सोमवार, 27 अप्रैल 2015

रेडियो ईरान का दावा, ISIS चीफ अल-बगदादी की मौत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड सीरीया (ISIS) के मुखिया अबु बकर अल-बगदादी की मौत की खबर आ रही है। रेडियो ईरान ने दावा करते हुए बताया कि अल-बगदादी की मौत हो गई है।
इस बात की जानकारी ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (एआईआर) ने रेडियो ईरान के हवाले से अपने टि्वटर अकाउंट पर दी।
Isis chief Abu Bakr al Baghdadi dead claims Radio Iran
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि अमरीका के हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया था।
हवाई हमले में घायल हुआ था बगदादी
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के मुताबिक 18 मार्च को सीरिया सीमा पर स्थित इराक के निन्वेह जिले के अल बाज इलाके में कारों के एक काफिले पर हुए हवाई हमले में बगदादी घायल हुआ था।

अखबार ने आईएस में शामिल एक विश्वस्त सूत्र के हवाले से बताया था कि बगदादी गंभीर रूप से घायल है। हाल ही में उसने आईएस के बड़े आतंकियों को बुलाकर नए सरगना के नाम पर चर्चा भी की थी।
पहले भी उड़ीं खबरें
पिछले साल नवंबर-दिसंबर में दो बार ऐसी खबरें आईं थीं कि अमरीकी हमले में आईएस सरगना बगदादी मारा गया, पर वह जिंदा निकला। अमरीका ने उस पर 10 अरब डॉलर का इनाम रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें