मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

जोधपुर पानी की टंकी में मिले दो बच्चों के शव, पिता पर शक



जोधपुर पानी की टंकी में मिले दो बच्चों के शव, पिता पर शक
two children dead body found in water tank suspicion on father

पुलिस स्टेशन बनाड क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव में मंगलवार को दो बच्चों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों मृतक भाई थे और उनका शव पानी की टंकी में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर मृतकों के पिता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नांदड़ा खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन मकान की पानी की टंकी में दो भाइयों कुलदीप (3.5) और योगेश (5) का शव मिला। मृतकों की माता की भी कुछ दिनों पहले बिजली का करंट लगने से मौत हो चुकी है। शव मिलने की स्थित देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शक है कि मृतकों के पिता ने ही उनकी हत्या की है। एेसे में पिता से पूछताछ चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें