरूप है। जहां शक्ति है, वहां समृद्धि है, नवनिर्माण है, नवसृजन है। शक्ति के बिना संसार का अस्तित्व नहीं हो सकता। आमतौर पर मां भगवती के मंदिरों में उनकी प्रतिमा, ज्योति आदि का पूजन किया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थित एक मंदिर इस दृष्टि से अनोखा है।

यहां देवी की पूजा लिंग रूप में होती है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ के अलोर गांव में है। माता का यह मंदिर साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है और उसी दिन यहां पूजा होती है। अन्य दिनों मंदिर के पट बंद रहते हैं।

इस मंदिर में मां भगवती लिंगई माता के रूप में विराजमान हैं। मंदिर से जुड़ी मान्यता के अनुसार, यहां शिव और शक्ति- दोनों का वास है। इसलिए यहां माता का पूजन लिंग रूप में होता है। मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

मन की मुराद पूरी करती है मां

भक्तों का दृढ़ विश्वास है कि लिंगई माता ने अनेक बार उनकी रक्षा की है और सच्चे मन से कोई मन्नत मांगो तो वह कभी मना नहीं करती। मां के भंडार हर प्राणी के लिए खुले हैं।

माता का ये मंदिर एक पहाड़ पर स्थित है। मन्नत पूरी होने के बाद स्थानीय परंपरा के अनुसार लोग माता को खीरे का प्रसाद चढ़ाते हैं। जो खीरा मां को चढ़ाया जाता है, वह अर्पण करने के बाद उन दंपत्तियों को दिया जाता है जो संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं।

यह खीरा नाखून से दो भागों में विभाजित किया जाता है। उसका एक भाग माता के सामने पति-पत्नी ग्रहण कर ते हैं। कहा जाता है कि इससे उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।

बढ़ रहा है लिंग का आकार

लिंगई माता के बारे में एक और बात इस मंदिर को खास बना देती है। कहते हैं कि पहले यह लिंग आकार में बहुत छोटा था। अब इसकी ऊंचाई में बढ़ोतरी हो रही है और इसका बढ़ना जारी है। माता के इस मंदिर में प्रवेश करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसका द्वार बहुत संकरा है।

हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के बाद आने वाले बुधवार को यह मंदिर खोला जाता है। एक दिन की पूजा के पश्चात मंदिर बंद किया जाता है। पूजा के बाद मंदिर को बंद करने के बाद बाहर रेत बिछाई जाती है।

पुजारी बताते हैं भविष्य का हाल

अगले साल रेत पर जो चिह्न दिखाई देते हैं, उसके आधार पर पुजारी भविष्यवाणी करते हैं। यदि रेत पर कमल का निशान दिखाई दे तो यह शुभ चिह्न माना जाता है। इसका मतलब है धन-समृद्धि में वृद्धि होगी। हाथी के पांव का निशान हो तो तरक्की होगी। गाय का खुर भी समृद्धि की ओर संकेत है।

घोड़े का खुर दिखे तो विवाद तथा युद्ध होंगे। बाघ का निशान मिलना भय और आतंक की निशानी है। मुर्गी के निशान मिलना अकाल की ओर इशारा माना जाता है। लोगों की इसमें गहरी आस्था है।

सीकर प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी की हत्या, शव को जलाया

ऑनर किलिंग : सीकर के दांतारामगढ़ का मामला 
प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी की हत्या, शव को जलाया





ऑनर किलिंग : सीकरके दांतारामगढ़ का मामला
दांतारामगढ़/अजमेर
सीकरके दांतारामगढ़ में प्रेमिका की शादी के दौरान पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह युवक का अधजला शव प्रेमिका के घर से कुछ कदम की दूरी पर बरामद किया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस मामले को ऑनर किलिंग का मानते हुए जांच कर रही है। युवक के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया है। इसमें युवती के पिता अन्य परिजनों पर शक जाहिर किया गया है। पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में लिया है।
घटना दांतारामगढ़ में मांगूबाबा स्कूल के पीछे की है। मृतक 26 साल का पवन महावर था और अजमेर में भोपों का बाड़ा का रहने वाला था। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई, जबकि शव अलग जगह लाकर जलाया गया। युवक के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि पवन के युवती से प्रेम संबंध थे।  

इसीआशंका में उसके परिजनों ने हत्या की है। बताया जा रहा है कि पवन की मां और लड़की की मां दोनों दांतारामगढ़ के स्कूल में अध्यापिकाएं रही हैं। पवन मां से मिलने अक्सर दातारामगढ़ जाता था, जहां उसकी मुलाकात मां की सहकर्मी अध्यापिका की बेटी से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बताया जा रहा है कि पवन कुमार के पास सोमवार सुबह युवती का फोन आया था। उसने कहा था कि उसके घरवाले जबरन उसकी शादी कर रहे हैं, तुम जाओ। जानकारी मिलते ही पवन दातारामगढ़ चला गया, जहां सोमवार शाम लड़की की शादी का समारोह था। पवन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी समारोह में लड़की के घरवालों ने पवन को घेर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसके हाथ-पैर काट डाले। सबूत मिटाने के लिए शादी समारोह के पास ही उसकी लाश को जला दिया।

कलेक्टर ने देखी डोली के वाशिंदों की पीड़ा

कलेक्टर ने देखी डोली के वाशिंदों की पीड़ा

 
  बालोतरा
16 कल्याणपुर. मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा करते जिला कलेक्टर। 
जिलाकलेकटर मधुसुदन शर्मा ने मंगलवार को डोली गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पीड़ा से अवगत हुए। कलेक्टर ने कहा कि वे जोधपुर कमिश्नर से बात कर समस्या का स्थायी समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि   डोली के वाशिंदों की पीड़ा को समय-समय पर दर्जनों बार उठाकर सामाजिक सरोकार निभाया।  जिला कलेक्टर ने अपने मातहतों के साथ डोली का दौरा कर पूरी स्थिति से अवगत हुए। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुल्तानसिंह डोली सहित गांव के मौजीज लोगों ने जिला कलेक्टर शर्मा को बताया कि कैसे वे इतने वर्षों से जोधपुर की सीवरेज फैक्ट्रियों के रासायनिक पानी की पीड़ा वे झेल रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बालोतरा एसडीएम उदयभानू चारण, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चौधरी सहित पटवारी से पूरी रिपोर्ट ली और मौका मुआयना भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाए तो ही राहत मिल सकती है। इसके लिए या तो जोधपुर प्रशासन गंभीरता अपनाएं या फिर राज्य सरकार इसमें दखल दे तो ही समस्या का पूरी तरह समाधान हो सकता है।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

जोधपुर एसआई पर धोखाधड़ी व युवती भगाने का आरोप



जोधपुर एसआई पर धोखाधड़ी व युवती भगाने का आरोप

Accusation of fraud and woman exterminating on SI
रातानाडा क्षेत्र की एक युवती को पढ़ाई करवाने के बहाने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व मकान दिलाने के नाम पर उसी के पिता से 18 लाख रुपए एेंठने के संबंध में पुलिस के एक उप निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार रातानाडा एयरफोर्स निवासी पूर्व वायुसैनिक की शिकायत पर एसआई हासम खान के खिलाफ धोखाधड़ी व युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की 27 वर्षीय पुत्री बीए करने के बाद बीएड कर रही थी। गत वर्ष नवम्बर में आरोपी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया और मकान खरीदने के नाम पर पिता से 18 लाख रुपए भी एेंठ लिए। आरोपी उसे न तो मकान दिलाया और न ही रुपए लौटा रहा है।

गौरतलब है कि पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसआई कुछ माह पहले जयपुर में एसीबी के हत्थे चढ़ा था। इसके बाद उसे निलम्बित कर दिया गया था।

रेत के समन्दर में गरजी तोपें, उड़ा धूल का गुब्बार



the sea of sand guns blowing dust plume

रेत के समन्दर में गरजी तोपें, उड़ा धूल का गुब्बार


बीकानेर चारों तरफ रेत का अथाह समन्दर, मामूली हवा से उड़ता धूल का गुब्बार। ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय सेना के लड़ाकों का लक्ष्य सिर्फ एक रेगिस्तान के जंगल में छिपकर कब्जा जमाए बैठे दुश्मनों का सफाया।

हाथों में हथियार व निगाहें लक्ष्य पर। मन में दृढ़ संकल्प और आखिरी क्षण तक संघर्ष का जज्बा। इस चुनौती को नाम दिया गया 'ऑपरेशन ब्रह्मशीराÓ सेना के उच्चाधिकारियों द्वारा 'मूवÓ कहने के साथ ही दनादन फायरिंग शुरू।

धोरों की धरती बम धमाकों से धूजने लगी और चन्द मिनटों में ही दुश्मन को नेस्तनाबूद कर टारगेट पर सेना का कब्जा।

कुछ ऐसा ही माहौल मंगलवार को बीकानेर जिले के महाजन में 20 हजार सैनिकों ने अपना शौर्य इस क्षेत्र में नजर आया।

युद्धाभ्यास ब्रह्मशीरा सेना की खर्गा कोर द्वारा पश्चिमी सीमा के पास रेगिस्तानी भू-भाग में आयोजित किया गया। बीस हजार से भी अधिक सैनिकों और खर्गा कोर के एकीकृत योद्धाओं ने पश्चिमी कमान के तत्वावधान में इस अभ्यास में भाग लिया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि अभ्यास का ध्येय पूर्ण ताल मेल के साथ एक युद्ध लडऩे के लिए नए और कुशल तरीके पर केन्द्रित था।

सैन्य अभ्यास के दौरान रणनीतिक और ऑपरेशनल अवधारणाओं को सफलतापूर्वक जांचा गया। अभ्यास के दौरान कोर ने दिन और रात दोनों स्थितियों में तेजी से युद्ध संचालन किया।

इस युद्धाभ्यास की विशेषता वायुसेना के साथ तीव्र घातक ऑपरेशन था। एक नेटवर्क वातावरण में ऑपरेशन एवं लॉजिस्टिक की मान्यताओं को भी परखा गया।

युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली इकाइयां और फॉर्मेशन एक यथार्थवादी युद्ध के मैदान के माहौल की तरह ही दुश्मन का सफाया करने के लिए आगे बढ़े।

अभ्यास के दौरान आदेश, लड़ाई का निर्णय लेने और सूचना युद्ध के सभी तत्व सक्रिय थे। पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेट जनरल के. जे. सिंह ने यह अभ्यास देखा।

खर्गा कोर के जीओसी लेफ्टिनेट जनरल अमरजीत सिंह ने उन्हें युद्धाभ्यास की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। आर्मी कमाण्डर ने वायुसेना के हैलीबॉर्न और एअरबॉर्न बलों की गतिविधियों सहित एकीकृत युद्धाभ्यास की समीक्षा की।

सेना कमाण्डर ने उच्च प्रशिक्षण मानकों और सैनिकों के हौंसलों की सराहना करते हुए असाधारण प्रदर्शन के लिए जवानों को बधाई दी।

जोधपुर पानी की टंकी में मिले दो बच्चों के शव, पिता पर शक



जोधपुर पानी की टंकी में मिले दो बच्चों के शव, पिता पर शक
two children dead body found in water tank suspicion on father

पुलिस स्टेशन बनाड क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव में मंगलवार को दो बच्चों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों मृतक भाई थे और उनका शव पानी की टंकी में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर मृतकों के पिता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नांदड़ा खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन मकान की पानी की टंकी में दो भाइयों कुलदीप (3.5) और योगेश (5) का शव मिला। मृतकों की माता की भी कुछ दिनों पहले बिजली का करंट लगने से मौत हो चुकी है। शव मिलने की स्थित देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शक है कि मृतकों के पिता ने ही उनकी हत्या की है। एेसे में पिता से पूछताछ चल रही है।

सात क्विंटल गोंद जब्त, आरोपित फरार


Seize seven quintals glue, superimposed on the run



पाली/ सादड़ी. वन विभाग के दल ने मंगलवार को सादड़ी के समीप राणकपुर मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक जीप में परिवहन किया जा रहा सात क्विंटल गोंद जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान जीप में सवार आरोपित तो फरार हो गए, लेकिन वन विभाग के दल ने जीप व उसमें लदी गोंद के 14 कट्टे जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह वन विभाग के रेंजर प्रेमाराम चौधरी, सहायक वनपाल वरदाराम मेघवाल, राणकपुर वन चौकी की वनरक्षक अंतर कंवर राणकपुर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रही एक जीप को रुकवाया तो, जीप में सवार लोग जीप छोड़ कर फरार हो गए। वनकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
वनकर्मियों ने जीप की तलाशी ली, तो उसमें 14 कट्टे लदे हुए थे, जिनमें सात क्विंटल गोंद भरा हुआ मिला। इस पर वन विभाग के दल ने जीप चालक के विरुद्ध वन सम्पदा एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जीप व उसमें भरे गोंद से भरे कट्टे जब्त कर लिए हैं। जीप चालक की तलाश की जा रही है।

उदयपुर प्रेम विवाह पर चली तलवार, महिला गंभीर घायल



उदयपुर प्रेम विवाह पर चली तलवार, महिला गंभीर घायल
fights in love marriage woman injured in udaipur

प्रेम विवाह से खफा कुछ लोगों ने मंगलवार अपराह्न एक मकान में घुसकर महिला पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसे गंभीरावस्था में यहां एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आरोपित फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार उमरड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहे मुकेश प्रजापत व विमला ने पिछले दिनों प्रेम विवाह कर लिया था। मंगलवार को मुकेश किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था, तभी दस-बारह लोग तलवार लेकर जबरन मकान में घुस गए और वहां विमला पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

हमले के बाद आरोपित फरार हो गए। महिला को यहां एबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पैर, पीठ, हाथ और कमर पर गहरी चोटें आई हैं।

पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि हमलावरों में कुछ लोग महिला के परिचित थे और उसके प्रेम विवाह कर लेने से नाराज थे। पुलिस ने प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर फरार हमलावरों की तलाश शुरू की है।

पाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


पाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Married to death in suspicious circumstances


पाली. जिले के गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के एन्दला गांव निवासी एक विवाहित की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति व अन्य ने इस सड़क दुघर्टना बताया, जबकि पति व ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पीहर पक्ष वालों ने पति, ससुर व ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार गुड़ा एन्दला निवासी गजेन्द्रसिंह पुत्र भोपालसिंह रजपूत की पत्नी श्रीमती पुष्पा कंवर को ससुराल वाले मंगलवार दोपहर यहां बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे यहां लाने वाले ससुराल वालों का कहना था पुष्पा कंवर चलती बाइक से गिरने से घायल हो गई।
इस सम्बन्ध में पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर वालों को सूचना दी। इस पर डेन्डा निवासी पीहर पक्ष के लोग तत्काल यहां पहुंचे और मृतका का शव देखा। उन्हें मृतका के गले पर निशान नजर आया। इस पर उन्होंने पति सहित ससुराल वालों के पर पुष्पा कंवर की हत्या करने का आरोप लगाया। पीहर वालों का कहना था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। ज्ञात रहे कि पुष्पा कंवर की शादी करीब सात-आठ वर्ष पूर्व गजेन्द्रसिंह के साथ हुई थी।
पुलिस ने मृतका के पति गजेन्द्रसिंह व ससुर भोपालसिंह सहित अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंपा गया है।
बहरहाल, पुष्पाकंवर की दुर्घटना में मौत हुई या ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन इस घटना ने फिर जनमानस को हिला कर रख दिया है।

अलवर।पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी कि रूह कांप जाए

Husband burned wife's private part

अलवर।पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी कि रूह कांप जाए


वो अपने जीवन के सुनहरे दो दशक बिता कर इस उम्मीद के साथ दूसरे घर आ गई कि उसे यहां भी उसी तरह का प्यार मिलेगा जैसा अपने मां-बाप के घर मिलता था लेकिन अलवर के गांव खुटेटा में ब्याह कर आई उस औरत की यह सोच शायद गलत थी। उसका पति ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन साबित हुआ।

मामला, मंगलवार का है। अलवर के मत्स्य उद्योग क्षेत्र थाना के गांव खुटेटा गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी के गुप्तांगों में आग लगा दी। इससे पहले उसे पीटा भी।

महिला के भाई ने अलवर जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के जख्म काफी गंभीर हैं। वहीं, दर्ज रिपोर्ट में पीडि़त महिला के भाई ने बताया कि पति बलवीर आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था, सोमवार को भी उसने महिला को मारपीट कर जख्मी हालत में ही घर में पटके रखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खतरे में मरूधरा की लोमड़ी का अस्तित्व, घट रही संख्या -



जोधपुर।भारत में सिर्फ गुजरात के कच्छरण और मारवाड़ के मरूस्थल में पाई जाने वाली मरू लोमड़ी का अस्तित्व खतरे में है। वनविभाग की सैन्सस रिपोर्ट की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के थार में स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क व मारवाड़ के जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर और बीकानेर जिले में भी मरू लोमड़ी की संख्या लगातार कम हुई है।
Mrudhara in danger the existence of the fox, the diminishing number
वष्ाü 2014 की वन्यजीव गणना के अनुसार मरू लोमडियों की संख्या बीकानेर में 28, जोधपुर में 63 तथा बाड़मेर जैसलमेर के 3162 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले डेजर्ट नेशनल पार्क में केवल 238 ही बची है।

वन्यजीव विशेष्ाज्ञ मरू लोमडियों की संख्या में कमी का प्रमुख कारण इनके प्राकृतिक आवास की तबाही होने से प्रजनन स्थल में लगातार कमी और चर्म रोग (सारकॉप्टिक मेंज) बीमारी को मानते हैं।

सूखे कुएं से सुरक्षित निकाला

जोधपुर नागौर रोड स्थित टांकला गांव में 21 अप्रेल को 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे लोमडियों के दो बच्चों को जोधपुर वन्यजीव मंडल की रेस्क्यू टीम ने बचा लिया।

ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू टीम डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ के साथ मौके पर पहुंची और कई दिनों से भूखे प्यासे लोमडियों के बच्चों को बगैर ट्रेन्क्यूलाइज गन से बेहोश किए सुरक्षित निकालने के बाद मौके पर ही ग्लूकोज चढ़ाया गया। उम्मेद उद्यान स्थित रेस्क्यू सेंटर में दोनों बच्चों को जीवन रक्षक दवाइयों के साथ उनके पसंदीदा भोजन देने के बाद उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हुआ हैं।

कमी का प्रमुख कारण

मरू लोमडियों की संख्या में कमी का कारण प्राकृतवास की तबाही, सड़क सम्पर्क में बढ़ोतरी और चर्म रोग (सारकॉप्टिक मेंज) बीमारी का तेजी से फैलना है। यह बीमारी कुत्तों के सम्पर्क में आने से फैलती है और ऊंटों व भ्ौंसों में भी यह बीमारी पाई जाती है। इस बीमारी से जानवर के बाल झड़ते हैं और कमजोर होकर मौत हो जाती है। इसके लिए टीकाकरण एवं जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता है। डॉ. सुमित डूकिया, वन्यजीव विशेष्ाज्ञ

-

मिलिए ‘बहादुर बेटी’ से, घरवाले करवा रहे थे बाल विवाह, डीएम को किया फोन



बाड़मेर के पड़ोसी जिल जालोर के चितलवाना के शिवपुरा गांव में 16 साल की सुगणा ने शादी से मना कर मिसाल पेश की है. रूढ़ीवादी परंपराओं और समाज से लड़कर सुगणा ने अपना बाल विवाह रूकवाया.
मिलिए
जालोर जिले के चितलवाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव की रहने वाली सुगणा अभी नाबालिग है, इसलिए वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. परिजन सुगणा की शादी करना चाहते थे.

सुगणा ने स्वंय समाज से लड़कर कलेक्टर को सूचना दी और मौके पर पहुंचे प्रशासन की मदद से अपना बाल विवाह रूकवाया गया. सुगणा ग्रामीण क्षेत्र में पली-बढ़ी है. शिक्षित परिवार नहीं होने के चलते चौथी कक्षा तक ही पढ़ पाई है लेकिन बाल विवाह का विरोध कर समाज को सुगणा ने एक बार फिर आइना जरूर दिखा दिया है.कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी सुनील के पंवार, एसडीएम रामदेव और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सुगणा की इच्छा के अनुसार उसे संरक्षण में लेकर मामा के साथ रहने दिया जा रहा है.

प्रशासन के अधिकारी भी सुगणा के हौसले की सराहना कर रहे हैं. प्रशासन के अधिकारियों का कहना हैं कि अगर ऐसे ही बाल विवाह का लड़कियां विरोध कर प्रशासन को सूचना दें तो समाज में बाल विवाहों को रोकने में प्रशासन और भी सफल होगा.

सुदर्शन के क्रोध से भस्म हुई थी काशी, ऐसे हुआ इस नगरी का पुनर्जन्म



काशी अत्यंत प्राचीन तथा आध्यात्मिक नगरी है। इस पुण्य नगरी ने भारत के इतिहास में कई दौर देखे हैं। अनेक ग्रंथों में इसका उल्लेख आता है। क्या आप जानते हैं कि एक बार भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से काशी को भस्म भी कर दिया था? दरअसल ऐसा उन्हें एक घटना के बाद करना पड़ा।
story of kashi when sudarshan burn city
इस कथा का संबंध जरासंध से भी है। मगध का शासक जरासंध बहुत शक्तिशाली लेकिन क्रूर था। उसकी विशाल सेना पल भर में बड़े-बड़े साम्राज्यों को धराशायी कर सकती थी। इसलिए सभी राजा जरासंध से डरते थे और उससे मित्रता रखना चाहते थे।

जरासंध की दो बेटियां भी थीं। उनका नाम - अस्ति और प्रस्ति था। उन दोनों का विवाह कंस से हुआ जो मथुरा का राजा और कृष्ण का मामा था। कंस की प्रजा बहुत परेशान थी। उसी प्रकार जरासंध के आतंक से उसके राज्य में भी लोग दुखी थे।

श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर दिया। यह खबर सुनकर जरासंध भी बहुत क्रोधित हुआ। वह कृष्ण को पराजित करना चाहता था, इसलिए अपनी सेना लेकर मथुरा की ओर चला। उसने कई बार मथुरा पर हमला किया लेकिन भगवान के सामने उसकी हर चाल विफल हुई। जरासंध की पराजय हुई। वह अनेक बार कृष्ण के हाथों से हारा और भगवान ने भी उसे जीवित छोड़ दिया।

परंतु जरासंध ने अपनी दुष्टता नहीं छोड़ी। उसने कलिंगराज पौंड्रक और काशीराज को साथ लेकर मथुरा पर फिर हमला किया। हमेशा की तरह इस बार भी जरासंध की हार हुई। किसी तरह जरासंध भागने में कामयाब हो गया। पौंड्रक और काशीराज का भगवान ने वध कर दिया।

काशीराज की मौत के बाद उसका बेटा काशीराज बना। उसने भगवान को पराजित करने की प्रतिज्ञा की। वह भगवान शिव की तपस्या करने लगा। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ प्रकट हुए। उसने श्रीकृष्ण को समाप्त करने के लिए वरदान मांगा। शिव ने कहा, कोई और वर मांग लो, लेकिन काशीराज अपने हठ पर अडिग रहा।

आखिरकार भगवान शिव ने उसे एक अत्यंत भयंकर कृत्या वरदान में दी और बोले, इसका प्रहार किसी भी प्राणी का अंत कर सकता है लेकिन इसका प्रयोग कभी किसी ब्राह्मण भक्त पर मत करना।

इस दौरान कृष्ण द्वारिका आ गए थे। काशीराज अपने खोटे मंसूबे जल्द पूरे करना चाहता था। उसने कृत्या को आदेश दिया कि वह द्वारिका की ओर जाए तथा कृष्ण को लक्ष्य बनाए। कृत्या को आदेश का इंतजार था। वह चल पड़ी।

काशीराज ने कृत्या को भेज दिया लेकिन वह नहीं जानता था कि कृष्ण ब्राह्मण भक्त हैं। इसलिए कृत्या शिव के वरदान के अनुसार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकी। उधर, कृष्ण ने द्वारिका की सुरक्षा के लिए सुदर्शन चक्र चला दिया। सुदर्शन काशी की ओर चल दिया।



सुदर्शन ने सबसे पहले कृत्या को भस्म किया। फिर उसने काशी को भस्म कर दिया। बाद में यह नगरी पुनः बसाई गई। वारा और असि नदियों के बीच होने के कारण इसका नाम वाराणसी हुआ। यह काशी का पुनर्जन्म माना जाता है।

जोधपुर/नागौर नागौर पुलिस की कार्यप्रणाली से हाईकोर्ट नाराज



जोधपुर/नागौर नागौर पुलिस की कार्यप्रणाली से हाईकोर्ट नाराज

 high court angry on nagaur police work procedure



राजस्थान उच्च न्यायालय ने आठ वर्ष पूर्व धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों की भूमि हड़पने के मामले में सीआईडी (सीबी) द्वारा जानबूझकर विलम्ब करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए गबन सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता को तलब किया है। न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि नागौर पुलिस न्यायालय के आदेश की प्रति तथा न्यायालय में खुद की रिपोर्ट पेश करने के बावजूद जानबूझकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में परिवादी की याचिका पर न्यायालय को आश्वस्त किया गया था कि मामले की सम्पूर्ण जांच पूरी कर ली गई है तथा तत्कालीन तहसीलदार जयहिंद चारण, भूअभिलेख निरीक्षक रमेश ओझा, तत्कालीन पटवारी रामनिवास चौधरी सहित 9 अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 467, 468, 420, 120-बी में चालान पेश किया जा रहा है। आरोपी विधायक हबीबुर्रहमान के विरुद्ध जांच पेंडिंग रखी है। फिर भी वर्षों से आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की आरोपियों से नरमी जाहिर कर रही है।

दूसरी तरफ भूअभिलेख अधिकारी रमेश ओझा की तरफ से याचिका दायर कर प्रथम सूचना रिपोर्ट को र² करने का अनुरोध किया गया। उच्च न्यायालय ने कहा कि 8 साल से जांच पूरी कर एक तरफ पुलिस बार-बार चालान पेश करने के लिए समय मांग रही है, दूसरी तरफ आरोपी न्यायालय में रिपोर्ट को ही र² कराने 8 वर्ष बाद पहुंच रहे हैं। उनका यह कहना कि उन्हें मामले की जानकारी अब तक नहीं थी। उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) नागौर को मंगलवार को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।

यह था मामला

उल्लेखनीय है कि परिवादी मोहम्मद अयूब ने 11 नवम्बर 2007 को कोतवाली नागौर में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट विधायक हबीबुर्रहमान व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी भागीदारी फर्म में घाटा होने के बाद आरोपी फर्म से अलग हो गए तथा अपने राजनीतिक दबाव से उनकी फर्म को आवंटित दो एकड़ भूमि को षडयंत्र कर अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने परिवार के नाम परिवर्तित कराकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जांच कर विधायक को छोड़कर सभी को आरोपी मानकर न्यायालय में चालान पेश करने का इंतजार कर रही है।

जोधपुर नायब तहसीलदार पर चलेगा एसीबी का मुकदमा



जोधपुर नायब तहसीलदार पर चलेगा एसीबी का मुकदमा
acb case run against naib tehsildar

राजस्थान उच्च न्यायालय ने कृषि भूमि की रजिस्ट्री करने के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर को र² करने से इनकार करते हुए नायब तहसीलदार मोहनलाल द्वारा दायर फौजदारी याचिका खारिज कर दी है।

न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि एसीबी द्वारा परिवादी नानूराम की लिखित शिकायत पर दर्ज रिपोर्ट तथा परिवादी व आरोपियों के बीच रिकॉर्ड की गई वार्ता से प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 व 8 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120-बी का मामला बनना पाया जाता है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने प्रार्थी को अनुसंधान अधिकारी को घटना के सम्बन्ध में प्रतिवेदन देने की छूट देते हुए कहा कि जांच अधिकारी उसकी निष्पक्ष जांच कर लेगा।



राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता विक्रमसिंह राजपुरोहित ने कहा कि परिवादी नानूराम ने अपनी कृषि भूमि की रजिस्ट्री के लिए उप तहसील गच्छीपुरा में रजिस्ट्री पेश की थी। उप तहसील के अर्जी निवेश नरसीराम गोदारा ने जरिए नायब तहसीलदार व उसके रीडर ने कमिशन व खर्चे के आठ हजार रुपए मांगे। एसीबी ने सत्यापन के लिए जांच कराई तो पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई, लेकिन ट्रेप प्रक्रिया से पूर्व ही परिवादी को बुलाकर चार हजार रुपए नायब तहसीलदार ने लेकर रजिस्ट्री दे दी।

सोमवार, 27 अप्रैल 2015

एटीएम लूटने वाले मास्टरमांइड दम्पति को जयपुर लेकर पहुंची सीबीआई

एटीएम लूटने वाले मास्टरमांइड दम्पति को जयपुर लेकर पहुंची सीबीआई


जयपुर। प्रतापनगर थाना इलाके में करीब सवा महीने पहले एटीएम लूट की वारदात के मास्टर माइंड दंपती को सीबीआई की जयपुर टीम लेकर आई है,सीबीआर्इ अधिकारियों ने आज इन दोनों आरोपियों से जयपुर लाकर पूछताछ की,सीबीआई अधिकारियों ने जयपुर से फरार हुए दंपती को पंजाब से गिरफ्तार किया है।

atm-plunder-mastermind-couple-in-cbi-custody-75698

इससे पहले पुलिस ने एक सीआरपीएफ के कांस्टेबल सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था,सीबीआई गिरफ्त में आए दोनों आरोपी प्रताप नगर इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे 16 लाख 13 हजार 800 रुपए लेकर फरार हो गए थे साथ ही सीबीआर्इ् टीम 2011 में अजमेर में हुए आरएमएस डिपार्टमेंट में डेढ़ करोड़ रुपए का गबन के मामले में आरोपी निमित चौधरी की तलाश कर रही थी।



सीबीआर्इ् को जांच में दोनों के पंजाब के जीरकपुर में होने की सूचना मिली इस पर सीबीआई टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया,फिलहाल सीबीआई इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी,देश की कई थानों की पुलिस भी इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है,ऐसे में पुलिस भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारियां कर रही है।

राज्य में शादी के नाम पर युवकों को लूटने वाली कई हसीनाओं के गिरोह सक्रिय

राज्य में शादी के नाम पर युवकों को लूटने वाली कई हसीनाओं के गिरोह सक्रिय
अजमेर। कुंवारे युवकों से शादी रचाकर जेवर और नकदी हड़प करने वाली कोटा की शातिर कई हसीनाओं का ग्ररोह सक्रिय होता जा रहा है। दरअसल दिल्ली की लड़की अजमेर के युवक को भी अपने चुंगल में फांसा चुकी हैं। पीड़ित युवक ने अजमेर के क्लार्क टॉवर थाने में शातिर नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हड़प लिए। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है।

beauties-rob-ajmer-youth-gang-nabbed-ajmer-news-rajasthan-34304

राज्य में कई हसीनाओं की गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हड़प चुकी है। शातिर नेहा के लिए शादी जैसे पवित्र बंधन की कोई अहमियत नहीं है। कोटा की मोस्ट वांटेड ने अब तक बहुत शादियां की हैं। शातिर नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है। विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तियार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेड़ा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा उससे बातचीत करती रही। नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।


पीड़ित ने बताया कि नेहा के मीठी बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेड़ा गया और कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई। जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगाकर और पायजेब और मंगलसूत्र पहनकर शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने ने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हड़प लिए और फरार हो गई।

ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से मचा हड़कंप

अजमेर| ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से मचा हड़कंप


अजमेर| अजमेर में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर में शिशु वार्ड के पीछे ऑक्सीजन प्लांट में भारी रिसाव होना शुरू हो गया। रिसाव की आवाज से शिशु वार्ड में दहशत का माहौल हो गया। लोग वार्ड से अपने बच्चों को लेकर बाहर आ गए।

oxigen-gas-leak-at-childrens-ward-jln-hospital-ajmer-36541

इस दौरान ही अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने प्लांट से रिसाव को रोकने का प्रयास किया। मगर इस प्रयास में वह खुद ही झुलस गया। करीब 15 मिनट तक ऑक्सीजन का तीव्र रिसाव गति से होता रहा। घटना के 20 मिनट बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे । दमकल कर्मियों ने प्लांट के तकनिकी के जानकार व्यक्ति की मदद से प्लांट के वॉल को बंद कर दिया।



अस्पताल प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्लांट में रिसाव धमाके के साथ हुआ। यही वजह थी कि वार्ड में मौजूद लोग में दहशत से वार्ड के बाहर आ गए। समय पर रिसाव पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इधर रिसाव से झुलसे वार्ड बॉय को उपचार के लिए अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में लाया गया। जहां उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है|

लो फ्लोर व रोडवेज़ बस में टक्कर, 20 लोग घायल

लो फ्लोर व रोडवेज़ बस में टक्कर, 20 लोग घायल


जयपुर। आगरा रोड पर पालड़ी मीणा के पास सोमवार सुबह एक लो फ्लोर बस और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इसमें दोनों बसों के हिस्से खासे क्षतिग्रस्‍त हो गए। टक्कर में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

20-people-injured-after-low-floor-and-roadways-bus-collided-76320

सुबह लो फ्लोर बस जयपुर की ओर आ रही थी। रोडवेज और लो-फ्लोर बसें खचाखच भरी हुई थीं। दोनों के बीच टक्कर इतनी ज्यादा थी कि काफी देर तक बसों में फंसे लोगों को निकाला भी नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला।



दाेनों बसों में मौजूद लगभग सभी यात्रियों के गंभीर चोटें आई हैंं, लेकिन करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की टीम इनके इलाज में जुटी है।​

बाड़मेर। उपखण्ड अधिकारियों को विकास ,योजनाओं की समीक्षा के निर्देश

बाड़मेर। उपखण्ड अधिकारियों को विकास ,योजनाओं की समीक्षा के निर्देश




बाडमेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से चल रही समस्त विकास योजनाओं की पाक्षिक रूप से समीक्षा कर हर योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उन्हें माह में दो बार अर्द्ध शासकीय पत्र के जरिये अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।



जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि समीक्षा के दौरान न सिर्फ प्रगति के आंकडे बल्कि विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं धरातल पर कार्यो की भौतिक प्रगति एवं गुणवता भी निश्चित की जाएगी और इसके लिए समय समय पर निरीक्षण भी किए जाने अनिवार्य होंगे। इसके साथ ही पंचायत समितियों की मासिक बैठक में उपखण्ड अधिकारी पंचायत वार भी नियमित रूप से मासिक समीक्षा कर प्रगति का उल्लेख अर्द्ध शायकीय पत्र में करेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कार्यरत उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में सामान्य प्रशासन के साथ साथ विकास की योजनाओं की क्रियान्विति के लिए भी जिम्मेदार है। उन्होने बताया कि विकास योजनाओं की समीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा लापरवाही बरतने की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बाडमेर,गर्मी के मद्दे नजर नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश



बाडमेर,गर्मी के मद्दे नजर नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश
बाडमेर, 27 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गर्मीयों के मद्दे नजर जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर बिश्नोई ने गर्मी के मौसम के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने लिफ्ट केनाल में उपलब्ध पानी का भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उम्मेद सागर -समदडी- खण्डप परियोजना से जुडे गांवों में आपात स्थिति में पेयजल से निपटने की कार्ययोजना 2 दिन में प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने जनता जल योजना के कनेक्शन शीध्र जोडने तथा पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होने परिवार कल्याण के मामलें में इस माह विशेष कार्ययोजना बनाकर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तुत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होने शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियन्ता एम.एल. जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिस्ट, प्रमुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

सोलंकिया प्रकरण जिला कलक्टर ने किया मौका मुआयना,कनिष्ट अभियन्ता निलम्बित

सोलंकिया प्रकरण जिला कलक्टर ने किया मौका मुआयना,कनिष्ट अभियन्ता निलम्बित


बाडमेर, 27अप्रेल। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार प्रातः गडरारोड तहसील के ग्राम सोलंकिया में पहुंचकर दुर्घटना स्थल का मौका मुआयता किया। वही इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को निलम्बित किया गया है।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 अप्रेल को ग्राम सोलंकिया तहसील गडरारोड जिला बाडमेर में हुई दुर्घटना जिसमें कि पानी की मारा-मारी को लेकर पहुंची महिलाएं एवं बालिकाएं टांके पर चढ गई, जिसके टूटने के कारण वे अन्दर गिर पडी और एक बालिका की तत्काल मृत्यु हो गई व कुछ गम्भीर घायल है तथा अन्य का भी इलाज चल रहा है। उक्त घटना के क्रम में प्रशासनिक जांच उपखण्ड अधिकारी शिव के माध्यम से की जा रही है परन्तु स्वयं जिला कलक्टर द्वारा सोमवार को मौके पर तहकीकात करने पर यह जानकारी मिली कि गांव सोलंकिया में लगभग 15-20 दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण पानी को लेकर मारा-मारी मची जिसकी परिणिति इस दुर्घटना के रूप में हुई। गाम्र में जांच पडताल करने पर जाहिर हुआ कि ग्राम सोलंकिया के पम्प स्टेशन एवं अन्यं पानी के टांकों व जीएलआर की कोई सुध गडरारोड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तैनात कनिष्ट अभियन्ता बृजेश गुप्ता द्वारा नहीं ली गई व मजमे आम में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अधिकारी को कभी भी मौके पर आकर पानी की समस्या के लिए कार्यवाही करते हुए नहीं देखा और घटना के दिन भी वह नदारद था।
प्रथम दृष्टया उक्त स्थिति से जाहिर होता है कि बृजेश गुप्ता कनिष्ट अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गडरारोड अपनी डयूटी के प्रति पूर्णतया लापरवाह एवं पेयजल समस्या को लेकर संवेदनहीन रहा है, जिसके विरूद्ध जांच अपेक्षित है। अतः उक्त स्थिति के दृष्टिगत एवं इस प्रकार की परिस्थितियां जिसके कारण एक मासूम बालिका हादसे का शिकार हो गई है एवं कई अन्य जीवन- मृत्यु के बीच संघर्षरत है, के लिए पेयजल व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के कारण बृजेश गुप्ता कनिष्ट अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गडरारोड कोे तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाकर इनका मुख्यालय अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड बाडमेर के कार्यालय में रखा गया है।
-0-

केंद्र ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें, भूकंप की भविष्यवाणी संभव नहीं

केंद्र ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें, भूकंप की भविष्यवाणी संभव नहीं



भूकंप तबाही के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं। व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर अफवाहों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनता से इन्हें रोकने की गुहार लगाई है। सरकार ने कहा है कि ऐसी सूचनाओं पर जनात ध्यान न दे। वहीं गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय की ओर से जताई जा रही संभावनाओं को गतल बताया है और साथ ही कहा है कि ये सब अफवाह हैं।

center-government-says-earthquake-fear-rumor-not-mind-45655

मंत्रालय का कहना है कि किसी भी संगठन की ओर से इस तरह का कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगाया है। ये मैसेज़ जनता ही फैला रही है। इस बीच सरकार की ओर से की गई आशंकाओं को ही सही माना जाए। गृह, रक्षा, विदेश मंत्रालयों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण या भारतीय मौसम विभाग के अधिकृत लोगों के बयानों पर ही ध्यान दिया जाए।

गौरलतब है कि नेपाल और उत्तर भारत में मची तबाही के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भूकंप की घटनाओं और भूकंप आने की ख़बर चल रही है। जो लोगों में दहशत फैला रही हैं। ऐसा ही एक मैसेज़ नासा के नाम से जारी किया था, जिसमें लिखा था कि अगला भूकंप कब आएगा, कितनी तीव्रता से आएगा, की भविष्यवाणी की गई है। उत्तर भारत में 8:06 बजे अगला भूकंप आएगा। जिसकी तीव्रता 8.2 होगी, जबकि नासा का कहना है कि उसकी ओर से ऐसा कोई भी मैसेज़ जारी नहीं किया गया है।

भारत सरकार ने इस तरह के मैसेज़ों को न करने व आगे फॉवर्ड न करने की भी अपील की है। नासा की तरफ से कोई ऐसी भविष्यवाणी नहीं की जाएगी।

युवाओं के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री ने मंजूर किए 2199 पद

युवाओं के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री ने मंजूर किए 2199 पद



— नई पंचायतों और पंचायत समितियों के लिए 1569 पद
—एसडीआरएफ में 320 पदों की मंजूरी
— नई अदालतों के लिए 320 पद मंजूर
— अब इन नए पदों पर होंगी भर्तियां

rajasthan-chief-minister-sanctioned-2199-posts-for-youths-10287

जयपुर। प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलग अलग विभागों के लिए 2199 नए पदों की मंजूरी दी है। 47 नई पंचायत समितियों और 723 नई ग्राम पंचायतों के लिए 1569 नए पद मंजूर किए हैं। स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स में 320 पदों, और 21 नई अदालतों के लिए 310 नए पदों को मंजूरी दी गई है। नई पंचायत पंचायत समितियों के लिए विकास अधिकारी, सहायक सचिव, प्रगति प्रसार अधिकारी, कार्यालय सहायक, सहायक लेखाधिकारी के 47-47 पद, कनिष्ठ अभियंता व वरिष्ठ लिपिक के 94-94 पद, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक कर्मचारियों के 188-188 पद मंजूर किए गए हैं। अब इन पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। ​

रेडियो ईरान का दावा, ISIS चीफ अल-बगदादी की मौत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड सीरीया (ISIS) के मुखिया अबु बकर अल-बगदादी की मौत की खबर आ रही है। रेडियो ईरान ने दावा करते हुए बताया कि अल-बगदादी की मौत हो गई है।
इस बात की जानकारी ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (एआईआर) ने रेडियो ईरान के हवाले से अपने टि्वटर अकाउंट पर दी।
Isis chief Abu Bakr al Baghdadi dead claims Radio Iran
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि अमरीका के हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया था।
हवाई हमले में घायल हुआ था बगदादी
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के मुताबिक 18 मार्च को सीरिया सीमा पर स्थित इराक के निन्वेह जिले के अल बाज इलाके में कारों के एक काफिले पर हुए हवाई हमले में बगदादी घायल हुआ था।

अखबार ने आईएस में शामिल एक विश्वस्त सूत्र के हवाले से बताया था कि बगदादी गंभीर रूप से घायल है। हाल ही में उसने आईएस के बड़े आतंकियों को बुलाकर नए सरगना के नाम पर चर्चा भी की थी।
पहले भी उड़ीं खबरें
पिछले साल नवंबर-दिसंबर में दो बार ऐसी खबरें आईं थीं कि अमरीकी हमले में आईएस सरगना बगदादी मारा गया, पर वह जिंदा निकला। अमरीका ने उस पर 10 अरब डॉलर का इनाम रखा है।

बाड़मेर पत्नी की हत्या का आरोपी आरएएस अफसर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर


ras officer pradeep balach on three days police remand
बाड़मेर पत्नी की हत्या का आरोपी आरएएस अफसर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर


पत्नी की हत्या का आरोपी आरएएस अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर प्रदीप बालाच को सोमवार को बाड़मेर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। कोर्ट में पेश किए जाने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए बालाच को रिमांड पर लिए जाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

गौरतलब है कि गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर के पास सोना सिधा गांव से पहले बालाच की पत्नी निर्मला की हत्या कर दी गई थी। जबकि आरएएस पति प्रदीप ने दुर्घटना का रूप देते हुए दावा किया था कि चलती बोलेरो का गेट खुलने से पत्नी के बाहर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है।

उसके ससुर भीमाराम ने 22 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रदीप पर विवाहेत्तर संबंध के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने 23 अप्रेल को हत्या का मामला दर्ज कर निर्मला का दफनाया शव बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।

आरएएस बालाच ने तीन-चार दिन तक इनकार के बाद आखिरकार रविवार को पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस अधीक्षक (बाड़मेर) परिस देशमुख व चौहटन वृत्ताधिकारी नीरज पाठक द्वारा रातभर गहन पूछताछ के बाद बालाच टूट गया। उसने गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर रोड पर सोना सिंधा गांव से कुछ पहले पत्नी नेहा उर्फ निर्मला का गला दबा कर हत्या करना कबूला।

उसने अधिकारियों के समक्ष कहा कि पत्नी की हत्या कर उसने गलती कर दी है, लेकिन इस केस में उसके भाई तथा अन्य सदस्यों को बचा लिया जाए, जिससे उसका परिवार बच सके। इस पर पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया था।

चित्तौडग़ढ़ के 'लाल' को मिला शौर्य चक्र

Cittudghdh 'red' found Shaurya Chakra

चित्तौडग़ढ़

शौर्य, भक्ति एवं शक्ति की नगरी कहे जाने वाले चित्तौडग़ढ़ के 'लालÓ की बहादुरी भरे कारनामे से यहां की धरा एक बार फिर गौरवान्तित हुई है। आतंककारियों को मार गिराने में साहस दिखाने वाले चित्तौडग़ढ़ निवासी हाल जयपुर में राष्ट्रीय राइफल्स की 13वीं बटालियन में तैनात मेजर विशालसिंह राघव को देश के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 'शौर्य चक्रÓ से सम्मानित किया है।

देश के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में रविवार को मेजर राघव को वीरता के लिए सम्मान मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप राष्ट्रपति हामीद अंसारी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर, थल सेनाध्यक्ष दलवीरसिंह सुहाग सहित वायु सेना एवं जल सेना अध्यक्ष की उपस्थिति में मेजर राघव को यहां सम्मानित किया गया। सूत्रों के अनुसार यहां पर दो कीर्ति चक्र एवं 12 जनों को शौर्य चक्र प्रदान किया। यह सम्मान इसलिए भी विशेष है क्योकि रविवार को यहां चित्तौड़ के स्थापना दिवस को लेकर चित्तौड़ी आठम पर्व मनाया गया था।

खुशी से छलके आंसू

राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में मेजर राघव की मां भाग्यवती राघव, पत्नी आशु, भाई विकास राघव तथा सास-श्वसुर को शामिल होने का अवसर मिला। इस दौरान खुशी के मारे परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। पुत्र की वीरता ने जहां मां का सिर फक्र से ऊंचा किया। वहीं रिश्तेदार भी मेजर राघव की इस उपलब्धि से फूले नहीं समाए।

मारे थे सात आंतककारी

गौरतलब है कि मेजर राघव ने 24 फरवरी 2014 को जम्मू-कश्मीर की लोलाब घाटी में दारदपुरा जंगल गश्त के दौरान कम नफरी के बाद भी सात आंतकियों को ढेर कर दिया था। इससे पहले आतंकियों ने सेना के दस्ते पर एकाएक नजदीक से हमला किया था। यहां प्राण को संकट में डालकर मेजर राघव ने साहस दिखाया था। आतंकवादी ऑपरेशन के दौरान विशालसिंह राघव राष्ट्रीय राइफल्स की 18वीं बटालिन में तैनात थे।