उदयपुर प्रेम विवाह पर चली तलवार, महिला गंभीर घायल
प्रेम विवाह से खफा कुछ लोगों ने मंगलवार अपराह्न एक मकान में घुसकर महिला पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसे गंभीरावस्था में यहां एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आरोपित फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार उमरड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहे मुकेश प्रजापत व विमला ने पिछले दिनों प्रेम विवाह कर लिया था। मंगलवार को मुकेश किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था, तभी दस-बारह लोग तलवार लेकर जबरन मकान में घुस गए और वहां विमला पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
हमले के बाद आरोपित फरार हो गए। महिला को यहां एबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पैर, पीठ, हाथ और कमर पर गहरी चोटें आई हैं।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि हमलावरों में कुछ लोग महिला के परिचित थे और उसके प्रेम विवाह कर लेने से नाराज थे। पुलिस ने प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर फरार हमलावरों की तलाश शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें